वागशीर पनडुब्बी का जलावतरण 20 अप्रैल को किया जाएगा
नई दिल्ली। स्कॉर्पीन परियोजना के तहत छठी पनडुब्बी वागशीर का 20 अप्रैल को जलावतरण किया जाएगा। इसे मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने फ्रांसीसी सहयोग से बनाया है। यह स्कॉर्पीन यान कलावरी क्लास डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी है। यह अत्याधुनिक नेविगेशन, ट्रैकिंग सिस्टम से लैस है और कम शोर से दुश्मन को आसानी से गुमराह कर सकती है। इसमें कई तरह के हथियारों को भी शामिल किया गया है।

.jpg)
.jpg)






.jpg)
Leave A Comment