"सरयूपारीण ब्राम्हण सभा में पहली बार हुआ शिक्षकों का सम्मान "

"ब्राह्मण समाज के 6 पार्षद भी हुए सम्मानित"
रायपुर / सरयूपारीण ब्राम्हण सभा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रथम बार आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में 154 ब्राम्हण समाज के शिक्षकों का सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती मीनल चौबे महापौर ने शिक्षकों को समाज का निर्माता बताया उन्होंने कहा की जिसके जीवन में अच्छे शिक्षक आते हैं उस शिष्य का जीवन धन्य हो जाता हैं ।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने कहा की शिक्षा की जीवन भर सम्मान पाता हैं अन्य लोगों का सेवा निवृत लोग सम्मान करना भूल जाते हैं वही दूसरी ओर एक शिक्षक के पढ़ाए हुए शिक्षा के उस उस शिक्षक का सामान करते हैं ।
इस अवसर पर ब्राम्हण समाज के निर्वाचित सर्व श्री बद्री प्रदास गुप्ता जी, श्री मुरली शर्मा, श्रीमती सरिता दुबे ,श्रीमती स्वप्निल मिश्रा,श्रीमती ममता तिवारी श्री देवदत्त द्विवेदी, श्रीमती सुमन पाण्डेय, का समाज के द्वारा सम्मान किया गया साथ ही ब्राम्हण समाज के शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े सेवा निर , प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक एवं डिग्री धारो का महापौर श्रीमती मीनल चौबे , महंत जी , महेंद्र अग्रवाल , सुरेश शुक्ला जी द्वारा सम्मानित किएय गया ।
सरयूपारीण ब्राम्हण सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने कहा की यह पहला प्रयश हैं जब ब्राम्हण समाज के शिक्षिकों का सम्मान ब्राम्हण सभा के द्वारा किया जा रहा है जैतू साव मठ के सचिव महेंद्र अग्रवाल ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा की आप सभी गुरुजन हैं आपके शिक्षित अनेकों शिष्य प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों पर समाज सेवा करते हुए आपका नाम रौशन कर रहे हैं आप सभी बधाई के पात्र हैं
इस अवसर पर समाज के प्रमुख श्री रमाकांत शुक्ला, अवध बिहारी दुबे , आर.एल द्विवेदी, व्ही के मिश्रा, आदि के साथ 154 शिक्षक शिक्षक सम्मानित किए इस अवसर पर मुख्य रूप से डी एस परोहा,रमाकांत शुक्ला, अवध विहारीदुबे ,राम मूरत तिवारी, केलास तिवारी, आर एल द्विवेदी,राजेन्द्र शर्मा, व्ही के मिश्रा, शिव प्रसाद मिश्रा,प्रमोद शर्मा, उमाकांत तिवारी, सत्यनारायण शर्मा, शैलेस शर्मा, संगमलाल त्रिपाठी,अभय तिवारी, के एन तिवारी,शिवम त्रिपाठी, उमाकांत पान्डेय,रमाकांत द्विवेदी बैजनाथ मिश्रा, अंकुश शुक्ला, राजीव मिश्रा, मित्रेशदुबे, प्रवीण चौबे, कुसुम त्रिपाठी, बृजेश त्रिपाठी, अपर्णा तिवारी, शशि मिश्रा, प्रमिला शुक्ला, मिनाक्षी त्रिपाठी, सुसुम शुक्ला, सीमा पान्डेय, चन्द्र शेखर द्विवेदी, निशाकान्त त्रिपाठी, आदि उपस्थित थे
Leave A Comment