आईसक्रीम बेचने वाले की हत्या
नयी दिल्ली. पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके घर के पास ही कुछ लोगों ने कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि भजनपुरा के समीप शैतान चौक पर बुधवार देर रात को यह वारदात हुई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईसक्रीम का धंधा करने वाला दमकीन अपने घर के पास खड़ा था, उसी बीच दो-तीन लोग मोटरसाइकिल से आये और वे उसे चाकू मारकर वहां से फरार हो गये। अधिकारी के अनुसार दमकीन को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने भादंसं की धाराओं 302 (हत्या) और 34 (साझे मकसद से कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हमें कुछ सुराग मिले हैं और हम उनके आधार पर अपराधियों की धर-पकड़ करने में लगे हैं। '' पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह साफ नहीं हो पायी है और सभी कोणों से इस मामले की जांच की जा रही है । इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद शव को दमकीन के परिवार को सौंप दिया जाएगा।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment