देश में 79.91 करोड़ आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट्स बने, डिजिटल हेल्थ सेवाओं में बड़ी उपलब्धि
नई दिल्ली। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) ने देशभर में 79.91 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट्स (ABHAs) बनाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने आज मंगलवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। इस मिशन का उद्देश्य एक मजबूत डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम बनाना है, जो प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं में सहज निरंतरता सुनिश्चित करे। इसके साथ ही टेलीमेडिसिन जैसी तकनीकों के इस्तेमाल से यह खासतौर पर दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ा रहा है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 5 अगस्त 2025 तक कुल 79,91,18,072 हेल्थ अकाउंट बनाए गए हैं। इसके अलावा, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री (HFR) में 4,18,964 स्वास्थ्य सुविधाएं पंजीकृत हुई हैं और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री (HPR) में 6,79,692 स्वास्थ्य पेशेवर जुड़े हैं। साथ ही 67.19 करोड़ स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को ABHAs से जोड़ा जा चुका है।
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म नागरिकों को एक यूनिक हेल्थ आईडी प्रदान करता है, जिससे वे अपने मेडिकल रिकॉर्ड को सुरक्षित तरीके से देख, एक्सेस और हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के साथ साझा कर सकते हैं। रिकॉर्ड साझा करना केवल नागरिक की स्पष्ट और सूचित सहमति से ही संभव है, जिससे गोपनीयता और डेटा सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA), जो ABDM की कार्यान्वयन एजेंसी ने एक पब्लिक डैशबोर्ड भी उपलब्ध कराया है, जिससे केंद्र और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के अधिकारी मुख्य प्रदर्शन संकेतकों के माध्यम से प्रगति की निगरानी कर सकते हैं। इस पहल की निगरानी केंद्रीय और राज्य स्तर पर की जाती है, जिसमें नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाता है।-
Leave A Comment