डीजे वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत
झाबुआ. मध्यप्रदेश के झाबुआ में मंगलवार-बुधवार की रात एक डीजे वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में बाइक पर सवार तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । झाबुआ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय रावत ने बुधवार को बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर काला डूंगर गांव के पास बीती रात को हुआ। उन्होंने कहा कि डीजे वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरे घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी, घटना के बाद चालक डीजे वाहन लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश मावी (30), रायसिंह मावी (25) और श्रवण मावी (26) के तौर पर हुई है और तीनों ढेकल बड़ी गांव के रहने वाले थे । अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment