झूठी शान के नाम पर महिला और उसके पति को पिता एवं भाई ने मार डाला !!
राजकोट (गुजरात)। गुजरात के राजकोट जिले में मंगलवार को एक महिला और उसके पति को झूठी शान के नाम पर उसके पिता एवं भाई ने कथित रूप से मार डाला। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वारदात उपलेटा शहर में हुई एवं मृतकों की पहचान रीना सिंग्राखिया (20) एवं उसके पति अनिल महिदा (22) के रूप में हुई है। दोनों ने रीना के रिश्तेदारों की मर्जी के विरूद्ध छह महीने पहले आपस में शादी की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘रीना और अनिल को महिला के आरोपी पिता सोमजीभा और आरोपी सुनील ने कई बार चाकू घोंपा एवं उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सोमजीभा को गिरफ्तार किया गया है जबकि आरोपी सुनील फरार है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment