बाघ के हमले में महिला की मौत
सिवनी (मध्य प्रदेश)। सिवनी जिले में सोमवार को बाघ ने 26 वर्षीय आदिवासी महिला पर हमला कर उसे मार डाला। जिले के उगली थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने बताया कि घटना जगगुटोला जंगल में हुई जब मृतक कमला बाई अपने पति के साथ जंगल में महुआ के फूल लेने गई थी। उन्होंने बताया, महिला के पति बुद्धलाल ने पत्नी की चीख सुनी और देखा कि एक बाघ उसे घसीटता हुआ ले जा रहा है। उसके शोर मचाने के बाद वहां कई लोग जमा हो गए और बाघ को महिला का शव वहीं छोड़कर भागना पड़ा। यह स्थल पेंच- कान्हा कॉरिडोर में आता है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment