बस पलटने से तीन लोगों की मौत, तीस घायल
अयोध्या . लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग पर एक डबल डेकर बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह करीब सात बजे हुई। यह बस दिल्ली से बस्ती-सिद्धार्थनगर आ रही थी और कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर इलाके के पास लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई । छावनी थाने के प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि इस दुर्घटना में रमेश (35) और दो अन्य लोगों की मौत हुई है,उनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए फैजाबाद जिला अस्पताल लाया गया, जहां फिलहाल 12 लोग भर्ती हैं, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों को उचित इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment