ब्रेकिंग न्यूज़

भारत ने पिनाक मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया


नयी दिल्ली। डीआरडीओ और भारतीय सेना ने पोखरण फायरिंग रेंज में पिनाक रॉकेट प्रणाली के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि करीब 24 पिनाक एमके-I(एनहैंस्ड) रॉकेट सिस्टम (ईपीआरएस) को पिछले एक पखवाड़े में अलग-अलग स्थानों से दागा गया और इसने हथियारों के लिए निर्धारित सटीकता और निरंतरता के मानकों को पूरा किया। ईपीआरएस, पिछले दशक से भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पिनाक स्वरूप का अद्यतन संस्करण है।
मंत्रालय ने कहा कि रॉकेट प्रणाली को उन्नत प्रौद्योगिकी,सामने आ रही जरूरतों को पूरा करने के लिए बढ़ी हुई मारक क्षमता के साथ अद्यतन किया गया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ पिनाक एमके-I(एनहैंस्ड) रॉकेट सिस्टम और पिनाक एरिया डेनियल म्यूनिशन (एडीएम) रॉकेट सिस्टम का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना द्वारा पोखरण फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।'' बयान में कहा, ‘‘ इस परीक्षण के साथ ही उद्योग द्वारा ईपीआरएस की इस प्रौद्योगिकी को अंगीकार करने का शुरुआती चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है और उद्योग साझेदार उपयोगकर्ता परीक्षण/रॉकेट प्रणाली के उत्पादन के लिए तैयार हैं।'' बयान के मुताबिक पिनाक रॉकेट प्रणाली का विकास पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना ने की है और इसमें पुणे में ही स्थित डीआरडीओ की एक अन्य इकाई उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला ने सहयोग किया है। मंत्रालय ने बताया कि पिनाक की प्रदर्शन कुशलता और बढ़ी हुई मारक क्षमता स्थापित होने के बाद इसकी प्रौद्योगिकी नागपुर स्थित म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)और इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड को स्थानांतरित किया गया। मंत्रालय ने बताया, ‘‘डीआरडीओ द्वारा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के तहत एमआईएल द्वारा उत्पादित रॉकेट का इस अभियान के दौरान परीक्षण किया गया। पोखरण फायरिंग रेंज में म्यूनिशन्स का फ्यूज के अलग-अलग स्वरूप जिनका इस्तेमाल पिनाक रॉकेट प्रणाली में इस्तेमाल किया जा सकता है, उनका भी सफल मूल्यांकन किया गया।'' डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने रॉकेट के परीक्षण परियोजना में शामिल टीम को बधाई दी है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english