कमरे से लहूलुहान हालत में मिला व्यक्ति का शव
नोएडा (उप्र). गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा फेस -वन थाना क्षेत्र के सेक्टर- 15 में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव उसके कमरे से मिला है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा सेक्टर-15 में रहने वाले 60 वर्षीय रतनलाल का शव उनके कमरे से मिला है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस पहुंची तब कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। प्रवक्ता ने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं और आशंका है कि व्यक्ति बेहोश होकर जमीन पर गिरा होगा जिससे उसे चोटें आई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। प्रवक्ता ने बताया कि कि एक अन्य घटना में नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 17 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार नामक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment