आज संभालेंगे 3 साल के लिए चीफ ऑफ डिफेंस का पदभार
नई दिल्ली। तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के साथ ही बिपिन रावत मंगलवार को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए हैं, अपने कार्यकाल के आखिरी दिन उन्होंने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा साउथ ब्लॉक पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अब उनकी जगह जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने नए सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। सरकार की तरफ से जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ घोषित किया गया है। नए साल पर वह देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर काम संभालेंगे। बिपिन रावत ने 31 दिसंबर, 2016 में सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला था। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारी तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षामंत्री को सलाह देना होगा। सीडीएस ही रक्षामंत्री का प्रधान सैन्य सलाहकार होगा। हालांकि, सैन्य सेवाओं से जुड़े विशेष मामलों में तीनों सेनाओं के चीफ पहले की तरह रक्षामंत्री को सलाह देते रहेंगे।
Leave A Comment