सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ की मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बुधवार को सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा, जिससे जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) की मौत हो गई और दो जवान घायल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना मनकोट सेक्टर के बालनोई इलाके में गोराह चौकी के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई जब चालक ने अचानक आए मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया। अधिकारियों के अनुसार तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया और वाहन में सवार तीनों सैनिकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां जेसीओ को मृत घोषित कर दिया गया।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment