एक मंदिर जहां हनुमानजी को भक्त लगाते हैं मनोकामना एप्लिकेशन...!
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के केसरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की कोर्ट लगती है। भक्त अपनी मनोकामना एप्लिकेशन लिखकर बाल हनुमान को सौंप देते हैं। इसके बाद उस पर हनुमानजी अपने दरबार में सुनवाई करते हैं। मनोरथ पूर्ण होने पर भक्त यहां नारियल चढ़ाने आते हैं। मंदिर के चारों ओर नारियल बंधे हैं। यहां भक्त कई तरह की समस्याएं लेकर पहुंचते हैं।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि अयोध्या के बाद यह दूसरा पूर्व मुखी हनुमान मंदिर है, जहां भक्तों की अर्जी सुनी जाती है। यहां पवन पुत्र हनुमान नीम के पेड़ के नीचे अग्निकुंड में स्थापित हैं। जिन लोगों का ट्रांसफर नहीं हो रहा है, किसी से जमीन विवाद है या फिर शादी में बाधा उत्पन्न हो रही है, ऐसे भक्तों की समस्याओं का समाधान केसरी नंदन हनुमान करते हैं। बाल हनुमान लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई में समस्याओं का निदान करते हैं।
मान्यता है कि पवन पुत्र हनुमान हर मंगलवार और शनिवार को जनसुनवाई करते हैं। एप्लिकेशन में जो भी समस्याएं लिखी होती हैं, वे बिल्कुल गुप्त रखी जाती हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां सदियों से हनुमानजी लिखित आवेदन लेकर भक्तों के दुख दूर करते आ रहे हैं। केसरी नंदन हनुमान मंदिर में देशभर से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण के अर्जी लगाते हैं। मनोकामना पूरी होने के बाद श्रद्धालु मंदिर की परंपरा अनुसार नारियल बांधते हैं। साल भर में बड़ी संख्या में मनोकामना नारियल बंध जाते हैं, जिसे मंदिर समिति हनुमान जन्म उत्सव से कुछ दिन पहले जरूरतमंद को अंतिम संस्कार के लिए नारियल देते हैं।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment