आकांक्षी जिलों की वृद्धि दर, प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की जरूरत : गडकरी
नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश के आकांक्षी जिलों की वृद्धि दर और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की जरूरत है। गडकरी ने मंगलवार को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निर्यात बढ़ाना और आयात घटाना सरकार का राष्ट्रीय मिशन है। उन्होंने कहा, ‘‘देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा, ‘‘संपत्ति का सृजन करने वाले रोजगार भी पैदा करते हैं। देश के आकांक्षी जिलों की वृद्धि दर और प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा कि वित्तीय ऑडिट से जरूरी प्रदर्शन का ऑडिट करना है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment