एनसीबी ने मुंबई जोनल कार्यालय के दो अधिकारियों को निलंबित किया
नयी दिल्ली/मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई जोन के दो अधिकारियों- अधीक्षक वी वी सिंह और खुफिया अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद को जांच में कथित तौर पर कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। इन दोनों अधिकारियों ने क्रूज पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले की भी जांच की थी जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कम से कम 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सिंह इस मामले में जांच अधिकारी थे और प्रसाद उनके मातहत कार्य कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि इन दोनों अधिकारियों का निलंबन क्रूज पर मादक पदार्थ बरामद होने के मामले से नहीं जुड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सिंह और प्रसाद द्वारा मुंबई एनसीबी जोनल कार्यालय में की गई जांच के दौरान लापरवाही बरतने के लिए उन्हें निलंबित किया गया।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment