अमेरिका में इस वर्ष चुनावों में जटिल खतरों का सामना करना पड़ सकता है: एफबीआई निदेशक
मैकलीन. अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल होने वाले अमेरिकी चुनावों में जटिल और तेजी से बढ़ते हुए खतरों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अन्य तकनीकी प्रगति ने चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप को पहले की तुलना में बेहद आसान बना दिया है। क्रिस्टोफर रे ने एक राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका ने अतीत में विदेशी घातक प्रभाव के खतरों का सामना किया है। लेकिन, इस चुनावी चक्र में अमेरिका को अधिक प्रतिकूल स्थितिओं का सामना करना पड़ेगा। संभावित खतरों का मुकाबला करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ना होगा और नयी तकनीक से लैस होकर सक्षम होना पड़ेगा।'' क्रिस्टोफर रे ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और अन्य तकनीकी प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विदेशी ताकतों के लिए चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना आसान हो गया है।
Leave A Comment