- Home
- छत्तीसगढ़
- -सामाजिक समाघात दल की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने लगाई मुहरबिलासपुर /सतनाला बांध एवं नहर निर्माण के पूर्ण होे जाने पर बेलगहना तहसील के दो गांव-आमामुड़ा एवं परसापानी में किसानों के लगभग 4 सौ एकड़ खेत में सिंचाई सुविधा विकसित होगी। सतनाला व्यपवर्तन योजना के तहत बांध एवं नहर निर्माण के लिए इन दोनों गांव की लगभग 3 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। इनमें बांध के साथ 2.74 किलोमीटर लम्बी नहर का निर्माण भी किया जायेगा। सामाजिक समाघात दल ने इस सिंचाई परियोजना का अध्ययन कर भू-अर्जन की सिफारिश की है। जिला कलेक्टर ने भी समाघात दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर सहमति जताते हुए अनुमोदन कर दिया है। भू-अर्जन से प्रभावित क्षेत्र के किसी भी परिवार का विस्थापन नहीं किया जायेगा। पूर्व से निर्मित सार्वजनिक अथवा निजी अधोसंरचनाओं को इस परियोजना से कोई क्षति नहीं पहुंचेगी। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी कोटा ने बताया कि परियोजना के पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र के किसानों की आमदनी बढ़ेगी एवं सतही जल का दोहन कम हो जायेगा। परियोजना की लागत की तुलना में फायदा अधिक हैं। ज्यादातर लाभ अनुसूसित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के किसानों को मिलेगा। परियोजना निर्माण के लिए आस-पास पड़त अथवा अनुपयोगी जमीन नहीं मिलने के कारण न्यूनतम भूमि का अधिग्रहण किया गया है। दोनों गांव जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड के कार्यक्षेत्र में आते हैं।
- रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन 2 क्षेत्र में जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे के मार्गनिर्देशन और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में गन्दगी फैलाने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने विभिन्न दुकानों की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया.औचक निरीक्षण के दौरान गन्दगी सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत सही पाए जाने पर सम्बंधित 17 दुकान संचालकों को भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए गन्दगी फैलाये जाने पर कुल 10900 रूपये ई जुर्माना वसूला गया. औचक निरीक्षण के दौरान दुकानों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर उसे तत्काल जप्त करने की कार्यवाही की गयी. प्राप्त जनशिकायत का जोन 2 स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देशानुसार स्थल पर त्वरित निदान किया गया.
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रं. 04 अंतर्गत सी-मार्ट, मदर्स मार्केट, निर्माणाधीन महिला गारमेंट फैक्ट्री एवं सफाई कार्य का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय एवं जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे के द्वारा किया गया है।सी-मार्ट एवं मदर्स मार्केट के बंद दुकानों का नियमानुसार दर निर्धारण कर संचालन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति ऑफर आमंत्रित की जाएगी । निर्मित दुकानों से निगम को राजस्व प्राप्ति होगी । आई.टी.आई समीपस्थ निर्माणाधीन महिला गारमेंट फैक्ट्री में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस फैक्ट्री के निर्माण होने से स्थानीय महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा एवं निर्माणकर्ता एजेंसी को अविलम्ब एवं गुणवत्ता युक्त कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया है।खुर्सीपार सुभाष मार्केट, पुराना मछली मार्केट में निर्मित हाट बाजार का अवलोकन किया गया है। हाट बाजार का ऑफर आमंत्रित कर मार्केट को व्यवस्थित किया जाएगा। वार्ड क्रं. 44 लक्ष्मी नारायण वार्ड एवं वार्ड 45 बालाजी नगर में चल रहे नलियों की साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, वार्ड 46 के पार्षद के. जगदीश कुमार, उप अभियंता चंद्रकांत साहू, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी उपस्थित रहे।
- - देश के किसी भी हिस्से से पक्षकार एवं अधिवक्तागण जिला उपभोक्ता आयोग बालोद से जुड़कर सुनवाई में ले सकते हैं भागबालोद । छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम चैरड़िया ने आज जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में स्थित जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बालोद में ई-हियरिंग का वर्चुअल शुभारंभ किया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बालोद में ई-हियरिंग के शुभारंभ होने से बालोद जिला आज से ई-हियरिंग के माध्यम से पूरे भारतवर्ष से जुड़ गया है। ई-हियरिंग की सुविधा प्रारंभ होने से उपभोक्ताओं को तकनीकी न्याय का लाभ मिलेगा। जिससे समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बालोद में इस सुविधा के प्रारम्भ होने से देश के किसी भी हिस्से से उपभोक्ता एवं अधिवक्तागण जिला उपभोक्ता आयोग बालोद से जुड़कर अपने प्रकरण की सुनवाई में भाग ले सकते हैं। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बालोद में ई-हियरिंग के शुभारंभ अवसर पर न्यायमूर्ति श्री गौतम चैरड़िया ने जिले में इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए बालोद जिलेवासियों एवं न्यायिक जगत से जुड़े लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में पहला राज्य होगा जो ई-हियरिंग के माध्यम से प्रकरणों की सुनवाई करेगा। ई-हियरिंग के शुभारंभ होने से न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय और जुड़ गया है। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बालोद के अध्यक्ष श्री गोपाल रंजन पाणिग्राही द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं, पक्षकारों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को ई-हियरिंग के माध्यम से सुनवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पक्षकारों को अपने प्रकरण की ई-हियरिंग के माध्यम से सुनवाई हेतु तीन दिवस पूर्व निर्धारित फार्म में आवेदन करना होगा। इसके पश्चात् जिला उपभोक्ता आयोग से उनके मोबाईल पर एक लिंक प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से पक्षकार अथवा अधिवक्तागण अपने मोबाईल के द्वारा सीधे प्रकरणों की आॅनलाईन सुनवाई में भाग ले सकते हैं।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम चैरड़िया की उपस्थिति में ई-हियरिंग के माध्यम से प्रकरण क्रमांक डीसी/646/सीसी/07/2025 पक्षकार संतोष कुमार पारख विरूद्ध नगर पालिका बालोद में सुनवाई किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बालोद में ई-हियरिंग के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के रजिस्ट्रार श्री श्रीनिवास तिवारी, ज्वाईंट रजिस्ट्रार श्रीमती मोना चैहान, सदस्य श्री प्रमोद वर्मा, लेखा अधिकारी श्रीमती मधुलिका यादव, जिला उपभोक्ता आयोग रायपुर के अध्यक्ष श्री डाकेश्वर शर्मा, सदस्य सुश्री निरूपमा प्रधान, श्री अनिल अग्निहोत्री सहित ई-हियरिंग के शुभारंभ अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बालोद में आयोजित समारोह के दौरान जिला उपभोक्ता आयोग बालोद के अध्यक्ष श्री गोपाल रंजन पाणिग्राही, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा चैधरी, सदस्य श्री इंदरचंद राखेचा एवं अधिवक्ता संघ बालोद के अध्यक्ष श्री अजय साहू व सचिव श्री बीपी साहू सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
- -20 से अधिक खाद्य नमूना जॉच हेतु भेजा गयाबालोद। बालोद जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का नियमित व सघन निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 20 से अधिक खाद्य पदार्थाे का नमूना जॉच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं खाद्य एवं औषधि विभाग ने बताया कि बरसात के मौसम एवं रक्षाबंधन त्यौहार के देखते हुए विशेष रूप से हॉटल, रेस्टारेंट, ढ़ाबों, चैपाटियों आदि परिसरों को साफ-सफाई रखने, खाद्य पदार्थों को ढ़क रखने, बासी खाना न परोसने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा हॉटल, रेस्टारेंट, ढाबों, में उपयोग किए जाने वाले पानी का समय-समय पर जाँच परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से खोवा बरफी, मिनी पेड़ा, पनीर, पका हुआ चॉवल, बूंदी रायता, समोसा, ग्रेवी, पका हुआ सब्जी, आटा, लेक्टोजेन (इन्फेंट फूड), रसगुल्ला, पका हुआ दाल, चिकन बिरयानी, दोसा पेस्ट, दोसा नारियल चटनी आदि का कुल 20 से अधिक नमूना जॉच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि चलित प्रयोगशाला वाहन के द्वारा प्रचार-प्रसार के माध्यम से बालोद जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया गया एवं आम जनता व खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही चलित प्रयोगशाला के द्वारा 150 से अधिक खाद्य सामग्रियों का नमूना लिया गया है। निरीक्षण के दौरान एक फर्म से मिक्स्चर को नष्ट कराया गया तथा दो फर्मों को नोटिस जारी किया गया, साथ ही 100 खाद्य कारोबारकर्ताओं का फॉस्टैक ट्रेंनिग कराया गया।
- बालोद । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले के सभी कार्यालय एवं विभाग प्रमुखों को जिला कार्यालय में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण बैठकों का कार्यवाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा हेतु जिलास्तर पर मंत्रीगण, सांसद एवं शासन स्तर से अधिकृत अधिकारियों एवं जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-समय पर बैठक आयोजित की जाती है। इस दौरान महत्वपूर्ण निर्देश प्रसारित किए जाते हैं। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले प्रत्येक विभागीय समीक्षा बैठक के कार्यवाही विवरण तैयार करने का दायित्व संबंधित विभाग प्रमुख का होगा। इसके साथ ही दिशा समिति की बैठक का कार्यवाही विवरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा तैयार किया जाएगा। शेष सभी बैठकों का कार्यवाही विवरण अपर कलेक्टर बालोद के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय के अधीक्षक द्वारा तैयार किया जाएगा। कलेक्टर ने कार्यवाही विवरण तैयार करने तथा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों को नोट करने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण बैठकों का कार्यवाही विवरण बैठक दिनांक को ही या बैठक सम्पन्न होने के दो दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से जारी कराई जाए। कार्यवाही विवरण प्रसारित होने के एक माह के भीतर उसका पालन प्रतिवेदन अनिवार्यतः तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कार्यवाही विवरण करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को संबंधित विभाग प्रमुखों से पालन प्रतिवेदन संकलित कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर पालन प्रतिवेदन तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं। श्रीमती मिश्रा द्वारा प्रत्येक बैठक के कार्यवाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन की एक हस्ताक्षरित प्रति स्टेनो टू कलेक्टर बालोद को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इस संबंध में जारी किए गए निर्देशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
- बिलासपुर.। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव 1 अगस्त को अपने मुंगेली जिले के प्रवास के दौरान लोरमी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 1 अगस्त को बिलासपुर से सवेरे साढ़े दस बजे सड़क मार्ग से लोरमी के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे लोरमी के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर दो बजे लोरमी में गुरूद्वारा में रक्तदान शिविर में शामिल होंगे।उप मुख्यमंत्री तथा विधि एवं विधाई कार्य मंत्री श्री अरुण साव दोपहर ढाई बजे लोरमी व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर तीन बजे लोरमी के शिवघाट में मंदिर दर्शन एवं वृक्षारोपण करेंगे। श्री साव शाम चार बजे शिवघाट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम साढ़े छह बजे नवा रायपुर पहुंचेंगे।
- -11 अगस्त तक आवेदन आमंत्रितबिलासपुर /जिले में संचालित 13 पीएमश्री विद्यालयों में अंशकालिक योग-खेल शिक्षक एवं प्रशिक्षक नियुक्त किये जाएंगे। इसके लिए 11 अगस्त 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिला पंचायत स्थित समग्र शिक्षा के जिला परियोजना कार्यालय में डाक अथवा स्पीड पोस्ट से उक्त तिथि तक आवेदन अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। चयनित शिक्षक को प्रतिमाह 10 हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा। समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता शारीरिक शिक्षा या योग शिक्षा में स्नातक डिग्री अनिवार्य होना चाहिए। आवेदक बिलासपुर जिले में संचालित किसी एक पीएमश्री विद्यालय के लिए ही आवेदन कर सकते है। एक से अधिक विद्यालय के लिए आवेदन किये जाने पर अंतिम रूप से प्राप्त आवेदन पर ही समिति द्वारा विचार किया जाएगा। आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जाएंगे। डाक अथवा स्पीड पोस्ट से ही आवेदन लिये जाएंगे। पदों से संबंधित आवश्यक योग्यता, नियम, शर्ताें एवं आवेदन का प्रारूप जिला प्रशासन की वेबसाईट www.bilaspur.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है।
- रायपुर। भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में स्मारकों, किलों और अन्य धरोहर संरचनाओं की पहचान और संरक्षण के लिए व्यापक सर्वेक्षण किया है और पिछले पाँच वर्षों में इन कार्यों के लिए ₹26.24 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। यह जानकारी संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज राज्यसभा में सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम के प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।मंत्री ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने वर्ष 2014-15 से 2024-25 तक छत्तीसगढ़ में गांव-गांव सर्वेक्षण किया। इस दौरान 764 गांवों का सर्वेक्षण हुआ, जिनमें से 73 गांवों में प्राचीन अवशेष पाए गए, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं।उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में केंद्र संरक्षित स्मारकों और स्थलों की मरम्मत, संरक्षण और रखरखाव के लिए वर्ष 2020-21 में 2.89 करोड़ रुपए 2021-22 में ₹4.78 करोड़, रुपए 2022-23 में ₹7.50 करोड़,रुपए , 2023-24 में ₹5.94 करोड़ रुपए और 2024-25 में ₹5.13 करोड़ रुपए का आवंटन किया। हर वर्ष यह राशि पूरी तरह खर्च की गई।मंत्रालय ने कहा कि यह पहल देश की मूर्त सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने और आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों व स्थलों को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार चलाए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।
- - 9th इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप इंडियन चैलेंजर्स कप 2025- नेताजी इंडोर स्टेडियम हावड़ा कोलकाता में हुई स्पर्धा- वीर बालक ओम उपाध्याय की एक और उपलब्धि- एलीट कराटे एकेडमी, कोहका से 24 खिलाड़ियों की भागीदारीभिलाई। 9th इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप इंडियन चैलेंजर्स कप 2025 नेताजी इंडोर स्टेडियम हावड़ा कोलकाता में आयोजित हुआ। इस चैंपियनशिप में भारत सहित 8 देशों की भागीदारी रही। जहां भिलाई कोहका के एलीट कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने जौहर दिखाए।एलीट कराटे एकेडमी के प्रेसिडेंट और कोच एनके कुशवाहा के मार्गदर्शन में जहां 24 खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड, 5 सिल्वर और 16 ब्रांज मैडल हासिल किए। पदक प्राप्त खिलाड़ियों में विशाल कुशवाहा 1 गोल्ड 1 ब्रांज, अनुश्का दुबे 1 गोल्ड 1 ब्रांज, अविशी भट्ट 2 गोल्ड, निधी साहू 1 गोल्ड, मानवी साहू 2 ब्रांज, आद्या मिश्रा 1 सिल्वर, जय कुमार विश्वकर्मा 1 ब्रांज, आयुषी अर्करे 1 ब्रांज, मैथिली साहू 1 ब्रांज, पूर्वी देवांगन 1 ब्रांज, चेतना साहू 1 सिल्वर 1 ब्रांज, स्वरा गुप्ता 1 गोल्ड 1 सिल्वर, वेद केशरी 1 ब्रांज, ओम उपाध्याय 1 ब्रांज, आरव प्रसाद 1 ब्रांज, सोमनाथ तिवारी 1 सिल्वर, आशीष शुक्ला 1 ब्रांज, सिद्धांत चौधरी 1 ब्रांज, वंश थोर, मेधांश साहू 1 गोल्ड, लियांशु लौत्रे 1 ब्रांज, तक्ष कुमार सिंह 1 सिल्वर, अंश शुक्ला 1 ब्रांज मैडल शामिल है।वीर बालक ओम उपाध्याय ने फिर जीता मैडलबता दें कि कोलकाता में नाइंथ इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का वीर बालक दिव्यांग ओम उपाध्याय ने फिर अपने खेल जौहर से मैडल हासिल किया है। उन्होंने ब्रांज मैडल हासिल किया है। इससे पहले मई में झारखंड के झांसी में नेशनल कराटे स्पर्धा में भाग लेकर ओम ने गोल्ड और ब्रांज मैडल जीता था।

- बिलासपुर /बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 668.5 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 503.3 मि.मी. से 165.2 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 799.3 मि.मी. बेलगहना तहसील में और सबसे कम बारिश 544 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 794.1 मि.मी., बिल्हा तहसील में 653.5 मि.मी., मस्तूरी में 660.5 मि.मी.,तखतपुर में 723.4 मि.मी., सीपत में 638 मि.मी., बोदरी में 606.8 मि.मी., बेलतरा में 568 मि.मी., रतनपुर में 669.1 मि.मी., सकरी में 717 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 648.4 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।
- रायपुर/ महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग सफाई गैंग की टीम भेजकर नगर निगम के जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन महावीर पार्क एवं गांधी उद्यान में अभियान चलाकर कचरा एकत्र कर उसका परिवहन करवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्वच्छता कायम करते हुए नागरिको को स्वच्छ गार्डन परिसर का सकारात्मक संदेश स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत दिया गया। निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह ने मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता निरीक्षक श्री गिरीजेश तिवारी की उपस्थिति में अनुपम गार्डन एवं गांधी उद्यान के स्वच्छता अभियान का प्रत्यक्ष अवलोकन कर संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।
-
*बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा*
*बिलासपुर की सिमरन पुजारा ने जीते दो स्वर्ण पदक*
बिलासपुर/स्पेशल ओलंपिक भारत छत्तीसगढ़ एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बोच्ची प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 28 जुलाई तक पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय, बिलासपुर में किया गया। प्रतियोगिता में देशभर के 22 राज्यों से 250 बौद्धिक दिव्यांग एथलीट, 50 कोच और 20 रिसोर्स पर्सन शामिल हुए। जहां बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।समारोह में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने ओलंपिक की परंपरागत शपथ "Let me win, but if I cannot win, let me be brave in the attempt" (मुझे जीतने दो, लेकिन अगर मैं जीत नहीं सकता, तो मुझे प्रयास में बहादुर होने दो) के साथ चौंपियनशिप का शुभारंभ किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के समावेशी आयोजन से इन विशेष बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर और उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेल एक अच्छा माध्यम है जिसमें खिलाड़ी हारता या जीतता नहीं बल्कि एक दूसरे से जुड़ता भी है। पांच दिवसीय इस आयोजन में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों के सिंगल्स, डबल्स और यूनिफाइड मुकाबले आयोजित किए गए। यूनिफाइड गेम्स की खास बात यह रही कि इनमें सामान्य खिलाड़ी और दिव्यांग खिलाड़ी साथ मिलकर खेले, जिससे समावेशिता और आपसी समझ को बढ़ावा मिला। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री टीपी भावे, शहीद हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री भूपेन्द्र कुलदीप ने पहंुचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में डॉ. एच.एस. होता, डॉ. के.के. शर्मा, लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी, एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल रहे।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की सिमरन पुजारा और सौम्या तिवारी की जोड़ी ने यूनिफाइड सीनियर कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अन्य प्रमुख विजेताओं में दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और बिहार के खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए हेल्थ चेकअप, डेंटल शिविर और पोषण परामर्श की व्यवस्था की गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति डॉ. एल.पी. पटेरिया रहे। उन्होंने आयोजन को अनुशासन, विविधता और एकता का प्रतीक बताया। डॉ. होता ने इन विशेष बच्चों को ईश्वर की अनुपम कृति बताते हुए ऐसे आयोजन को नियमित रूप से करने की आवश्यकता बताई।स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर डॉ. प्रमोद तिवारी ने संस्था की गतिविधियों, हेल्थ प्रोग्राम, फैमिली फोरम, यंग एथलीट कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि यूनिफाइड खेलों से दिव्यांग खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और समाज से जुड़ाव दोनों बढ़ता है। इस आयोजन को सफल बनाने में कैंप इंचार्ज कविता पुजारा, यीतेश साहू, रवि जैन, अक्षत शर्मा, सौम्या तिवारी समेत कई अधिकारियों व स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका रही। -
रायपुर/ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जुलाई माह 2025 के दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनो के 70 वार्डो में सफाई मित्रो, स्वच्छता दीदियों एवं जोन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने नागरिको के मध्य सफाई अभियान विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर करते हुए सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया ।
अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम जोन 3 के तहत काली माता वार्ड क्रमांक 12 के अशोक नगर बस्ती क्षेत्र में स्वच्छता दीदियो, सफाई मित्रों, जोन 3 स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की सफाई करवाकर कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम की। वहीं घर घर जाकर सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने अभियान चलाया। स्वच्छता दीदियो, सफाई मित्रो सहित निगम जोन 3 के स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों द्वारा नागरिको को स्वच्छ वार्ड बस्ती क्षेत्र का सकारात्मक संदेश दिया गया। - -1 अगस्त तक करा सकते है पंजीयनमहासमुंद / बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद द्वारा जिले के युवक एवं युवतियों के लिए मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। निदेशक बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि यह दस दिवसीय प्रशिक्षण में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए इच्छुक हितग्राही 01 अगस्त तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति, अंकसूची (न्यूनजत 8वीं उत्तीर्ण) की एक छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज 5 फोटो शामिल है। पंजीयन के लिए बड़ौदा आरसेटी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास बरोण्डाबाजार में स्वयं उपस्थित होकर या कमलेश पटेल के मोबाइल नम्बर 79997-00673 पर कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- -महिला स्व-सहायता समूह लगाएंगे स्टॉल, एक सप्ताह तक चलेगा “आकांक्षा हाट“महासमुंद / केंद्रीय नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिले महासमुंद में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन कल 1 अगस्त 2025 को जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में किया जाएगा। जिला पंचायत परिसर में महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों और सामग्रियों को प्रदर्शित किया जाएगा।समारोह में सांसद, विधायक गण, जिला एवं जनपद के जनप्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर जिले की सक्रिय महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्रय हेतु “आकांक्षा हाट“ का आयोजन भी किया जा रहा है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इस हाट में स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प, फूड प्रोडक्ट, सजावटी वस्तुएं और विभिन्न पारंपरिक सामग्रियां बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगी। आकांक्षा हाट के माध्यम से 29 स्टाल लगेंगे, जो एक सप्ताह तक चलेगा। इससे स्थानीय महिला समूहों को आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि आमजन को जिले की सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा।
- रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन 1 जोन कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता श्री डी.के. पैकरा, सहायक अभियंता श्री शरद देशमुख, उपअभियंता श्री गोपाल प्रधान की उपस्थिति में जोन 1 अंतर्गत यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4 के अनुग्रह सोसायटी के पीछे विंध्य नगर क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियान चलाकर स्थल पर अवैध प्लाटिंग हेतु किये जा रहे अवैध नींव के निर्माण को जेसीबी मशीन की सहायता से स्थल पर तोडने की कार्यवाही की गई एवं अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगायी गयी। नगर निगम जोन 1 नगर निवेश विभाग द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 3 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग से संबंधित क्षेत्र के वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी तहसील कार्यालय से लेकर शीघ्र नियमानुसार कानूनी कार्यवाही संबंधित अवैध प्लाटिंगकर्ता नागरिक पर की जायेगी।
- रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर बोरियाखूर्द एवं डुण्डा में हो रही अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण पर रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा कार्यवाही की गई है।यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रायपुर श्री नंदकु मार चौबे, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता दव्य श्री सुशील अहीर, श्री योगेश यदु, उप अभियंता श्री रविप्रभात साहू जोन-10 उड़नदस्ता प्रभारी श्री जितेन्द्र कौशिक, सेन्ट्रल उड़नदस्ता प्रभारी मोहम्मद तसव्वर अली एवं रायपुर जिला, पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में कांदुल रोड जगदम्बा विहार के पास लगभग 10 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई, जिसमें अवैध बाउण्ड्रीवाल को हटाने तथा मार्ग विच्छेदन की कार्यवाही की गयी है।इसी प्रकार डूण्डा दुर्गा विहार के पीछे लगभग 6 एकड़ भूमि पर की गयी अवैध प्लाटिंग पर मार्ग विच्छेदन की कार्यवाही की गयी है।न्यू संतोषी नगर बोरियाखूर्द में रायपुर नगर निगम से बिना अनुमति के किये गये 16 अवैध भवनों के निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गयी है ।
- - नगर निगम नगर निवेश विभाग द्वारा जनजागरूकता हेतु स्टीकर लगाये जा रहे हैरायपुर - छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसा रायपुर जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता और सभी जोनो के नगर निवेश विभागो की टीमो द्वारा निगम क्षेत्र में वॉटर फॉर ऑल निशुल्क शुद्ध पेयजल हर नागरिक का अधिकार अभियान प्रारम कर दिया गया है। इसके तहत हर होटल, रेस्टोरेट, ढाबा, कैफे एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानो में ग्राहको को गैर बोतलबंद निःशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना अनिवार्य है। बोतल बंद पानी केवल तभी परोसा जाए जब ग्राहक स्वयं स्पष्ट रूप से अनुरोध करें।इस संबंध में रायपुर जिला कॉल सेंटर के नंबर 9977222564 पर समस्या या शिकायत हेतु कोई भी नागरिक संपर्क स्थापित कर सकता है।इस हेतु शासन के निर्देश पर रायपुर जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में तैयार किये गये जन जागरूकता स्टीकर नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निवेश उडनदस्ता एवं निगम जोन नगर निवेश की टीमो ने जनजागरण हेतु लगाना प्रारंभ कर दिया है।
- -निगम जोन अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर , वार्ड पार्षद महेन्द्र औसर ने जोन कमिश्नर के साथ किया स्थल का निरीक्षणरायपुर। आज रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेशरी पटेल सहित जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर और माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के पार्षद श्री महेन्द्र औसर द्वारा एवं कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास , सहायक अभियंता श्री अमन चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन और स्वच्छ्ता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 अंतर्गत सावन के पवित्र मास के दौरान महादेवघाट के हटकेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन, पूजन हेतु प्रतिदिन एकत्रित हो रही कावड़ियों की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये महादेवघाट सहित आसपास के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रखवाने सहित अच्छी प्रकाश, पेयजल व्यवस्था का आवश्यक प्रबंधन व्यवस्थित तौर पर सतत मॉनिटरिंग करवाते हुए कायम रखा जाना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करवाने नगर निगम जोन 8 के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।निगम जोन 8 जोन अध्यक्ष और वार्ड 69 के पार्षद ने जोन 8 जोन कमिश्नर सहित निरीक्षण करते हुए सावन के पवित्र मास के दौरान रायपुरा महादेवघाट क्षेत्र में लगायी जाने वाली गुमटियों और ठेलों को हटकेश्वरनाथ मंदिर से दूर रखवाने का प्रबंध निरंतरता से सतत मॉनिटरिंग करवाकर किये जाने के निर्देश दिए हैँ, ताकि शिवभक्तों और श्रद्धालुओं सहित कावड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाए।
- - समस्त घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन प्राथमिकता से सुनिश्चित करे -अपर आयुक्त विनोद पाण्डेयरायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर पालिक निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय नगर निगम के जोन कार्यालयों में जाकर जोन कमिश्नर, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, वार्ड सफाई सुपरवाइजरों, रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जोन क्षेत्र अंतर्गत वार्डों के सफाई कार्य की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जोन कमिश्नरों और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों को दे रहे हैँ.नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय ने जोन 1,4, 6,7 में बैठक लेकर वार्डों के अनुबंधित सफाई ठेकेदारों के कार्यों, सफाई ठेका कामगारों की वार्डवार निर्धारित संख्या, दैनिक उपस्थिति की जानकारी लेकर प्रतिदिन शत- प्रतिशत संख्या में सफाई ठेका कामगारों की कार्य पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.यहां यह उल्लेखनीय है कि महापौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष, आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम अपर आयुक्त स्वास्थ्य ने विगत दिवस हाल ही में नगर निगम के जोन क्रमांक 2,3,5 के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की सफाई सम्बंधित समस्त कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक लेकर सम्बंधित जोन कमिश्नरो और जोन स्वास्थ्य अधिकारियों सहित जोन के सम्पूर्ण स्वच्छता अमले को आवश्यक निर्देश दिए हैँ.सफाई कार्य समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त स्वास्थ्य श्री विनोद पाण्डेय ने निर्देश दिए हैँ कि रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में कहीं पर भी कोई मुक्कड़ नहीं दिखना चाहिए. रायपुर शहर गार्बेज फ्री सिटी में छत्तीसगढ़ राज्य का पहला 7 स्टार शहर है. अपर आयुक्त स्वास्थ्य ने रामकी कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैँ कि रायपुर नगर पालिक निगम के तहत समस्त 10 जोनों के तहत सभी 70 वार्डों के क्षेत्रों के अंतर्गत समस्त घरों से प्रतिदिन नियमित शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये.अपर आयुक्त स्वास्थ्य ने निर्देश दिए हैँ कि रामकी कम्पनी के सफाई सुपरवाइजर प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की मॉनिटरिंग करके सभी घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाना सुनिश्चित करें और सम्बंधित जोन के वार्ड सफाई सुपर वाइजर नियमित मॉनिटरिंग करें कि रामकी कम्पनी द्वारा सभी घरों से प्रतिदिन नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है अथवा नहीं. यदि रामकी कम्पनी प्रतिदिन नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रही है, तो सड़कों पर प्रतिदिन कचरा क्यों दिख रहा है. यदि कहीं पर भी रायपुर नगर निगम के किसी भी क्षेत्र में घरों और आवासीय परिसरों को छोड़कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो रहा है, तो सभी घरों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये.
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक में महापौर परिषद के सदस्यों के समक्ष 12 एजेण्डा विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से हार्स राइडिंग ट्रेक निर्माण, चौंक का नामकरण, सामुदायिक भवन का नामकरण, ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु इंदौर दौरा, राजस्व वृद्वि हेतु विद्युल पोल एवं ट्यूबलर पोल में विज्ञापन बोर्ड, सुरक्षा गार्ड की सेवांए हेतु कार्योत्तर एवं वित्तीय स्वीकृति, जलप्रदाय, स्वीमिंग पुल निर्माण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण, भूखण्डों का पुनः निविदा आमंत्रित किया जाना है।नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत जोन 01 प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में हार्स राइडिंग ट्रैक निर्माण कार्य एवं न्यू खुर्सीपार स्थित डबरा पारा चौंक का नाम परिवर्तित कर सम्राट अशोक चौंक करने की स्वीकृति मिली। वार्ड क्रं. 27 शास्त्री नगर नहर के पास स्थित सामुदायिक भवन को डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर के नामकरण किये जाने एवं नगर पालिक निगम इंदौर (म.प्र.) में ठोस तथा सरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत किये गए उत्कृष्ट कार्यो के अवलोकन एवं अध्ययन हेतु नगर निगम भिलाई के महापौर, सभापति, समस्त पार्षदगण एवं संबंधित अधिकारियों को भेजे जाने की अनुमति हेतु तथा राजस्व आय की वृद्वि हेतु निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गो में स्थित विद्युत पोल एवं ट्यूबलर पोल में विज्ञापन बोर्ड (लाॅली पाॅप) लगाने के संबंध में महापौर परिषद से स्वीकृति मिली।नगर निगम भिलाई के संपत्ति की सुरक्षा व्यवस्था हेतु 100 कार्यरत सुरक्षागार्ड की सेवांए जारी रखे गए की व्यय एवं कार्योत्तर की पुष्टि की वित्तीय स्वीकृति की अनुमति प्रदान करने एवं प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य, वार्ड क्रं. 70 हुड़को में सीवरेज पाईप लाईन एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य तथा नगर पालिक निगम भिलाई विभिन्न क्षेत्रों (योजनाओं) में रिक्त आवासीय/व्यवसायिक/आवास सह व्यवसायिक भूखण्डों के अंतरण के संबंध में पुनः निविदा आमंत्रित किये जाने महापौर परिषद ने सहमति प्रदान की।बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, केशव चैबे, एकांश बंछोर, चंद्रशेखर गंवई, रिता सिंह गेरा, नेहा साहू, मालती ठाकुर, उपायुक्त/सह सचिव नरेन्द्र बंजारे, जोन आयुक्त अजय राजपूत, अमरनाथ दुबे, कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, अरविंद शर्मा, सुनील जैन, संजय अग्रवाल, विनीता वर्मा, लेखाधिकारी चंद्रभूषण साहू, राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उपअभियंता अर्पित बंजारे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- दुर्ग, / परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई 01 के अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई वार्ड क्रमांक-28 के आंगनबाड़ी केन्द्र प्रेमनगर-2 उड़ियापारा, वार्ड क्रमांक 59 सेक्टर-05 और नगर पालिक निगम रिसाली वार्ड क्रमांक 17 के आंगनबाड़ी केन्द्र स्टेशन मरोदा में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 13 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 01 (पता-जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई) में सीधे अथवा पंजीकृत डॉक द्वारा कार्यालयीन समय 10 से 5.30 बजे तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर ) जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार आवेदन किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाईडलाईन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी)। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। शहरी क्षेत्रों मं आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए।निवासी होने के प्रमाण में ग्राम की अद्यतन मतदाता सूची में दर्ज नाम एवं नगरीय क्षेत्र में होने पर संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित अथवा पटवारी तथा नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत् रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा।आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
- दुर्ग / प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के अंतर्गत मछली पालन व्यवसाय से जुड़े किसानों, समितियों एवं समूहों को अब केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए राष्ट्रीय मत्स्य पालन डिजिटल प्लेटफॉर्म (एनएफडीपी) पर पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। मछली पालन विभाग की उप संचालक श्रीमती सीमा चंद्रवंशी ने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) यानी च्वाईस सेंटर के माध्यम से की जायेगी। मछली पालन, मत्स्याखेट या मछली बिकी जैसे कार्यों में संलग्न सभी व्यक्तियों को इस पोर्टल पर व्यक्तिगत रूप् से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना होगा।
- - नये 116 आवेदन हुए प्राप्त, 40 का हुआ निराकरणदुर्ग / सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत धमधा विकासखण्ड के ग्राम मुरमुंदा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में क्लस्टर स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर के माध्यम से पूर्व में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। साथ ही नए आवेदन भी प्राप्त हुए। इस दौरान आज कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 40 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया, जबकि शेष 76 आवेदन लंबित हैं।इससे पूर्व 20 मई 2025 को आयोजित सुशासन तिहार में कुल 2630 आवेदन प्राप्त हुए थे, जो विभिन्न विभागों से संबंधित थे। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सर्वाधिक 1964 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को 140, ऊर्जा विभाग को 83, महिला एवं बाल विकास विभाग को 123, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को 136, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 45, परिवहन विभाग को 27, श्रम विभाग को 35, स्कूल शिक्षा विभाग को 23, कृषि विभाग को 7, जल संसाधन विभाग को 8 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी देते हुए उनके शत-प्रतिशत निराकरण के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम की स्वच्छता व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वच्छताग्राही दीदियों को ‘स्वच्छता कीट’ प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, धमधा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री लिमन साहू, ग्राम सरपंच श्रीमती पुष्पा परमानंद साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)








.jpg)


