आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले छह गिरफ्तार
पीलीभीत (उप्र)। पीलीभीत के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक बंद घर से आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले छह लोगों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पीके त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि कोतवाली सदर पुलिस ने मंगलवार को नगर के एक बंद पड़े मकान में आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले छह सटोरियों को धर दबोचा। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में रहने वाले रोहित के मकान से पकड़े गए सटोरियों से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन और 6850 रुपये भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों रोहित कुमार, केदारनाथ, हरिराम कश्यप, सुदेश कुमार, सलीम और बाबूराम पीलीभीत कोतवाली के निवासी हैं, जिनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment