ओडिशा में बनेगा देश का पहला अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र
भुवनेश्वर. कुशल कार्यबल के लिए विदेशों में अवसर बढ़ाने और युवाओं को प्रशिक्षण देने के मकसद से देश का पहला ‘अंतरराष्ट्रीय स्किल इंडिया केंद्र' भुवनेश्वर में स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र के गठन के बारे में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और कौशल विकास संस्थान (एसडीआई) के बीच शनिवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे। इस करार के तहत अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र विदेशों में काम करने के इच्छुक युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देगा। यह केंद्र ऐसे प्रशिक्षण का बंदोबस्त करेगा जिससे कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी देशों में अंतरराष्ट्रीय नियोक्ताओं की मांग के अनुरूप कौशल दे सके। यहां पर मोबिलाइजेशन, परामर्श, कौशल प्रशिक्षण, विदेशी भाषा प्रशिक्षण, रोजगार और आव्रजन तथा रोजगार के बाद समर्थन जैसी सेवाएं दी जाएंगी। एसडीआई परिसर में कुशल शिक्षकों की राष्ट्रीय अकादमी भी बनाई जाएगी। प्रधान ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र और दो विश्वस्तरीय राष्ट्रीय अकादमी ऐसा कार्यबल तैयार करने की भारत की महत्वाकांक्षा को पूरा करेंगी जो न केवल देश की जरूरतों को पूरा कर सके बल्कि भारत को दुनिया में कार्यबल का अग्रणी प्रदाता भी बनाए।
--


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment