पिता और बेटे से करीब 50 लाख रुपये की साइबर ठगी
गुरुग्राम (हरियाणा)। हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके अनिवासी भारतीय (एनआरआई) पिता को आत्महत्या का नकली वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर करीब 50 लाख रुपये की वसूली के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। गुरुग्राम के सेक्टर-45 साइबर अपराध थाना में की गई शिकायत में व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके पिता अमेरिका के एरिजोना में रहते हैं और उन्होंने फेसबुक पर कुछ लोगों से दोस्ती की थी। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक उस व्यक्ति ने उनकी बातचीत गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर ली और उसे ऐसा संपादित किया जैसे लगे की उसमें आत्महत्या की घटना हो रही है। पुलिस ने बताया, ‘‘ आरोपी ने फर्जी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी दी और दावा किया कि वीडियो में हिस्सा ले रहे व्यक्ति ने तीन अक्टूबर 2021 को आत्महत्या कर ली।'' उन्होंने बताया कि आरोपी ने सीआईडी, दिल्ली पुलिस, साइबर पुलिस और यहां तक यूट्यूब के अधिकारी बन उसके पिता से रुपयों की वसूली की। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उन लोगों की धमकी की वजह से अक्टूबर से नवंबर 2021 के बीच उसके पिता ने 48 लाख रुपये दिए हैं और उससे पांच लाख रुपये और दिलवाएं हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-420 (धोखाधड़ी) और धारा-384 (वसूली) व भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66सी, 66डी और 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। साइबर अपराध पुलिस थाने के प्रभारी निरिक्षक बिजेंदर कुमार ने बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों को सत्यापित कर रहे हैं।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment