बच्चों को बचाने गए युवक की मौत
भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन नदी में डूब रहे तीन बच्चों को बचाने वाला धीरज आखिरकार जिंदगी से जंग हार गया। धीरज की मौत पटना में हुई। इस घटना के बाद छठ पर्व के दौरान खुशियों का माहौल गम में बदल गया। चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी जगदीश राम का 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार है। धीरज के भाई प्रेमचंद दास और दीपक दास ने अपने परिवार की सुख शांति के लिए चैती छठ किया था। आज सुबह सभी लोग सारीपुर गांव स्थित सोन नदी घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ देने गए थे। इस दौरान मृत बालक रोहित समेत अन्य अन्य बच्चे सोन में नहाने लगे, लेकिन पानी काफी गहरे होने के कारण तीन बच्चे डूबने लगे। उसे देख धीरज ने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर सोन नदी में छलांग लगा दी। दो से तीन बच्चों को तो धीरज ने बचा लिया, लेकिन मृत 10 वर्षीय रोहित को बचाने के चक्कर में खुद सोन के गहरे पानी में डूब गया। धीरज को डूबते देख स्थानीय गोताखोरों मौके पर पहुंच दोनों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया। लेकिन मौके पर रोहित की मौत हो गई जबकि धीरज की स्थिति काफी गंभीर हो गया था। जिसके बाद उसे आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया था। परंतु धीरज की जिंदगी नहीं बच सकी।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment