ब्रेकिंग न्यूज़

घुसपैठ बंगाल के लिए सबसे बड़ी चुनौती, शरणार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं: मालदा रैली में मोदी

मालदा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने के लिए घुसपैठ को मुख्य मुद्दा बनाया और आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासन ने राज्य की जनसांख्यिकी को बदल दिया है एवं इसके कारण दंगे हुए हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के ‘‘संरक्षण और सिंडिकेट राज'' के चलते घुसपैठ में वृद्धि हुई है। मोदी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कवायद को लेकर जारी विवाद के बीच मतुआ समुदाय जैसे शरणार्थियों को भी आश्वस्त किया, जो पड़ोसी बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण पलायन कर भारत आए हैं। मोदी ने मुस्लिम बहुल जिले मालदा में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि घुसपैठ पश्चिम बंगाल के सामने "एक बहुत बड़ी चुनौती" है। उन्होंने कहा कि विकसित और समृद्ध देश भी अवैध प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें बाहर करने के लिए ठोस कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आने पर पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों पर नकेल कसने और अवैध प्रवासन को रोकने के लिए "बड़े कदम" उठाएगी। उन्होंने कहा, दुनिया में ऐसे विकसित और समृद्ध देश हैं जिनके पास धन की कोई कमी नहीं है, फिर भी वे घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं। पश्चिम बंगाल से घुसपैठियों को निकालना भी उतना ही आवश्यक है।'' प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि घुसपैठ का असर जमीन पर दिखायी दे रहा है और राज्य के कई हिस्सों में जनसांख्यिकीय संतुलन बदल गया है। उन्होंने कहा, ‘‘लोग मुझे बताते हैं कि कई जगहों पर तो बोली जाने वाली भाषा भी बदलने लगी है। भाषा और बोली में अंतर उभरने लगे हैं। घुसपैठियों की बढ़ती आबादी के कारण पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद सहित कई इलाकों में दंगे होने लगे हैं।'' प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की ‘सिंडिकेट' व्यवस्था राज्य में घुसपैठियों को बसाने का काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि घुसपैठियों और सत्तारूढ़ दल के बीच ‘‘सांठगांठ'' है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको इस सांठगांठ को तोड़ना होगा। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी, घुसपैठ और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'' प्रधानमंत्री ने शरणार्थियों, खासकर राजनीतिक रूप से अहम मतुआ समुदाय को आश्वस्त किया।
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के तहत नागरिकता के वादे के बीच मतुआ समुदाय 2019 से भाजपा का प्रमुख वोट बैंक रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘धार्मिक आधार पर उत्पीड़न के कारण भारत में शरण लेने वाले मतुआ समुदाय जैसे शरणार्थियों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं: आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।'' प्रधानमंत्री मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ‘‘गुंडागर्दी'' और ‘‘गरीबों को धमकाने व डराने की राजनीति'' का जल्द ही अंत होगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों से घिरा पश्चिम बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘पश्विम बंगाल चारों ओर से भाजपा सरकारों से घिरा हुआ है, जिन्होंने सुशासन सुनिश्चित किया है। अब पश्चिम बंगाल में भी सुशासन का समय आ गया है।'' बिहार में भाजपा की चुनावी जीत को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तब उन्होंने टिप्पणी की थी कि अब बंगाल की बारी है।'' उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड जनादेश मिलेगा। राज्य में विधानसभा चुनाव तीन महीने बाद होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को रोकने और केंद्रीय योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचने देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल को मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए या नहीं? पश्चिम बंगाल के लोगों का वास्तविक कल्याण तभी होगा जब यहां कोई बाधक सरकार नहीं हो, बल्कि जनता के पक्ष में काम करने वाली भाजपा सरकार हो।'' बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘‘निर्दयी और क्रूर'' तृणमूल कांग्रेस सरकार जनता का पैसा लूट रही है और गरीबों के लिए केंद्र द्वारा भेजा गया कोष हड़प रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल के हर गरीब परिवार को अपना स्थायी घर मिले। जिन लोगों का हक है, उन्हें मुफ्त राशन मिले। मैं चाहता हूं कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई कल्याण योजनाओं का पूरा लाभ आप तक पहुंचे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा क्योंकि केंद्र से भेजे गए पैसे को तृणमूल कांग्रेस नेता हड़प रहे हैं।'' मोदी ने राज्य में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के लागू नहीं होने का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जहां आयुष्मान भारत लागू नहीं हुआ है। तृणमूल कांग्रेस सरकार बंगाल में मेरे भाइयों और बहनों को इसके लाभ से वंचित कर रही है। ऐसी निर्दयी सरकार को बंगाल से विदाई देना जरूरी है।'' क्षेत्र के विकास का वादा करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार मालदा और पश्चिम बंगाल का "पुराना गौरव और वैभव" बहाल करेगी और किसानों व युवाओं के लिए नये अवसर लाएगी। उन्होंने जिले के प्रसिद्ध आम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘जब भाजपा सत्ता में आएगी, हम मालदा की आम अर्थव्यवस्था को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे'' हालिया चुनावी सफलताओं का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा को अब उन क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है, जहां इसे पहले कमजोर माना जाता था। उन्होंने महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों क परिणाम और केरल में पार्टी की बढ़त का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी का विकास मॉडल मतदाताओं, खासकर युवाओं का विश्वास जीत रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आज आपका उत्साह देखकर मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रहा हूं कि इस बार पश्चिम बंगाल के लोग भी भाजपा को विजयी बनाएंगे।''

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english