- Home
- छत्तीसगढ़
-
बालोद. कृषि विभाग के अंतर्गत डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कृषक निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र संबंधित जिले के कार्यालय उप संचालक कृषि में 31 जुलाई 2025 तक निशुल्क प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त संबंध में अधिक जानकारी कृषि विभाग के वेबसाईट https://agriportal.cg.nic.in/ पर भी उपलब्ध है।
- 0 लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन निरंतर जारी, बड़ी संख्या में हितग्राही एवं ग्रामीण हो रहे है शामिल0 भरदा लो, अमोरा, कपरमेटा और बोरगहन में आयोजित शिविरों में अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण होने पर हितग्राहियों मंे दिखा प्रसन्नता का भाव0 शिविर में हितग्राहियों को मिला नया राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड आदि की विभिन्न सौगातबालोद, धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित स्थानों पर निरंतर लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में आयोजित होने वाली शिविरों में जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में जनजातीय वर्ग के ग्रामीण एवं हितग्राही अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँच रहे हैं। इसके अंतर्गत आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भरदा लो, बालोद विकासखण्ड के ग्राम अमोरा, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कपरमेटा एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बोरगहन में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर के अवसर पर जनजातीय वर्ग के लोगों के मांगों एवं समस्याओं का निराकरण किया गया। लाभ संतृप्ति शिविर के अवसर पर अपने मांगों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण होने पर जनजातीय वर्ग के ग्रामीण एवं हितग्राही बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार के द्वारा बहुपयोगी आयोजित इस शिविर की सराहना करते हुए इसे जनजातीय समाज के लोगों के मांगों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। आज जिले के ग्राम भरदा लो, अमोरा, कपरमेटा एवं बोरगहन में आयोजित शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में नया राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड आदि की विभिन्न सौगात मिला।भरदा लो में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित करने हेतु ई-केवायसी कराने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न होने से ग्राम बनगांव के कृषक श्री कीर्तन कोसमा एवं श्री अंजोरी राम तथा नया राशन कार्ड बनने से श्रीमती आशा बाई के अलावा अपने पुत्र के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न होने पर श्रीमती सावित्री बाई एवं अमरोतिन बाई ने शिविर आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने लाभ संतृप्ति शिविर के आयोजन को अपने जैसे जनजातीय परिवार के अनेक गरीब एवं जरूरतमंद लोगांे के लिए बहुत बड़ा सहारा एवं उपयोगी बताया है।इसी कड़ी में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भरदा लो में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 15 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 20 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियों को किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 17 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच के अलावा 03 हितग्राहियों का टीकाकरण भी किया गया। इसके साथ ही गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बोरगहन में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 08 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को विद्युत एवं सोलर कनेक्शन, 20 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 01 हितग्राही को प्रधामनंत्री विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 74 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया जाँच किया गया। इसके अलावा गुरूर विकासखण्ड के कपरमेटा में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 08 आवासहीन परिवारों का चिन्हांकन के अलावा 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 05 हितग्राहियों को आधार कार्ड, 03 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 02 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 05 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, 01 हितग्राही को किसान सम्मान निधि, 01 हितग्राही को जीवन ज्योति बीमा योजना, 05 हितग्राहियों को सामाजिक पेंशन योजना, 05 हितग्राहियों को महिला सम्मान निधि, 01 हितग्राही को नल जल कनेक्शन, 04 हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन तथा वनाधिकार पत्राधारी 06 कृषकों को कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसी तरह शिविर में 07 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 04 हितग्राहियों को मनरेगा जाॅब कार्ड से लाभान्वित किया गया। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम अमोरा में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 04 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 07 हितग्राहियों को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, 09 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा वनाधिकार पत्राधारी 03 03 कृषकों को पशुपालन विभाग के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में पहुँचे 22 हितग्राहियों का सिकलसेल एवं एनीमिया भी जाँच किया गया। इसके अलावा शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम अमोरा में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, जनपद सदस्य श्रीमती प्यारी राणा, ग्राम पंचायत अमोरा के सरपंच श्रीमती चमेली साहू, ग्राम पंचायत लिमोरा के सरपंच श्री जालम सिंह पटेल एवं ग्राम पंचायत अमोरा के उप सरपंच श्री यशवंत ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इसी तरह विकासखण्ड डौण्डी लोहारा के भरदा लो में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद उपाध्यक्ष श्री जयलाल मालेकर, जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पंकज देव सहित ग्राम पंचायत भरदा लो के सरपंच श्रीमती टेमिन भोयर, बैहाकुआं के सरपंच श्री किशोर साहू सहित अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं हितग्राही उपस्थित थे। इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कपरमेटा आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रिका गंजीर, जनपद उपाध्यक्ष श्री दुर्गानंद साहू, जनपद सदस्य श्री तानसिंह देहारी, श्रीमती गणेश्वरी घरेन्द्र एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे सहित अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं हितग्राही उपस्थित थे। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बोरगहन में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में जनपद सदस्य श्री जैताराम ठाकुर, ग्राम पंचायत बोरगहन की सरपंच श्रीमती टिकेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत परसतराई की सरपंच श्रीमती गायत्री ठाकुर सहित अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं हितग्राही उपस्थित थे।
- 0 11 बसों में अनियमितता पाए जाने पर0 4900 रुपये शमन शुल्क वसूली की गईबालोद . जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जिले में संचालित स्कूल बस, वाहनों की जाँच एवं वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत 11 बसों पर अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार 4900 रूपये शमन शुल्क वसूल की गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार रावटे ने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन 22 जून 2025 को जिले के यातायात पुलिस एवं जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा संयुक्त जाँच की कार्यवाही की गई। शिविर में स्कूल, महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा 39 बसों का जाँच किया गया। जाँच के दौरान बसों के लिए निर्धारित मापदंड की जाँच के साथ-साथ वाहन का वैध परमिट, फिटनेस, वैध बीमा, प्रदुषण प्रमाण पत्र, टैक्स भुगतान, स्पीडगर्वनर, सीसीटीव्ही कैम्परा से लेस, जीपीएस एवं सुरक्षा मापदण्ड के अनुसार सभी स्कूल बसों, वाहनो में खिड़कियों में अनिवार्य रूप जाल, बकाया टैक्स इत्यादि की भी जाँच की गई। जिसके अंतर्गत 11 बसों पर अनियमितता जाए जाने पर नियमानुसार 4900 रूपये शमन शुल्क वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के कुछ स्कूल, महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उक्त शिविर में स्कूल बसों को चेकिंग हेतु उपस्थित नही कराया गया है। ऐसे स्कूल बसों के संचालक को नोटिस जारी कर संबंधित वाहनों को जिला परिवहन कार्यालय बालोद द्वारा ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा 34 वाहन चालक एवं परिचालक के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है।
- 0 तेज रफ्तार से हादसे का डर, आयुर्वेदिक अस्पताल के पास स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग0 निजी भूमि से अवैध कब्जा हटाने जनदर्शन में लगाई गुहार0 जनदर्शन में आज 138 आवेदन प्राप्त हुएदुर्ग. जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार आज डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा व श्री उत्तम ध्रुव ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 138 आवेदन प्राप्त हुए।भिलाई के सेक्टर-5 स्थित बीएसपी यूनिट-24 में निवासरत कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से बारिश के मौसम में बेदखली की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। रहवासियों का कहना है कि वे कई वर्षों से अस्थायी/स्थायी रूप से इन आवासों में रह रहे हैं। बीएसपी द्वारा इन मकानों को “डैमेज आवास“ की श्रेणी में डालकर बेदखली की कार्यवाही की जा रही है, जिससे दर्जनों परिवार खुले आसमान के नीचे आने को मजबूर हो रहे हैं। बारिश के मौसम में इस तरह की कार्रवाई से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रभावितों ने वर्षा ऋतु समाप्त होने तक बेदखली की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। इस विषय पर डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।एक अन्य मामले में भिलाई निवासी ने निजी भूमि पर बने वैध सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाई। आवेदक ने बताया कि रास्ते पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिससे उनकी ज़मीन तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में तहसीलदार द्वारा कब्जा हटाने आदेश पारित किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। इससे आवेदक को मानसिक तनाव और दैनिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। डिप्टी कलेक्टर ने इस मामले में नगर निगम भिलाई को तत्काल निरीक्षण कर उचित कार्यवाही करने को कहा है।ग्राम मोरिद के वार्ड क्रमांक 39 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के पास बने घुरवा को हटाने की मांग स्थानीय पार्षद ने की है। पार्षद ने बताया कि उक्त स्थान पर भैंस खटाल का गोबर फेंका जाता है, जिससे बारिश के मौसम में सड़न, बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इस केंद्र में छोटे बच्चों को पोषण आहार वितरित किया जाता है, ऐसे में यह स्थिति उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई-चरोदा को आवश्यक सफाई एवं आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।वार्ड 15 सिकोला बस्ती, दुर्ग के निवासियों ने दुर्ग-धमधा मार्ग पर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल और पुलिस नाका चौक के पास गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) लगाने की मांग की है। नागरिकों ने बताया कि इस सड़क पर तेज रफ्तार में वाहनों का आवागमन होता है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। विशेषकर सिकोला बस्ती के प्रवेश द्वार और पास ही स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास राहगीरों और मरीजों को भारी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर अक्सर दुर्घटनाएं होते-होते टलती हैं, अतः तुरंत गति अवरोधक लगाया जाना जरूरी है। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को स्थल निरीक्षण कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
-
भिलाईनगर। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन क्रं. 01 नेहरू नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वार्ड क्रं. 11 फरीद नगर में पूर्व निर्मित अल्पसंख्यक भवन की साफ-सफाई के अलावा आवश्यक ग्रिल गेट का कार्य कराने जोन आयुक्त को निर्देशित किये। समीपस्थ निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का मुआयना कर एजेंसी को निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के साथ गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु निर्देशित किए। सुपेला सब्जी मंडी बाजार में स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार के साथ अवैध दुकानों को लेकर चर्चा किए।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के आगमन पूर्व स्थल का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्था कराने निर्देशित किए। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, सहायक अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा, उपअभियंता बसंत साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। - भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई में स्वच्छता रैंक अव्वल बनाने सभागार में बैठक बुलाई गई। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों को बताए कि इंदौर जैसे बड़े शहर का स्वच्छता रैंक में अव्वल आने के पिछे उनकी इमानदारी पूर्वक मेहनत, दृढ़ इच्छाशक्ति और प्लानिंग है। इसी तरह हम सभी को भी कार्ययोजना बनाना होगा, जिससे भिलाई शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाया जा सके। आयुक्त ने बैठक में सिवेज ट्रिटमेंट प्लांट लगाने को प्राथमिकता बताया, जिससे निकलने वाले अपशिष्ट का वैज्ञानिक तरीके से उपचार हो सके। स्कूलों व कालोनियों का भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति शिक्षको, छा़त्रों एवं नागरिको को जागरूक करना है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन प्रतिदिन निर्धारित समय अनुसार करने हेतु सिस्टम हाइटेक करना होगा। आवश्यक घरेलू कपड़ो से बना थैला उपयोग में लाना होगा, जिससे शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सफलता मिलेगा।पुराने वाहनो के जगह नया वाहन क्रय करना है, जिससे पर्यावरण प्रदुषण को रोका जा सके। राजस्व बढ़ाने 100 प्रतिशत करों की वसूली को प्राथ्मिकता देते हुये डाटा सुधार का कार्य करना होगा। संपत्तिकर हेतु गलत स्व-विवरणी भरे जाने पर 5 गुणा अतिरिक्त अधिभार लिया जाना है, जिसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। संपत्तिकर की जानकारी गलत भरने पर शिकायत किया जाना है, जिसके लिए निगम का अलग से हेल्प लाईन नंबर जारी किया जाना है। निगम से लीज पर लिए भूखण्डो पर मकान/दुकान निर्माण नहीं करने वालो का अनुबंध निरस्त करते हुये जरूरतमंदो को भूखण्ड उपलब्ध कराया जाएगा। निर्माण हेतु अंतिम तिथि 31.03.2026 है, उक्त अवधि तक भवन निर्माण किया जाना आवश्यक है। निगम क्षेत्र के रिक्त स्थलों पर दुकान, भवन निर्माण कर किराए में दिया जाएगा, जिससे निगम की आय में वृद्वि हो सके। म्युनिसिपल बांड लागू करना अनिवार्य होगा। अनावश्यक व्यय में कमी करते हुये, आय बढ़ाने वाले कार्यो को प्राथमिकता देना है। अनुभवी जनप्रतिनिधियों से आवश्यकता अनुसार सलाह लेना आवश्यक है। सकारात्मक सोच रखते हुये अपने व्यवहार परिवर्तन में कार्य करना है, जैसे प्लास्टिक के जगह थैले का उपयोग करना होगा। नगर वन योजना के तहत ग्राम सेमरिया में 25 एकड़ भूमि पर वृहद वृक्षारोपण किया जाना है, जिससे भविष्य मे आय हो सके।
-
0 अपने नन्हें बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनने से सावित्रि बाई हुई प्रसन्नचित, केन्द्र सरकार के जनहितैषी पहल की सराहना की
बालोद. जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भरदा लो में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में ग्राम बनगांव निवासी आदिवासी किसान श्री कीर्तन कोसमा के ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी होने पर अब उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शेष राशि शीघ्र प्राप्त हो जाएगी। ग्राम भरदा लो में आयोजित शिविर के माध्यम से उनके शीघ्र ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी होने पर किसान श्री कीर्तन कोसमा बहुत ही प्रसन्नचित एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शेष राशि के प्राप्ति हेतु पूरी तरह आशान्वित नजर आ रहे थे। इसी तरह शिविर में अपने दो नन्हें बच्चों के आयुष्मान कार्ड बनने से ग्राम भरदा लो के आदिवासी ग्रामीण महिला सावित्री बाई बहुत ही खुश नजर आ रही थी। आज शिविर में उनके समस्याओं का तत्काल निराकरण होने पर उनके चेहरे पर संतोष का भाव स्पष्ट नजर आ रहा था। भरदा लो में आयोजित शिविर के माध्यम से अपने जैसे कामकाजी महिला के समस्या का तत्काल निराकरण होने पर प्रसन्नचित नजर आ रही श्रीमती सावित्री बाई ने केन्द्र सरकार के द्वारा धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत लाभ संतृप्ति शिविर आयोजन की जनहितैषी पहल की भूरी-भूरी सराहना की है।आज ग्राम भरदा लो में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर के माध्यम से ई-केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रसन्नचित नजर आ रहे किसान श्री कीर्तन कोसमा ने बताया कि वे एक मेहनत-मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले एक खेतीहर किसान है। उन्होंने बताया कि उनका ई-केवायसी नही होने के कारण उनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि नही जमा हो रहा था। जिसके कारण वे बहुत परेशान हो जाते थे। लेकिन आज भरदा लो में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर के माध्यम से कृषि विभाग के सहयोग के माध्यम से आसानी से ई-केवायसी होने के पश्चात् होने से उनके खाते में किसान सम्मान निधि योजना की शेष चार किश्त की राशि जमा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज लाभ संतृप्ति शिविर के माध्यम से सहजता से उनका ई-केवायसी होना हमारे लिए बहुत बड़ा सौगात है। किसान कीर्तन कोसमा ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से हमारे जैसे अनेक जरूरतमंद लोगों के समस्याओं का तत्काल निराकरण हो रहा है, जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है।इसी तरह ग्राम भरदा लो में आयोजित शिविर के माध्यम से अपने दो छोटे बच्चे मानस और दुर्गेश का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी होने पर ग्राम भरदा लो की ग्रामीण महिला श्रीमती सावित्री बाई ने केन्द्र सरकार की पहल पर आयोजित इस लाभ संतृप्ति शिविर की मुक्तकंठ से सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे अनेक घरेलु एवं कामकाजी महिला जो अपने कार्यों की व्यस्तता की वजह से ग्राहक सेवा केन्द्र आदि में जाने के लिए समय नही निकाल पाते है। उनके लिए हमारे गांव के समीप आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर अत्यंत उपयोगी एवं लाभप्रद साबित हो रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले भारत सरकार को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है। - दुर्ग. जनजाति वर्ग के व्यक्ति, समुदाय को शासन के महत्वपूर्ण योजनाआंे से लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जिला दुर्ग में जागरूकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत् 23 जून 2025 को ग्राम नवागांव, विकासखंड धमधा में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम के लगभग 500 ग्रामीण उपस्थित रहे। विभागों के विभिन्न योजनाओं जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, श्रमकार्ड बनाया गया, सिकल सेल, स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से व्यक्तियों को लाभ प्रदाय किया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीणो में हर्ष का माहौल है। शिविर में श्री सुशील कुमार, सहायक प्रबंधक, ट्राईफेड रायपुर, जनजातीय कार्य मंत्रालय, श्री अविनाश पटेल लघु वनोपज अधिकारी, ट्राईफेड रायपुर जनजातीय कार्य मंत्रालय, सरपंच श्रीमती कमला बाई मिर्झा एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
- 0 18 सेंट्रल लाइब्रेरीज के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने मंजूर की 114 करोड़ रुपए से अधिक की राशि0 17 नगरीय निकायों में बनेंगे सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगा अच्छा माहौल0 उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेंगी अच्छी पुस्तकें, युवाओं के करियर निर्माण में महत्वपूर्ण साबित होंगी सेंट्रल लाइब्रेरी0 राजधानी रायपुर में 500-500 सीटर दो नई लाइब्रेरीज के लिए भी राशि स्वीकृतबिलासपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, बैंकुठपुर, चिरमिरी जैसे दूरस्थ अंचलों के युवाओं को भी सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन की सुविधा मिलेगी। राज्य शासन ने इन नगरीय निकायों के साथ ही कुल 17 नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन के निर्माण के लिए 114 करोड़ 50 लाख 77 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से राज्य के विभिन्न शहरों में कुल 18 सेंट्रल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी जिनमें कई दूरस्थ अंचलों के शहर भी शामिल हैं। इन लाइब्रेरीज की स्थापना से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छा माहौल मिलेगा। साथ ही उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अच्छी पुस्तकें भी मिलेंगी। प्रदेश के हर वर्ग के युवाओं के करियर निर्माण में ये सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन काफी सहायक होंगी। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने मंत्रालय से विभागीय संचालक को सेंट्रल लाइब्रेरीज के लिए राशि की मंजूरी के संबंध में परिपत्र जारी किया है।राज्य शासन ने 250-250 सीटर 13 सेंट्रल लाइब्रेरीज के लिए 57 करोड़ 39 लाख 37 हजार रुपए तथा 500-500 सीटर पांच लाइब्रेरीज के लिए 57 करोड़ 11 लाख 40 हजार रुपए मंजूर किए हैं। गरियाबंद, दुर्ग और बिलासपुर में 500-500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन हेतु प्रत्येक के लिए 11 करोड़ 42 लाख 28 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। राजधानी रायपुर में भी 500-500 सीटर दो नई लाइब्रेरीज के लिए कुल 22 करोड़ 84 लाख 56 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं।नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने चिरमिरी, दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबागढ़-चौकी, पेंड्रा, सूरजपुर, बैकुंठपुर, सारंगढ़, धमतरी, मुंगेली, खैरागढ़, सक्ती और बसना में 250-250 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन हेतु प्रत्येक के लिए चार करोड़ 41 लाख 49 हजार रुपए के मान से कुल 57 करोड़ 39 लाख 37 हजार रुपए मंजूर किए हैं।
-
रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे टीम प्रहरी अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर के मालवीय मार्ग में जयस्तम्भ चौक से सिटी कोतवाली चौक होकर गोलबाजार, बैजनाथपारा मुख्य मार्ग में वीडियौग्राफी करवाकर सड़क पर अवैध कब्जा जमाकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों पर 1t000 रूपये से 5000 रूपये की चालानी कार्यवाही की गयी. इस दौरान कुल 1 लाख 3 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही अभियान के अंतर्गत दुकानदारों पर की गयी. टीम प्रहरी का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
- -26 लीटर कच्ची शराब और 50 किलो महुआ लाहन जब्तरायपुर। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर राजनांदगांव जिले में शराब के अवैध कारोबार पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में की गई ताजा कार्रवाई में तीन अलग-अलग प्रकरणों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब और निर्माण सामग्री जब्त की गई है।आबकारी विभाग ने 83.250 लीटर मध्यप्रदेश राज्य निर्मित विदेशी मदिरा (गोवा बाम्बे स्पेशल व्हिस्की), 26 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब तथा 50 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। मदिरा के अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन (स्कूटी) को भी कब्जे में लिया गया। घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम बिरेझर में आबकारी टीम ने दशरथ साहू के कब्जे से 4 लीटर तथा नरेंद्र साहू से 7 लीटर, कुल 11 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है।इसी तरह एक अन्य प्रकरण में 350 पाव और 27 बोतल विदेशी मदिरा गोवा बाम्बे स्पेशल व्हिस्की बरामद की गई। यह शराब स्कूटी के माध्यम से अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। एक और अन्य मामले में मरकाकसा जंगल क्षेत्र में आबकारी दल ने 15 लीटर कच्ची महुआ शराब और 50 किलोग्राम महुआ लाहन को नष्ट किया। सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई है। कलेक्टर डॉ. भुरे के निर्देश पर होटल, ढाबा और मदिरा दुकानों की भी नियमित जांच की जा रही है। अवैध बिक्री पर रोकथाम के लिए सभी वृत्त प्रभारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज़ करने की तैयारी है।
- -सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत 80 छात्राओं क़ो वितरित किए सायकिलरायपुर।, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा आज रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टोहड़ा में आयोजित विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं क़ो तिलक लगाकर व मुंह मीठा कर अभिनन्दन किया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 80 छात्राओं क़ो सायकिल वितरित किए गए।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सभी नवप्रवेशी बच्चों क़ो शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा हमारे विकास का आधार है। जीवन के सभी क्षेत्र मे लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत जरूरी है। विद्यार्थी अपनी पूरी क्षमता के साथ अध्ययन कर अपने भविष्य को गढ़ सकते हैं। वर्तमान सोशल मीडिया के दौर में विद्यार्थियों को इसके दुष्प्रभाव से बचना है। केवल पढ़ाई के लिए ही इसका उपयोग करें। विद्यार्थी निष्ठा और लगन के साथ मेहनत करें। उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों का पालन पोषण कर सभी जरूरतों क़ो पूरा करते हैं। विद्यार्थियों को सही दिशा और व्यक्तित्व का निर्माण स्कूल में ही होता है। विद्यार्थी ईमानदारी से मेहनत करें और भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। कार्यक्रम क़ो विधायक धरसींवा श्री अनुज शर्मा ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने सात अतिरिक्त कक्ष तथा 12 लाख रुपए से निर्मित प्रार्थना शेड का लोकार्पण किया। टोहड़ा स्कूल में शौचालय निर्माण, सायकल स्टैंड,प्रार्थना शेड और रंगमंच निर्माण की घोषणा के साथ ही एक पेड़ माँ के नाम से पौधरोपण किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल,जिला पंचायत के सदस्यगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी,प्राचार्य श्रीमती रमुला एकता,वरिष्ठ व्याख्याता श्री दिनेश आडिल एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।
- रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में भिलाई स्टील प्लांट के डिप्टी जनरल मेनेजर श्री मुकुल सहारिया ने सौजन्य भेंट की। उनके साथ धर्मपत्नी श्रीमती नंदिता सहारिया भी उपस्थित थी, जो राज्यपाल श्री डेका के जन्मस्थान असम के ग्राम सीपाझार की निवासी हैं। श्री डेका ने श्रीमती सहारिया को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी साथ ही उनके पुत्र को दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- रायपुर। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में तुलसी शिक्षा एवं कल्याण समिति जसवंत नगर कांकेर द्वारा संचालित तुलसी शिशु मंदिर के भवन विकास के लिए 2 लाख रूपए अपने स्वेच्छानुदान मद से देने की घोषणा की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री विष्णु दास एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने आयोग की गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी तथा राज्यपाल को अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजना से संबंधित पुस्तक भेंट की।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में भारत के प्रथम उद्योग मंत्री, महान शिक्षाविद्, और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में डॉ. मुखर्जी के अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता, सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण समर्पित किया। वे न केवल कुशल संगठक थे, बल्कि दूरदर्शी राष्ट्रनायक भी थे, जिन्होंने भारतीय राजनीति को राष्ट्रीयता और सांस्कृतिक अस्मिता के सुदृढ़ सूत्र में पिरोया।श्री साय ने कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना के माध्यम से डॉ. मुखर्जी ने एक ऐसी विचारधारा को जन्म दिया, जिसने देश को राष्ट्रीय हित में सोचने और कार्य करने की नई दृष्टि प्रदान की। उनके विचार आज भी हमारी लोकतांत्रिक चेतना को दिशा देते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्रसेवा आजीवन साधना और तपस्या है। उनका समर्पण और उच्च आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए दृढ़संकल्पित हैं।
- रायपुर ।केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नवा रायपुर में सुकमा में आईईडी विस्फोट में शहीद श्री आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से सौजन्य भेंट की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना प्रदान की।केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे की वीरता और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शहादत देश के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा और उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। श्री शाह ने शहीद के साहस को प्रेरणादायी बताते हुए उनके योगदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य करार दिया।इस अवसर पर श्री शाह ने शहीद के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।
-
बिलासपुर/कलेक्टर संजय अग्रवाल एंव एसएसपी रजनेश सिंह के संयुक्त निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज, राजस्व एंव पुलिस विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर विगत 16 जून 2025 को संयुक्त कार्रवाई की गई थी। संयुक्त कार्रवाई मे खनिज रेत के अवैध उत्खनन एंव परिवहन करते वाहनों को पकड़ा गया था l उक्त वाहनों के विरुद्ध 10 पुलिस थानों चौकियों मे जप्त किये गए 56 वाहनों के चालकों व मालिकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है। जिसमे थाना सरकंडा मे 2 हाइवा वाहन, थाना सिविल लाइन मे 3 ट्रेक्टरमय ट्राली, थाना चकरभाटा मे 4 ट्रेक्टर मय ट्राली, जूनापारा चौकी मे 2 हाइवा, हिर्री थाना 02 ट्रेक्टरमय ट्राली, कोनी थाना मे 6 ट्रेक्टरमय ट्राली, थाना पचपेड़ी मे 7 हाइवा व 3 ट्रेक्टरमय ट्राली, थाना मस्तूरी मे 3 ट्रेक्टरमय ट्राली, थाना कोटा मे 11 ट्रेक्टरमय ट्राली एंव चौकी बेलगहना मे 1 पोकलेन मशीन 1 जे सी बी मशीन और 8 ट्रेक्टर मय ट्राली 1 ट्राली के चालकों/मालिकों वाहन मालिकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है।उक्त कृत्य मे संलिप्त वाहन चालकों/मालिकों के विरुद्ध खान एंव खनिज (विकास एंव विनियमन)अधिनियम 1957 की धारा 4(1),4(1क), 21 एंव भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारायें 303(2),3(5) के तहत एफ. आई.आर. दर्ज किया गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण पर खनिज, राजस्व एंव पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई जारी है।
-
0- कार्यकारिणी- पदाधिकारियों की की बैठक में अगले चार महीने के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा और जिम्मेदारियां तय
0- मंडल के 90 वर्ष पूर्ण होने पर होगा तीन दिवसीय भव्य मराठी मेला, हिंदी नाटक 'मैं अनिकेत हूं' होगा आकर्षण का केंद्र
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में 11 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम के साथ पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। मुंबई से आचार्य धनंजय शास्त्री हिंदी में भागवत कथा सुनाएंगे। इस दौरान प्रतिदिन विशेष महा प्रसादी भंडारा भी होगा। चार से छह अक्टूबर तक महाराष्ट्र मंडल के 90 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय मराठी सोहळा (मेला) का आयोजन किया जाएगा। इसमें शशि वरवंडकर द्वारा निर्देशित हिंदी नाटक 'मैं अनिकेत हूं' का मंचन सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र होगा।
महाराष्ट्र मंडल परिसर में रविवार को सुबह आयोजित कार्यकारिणी और विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों व विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक में न केवल भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई, बल्कि इन कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं।
महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने बीते दिनों मंडल के कार्यक्रम आनलाइन बाल संस्कार शिविर और ऑफलाइन भव्य समापन समारोह, प्रत्येक शनिवार को होने वाले रामरक्षा स्त्रोत पाठ, नवरात्र में नौ दिनों तक रामाय़ण के पात्रों पर चर्चा, पंडित माधवराव सप्रे जयंती समारोह, स्वतंत्र्य वीर सावरकर जयंती, पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी, तात्यापारा चौक पर छत्रपति शिवाजी राज्याभिषेक दिवस समारोह, संत ज्ञानेश्वर स्कूल में समर कैंप, संत ज्ञानेश्वर स्कूल के तीन बच्चों के सीजी बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बनाने और बेहतरीन परीक्षा परिणामों के लिए समस्त कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारियों व स्टाफ को बधाई दी व प्रशंसा की।
काले ने कहा कि हमने अनेक विपत्तियों और अड़चनों के बावजूद सभासदों और जनसहयोग से महाराष्ट्र मंडल के नये भवन का निर्माण किया। उसी तरह मंडल के दिव्यांग बालिका विकास गृह का पुनर्निर्माण करने के लिए हमें अपने आजीवन सभासदों, सहयोगियों से आशानुरूप हर तरह का सहयोग मिलने का विश्वास है और सहयोग मिल भी रहा है। इसके बावजूद हमें सिर्फ इतना याद रखना है कि हमारा कोई भी मददगार उस समय तक मदद करने के लिए आगे नहीं आएगा, जब तक हम उस तक नहीं पहुंचेंगे। जरूरी है कि अधिक से अधिक लोगों तक हम अपना संपर्क बनाएं रखें और महाराष्ट्र मंडल के विकास कार्यों को गति प्रदान करें। काले ने कहा कि मंडल के कार्यक्रमों में आप अकेले नहीं, अपने साथ आठ-10 लोगों को लेकर आएं, ताकि वे भी मंडल के सामाजिक कार्यों से परिचित हो सकें।
मंडल के सचिव चेतन दंडवते ने कहा कि कार्यकारिणी और विभिन्न समितियों की बैठक में सदस्यों की उपस्थिति प्रशंसनीय रही। उन्होंने बताया कि 26 और 27 जुलाई को खेलकूद समिति हर वर्ष की भांति नगर स्तरीय भव्य अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित करेगी। उपाध्यक्ष गीता दलाल के नेतृत्व में इसकी तैयारियां जारी हैं। इसके उपरांत 17 अगस्त को कला एवं संस्कृति समिति के प्रमुख अजय पोतदार बच्चों को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण देंगे। इसी तरह सांस्कृतिक समिति की ओर से 22 अगस्त को तान्हा पोला का आयोजन किया जाएगा। 27 अगस्त से 6 सितंबर तक 11 दिनों तक गणेशोत्सव पर महाराष्ट्र मंडल में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी व भजन कीर्तन की धूम रहेगी।
दंडवते के मुताबिक नौ से 15 सितंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत शारदेय नवरात्र के दौरान 27 से 31 सितंबर तक पांच दिवसीय रास गरबा होगा। वहीं 19 अक्टूबर को दिवाली पहाट आयोजन होगा।
- - महाराष्ट्र मंडल ने कोटा स्थित डॉक्टर हेलोडे को उनके निवास स्थान पर जाकर किया सम्मानितरायपुर। वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर, मनोचिकित्सक व मनोविज्ञान- आध्यात्मिक पर गहन अध्ययन व लेखन करने वाले रामचंद्र जी. हेलोडे का रविवार को उनके कोटा स्थित निवास स्थान पर सम्मान किया गया। महाराष्ट्र मंडल की ओर से उन्हें सम्मानित किए जाने के दौरान हेलोडे परिवार उपस्थित रहा।महाराष्ट्र मंडल, छत्तीसगढ़ मित्र और छत्तीसगढ़ साहित्य व संस्कृति संस्थान के संयुक्त आयोजन में पं. माधव राव सप्रे जयंती का गरिमामय आयोजन 19 जून को महाराष्ट्र मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में किया गया था। इस अवसर पर डा. रामचंद्र जी. हेलोडे को भी उनके मनोचिकित्सा और आध्यात्मिक क्षेत्र में निरंतर लेखन के लिए पं. माधवराव सप्रे सम्मान दिया जाना था। डा. हेलोडे अस्वस्थता के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। कार्यक्रम में ही महाराष्ट्र मंडल की ओर से घोषणा की थी कि डॉ. हेलोडे को उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया जाएगा।उक्त घोषणा के अनुरूप रविवार को दोपहर मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, कला एवं संस्कृति समिति के समन्वयक रंजन मोडक और सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी ने उनके घर पर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. हेलोडे ने पं. माधवराव सप्रे सम्मान दिए जाने पर सभी आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। महाराष्ट्र मंडल के विकास कार्यों व गतिविधियों पर डा. हेलोडे ने स्पष्ट कहा कि महाराष्ट्र मंडल भवन के जब तक सभी निर्माण कार्य पूरे नहीं हो जाते, समस्त प्रकल्पों के भवनों के पुनर्निर्माण, नवीनीकरण और मरम्मत के कार्य संपन्न नहीं हो जाते, सभी नई- पुरानी योजनाओं का व्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन व संचालन शुरू नहीं हो जाता, तब तक अजय काले का अध्यक्ष बना रहना जरूरी है। हम उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ने भी नहीं देंगे। उन्होंने महाराष्ट्र मंडल की भावी कार्य योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए अध्यक्ष काले को शुभकामनाएं दीं।
- भिलाई नगर। माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह 23 जून को निज निवास शंकर नगर रायपुर से 2.00 बजे कार द्वारा प्रस्थान करेंगे। रामनगर गायत्री मंदिर मैदान भिलाई, जिला दुर्ग दोपहर 2.45 को आगमन एवं समाधान शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे । पूर्व विधायक स्वर्गीय विद्यारतन भसीन जी के पुण्यतिथि में भी शामिल होंगे । 4:00 बजे रामनगर भिलाई जिला दुर्ग से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
- -“बेटी, तुम आगे बढ़ो… हम सब तुम्हारे साथ हैं” – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी शालू डहरिया को दी वीडियो कॉल पर शुभकामनाएं-मुख्यमंत्री श्री साय की संवेदनशील पहल: एशिया यूथ सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भागीदारी के लिए ₹1.70 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कीरायपुर । छत्तीसगढ़ की बेटी और 12 बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी सॉफ्टबॉल खिलाड़ी शालू डहरिया के चेहरे पर उस वक्त मुस्कान की लहर दौड़ गई, जब स्वयं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उन्हें वीडियो कॉल कर न सिर्फ शुभकामनाएं दीं, बल्कि उनके सपने को पूरा करने के लिए जरूरी आर्थिक मदद भी प्रदान किया ।शालू डहरिया का चयन 14 से 20 जुलाई, 2025 को चीन के सिआन में होने वाली एशिया यूथ सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है।छत्तीसगढ़ से इस ओपन टूर्नामेंट के लिए केवल दो महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें शालू डहरिया भी शामिल हैं। लेकिन इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए आवश्यक ₹1.70 लाख की फीस उनके लिए एक बड़ी बाधा बन गई थी। आर्थिक रूप से साधारण परिवार से आने वाली शालू के पिता प्राइवेट सुरक्षा गार्ड हैं और माँ एक छोटे से ब्यूटी पार्लर का संचालन करती हैं। बावजूद इसके शालू ने आठवीं कक्षा से सॉफ्टबॉल खेलना शुरू किया और अब तक एक गोल्ड मेडल सहित 12 बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने शालू डहरिया को वीडियो कॉल कर कहा "बेटी, तुम आगे बढ़ो… हम सब तुम्हारे साथ हैं। छत्तीसगढ़ को तुम पर गर्व है। अच्छा खेलो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं। देश और प्रदेश का नाम रोशन करो।”मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार बेटियों को केवल प्रोत्साहित नहीं करती, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर उनके सपनों को पंख देने के लिए भी हमेशा तत्पर रहती है।संवेदनशीलता की मिसाल बनी यह पहलमुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के दिशानिर्देश पर त्वरित अमल करते हुए जांजगीर चांपा कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने शालू को ₹1.70 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।शालू की माता श्रीमती अल्का डहरिया ने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की संवेदनशील पहल और आर्थिक सहायता से मेरी बेटी को अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है।मुख्यमंत्री श्री साय की यह पहल बताती है कि सरकार सिर्फ योजनाओं की घोषणा तक सीमित नहीं, ज़रूरत की घड़ी में हाथ पकड़कर साथ निभाने वाली साथी है। बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारत के प्रथम उद्योग मंत्री, प्रख्यात शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (23 जून) के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र के प्रति समर्पण और उनके योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की प्रगति और एकता के लिए अथक प्रयास किए। उन्होंने एक समृद्ध, सशक्त और स्वावलंबी भारत का सपना देखा, जिसे साकार करने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी द्वारा स्थापित भारतीय जनसंघ ने राष्ट्रवाद, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक एकता के सिद्धांतों को मजबूती प्रदान की। उनकी दूरदर्शी सोच ने भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा और समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के आदर्श और विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी देशभक्ति और समाज के प्रति निष्ठा हमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन और उनके सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। हम उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक समृद्ध, एकजुट और विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं। file photo
- -नवा रायपुर के बंजारी में 40 एकड़ में बनेगा दोनों संस्थानों का सर्वसुविधायुक्त आधुनिक भवन-साइंटिफिक इन्वेस्टीगेशन के साथ ही फोरेंसिक विज्ञान, अपराध विज्ञान, खोजी अनुसंधान और फोरेंसिक मनोविज्ञान में शिक्षा व प्रशिक्षण की मिलेगी सुविधारायपुर। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नवा रायपुर के ग्राम बंजारी में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एनएफएसएल) के भवनों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। नवा रायपुर के बंजारी में 40 एकड़ में दोनों राष्ट्रीय संस्थानों के सर्वसुविधायुक्त आधुनिक भवन बनाए जाएंगे। परिसर में दोनों संस्थानों के भवनों के निर्माण के लिए प्रारंभिक रूप से 130-130 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. रमन सिंह, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम और वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री केदार कश्यप भी भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।एनएफएसएल देश की सबसे हाइटेक फोरेंसिक लैब है। इसकी स्थापना से छत्तीसगढ़ को साइंटिफिक इन्वेस्टीगेशन के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। वहीं एनएफएसयू फोरेंसिक विज्ञान के अध्ययन के लिए देश का शीर्षस्थ संस्थान है। यह फोरेंसिक विज्ञान, खोजी विज्ञान और अपराध विज्ञान में विशेषज्ञता के कोर्सेज संचालित करती है। वर्ष 2020 में इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया है। राज्य में इसकी स्थापना से फोरेंसिक विज्ञान, अपराध विज्ञान, खोजी अनुसंधान और फोरेंसिक मनोविज्ञान जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में शिक्षा और प्रशिक्षण सुलभ होगा। इस अवसर पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस, विधायकगण सर्वश्री किरण देव, इंद्र कुमार साहू, अनुज शर्मा और गुरू खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- रायपुर/ केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन पर आज स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री धर्मलाल कौशिक, श्री किरण देव, श्री अमर अग्रवाल, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब , मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी दयानंद, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह उपस्थित थे।