- Home
- छत्तीसगढ़
- -एलर्जिक कन्जक्टिवाइटिस होने पर हो सकती है खुजली, आंखों से पानी आना और सूजन जैसी समस्याएं-इससे बचाव के लिए आंखों की सफाई का रखें ध्यान, आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोएंरायपुर। बारिश, नमी और दूषित जल से कई तरह के बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं, जिनमें से कुछ आंखों के संक्रमण का कारण बन सकते हैं। बारिश के दिनों में हवा में नमी बढ़ने के कारण वायरस और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है। इससे आंखों में कन्जक्टिवाइटिस, रेडनेस, आई फ्लू आदि की समस्या होने लगती है। कन्जक्टिवाइटिस वायरस और बैक्टीरिया से फैलता है, जिसके चलते यह एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। कन्जक्टिवाइटिस को पिंक आइज की समस्या भी कहा जाता है। ज्यादातर यह समस्या सामान्य इलाज से ही ठीक हो जाती है। इसके गंभीर होने का खतरा कम होता है। चूंकि आंख सबसे ज्यादा संवेदनशील अंग है, इसलिए इनका विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है। एलर्जिक कन्जक्टिवाइटिस होने पर खुजली, आंखों से पानी आना और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि कन्जक्टिवाइटिस संक्रामक बीमारी है जो सम्पर्क से फैलती है। अतः मरीज को अपनी आंखों को हाथ नहीं लगाने की सलाह दी जाती है। मरीज के उपयोग की चीजों को अलग रखकर इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सकता है। संक्रमित आंख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा केवल भ्रम है। यह बीमारी केवल सम्पर्क से ही फैलती है।क्या हैं लक्षण ?आई फ्लू में आंखें लाल हो जाती हैं। आंखों से पानी आने लगता है, जलन होती है, पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है। आंखों में चुभन होने के साथ-साथ सूजन आ जाती है। आंखों से पानी आना और खुजली होना इसके सामान्यतः दिखाई देने वाले लक्षण हैं। अगर इन्फेक्शन गहरा हो तो आंखों की कॉर्निया को भी नुकसान हो सकता है जिससे आंखों की दृष्टि प्रभावित हो सकती है। मॉनसून सीजन में आई फ्लू का खतरा बच्चों में सबसे ज्यादा होता है।आई फ्लू या कन्जक्टिवाइटिस से बचाव के लिए आंखों की सफाई का पूरा ध्यान रखें और उन्हें ठंडे पानी से बार-बार धोएं। किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। कन्जक्टिवाइटिस से पीड़ित होने पर बार-बार आंखों पर हाथ न लगाएं। आंखों में आई ड्रॉप डालने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें। आंखों पर बर्फ की सिकाई जलन और दर्द से राहत दिलाती है। संक्रमण के दौरान गंदगी और ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाएं और उनकी चीजें जैसे चश्मा, तौलिया, तकिया आदि न छुएं। साथ ही अपना तौलिया, रूमाल, चश्मा आदि किसी के साथ साझा न करें। अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो जल्द ही यह समस्या दूर हो सकती है।नेत्र संबंधी कोई भी समस्या होने पर नेत्र विशेषज्ञ के पास दिखाना उचित होता है। अन्यथा गंभीर स्थिति निर्मित हो सकती है। आंखों की जांच और उपचार की सुविधा चिकित्सा महाविद्यालयों, जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।
- बिलासपुर /कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर एडीएम श्री आर ए कुरुवंशी ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में राशन कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन, आवास सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर आवश्यक जांच के बाद निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया।जनदर्शन में आज ब्लाक मस्तूरी के ग्राम पंचायत नवागांव के किसानों ने आवेदन देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल उपसंभाग सीपत के अंतर्गत हो रहे विद्युत कटौती के कारण खेतों में लगे पंप के माध्यम से पर्याप्त सिंचाई नहीं हो पा रही है। इस समस्या से कौड़िया, नवागांव, मुड़पार एवं दर्राभाठा के कई किसान प्रभावित हो रहे हैं। किसानों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। कोटा ब्लाक के ग्राम पंचायत भैंसाझार के आश्रित ग्राम बछालीखुर्द के किसानों ने बताया कि अरपा नदी पर वृहद परियोजना अरपा बैराज भैंसाझार से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए किसानों ने उद्धवन सिंचाई निर्माण की मांग की। उनकी मांग पर आवश्यक कार्यवाही के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया। मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत अमलडीहा की सरपंच श्रीमती राजकुमारी चौहान ने बताया कि गांव के स्कूल में केवल एक ही शिक्षक है और 225 बच्चें हैं। शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने स्कूल के लिए शिक्षक दिलाने की मांग की। गांव डिंडोल के ग्रामीणों ने गांव में प्रधानमंत्री नल जल योजना का कार्य दस माह से अधिक समय से चल रहा है और अभी तक कार्य अधुरा है। अधुरे निर्माण कार्य से बरसात में ग्रामवासियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इन समस्याओं को देखते हुए और पानी की समस्या को दूर करने के लिए शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया। इस पर कार्यवाही के लिए कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिया गया। ग्राम सकरी के श्रीमती सारधा ने अरपा भैंसाझार परियोजना के मुख्य नहर निर्माण के लिए बिना सूचना के नहर निर्माण बनाये जाने की शिकायत करते हुए शीघ्र मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। उनकी समस्या के निराकरण के लिए एसडीएम कोटा को निर्देशित किया गया।
- -45 सदस्यों का समूह सात दिवसीय उडीसा के भ्रमण पररायपुर / पशुधन विकास विभाग के कृषक (पशुपालन) भ्रमण योजना अंतर्गत रायपुर जिले के गोठानों में मल्टीएक्टिविटी के अंतर्गत बकरी पालन मुर्गी पालन और डेयरी में संलग्न स्व-सहायता समूह के 37 महिला सदस्य औऱ 8 पुरूष सदस्य को उड़ीसा राज्य के 7 दिवसीय भ्रमण के लिये भेजा गया है। धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।इस समूह ने संबलपुर के पास उड़ीसा मिल्क फेडरेशन यूनियन के कार्य प्रणाली का और चिपलिमा में स्थित सेंट्रल कैटल ब्रीडिंग फार्म का अवलोकन कर लिया है। इसके बाद भुवनेश्वर में वेटनरी कॉलेज के डेयरी, बकरी, पॉल्ट्री और सूकर फार्म के आधुनिक प्रबंधन का अध्ययन करेंगे।
- रायपुर / माना एयरपोर्ट से दुर्ग तक जाने वाली पूरी तरह वातानुकूलित सिटी बस का आज दोबारा शुभारंभ किया गया है। आज सुबह सवा दस बजे विवेकानंद विमानपत्तन परिसर से इस बस को रवाना किया गया। यह बस नवा रायपुर स्थित विवेकानंद एयरपोर्ट से तेलीबंधा, पचपेड़ी नाका, भाटागाँव, टाटीबंध, पवार हाउस, नेहरू नगर होते हुए दुर्ग शहर तक चलेगी। बस विवेकानंद विमानपत्तन परिसर से सुबह साढ़े आठ, सवा दस, दोपहर ढाई और शाम साढ़े छह बजे छूटेगी।इसी प्रकार पूरी तरह एयर कंडीशंड यह बस दुर्ग से सुपेला, पवार हाउस, भिलाई-3, टाटीबंध, तेलीबंधा होते हुए एयरपोर्ट पहुँचेगी।दुर्ग से बस सुबह 7:50 बजे, सवा ग्यारह बजे, दोपहर 12:50 बजे, और शाम 4:45 बजे पर छूटेगी। इस बस के चलने से दुर्ग से एयरपोर्ट तक आने जाने वाले यात्रियों को अब बेहतर सुविधा मिलेगीं।इस बस का एयरपोर्ट से रायपुर सिटी का किराया 40 रुपए और एयरपोर्ट से दुर्ग तक का किराया एक सौ रुपए होगा।
- -कुपोषण की स्थिति का होगा सहीं आकलन, कम करने बनेगी कार्ययोजनारायपुर /जिले में प्रदेशव्यापी वजन त्यौहार के अंतर्गत 1 से 13 अगस्त तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार मनाया जाएगा। इसमें 0 से 06 वर्ष तक सभी बच्चों का वजन लेकर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा। 0 से 06 वर्ष के सभी बच्चों का वजन क्लस्टरवार तिथि का निर्धारण करते हुए क्लस्टर के चिन्हांकित आंगनबाड़ी केन्द्रो में किया जाएगा। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सभी पालकों से आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर वजन कराने का आग्रह किया है।इस आयोजन के माध्यम से कुपोषण की स्थिति का सही आकलन होगा और कुपोषण कम करने के लिए जन जागरूकता लाई जाएगी और कार्ययोजना भी बनाई जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के अलावा वजन त्यौहार आयोजन के समय बाहर से आए बच्चे भी वजन लेने से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। वजन त्यौहार के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष से कम आयु बच्चों के पोषण स्तर का आकलन के साथ ही बच्चों की निःशक्तता की स्थिति के बारे में जानकारी ली जाएगी। इससे स्थान विशेष और वर्गों में कुपोषण की पहचान होगी और किन स्थानों पर, किन कारणों से कुपोषण अधिक है यह स्पष्ट हो सकेगा। इससे उस स्थान या वर्ग के लिए विशेष योजना बनाई जा सकेगी। साथ ही बच्चों के पोषण स्तर के बारे में अभिभावकों को अवगत कराते हुए उन्हें कुपोषण के संबंध में जागरूक कर, बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने हेतु उचित परामर्श दिया जाएगा।महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम के अधिकारी ने बताया कि वजन त्यौहार के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पर्ववेक्षक परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायत और वार्ड़ में जनप्रतिनिधि, संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्व.सहायता समूहों के सदस्यों, मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, शालेय शिक्षक एवं अन्य सहयोगियों की आयोजन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे है।
- रायपुर / जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। आम मतदाता चुनाव के प्रक्रियाओं से परिचित हों और उनको मतदान के तरीकों की जानकारी हो, इस संबंध में प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 25 जुलाई मंगलवार को प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी निमोरा से ईव्हीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह वैन आम जनता को ईव्हीएम मशीनों के संचालन के प्रति जागरूक करेगी। मंगलवार को रवाना हुए वैन रायपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-47 धरसींवा, रायपुर ग्रामीण क्रमांक-48, रायपुर नगर पश्चिम क्रमांक-49, रायपुर नगर उत्तर क्रमांक-50, रायपुर नगर दक्षिण क्रमांक-51, आरंग क्रमांक-52 तथा अभनपुर क्रमांक-53 के मतदान मतदान केन्द्रों लोकेशन में जाएंगे और आम जनता को जागरूक करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में उपस्थित होकर ईव्हीएम संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्री गजेन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।
- किसान तिलक राम ने इस योजना से मिले राशि का उपयोगटैªक्टर के किश्त जमा करने में कियाबालोद, राज्य शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना राज्य के किसानों के लिए मुश्किल वक्त में सहारा बनकर उनके लिए कई दृष्टि से अत्यंत मददगार साबित हो रहा है। समुचे छत्तीसगढ़ की भांति बालोद जिले के किसान भी इस योजना से मिले राशि का उपयोग खाद बीज की व्यवस्था के साथ-साथ खेती किसानी के उपकरण एवं कीटनाशक दवाईंयों की खरीदी के लिए कर रहे है। इसके अलावा जिले के किसानों के लिए इस योजना से मिले राशि उनके बाल-बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तथा ईलाज इत्यादि अन्य घरेलु जरूरतो को पूरा करने के लिए सहारा बन गया है। जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप राज्य शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम कर्रेगांव के किसान श्री तिलक राम कई मायने में संजीवनी साबित हो रहा है। किसान तिलक राम ने इस योजना से मिले राशि का उपयोग अपने टैªक्टर के किश्त जमा करने में किया है।राज्य शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की सराहना करते हुए किसान श्री तिलक राम ने इस योजना को अपने लिए मुश्किल वक्त का सहारा बताया है। उन्होंने कहा कि वे अपने कुल कृषि भूमि में से 8.8 हेक्टेयर जमीन में धान की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 332 क्विंटल धान बेचकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 01 लाख 99 हजार 706 रुपये अंतर की राशि चार किश्तों में प्राप्त हुई है। श्री तिलक राम ने बताया कि प्राप्त अंतर की राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, ईलाज एवं अपने घरेलु आवश्यकताओं की पूति के साथ-साथ शेष राशि का उपयोग ट्रेक्टर के किश्त जमा करने में किया है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिले राशि समय पर ट्रेक्टर की किश्त जमा करने में बहुत ही मददगार साबित हुआ है। उन्होेंने कहा कि यदि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से मुझे 04 किश्तों में अंतर की राशि प्राप्त नहीं होता तो मैं समय पर लोन से लिए अपने ट्रेक्टर की किश्त समय पर नहीं भूगतान कर पाता। उन्होंने कहा कि इस तरह से राज्य शासन की यह किसान हितैषी योजना उनके जैसे अनेक निम्न, मध्यम तथा सभी वर्गों के किसानों के लिए मुश्किल वक्त का सराहा बन गया है। किसान तिलक राम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों के वास्तविक जरूरतों को समझते हुए राज्य में राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें संबल प्रदान करने का कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।
- 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदनबालोद/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद ने 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से 03 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप के जरिए 1231 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस कैंप में 10वीं पास से लेकर स्नातक धारक अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र बालोद ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से नियोजक फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई के द्वारा सेक्यूरिटी सुपरवाइजर के लिए 20 पद, फायर मेन के लिए 20 पद, सेक्युरिट गार्ड के लिए 100, ड्राइवर के लिए 20 पद, वार्ड बॉय 50 तथा वार्ड गर्ल के लिए 10 पदो ंभर्ती किया जाएगा। इसी प्रकार टच स्टोन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड भंटागांव चैंक रायपुर में एम एफ सी जी सेल्स के लिए 08 पद, असिस्टेंट स्टोर मैनेजर, इंस्टीट्यूरल सेल्स और लॉजिस्टिक ऑफिसर के लिए 01-01 पदों पर भर्ती की जाएगी। एयरटेल पेमेंट बैंक तेलीबांधा रायपुर के द्वारा रिटेल बैंक मित्र के लिए 15 पद, आनंद बुक्स प्राइवेट लिमिटेड माना कैंप रायपुर की ओर से ट्रेनी के 200 पद, बांबे इंटेलिजेंस सेक्यूरिटी शंकर नगर रायपुर के द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद तथा सेफ इंटेलिजेंट सेक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग की ओर से सेक्यूरिटी गार्ड के 635 पद तथा लेबर के 50 पदांे पर भर्ती की जाएगी। इस प्लेसमंेट में शामिल होने ईच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के संपूर्ण मूल दस्तावेज, आधार कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमंेट कैंप में उपस्थित हो सकते हैं। इस प्लेसमंेट कैंप में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु बेरोजगारी भत्ता के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
-
बालोद, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वेन के माध्यम से बालोद जिले के विभिन्न ग्रामों में नियमित रूप से ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बालोद जिले के सभी मतदान केंद्रों के मतदाताओं को मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वेन के माध्यम से उन्हें ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट की कार्य पद्धति की जानकारी दी जाएगी। इसके अंतर्गत आज बालोद तहसील के ग्राम रानीतराई एवं जुंगेरा सहित गुण्डरदेही, गुरूर एवं अर्जुंदा तहसील के विभिन्न ग्रामों में ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया।
इसके अलावा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज कोटगांव, हसदा, अड़ेझर, मालकुंवर, बोहरा, कापसी, पिनकापार, पिनकापार, फुलसंुदरी, कापसी, अछोली में ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री योगेन्द्र श्रीवास ने बताया कि प्रतिदिन ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट प्रदर्शन का अवलोकन करने बड़ी संख्या मंे ग्रामीण पहुंच रहे है। उन्होंने बताया कि मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण एवं मतदाताओं को ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट के कार्य पद्धति की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वेन के माध्यम से मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है।क्रमांक/243/ठाकुर/नेताम - -प्रदेशभर से चयनित कार्मिक हिस्सा लेंगेरायपुर । मधुमेह आधुनिक जीवन शैली से उपजी वैश्विक बीमारी है। भारत में विशेषकर इसके मरीज बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यह न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है बल्कि इसका असर उनकी कार्यदक्षता पर भी पड़ता है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी कर्मियों में दक्षता सुधार को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य करती है। इसी कड़ी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान ,गुढ़ियारी में 28 जुलाई को यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण) श्री सीताराम साहू ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए प्रदेशभर से चयनित कार्मिक हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए तन और मन के पोषण की जरूरत होती है और आज की भागमभाग भरे जीवन में इस दिशा में सोचने की कोशिश भी लोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए पॉवर कंपनी कार्मिकों की स्वास्थ्य प्रबंधन को महत्व देते हुए समय- समय पर ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करती है।
- रायपुर /उच्च न्यायालय के निर्देशों के परिपालन में सड़कों पर पशुओं के विचरण से होने वाले नुकसान को रोकने स्थाई हल निकालने के लिए मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने सड़कों पर पशुओं के विचरण को रोकने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से गहन विचार-विमर्श किया और इस संबंध में अधिकारियों को शीघ्र ही समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा है। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्थानीय निकायों के अधिकारियों को अपनी-अपनी सड़कों पर पिछले वर्षों में पशुओं के विचरण से हुई दुर्घटनाओं की जानकारी संधारित कर ऐसे दुर्घटना जन्य स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।मुख्य सचिव ने पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों से गौशालाओं, गौठानों, कांजी हाउस एवं अन्य एनिमल शेटलर्स की जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि पशुपालकों को सड़कों पर अपने मवेशियों को नही आने देने के लिए आवश्यक समझाइश दी जाए। इसी तरह से विधि विभाग के अधिकारियों को भी इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रावधानों की अद्यतन जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए है। बैठक में परिवहन विभाग की लीड एजेंसी के अधिकारी श्री संजय शर्मा ने मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा परिदृश्य की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुक्रम में मवेशी मुक्त सड़क हेतु किए गए विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी।बैठक में कृषि एवं पशुधन विकास विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर., नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. अयाज तम्बोली, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री सारांश मित्तर, संचालक पशुधन विकास श्रीमती चंदन त्रिपाठी सहित विधि, परिवहन, लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए।
- -राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, सुभाष राव, रसिक परमार, केदारनाथ गुप्ता, छगनलाल मुदड़ा जैसे सौ से अधिक अनुभवी नेताओं को मिली जिम्मेदारीरायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज चुनावी व्यवस्थाओं के लिए अपनी अलग-अलग समितियां का गठन कर दिया है। इन समितियों में ज्यादातर ऐसे नेताओं को शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले चुनावों में भी अहम जिम्मेदारियां निभाई थीं। इनमें राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, सुभाष राव और रसिक परमार, छगनलाल मुदड़ा, केदारनाथ गुप्ता, अशोक बजाज जैसे अनुभवी और वरिष्ठ नेता शामिल हैं।देखें किसे कौन - कौन सी जिम्मेदारियां मिली हैं-----
- बिलासपुर /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा कला दलों से 27 जुलाई दोपहर 2 बजे तक मय समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन आमंत्रित किये गये है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 31 जुलाई से 1 अगस्त तक कला दलों के लिए राज्य स्तर पर कार्यशाला आयोजित की गई है। इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर, अम्बिकापुर, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा और बेमेतरा जिलों से चयनित एक-एक कला मंडली जो गीत एवं नाट्य विभाग, भारत सरकार, जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ संवाद, सूचना प्रसारण और संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ से पंजीकृत हो उसे नामांकित कर कार्यशाला में भेजा जाना है। इसी तारतम्य में जिले के लोक कला दलों से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है।
- बिलासपुर /प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत एसोसिएट डाटा एंट्री ऑपरेटर के 30 सीटों पर लघु अवधि प्रशिक्षण शासकीय महिला आईटीआई कोनी में दिया जाएगा। इच्छुक महिला आवेदक 28 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकती है। प्रशिक्षण के लिए आवेदिका को 12वीं पास होना अनिवार्य है। निर्धारित आवेदन पत्र के साथ 10वीं, 12वीं, आधार कार्ड, निवास की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो महिला आईटीआई कोनी में बिलासपुर में जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्था कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
-
भिलाई नगर / शहर के शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगे हुए अवैध होर्डिंग/पोस्टर को हटाने के लिए भिलाई निगम ने अभियान छेड़ दिया है। आज आज कालीबाड़ी से भगवा चौक एवं मुख्य मार्गो से होर्डिंग एवं पोस्टर निकाले गए। इसके लिए जोन क्षेत्र के सहायक राजस्व अधिकारी अपने टीम के साथ मिलकर एवं आवश्यक संसाधनों के साथ शहर का निरीक्षण करते हुए अवैध पोस्टर व होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई कर रहे है। मुख्य रूप से विद्युत पोल एवं डिवाइडर तथा सड़को के किनारे लगे हुए अवैध पोस्टर/होर्डिंग को प्राथमिकता के तौर पर हटाया जा रहा है। लगाने वालो से सम्पर्क कर कड़ी हिदायत भी दी जा रही है। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने राजस्व विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। निर्देश के परिपालन में प्रत्येक जोन के राजस्व विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध पोस्टर/होर्डिग को हटाने के लिए अभियान चला रहे है। जिसके चलते आज शहर से अवैध पोस्टर/होर्डिग हटने लगे है, अवैध तरीके से लगाये हुए पोस्टर/होर्डिग के कारण शहर की सुंदरता पर भी प्रभाव पड़ता है, वही एक्सीडेंट की संभावनाये भी बड़ जाती है, आवागमन में भी लोगो को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी कारणों से अवैध होर्डिग/पोस्टर पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है तथा जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। इसके साथ ही लगाने वालो को चेतावनी भी दी जा रही है। मुख्य सड़कों से तथा कालीबाड़ी से भगवा चौक तक संपत्ति विरूपण की कार्रवाई करते हुए बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग हटाए गए।
- -ग्राम नगपुरावासियों ने रात्रिकालीन में लाईन मेन की व्यवस्था के लिए सौपा आवेदन-जनदर्शन में ग्राम जंजगिरी के दिव्यांग राजूलाल देशमुख ने की बैट्री चलित ट्रायसायकल की मांग-जनदर्शन में प्राप्त हुए 200 आवेदनदुर्ग, / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहंुचें लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने कहा है। आज जनदर्शन कार्यक्रम में 200 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अवैध कब्जा, बटंवारा, आर्थिक सहायता, सीमांकन, स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन शामिल है।कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन लेकर पहंुचे वार्ड पार्षद ने पूर्व की भांति च्वाईस सेंटर में आधार कार्ड कार्य को पुनः प्रारंभ करने की मांग की। उन्होंने बताया कि आधार सेंटर कम होने की वजह से सभी आधार सेंटरों में भीड़ अधिक होने से आमजनता को आधार कार्ड से संबंधित कार्य करवाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पूर्व की भांति च्वाईस सेंटरों में आधार कार्ड का कार्य चालू करने जिनके पास सभी मशीनरी उपलब्ध है तथा जो आधार कार्ड का कार्य करने के इच्छुक हो उन सेंटरों में प्रतिदिन आधार कार्ड से संबंधित कार्य करने हेतु अधिकृत कर आधार कार्ड का कार्य करने हेतु अनुमति प्रदान करने की मांग की। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।नगपुरा के ग्रामवासियों ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्राम नगपुरा में विद्युत सब स्टेशन बने लगभग 20 वर्ष हो चुके हैं, किन्तु अभी तक वहां कोई भी रात्रिकालीन लाईन मेन की व्यवस्था नही है। वर्तमान में रात्रि में लाईन बंद होने पर कोई सुधारने वाला नही होता है, जिसके कारण नगपुरावासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर अपर कलेक्टर ने विद्युत विभाग को कार्यवाही करने को कहा।ग्राम जंजगिरी निवासी दिव्यांग राजूलाल देशमुख ने बैट्री चलित ट्रायसायकल की मांग की। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही दोनों पैरों से दिव्यांग हैं। जीवन यापन करने के लिए एक लकड़ी के सहारे आना जाना पड़ता है, जिससे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इस पर अपर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्राम समोदा के ग्रामवासियों ने अपर कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि गंगा एवं जमुना तालाब के आसपास किसानों की जमीन है। वर्तमान में किसानों को पानी निकासी की समस्या आ रही है। निकासी की जगह में अवैध प्लाटिंग कर मुरूम डाल दिया गया है, जिसके कारण खेतों का पानी निकल नही पा रहा है और किसानों का फसल नष्ट हो रहा है। इस पर अपर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जनदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा और श्री हरवंश कुमार मिरी तथा डिप्टी कलेक्टर गोकूल रावटे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
- दुर्ग /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम के अवसर पर जिले में मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जुलाई, शनिवार को जिले में संचालित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात् सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-3 (होटल बार), एफ.एल.-3 (क), एफ.एल.-4 (असैनिक विनोद गृह), एफ.एल.-4ए (व्यवसायिक क्लब), एफ.एल.-7/8 (सैनिक कैंटीन), एफ.एल.-9/9ए एवं भण्डारण भाण्डागार भिलाई पूर्णतः बंद रहेंगे। संबंधित आबकारी उपनिरीक्षक एवं प्रभारी अधिकारियों को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।
- -मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया में रोचक विडियो,रील्स और संदेश प्रसारित होंगेरायपुर, / विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए अब सोशल मीडिया इंफ़्लूएंसर्स का भी सहयोग लिया जाएगा। सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर, फ़ेसबुक, यू ट्यूब चैनल आदि पर मतदान की जानकारी और उसके प्रभाव को बताने वाले विडियो, रील्स, रोचक क्रीएटिव आदि अपलोड किए जाएँगे ताकि इन्हें देखकर मतदाता वोट डालने के लिए प्रेरित हो सकें। इन सोशल मीडिया माध्यमों पर मतदान करने का तरीक़ा, मतदान में बरती जाने वाली सावधानियाँ और अन्य ज्ञान वर्धक जानकारी भी अपलोड की जाएगी। इस मतदाता जागरूकता अभियान के लिए कलेक्टर और ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ सर्वेश्वर भुरे ने ज़िले के प्रमुख सोशल मीडिया इंफ़्लूएंसर्स के साथ बैठक की और ज़रूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सोशल मीडिया इंफ़्लूएंसर्स से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया। इस बैठक में इंस्टाग्राम,ट्विटर, यू-ट्यूब, फ़ेसबुक पर अधिकतम फ़ॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया इंफ़्लूएंसर्स शामिल हुए।गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालयों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है।इस इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। सभी मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था की जानकारी भी दी जा रही है । मतदाताओं को बताया जा रहा है कि वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 7 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है।
- -जनचौपाल में आज 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हुएरायपुर / कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई ने जनचौपाल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को संवेदनशीलतापूर्वक सुना। उन्होंने जनचौपाल में प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में आज 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।जनचौपाल में ग्राम पंचायत हसदा के सरपंच श्री शशिप्रकाश साहू ने गांव के शासकीय भूमि पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर बांध के पानी की निकासी को बन्द कर दिया गया है, जिससे हसदा-हथबंद मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। उन्होेंने कलेक्टर से कब्जाधारी की निजी जमीन का सीमांकन कर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने का आग्रह किया।इसी प्रकार रायपुर निवासी राकेश एन्ड्रीव ने अपनी पुत्री सुश्री रशेल एन्ड्रीव के बोर्ड रिजल्ट में नाम सुधरवाने, भाटापारा निवासी रामचरण यादव ने अपने वार्ड में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कराने, गोबरानवापारा निवासी लक्ष्मी, नर्मदा और उत्तरा बाई नारंगे ने चिटफंड कंपनी में जमा राशि दिलाने, महामाया मंदिर वार्ड-65 की पार्षद सरिता वर्मा ने वार्ड में पानी टंकी का निर्माण कराने, सामाजिक कार्यकर्ता श्री दीवान ने गांवों की सड़कों पर भारी वाहनों के परिवहन पर रोक लगाने और स्कूलों में मध्यान भोजन के लिए शेड का निर्माण कराने आवेदन दिया।
- -मुख्यमंत्री ने शहर के विकास के लिए राशि देने के लिए आश्वस्त कियाभिलाई। भिलाई के महापौर श्री नीरज पाल सोमवार को सीएम माननीय श्री भूपेश बघेल से रायपुर में मिले। इस दौरान उनके साथ भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेंबर धर्मेंद्र यादव उपस्थित रहे। माननीय सीएम श्री बघेल से भेंट मुलाकात कर महापौर श्री नीरज पाल ने शहर के विकास कार्यों को लेकर गहन चर्चा की।शहर की सड़कों से लेकर बिजली,स्कूल, गार्मेँट फैक्ट्री, बीपीओ सेंटर, रिपा के सभी प्रोजेक्ट सहित वैशालीनगर और भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में सीएम भेंट मुलाकात में हुई विकास कार्यों की घोषणाओं संपूर्ण विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान माननीय सीएम भूपेश बघेल जी ने महापौर श्री नीरज पाल को आश्वस्त किया कि शहर के विकास के लिए बजट की कमी नहीं होगी।
- -सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री का किया अभिनंदनरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि गौ-पालन और डेयरी उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन ने अनेक कदम उठाए गए हैं। गोधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है। इसी कड़ी में अब प्रदेश में हाट-बाजार क्लीनिक योजना की तर्ज पर मवेशियों के इलाज के लिए जल्द ही मोबाईल वेटनरी वाहन प्रारंभ किए जाएंगे। मोबाईल वेटनरी वाहन तय कार्यक्रम के अनुसार गौठानों में पहुंचेंगे जहां ग्रामीण अपने मवेशियों का इलाज करा सकेंगे। मुख्यमंत्री आज यहां अपने निवास कार्यालय में सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डेयरी उद्योग को दिए जा रहे प्रोत्साहन से दूध के उत्पादन में 50 हजार लीटर की वृद्धि हुई है। उन्होंने सर्व यादव समाज से राज्य शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर डेयरी सेक्टर को मजबूत करने का आव्हान किया। इस अवसर पर सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश यदु के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में यादव समाज को सामाजिक भवन के लिए जमीन और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का चांदी का मुकुट तथा गजमाला पहनाकर तथा भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा और बैलगाड़ी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न विधानसभाओं में भेंट-मुलाकात के दौरान यादव समाज सहित सभी समाजों को रियायती दर पर जमीन तथा भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। सामाजिक भवन होने से विभिन्न समाजों को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए खेती-किसानी, पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। गौठानों को रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में विकसित कर वहां महिलाओं और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हाल ही में टाटा टेक्नालाजिस के साथ 36 आईटीआई के उन्नयन के लिए 1188 करोड़ रूपये की परियोजना का एमओयू किया गया है। इन आईटीआई में युवाओं को आधुनिक ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश यदु ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि मुंगेली और भाटापारा में यादव समाज का भवन बनकर तैयार हो गया है। अंबिकापुर सहित अनेक स्थानों पर मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार जमीन समाज को आबंटित कर दी है। इस अवसर पर यादव समाज के सर्वश्री अटल बिहारी यादव, केनूराम यादव, देवनारायण यादव, सुशील यादव, कमलेश यादव, गणेश यादव, परसादी यादव, रासबिहारी यादव, रामपुकार यादव, रामचंद्र यादव, पप्पु यादव, सुरेश यादव, निलेश यादव, परमेश्वर यादव सहित विभिन्न जिलों से आए यादव समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
- -विगत वर्षों की उपलब्धियों का प्रतिवेदन किया मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने राज्य महिला आयोग के विगत वर्षों की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में पुनः नियुक्त श्रीमती किरणमयी नायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज वे राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर अपने द्वितीय कार्यकाल का पदभार ग्रहण करेंगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीमती नायक को पहले कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई देते हुए नवीन कार्यकाल में पदेन दायित्वों के कुशल निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनिता रावटे, श्रीमती अर्चना उपाध्याय, श्रीमती नीता विश्वकर्मा, श्रीमती बालो बघेल, राज्य महिला आयोग के सचिव श्री आनंद प्रकाश किस्पोट्टा सहित डॉ. विनोद कुमार नायक, श्री भुसरू राम बघेल तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
- -केंद्र के समान डीए और गृह भाड़ा वृद्धि सहित सभी फैसले कर्मचारी हित में ऐतिहासिकरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसलों के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को गजमाला पहनाकर उनका आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि केंद्र के समान डीए और गृह भाड़ा वृद्धि सहित सभी फैसले कर्मचारी हित में ऐतिहासिक हैं। इन सौगातों से प्रदेश भर के शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों में हर्षाेल्लास की लहर है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष श्री राजनारायण द्विवेदी, श्री कृष्ण कुमार नवरंग, श्री भूपेंद्र सिंह बनाफर, श्री शंकर साहू, श्री शिव सारथी, श्री विक्रम राय, श्री धर्मदास बंजारे, श्री चेतन कुमार बघेल, श्री कमल दास मुरचले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- -नन्हें-नन्हें बच्चों ने उत्साह से निकाली मतदाता जागरूकता रैली-शिक्षकों ने दी मतदान के संबंध में जानकारीबिलासपुर, /स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हाई स्कूल मोपका के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाया गया। मतदान हेतु जागरूक करने सम्बंधित नारे लगाते हुये शाला से ले कर मोपका चौक तक श्रृंखला में 200 छात्र छात्राएं उपस्थित थे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अर्चना जोशी एवं व्याख्याता पन्नगेश पांडेय द्वारा बच्चों को मतदान सम्बन्धी कर्तव्यों की जानकारी दी गई। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत द्रोणाचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोंसरी में आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवं ग्राम पंचायत सोंसरी के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया गया। एचएसएम ग्लोबल पब्लिक स्कूल दयालबंद के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
- बिलासपुर /मस्तूरी ब्लॉक के शीतला माता मछुवा सहाकारी समिति मर्या. कर्रा की सदस्यता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 26 जुलाई तक सोसाइटी कार्यालय या कार्यालय उप पंजीयक बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण सोसाइटी कार्यालय में 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। सूची का प्रकाशन सोसाइटी कार्यालय के नोटिस बोर्ड, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें बिलासपुर एवं मस्तूरी के कार्यालय और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मस्तूरी के सूचना पटल पर किया गया ह।