गत्ते के डिब्बे बनाने की फैक्टरी में लिफ्ट से गिरे मजदूर की मौत
नोएडा . नोएडा के फेज-वन क्षेत्र के सेक्टर सात में गत्ते के डिब्बे बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करते समय एक मजदूर संदिग्ध परिस्थिति में लिफ्ट से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। फेज-वन के थाना प्रभारी वीरेश पाल गिरी ने बताया कि सी-45 सेक्टर सात स्थित एक फैक्टरी में रविकुमार (30) काम करता था। काम करते समय वह लिफ्ट से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करेगी।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment