- Home
- छत्तीसगढ़
- -1 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं आवेदनदुर्ग / आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 100 अभ्यर्थी (64 अनुसूचित जनजाति एवं 36 अनुसूचित जाति) जो ड्रॉप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2024 शाम 4:00 बजे तक है। आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग में जमा किए जाएंगे। परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र, परीक्षा परिणाम, आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है।
- -ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ, 06 जुलाई तक कर सकते है आवेदनदुर्ग / शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करवाना है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से मिली जानकारी अनुसार संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति, वर्ग समूह अंतर्गत 148 सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश एक प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शाामिल होने हेतु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन भरना आंरभ हो चुका है एवं पत्र की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2024 को रात्रि 12 बजे है। भरे गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में 07 जुलाई 2024 रात्रि 12 बजे तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है। प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा की तिथि व समय 21 जुलाई 2024 दिन रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक निर्धारित है। https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/sStudent-Admission-Detail लिंक से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र एवं परीक्षा के संबंध में अन्य जानकारी हेतु विभागीय वेबसाईट tribal.cg.gov.in एवं https://eklavya.cg.nic.in का अवलोकन कर सकते है।
- -जनसमस्या निवारण शिविरों में आयुष्मान व आधार कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देशदुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने समिति के अधिकारी-कर्मचारियों से आयुष्मान एवं आधार अपडेशन संबंधित आकड़ों की जानकारी ली। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आयुष्मान, आधार कार्ड तथा ई-केवायसी शासन ने अनिवार्य कर दिया है। कलेक्टर ने जिले के बच्चों एवं शत-प्रतिशत व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाए जाने हेतु जिले अंतर्गत सभी विकासखण्डों के विभिन्न विभागों, कलेक्टोरेट, तहसील, बिजली ऑफिस, नगर निगम, शासकीय अस्पताल, शासकीय स्कूल, आधार कार्ड सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं अन्य विभागों सहित कुल 74 स्थानों में आधार अपडेशन एवं आधार कार्ड बनाने का कार्य अभियान के रूप में शुरू करने कहा। जिनमें नगर निगम दुर्ग अंतर्गत 12, जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत 7, जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत 12, जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत 14, नगर निगम भिलाई अंतर्गत 13, नगर निगम रिसाली अंतर्गत 2, नगर निगम चरोदा अंतर्गत 3, नगर पालिका कुमारी अंतर्गत 3, नगर पालिका अहिवारा अंतर्गत 1, नगर पालिका जामुल अंतर्गत 2, नगर पंचायत धमधा अंतर्गत 2, नगर पंचायत पाटन, उतई एवं अम्लेश्वर अंतर्गत 1-1 आधार अपडेशन केन्द्र निर्धारित किये गए है।कलेक्टर सुश्री चौधरी ने 10 साल पहले बने सभी आधार कार्ड को प्राथमिकता से अपडेट किया जाना सुनिश्चित करने कहा है। इसके लिए उन्होंने जनसमस्या निवारण शिविरों में आयुष्मान आधार कार्ड अपडेशन एवं आधार कार्ड बनाने का कार्य किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं अधिकृत ऑपरेटरों को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिविरों में किये जाने वाले आधार अपडेशन कार्य की निरंतर निगरानी हेतु समय समय पर लगातार निरीक्षण सुनिश्चित करने कहा। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्विनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री बजरंग दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, आधार निगरानी समिति के सभी सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
- रायपुर, / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के पाँचवे निर्वाचन आयुक्त के तौर पर आज श्री अजय सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। 1983 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी श्री अजय सिंह फरवरी 2020 में शासकीय सेवा से निवृत्त हुए हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति से पहले वे उपाध्यक्ष, राज्य योजना आयोग के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। वहाँ से पदमुक्त होकर उन्होंने आज राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है।स्वागत के इस मौके पर सचिव, डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से आयुक्त श्री सिंह का संक्षिप्त परिचय कराते हुए इन अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की भी जानकारी दी। आयुक्त श्री सिंह ने इसके बाद आयोग के सभी कक्षों का मुआयना किया और आने वाले समय में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए तैयारियां करने पर जोर दिया है।राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह के पदभार ग्रहण करने पर आयोग की ओर से उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर सचिव डॉ. भुरे, उप सचिव डॉ. नेहा कपूर, अवर सचिव डॉ. अनुप्रिया मिश्रा तथा अवर सचिव श्री प्रणय कुमार वर्मा सहित आयोग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
- बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर-बलरामपुर मुख्य मार्ग एनएच 343 भेड़ाघाट मोड़ के पास बीती दरम्यानी रात्रि ट्रक और बाइक में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। बाइक चालक, पीछे बैठे महिला व ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, ट्रक का परिचालक घायल हो गया उपचार के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वही डेली बाजार के पास अज्ञात अनियंत्रित पिकअप ने एक युवक को पीछे टक्कर मार दी। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया चिकित्सकों ने मृत्य घोषित किया।थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम गढ़वा निवासी 32 वर्षीय रतन केसरी पिता सुरेश केसरी साथ मे उसकी बड़ी मम्मी 60 वर्षीय उषा देवी पति राधेश्याम केसरी बाइक में सवार होकर राजपुर बबलू केसरी के यहां जन्मदिन मानने के लिए आ रहे थे। भेड़ाघाट मोड़ पुल के पास रायपुर से ट्रक क्रमांक बीआर 02 जीए 8161 के चालक गमहरिया औरंगाबाद निवासी 33 वर्षीय बबलू यादव पिता विंदेश्वर यादव व परिचालक 22 वर्षीय अभय कुमार पिता रामचंद्र ट्रक में रायपुर से लोहे का एंगल लेकर बिहार जा रहे थे। बाइक और ट्रक में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। बाइक चालक, महिला व ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक परिचालक घायल हो गया पुलिस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वही राजपुर निवासी 34 वर्षीय मंजीत एक्का पिता सेल्बेस्टिन तिग्गा बीती रात्रि करीब 1 बजे पैदल अपने घर जा रहा था अज्ञात पिकअप चालक पीछे से टक्कर मार फ़रार हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने मृत्य घोषित किया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध केस दर्ज किया।
- -मुहकोट व आमझर के जंगल में हुई पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़धमतरी। मुहकोट व आमझर के जंगल में पूर्व से एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की नीयत से बैठे नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग किया। जवाब में डीआरजी के जवानों ने भी फायरिंग किया। पुलिस व नक्सलियों के बीच रूक-रूककर करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर अरूण मंडावी ढेर हो गया। पुलिस पार्टी ने जंगल से शव, हथियार व नक्सली सामाग्री जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।एसपी कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को नक्सल प्रभावित नगरी ब्लाक के ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल में सर्चिंग अभियान के तहत डीआरजी धमतरी के जवान निकले। दोपहर में अचानक मुंहकोट- आमझर के जंगल में पूर्व से एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करके जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की कोशिश की। फायरिंग होने के बाद पुलिस सर्चिंग टीम नक्सलियों को फायरिंग बंद करने तथा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन नक्सली सुनने तैयार नहीं हुआ। लगातार पुलिस पार्टी पर फायरिंग जारी रखा। पुलिस पार्टी के पास अन्य कोई विकल्प नहीं हुआ, तो आत्मसुरक्षार्थ के लिए जवाबी फायरिंग शुरू किया। डीआरजी पुलिस जवान व नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे रूक-रूककर फायरिंग होती रही। फायरिंग रूकने के बाद पुलिस सर्चिंग पार्टी ने जंगल में आसपास सर्चिंग किया, तो एक नक्सली का शव बरामद हुआ। मृत नक्सली की पहचान अरूण मंडावी सीतानदी एरिया कमेटी सदस्य एवं कमांडर, रावस समन्वय कमेटी के रूप में हुई है। मृत नक्सली के उपर शासन से पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित है।एसएलआर रायफल व कारतूस जब्तपुलिस पार्टी को एक एसएलआर रायफल मैग्जीन जिसमें सात नग जिन्दा कारतूस मिला। उसके पिट्ठू में एसएलआर की एक मैग्जीन जिसमें आठ नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य, कारडेक्स वायर, टूल बाक्स (हथियार संबंधी), एक मल्टीमीटर, मोबाईल चार्जर, दवाईयां सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई है। जब्त नक्सली साहित्य एवं सामग्री से और भी कई बडे़ खुलासे हो सकते हैं। दो मैग्जीन व 15 नग जिंदा कारतूस जब्त की गई है। धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय नक्सल अभियान में शामिल होकर स्वयं पुलिस सर्चिंग टीम को लीड कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान लगातार जारी रहेगी। मृत नक्सली का नाम अरूण मंडावी है। वर्तमान में वह कमांडर रावस समन्वय कमेटी एवं सदस्य सीतानदी एरिया कमेटी था। उसका पत्नी आरती सदस्य रावस समन्वय कमेटी है। मृत नक्सली अरूण मंडावी वर्ष 2021 में फरवरी माह में माड़ क्षेत्र से दादरगढ़, निसानार, तिरयारपानी जिला कांकेर होते हुए 30 माओवादियों का दल सीतानदी क्षेत्र में आये थे। इस दल में वर्तमान में रावस समन्वय कमेटी कमांडर एसीएम अरूण मंडावी व पत्नि आरती भी शामिल थे।
- =मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मितानिन बहनों के सामने की घोषणा=महतारी वंदन योजना की तरह हर माह मितानिनों के बैंक खाते में जाएगा मानदेयरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राज्य की लाखों मितानिन बहनों को एक बड़ी सौगात देने की बात कही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त रखने में मितानिन बहनों का बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे में उनका खयाल रखना राज्य का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर अब राज्य की मितानिन बहनों को महतारी वंदन योजना की तर्ज पर हर माह उनका मानदेय बैंक खाते में मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही मितानिन बहनों को आनलाइन बैंक खाते में भुगतान मिलने लगेगा। श्री जायसवाल ने कहा कि इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री श्री साय के हाथों से होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ को स्वस्थ छत्तीसगढ़ बनाने की संकल्पना पर काम कर रहे हैं और इसके लिए प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार आ रहा है जो निरंतर जारी रहेगा। file photo
- भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय के सभागार में निगम सभागार में कचरा संग्रहण, कैच द रेन, फाईट द बाईट एवं वृक्षारोपण पर बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ऋृचा प्रकाश चैधरी से प्राप्त निर्देशानुसार नगर निगम भिलाई के सभी क्षेत्रो में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव द्वारा होटल व्यावसायी गिले कचरे को वहीं पर सेग्रिकेट करके खाद बनायेगे एवं सूखा कचरा हमारे एल.एल.आर.एल. सेंटर में भेजेने को कहा। हास्पिटल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को अलग-अलग एकत्रित कर देगे। इधर उधर नहीं फेकेगे और फेकते हुए पाये जाने पर उनसे अर्थदण्ड वसूली की जायेगी। मेडिकल वेस्ट का निष्पादन वैज्ञानिक ढंग से करना होगा। इधर उधर फेंक देने से उसके किटानु फैलकर वातावरण को दुषित करते है। हाउसिंग सोसायटी 50 किलो से अधिक गिले कचरे को अपने कालोनी में निष्पादन कर शेष सूखा कचरा निगम को देगें। व्यापारी वर्ग अपने दुकानो से निकलने वाले कचरो को परमपरागत ढंग से अलग कर देगे।जिसमें मुख्य रूप से होटल, हास्पिटल, सोसायटी एवं दुकानो में वेस्ट कचरा प्रतिदिन निकलता है। जिसे सेग्रिकेट करके अलग-अलग कर देना है। निगम के एस.एल.आर.एम सेंटर तक भिजवाने की जिम्मेदारी संस्था की है। हमारे कर्मचारियो द्वारा उसका निष्पादन किया जायेगा। जुलाई माह मुख्य रूप से मच्छरो के प्रजनन का समय होता है हम सबका प्रयास होना चाहिए की मच्छर जनित लार्वा पैदा न हो। किसी भी जगह पर कुलर, टंकी, चेम्बर, पुराने टायर, पानी के बर्तन जहां भी पानी जमा होने की संभावना हो वहां पर जला आईल डाले एवं निगम से प्राप्त दवा इत्यादि डाले सकते है।बरसात का मौसम शुरू हो गया है हमे बर्षा के जल को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से संरक्षित करना है। पुराने बने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को एक बार पुनः खोलकर उपर जमे हुए काई, गिटटी इत्यादि को निकाल कर नया बालू, गिटटी डाल देना है, जिससे सिस्टम सुचारू रूप से चले। इस बार हमे ध्यान देना है जो भी वृक्ष लगाये उसको संरक्षित करे साथ में बचाये, बड़ा करें। हमारा प्रयास हो हरा भरा हमारी कालोनी, मोहल्ले, व्यापारी प्रतिष्ठान बना रहे।संस्थाओ से निकलने वाले कचरे को अलग अलग कर निष्पादन करने के लिए निगम द्वारा संपत्तिकर के माध्यम से यूजर चार्च लिया जाता है। बैठक में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, भवन अधिकारी हिमांशु देशमुख, सोसायटी, होटल, हास्पिटल, व्यापारी प्रतिष्ठानो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- बिलासपुर /एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत अंतर्गत ग्राम मड़ई के केन्द्र क्रमांक 02 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 8 जुलाई तक किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत, जनपद पंचायत मस्तूरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकती है।
- दुर्ग / बोरई में आयोजित एसीसी कैंप के चौथे दिन कैडेटों के चेहरे खिल उठे जब उन्होंने पूर्व एनसीसी कैडेट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठोर एवं डीएसपी यातायात श्री सतीश ठाकुर को अपने समीप देखा। इस दौरान वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर ने कैडेटों से अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में लाल बत्ती की गाड़ी उनके गॉव के पास से गुजरा करती थी, पर रूकती नही थी, इसी से प्रेरित होकर निश्चय किया की वो एक दिन खुद लाल बत्ती की गाड़ी में जायेगें व जब भी गॉव में कोई भीड़ होगी तो गाड़ी रोक कर उनसे मिलेंगे। उनके इस सपने को पूरा करने में एनसीसी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे कुल 18 एनसीसी कैंप में शामिल हुए तथा दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड किया।कैडेट ने सीखा ट्रैफिक की एबीसीडीडीएसपी यातायात श्री सतीश ठाकुर ने कैडेटों को ट्रैफिक की एबीसीडी सीखाई। उन्होंनेए-एक्सेलेटर, बी-ब्रेक, सी-क्लच एवं डी-ड्राइवर से अवगत कराया। उन्होंने अपने 15 साल के यातायात के अनुभव से कैडटों को समझाया कि कैसे यातायात की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। आज से कुछ वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में एक साथ 7 एमबीबीएस के छात्रों ने अपनी जान गवाई और उनके अभिभावक ने तब ये कहा कि काश वे अपने बच्चों को यातायात की भी शिक्षा दिये होते तो वे आज जीवित होते। जिस तरह हम अपने मोबाईल को बचाने के लिए कवर लगाते है ठीक उसी तरह सिर को बचाने के लिए हेलमेट लगाना भी अनिवार्य है। कैंप कमांडेट कर्नल मकसूद अली खान के द्वारा दोनों अतिथियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
- -स्वस्थ जीवन प्रदान करता है मिलेट- श्री शर्मादुर्ग / संयुक्त राष्ट्र संघ तथा भारत शासन और छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा वर्ष 2023 को “मिलेट वर्ष“ घोषित किया गया था इसी तारतम्य में 37 छग बटालियन एनसीसी के एटीसी शिविर में मिलेट विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्री देसी आहार (मिलेट) लाईफ, कषाय एवं योग सेंटर से विषय विशेषज्ञ सीएमए श्री अशोक शर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि जब हमारा आहार, पानी प्रदूषित हो व जीवनशैली गलत हो तो दवा किसी काम की नहीं होती वह केवल अल्प समय के लिए बीमारी से राहत दे सकती है लेकिन अगर हम अपना आहार पानी शुद्ध करने व जीवनशैली सुधार ले तो हमें किसी दवा की जरूरत नहीं होती उन्होंने मिलेट के रूप में उपलब्ध मोटा अनाज कोदो, कुटकी, सान्वा, कांगनी, छोटी कांगनी, जवारा, बाजरा, मक्का, चना, रागी को कैसे, कब व कितना लेना है इसकी जानकारी व कुटी हुई मसाले व कच्ची घानी का तेल उपयोग करने की बातें कहीं; जिससे हमारा आहार में शुद्धता आ जाएगी।इसी प्रकार जल को तांबे के बर्तन में 8 घंटे रखकर उसे स्टील के पात्र में डालकर उसका उपयोग करें तो आपको शुद्ध जल मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि जीवन शैली सुधारने हेतु आपको प्रतिदिन सूर्योदय के पश्चात व सूर्यास्त के पूर्व कम से कम एक घंटा सूर्य की लालिमा में नंगे पैर पैदल चलना चाहिए और रोज ध्यान प्राणायाम आसन करना चाहिए जिससे जीवन शैली आपकी सही हो जाएगी। कार्यक्रम के अंत में कैम्प कमाडेंट कर्नल मकसूद अली खान ने विषय विशेषज्ञ सीएमए अशोक शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने किया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी, पी० आई व 600 से अधिक कैडेटों ने इस व्याख्यान का लाभ लेते हुए प्रश्नों के माध्यम से अपने जिज्ञासाओं को समाधान किया।
- -यह सफल और जटिल ऑपरेशन विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू एवं टीम द्वारा किया गया-म. प्र. के सतना जिले की इस महिला का जटिल ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत पूर्णतः निःशुल्क किया गया-छः महीने से मरीज को छाती में दर्द एवं सांस फूलने की थी शिकायत-इस मरीज के हृदय की कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज के साथ-साथ माइट्रल और ट्राइकस्पिड वाल्व में था लीकेज-मरीज की पहले बीटिंग हार्ट कोरोनरी बाईपास सर्जरी की गई उसके बाद ओपन हार्ट सर्जरी करके महिला के हृदय का माइट्रल वाल्व प्रत्यारोपण एवं ट्राइकस्पिड वाल्व रिपेयर किया गया-इस बाईपास ऑपरेशन में मरीज को पैर की नस न लगाकर उसके छाती के अंदर स्थित लेफ्ट इंटरनल मेमरी आर्टरी(LIMA) का प्रयोग किया गया, जिससे मरीज की बायपास वाली नस ज्यादा लंबे समय तक चलेगी-ऑपरेशन के कुछ दिनों बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गयारायपुर. । डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में 63 वर्षीय महिला के हृदय की जटिल ऑपरेशन करके उसे नई जिंदगी दी गई। दरअसल इस महिला को छह माह से छाती में दर्द और सांस फूलने की शिकायत थी। मरीज के परिजन एसीआई के हार्ट सर्जरी विभाग में डॉ. कृष्णकांत साहू के पास जांच कराने के लिए लेकर आए। एंजियोग्राफी एवं इकोकार्डियोग्राफी से पता चला कि मरीज के हृदय के कोरोनरी आर्टरी में 95 प्रतिशत ब्लॉकेज है एवं माइट्रल वाल्व एवं ट्राइकस्पिड वाल्व में लीकेज है जिसके कारण मरीज के हार्ट का पंपिंग पावर कम हो गया था। इसके लिए डॉ. कृष्णकांत साहू ने मरीज को कोरोनरी बाईपास सर्जरी एवं वाल्व प्रत्यारोपण की सलाह दी। चूंकि मरीज मध्यप्रदेश के सतना जिले की थी इसलिए मध्यप्रदेश में ऑपरेशन की सलाह दी गई क्योंकि उनका आयुष्मान कार्ड मध्यप्रदेश का था परंतु मरीज के परिजन एवं स्वयं मरीज को छ.ग. के अम्बेडकर अस्पताल स्थित एसीआई के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग के डॉक्टरों पर ज्यादा भरोसा था, परंतु दिक्कत आयुष्मान कार्ड की थी क्योंकि उस समय तक उन्हें नहीं पता था कि छ.ग. में म. प्र. का आयुष्मान कार्ड काम आयेगा या नहीं ? लेकिन उनकी यह समस्या भी हल हो गई और छ. ग. में अम्बेडकर अस्पताल स्थित एसीआई में आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज हुआ।इस मरीज का दो ऑपरेशन होना था क्योंकि इनके हार्ट की नसों में जिसको कोरोनरी आर्टरी कहते हैं, में ब्लॉकेज था एवं हार्ट के दो वाल्व में लीकेज था एवं हार्ट भी कमजोर था। साथ ही साथ मरीज की उम्र भी ज्यादा थी इसलिए यह ऑपरेशन जटिल था।सर्वप्रथम इस मरीज का बीटिंग हार्ट (बीटिंग हार्ट कोरोनरी बायपास) कोरोनरी बायपास किया गया जिसमें लेफ्ट इंटरनल मेमरी आर्टरी (LIMA) का उपयोग किया गया। आर्टेरियल ग्राफ्ट लगाने से मरीज को बहुत फायदा होता है। इससे ग्राफ्ट में पुनः ब्लॉकेज की संभावना कम हो जाता है और ग्राफ्ट लम्बे समय तक चलता रहता है। साथ ही साथ मरीज के पैर में चीरा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। उसके बाद मरीज का ओपन हार्ट सर्जरी करके खराब माइट्रल वाल्व को टाइटेनियम के कृत्रिम वाल्व (सेंट जुड बाई लीफलेट मैकेनिकल वाल्व) से बदला गया एवं ट्राइकस्पिड वाल्व को ट्राइकस्पिड रिंग लगाकर रिपेयर किया गया। मरीज को 10 दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
- -लॉ एक्सपर्ट प्रो. अभिनव के. शुक्ला देंगे न्याय संहिता में हुए बदलाव की विस्तार से जानकारीरायपुर। 01 जुलाई से लागू हो रही “भारतीय न्याय संहिता-2023“ के मूल तत्वों व पुराने दंड विधान में हुए बदलाव के संबंध में आम लोगों को जागरूक करने जिला प्रशासन, रायपुर के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 25 जून 2024 को शाम 6 बजे रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के सभाकक्ष, 6वीं मंजिल, सिटी कोतवाली परिसर, रायपुर में आयोजित है। कार्यशाला में हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रो. अभिनव के. शुक्ला और प्रो. हिना इलियास न्याय संहित में हुए बदलाव के संबंध में विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यशाला में एन.जी.ओ. के पदाधिकारी व सदस्य आमंत्रित है।
- -आरटीई के निगरानी के लिए अधिकारी बनेंगे मेंटर-कलेक्टर ने आदिवासी विकास एवं शिक्षा विभाग को दिए निर्देशरायपुर / कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि आरटीई के लिए शासकीय अधिकारियों को मेंटर की जिम्मेदारी प्रदान करें। मेंटर संबंधित विद्यार्थियों और पालकों से संपर्क रखेंगे, ताकि शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। समय सीमा की बैठक में इस संबंध में कलेक्टर ने चर्चा कि। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण के मामले में जो कार्रवाई की गई है, उसका प्रतिवेदन दें। इस संबंध मंे जो पैरामीटर तय किए गए हैं उससे अधिक सीमा में ध्वनि यंत्रों का उपयोग किए जाने पर कार्रवाई किया जाए। कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि जिले के सभी आश्रम छात्रावास के पालक अधिकारी नियुक्त किया जाए जो संबंधित छात्रावास का दौरा करें और उसमें जो कमियां पाई जाए उसे पूरी करने के लिए सहायक आयुक्त को सुझाव दे। जिले में वृक्षारोपण की पूरी तैयारी करें और खाद्य बीज के भंडारण पर नजर रखें। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- -30 हजार लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य, सर्वेक्षण कार्य जल्द होगा शुरूरायपुर । जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम-सभी के लिए शिक्षा की बैठक ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। इसमें विभिन्न विभागों से समन्वय कर कार्यक्रम को गति दिया जाए। साथ ही डेटा एंट्री का काम भी करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका जैसे मैदानी अमला द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 30 हजार लोगों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सर्वेक्षण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को साक्षर बनाने प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में इसका सर्वे किया जाएगा। इसके लिए 200 घंटे की पढ़ाई कराई जाएगी।इन विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षणसाक्षर बनाने के लिए वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, आपदा प्रबंधन, व्यवसायिक कौशल, बाल देखभाल एवं शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार जैसे विषयों पर जागरूक किया जाएगा।
- -सड़क दुर्घटना रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर की व्हाइट डिस्टेंपर से होगी रंगाई-सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे बड़े पौधे, झाड़ियों की गई छटाईरायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के इंतजाम किया जाए। उन्होंने सड़कों में बने स्पीड ब्रेकर पर रेडियम मिक्स व्हाइट डिस्टेंपर लगाने के निर्देश दिए है। इससे सड़कों की दुर्घटना को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही कहा कि सड़कों के किनारे बड़े पौधे लगाए जाएंगे। इससे भविष्य में गर्मी के मौसम में भी सड़कों में ठडंकता बनी रहेगी। उन्होंने चिन्हित स्थानों पर दुर्घटना रोकने के लिए निर्देश दिए. साथ ही दुर्घटना रोकने के लिए झाड़ियों की कटाई की जाए। बैठक में चैक में बने चैनलाइजर पर उगे हुए झाड़ियों की छटाई, भनपुरी तिराहा में यातायात दबाव के लिए इंजीनियरिंग सुधार, रिंग रोड 3 को सीधे मुख्य मार्ग में टी जंक्शन बनाकर जोड़ते हुए धनेली नाला के दोनों ओर मुख्य मार्ग में कंटिग बंद किए जाने, कुशालपुर ब्रिज के ढाल पर सर्विस रोड का मर्जर पाइंट बढ़ाने समेत इत्यादि कई विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, आरटीओ श्री आशीष देवांगन समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर / कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने निर्देश पर ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराशीव, जनपद पंचायत तिल्दा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री प्रकाश टंडन द्वारा ग्रामीण जनों को “कैच द रैन 2024” की शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि जल शक्ति अभियान “नारी शक्ति से जल शक्ति” के क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण में जिले की 101 जल की समस्या वाली ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर अभियान के प्रभावी कियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों के तकनीकी अमलो को प्रभारी नियुक्त किये गये है। उक्त पंचायतों में 24 जून 2024 से जल शक्ति अभियान “नारी शक्ति से जल शक्ति” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में, ग्राम पंचायत के युवाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों में जल सुरक्षा की जागरूकता हेतु शपथ ली गई। इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणजनों को जल की महत्वतता के संबंध में अवगत कराते हुए जल का उचित उपयोग करने के संबंध में जागरूकता फेलाने तथा जल को सरंक्षित करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास जिला पशासन द्वारा किया जा रहा है।
- -1 जुलाई से लागू होगी नई संहितारायपुर / कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने निर्देश पर आज मंदिर हसौद में नगर पालिका परिषद स्थित बैठक हॉल में तहसीलदार श्री राजकुमार साहू द्वारा राजस्व, पुलिस, नगर पालिका परिषद एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 एवं निजात कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दिया गया। साथ ही नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद का परिसीमन किए जाने के संबंध में जानकारी सहित चर्चा किया गया। उल्लेखनीय है कि देश में 01 जुलाई से लागू हो रहे नए आपराधिक कानून के संबंध में पुलिस व कानून प्रवर्तन अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने तहसील स्तर में तहसीलदार द्वारा महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।नई भारतीय न्याय संहिता-23 में पूर्व प्रचलित धाराओं व सजा प्रावधानों में कई बदलाव हुए हैं। ऐसे कई धाराओं में परिवर्तन कर न्याय प्रणाली में व्यापक सुधार कर अपराधों पर सख्त सजा का प्रावधान जमानत प्रक्रियाओं में सुधार, जांच व न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई गई है। गंभीर प्रकरणों में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को नए कानून में मान्यता मिली है। भगोड़े अपराधियों पर कानून और भी सख्त बनाया गया है। इन न्यायसंगत सुधारों से जहां छोटे अपराधों में लिप्त आरोपियों को सुधरने का अवसर दिया गया है, वहीं जघन्य अपराधों पर कड़ी सजा होगी। भारतीय न्याय संहिता में पहली बार कम्युनिटी सर्विस जैसी सजा का प्रावधान कर अपराधियों को सुधरने का अवसर भी दिए जाने का प्रावधान है। न्याय संहिता में ई-एफ.आई.आर. का प्रावधान है, जिसमें तीन दिवस की निर्धारित अवधि के भीतर प्रार्थी को संबंधित थाने पर पहुंचकर अपनी पहचान, हस्ताक्षर सत्यापित कराना होगा।
- -27 जून को लखीराम ऑडिटोरियम में मेगा कैंपबिलासपुर / स्थानीय लखीराम स्मृति ऑडिटोरियम में 27 जून को आयोजित मेगा प्लेसमेंट कैंप की तैयारी शुरू हो गई है। सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को कैंप आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री खन्ना ने आज ऑडिटोरियम और जिला रोजगार कार्यालय का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने 26 जून तक सभी तैयारी पूर्ण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्थानीय युवाओं को नौकरी देने इस विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र की 27 कंपनियों द्वारा 6 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मांग आई है। कैंप सवेरे 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस मौके का लाभ उठाने की अपील युवाओं से की है। इस अवसर पर कोनी आदर्श आईटीआई के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उप संचालक रोजगार एसी पहारे और सहायक संचालक कौशल विकास उमाकांत पटेल भी उपस्थित थे।
- बिलासपुर / जरूरी दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं किए जाने के कारण किसानों को भू अर्जन का मुआवजा नहीं मिल सका है। कोटा एसडीएम एवं भू अर्जन अधिकारी युगल किशोर उर्वशा ने प्रभावित किसानों को कार्यालय में जानकारी जमा करने कहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 रतनपुर केंदा सड़क निर्माण के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहित की गई थी। अधिकांश किसानों को मुआवजा राशि जारी किया जा चुका है। लेकिन दर्जन भर ग्रामों के लगभग 110 किसानों ने अब तक दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं। दस्तावेज के रूप में उन्हें केवल बैंक खाता, आधार कार्ड और पेन नंबर की प्रति जमा करना होगा। श्री उर्वशा ने किसानों से जानकारी जमा कर मुआवजा प्राप्त कर लेने को कहा है। प्रभावित किसान ग्राम केंदा, सोढाखुर्द, छतौना,आमामुड़ा, बानाबेल, दारसागर, मझवानी, बांसाझाल, चपोरा, खैरा, पौंडी और रतनपुर के हैं।
- -108 पहाड़ी कोरवाओं-बिरहोर युवाओं को मिला नियुक्ति प्रमाण पत्र-डीएमएफ से किया जाएगा मानदेय का भुगतान, स्कूलों में भृत्य और अतिथि शिक्षक के रूप में करेंगे कार्यरायपुर / जिले में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के 108 बेरोजगार युवाओं को वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं कलेक्टर श्री अजीत वसंत के हाथों जिला खनिज न्यास मद से मानदेय के आधार पर उनके निवास के नजदीक के स्कूलों में योग्यतानुसार भृत्य एवं अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खनन प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए डीएमएफ का प्रावधान किया था, आज इसका लाभ धरातल पर नजर आ रहा है। जिले के मूल निवासी पहाड़ी कोरवाओं और बिरहोरों को डीएमएफ से रोजगार मिलने जा रहा है, यह एक बड़ी उपलब्धि है। किसी भी परिवार में एक सदस्य को भी नौकरी मिल जाती है तो परिवार खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता है, ठीक रोजगार मिलने से पहाड़ी कोरवा तथा बिरहोर जनजाति समाज का आर्थिक तथा सामाजिक विकास होगा और वे विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। डीएमएफ से मानदेय के आधार पर 79 विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के युवाओं को भृत्य तथा 29 युवाओं को अतिथि शिक्षक के रूप में रोजगार प्रदान किया गया।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदाय करने नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री देवांगन ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को विकास की राह पर आगे लाने निरंतर प्रयासरत् हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से उन्होंने पीवीटीजी निवासरत् क्षेत्रों में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय भी छत्तीसगढ़ को विकास की राह में आगे ले जाने के लिए योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं। किसान सम्मान निधि, समर्थन मूल्य में वृद्धि, आयुष्मान योजना के माध्यम से किसानों और आम लोगों को लाभ मिलने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना से प्रदेश की गरीब महिलाओं का आर्थिक विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला खनिज न्यास मद से क्षेत्र का विकास होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को नीट व जेईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी कराई गई है।कार्यक्रम में विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल ने कहा कि कोरबा जिले की पहचान कोरवा जनजाति परिवारों से है। जनप्रतिनिधि होने के नाते मूल निवासियों का उत्थान कैसे हो यह निरंतर ध्यान में रहता है। यह ख़ुशी की बात है कि जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक दिन पहले ही अध्ययन के लिए बाहर भेजने के पश्चात आज जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को अपने ही गांव के आसपास रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार से हम अपने पिछड़ेपन को दूर कर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं और अपना भाग्य भी बदल सकते हैं। विधायक श्री पटेल ने पीएम जनमन योजना से पीवीटीजी को विकास की राह पर जोड़ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए प्रयास का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन की पहल पर पिछड़ी जनजाति परिवारों को आगे आने का मौका मिला है। उन्होंने आकांक्षी जिला के रूप में चिन्हित कोरबा की पहचान विकास के माध्यम से सामान्य जिले के रूप में होने की कामना की। कार्यक्रम में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि डीएमएफ से रोजगार का अवसर मिलना, डीएमएफ से जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा राजधानी में मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है, ऐसे में रोजगार मिलने पर उनके जीवन स्तर में बदलाव होगा। पारिवारिक एवं सामाजिक वातावरण भी बदलेगा। इसलिए रोजगार प्राप्त करने वाले कोई भी युवा बेवजह अपनी नौकरी न छोड़ें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने कहा कि वनांचल क्षेत्रों के बसाहटों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के सदस्यों को रोजगार का अवसर मिलना उनके जीवन का एक नया अध्याय है।कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देश पर जिला खनिज न्यास के माध्यम से जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को चिन्हित कर योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। पूर्व में कुछ युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में भृत्य के पद पर नियोजित किया गया था। इसी कड़ी में आज 108 युवाओं को शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूलों में अतिथि शिक्षक एवं भृत्य के पद पर मानदेय के आधार पर नियुक्ति प्रदान की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि रोजगार का यह अवसर अंतिम नहीं है। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के युवा इस कार्य को करते हुए अपने अध्ययन को जारी रख सकते हैं और उच्च शिक्षा हासिल कर इससे भी बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, सहायक आयुक्त श्री श्रीकांत कसेर, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. पी. उपाध्याय आदि उपस्थित थे।मंत्री श्री देवांगन के आग्रह पर मानदेय में की गई वृद्धि -जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के शिक्षित सदस्यों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही मुख्य अतिथि श्री लखन लाल देवांगन वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री ने स्कूलोें में भृत्य और अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले युवाओं का मानदेय की राशि में दो-दो हजार रूपए वृद्धि का आग्रह किया। जिसे कलेक्टर ने सहर्ष स्वीकार करते हुए मानदेय में वृद्धि करने की बात कही। अब 06 हजार मानदेय के बदले 08 हजार, 08 हजार मानदेय के स्थान पर 10 हजार रूपए और 10 हजार मानदेय के स्थान पर 12 हजार रूपए दिया जाएगा।
- -निर्दोष लोगों को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा-मुख्यमंत्री से सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकातरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार हर समाज में शांति एवं सद्भावना बनाये रखने के साथ विकास के लिए कृत-संकल्पित है। सरकार के इस कार्य को अंजाम देने में शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले सतनामी समाज का भी पूर्ण सहयोग है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज शाम यहां राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में राजागुरु धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब जी के नेतृत्व में आये सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान यह बात कही। इस अवसर पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब सहित प्रदेश भर से आये सतनामी समाज के राजमहन्त भी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि हाल ही में बलौदाबाजार जिले की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सतनामी समाज इस घटना को लेकर बहुत दुखी है। इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने इस दौरान समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि निर्दोष लोगों को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा, लेकिन जो दोषी पाए जाएंगे उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि शासन- प्रशासन द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पूर्णतः न्यायसंगत होगी।मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान कहा कि इस घटना में कोई निर्दोष ना फंसे इसके लिए भी शासन-प्रशासन पूरी तरह से सजग है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सरकार की ओर से राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा की अध्यक्षता में समिति गठित है। इस समिति के समक्ष निर्दोष लोगों के बारे में समाज द्वारा जानकारी दी जा सकती है ताकि ऐसे व्यक्ति जो घटना में संलिप्त नहीं हैं, उनपर कोई कार्यवाही ना हो।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एक स्वर से कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शांति एवं सद्भावना बनाये रखने के लिए किए जा रहे कार्यों में समाज की पूर्णतः सहभागिता है और आगे भी रहेगी। उनके द्वारा बताया गया कि सतनामी समाज बाबा गुरु घासीदास का अनुयायी है और यह सदैव से एक शांतिप्रिय समाज रहा है। सतनामी समाज इस घटना की कड़ी निंदा करता है । घटना को असमाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया है इसमें समाज की कोई संलिप्तता नहीं है। समाज मे इस घटना को लेकर गहरा दुख है। हम चाहते हैं कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो। ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए।इस अवसर पर सतनामी समाज से राजमाता गुरुमाता प्रवीण माताजी, गुरु सोमेश बाबा, गुरु सौरभ साहेब सहित राजमहन्त श्री जैत कुमार सतनामी, राजमहन्त श्री अनूप सतनामी, राजमहन्त श्री कामता प्रसाद, राजमहन्त श्री कुंजन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत निवासरत नागरिको को नया राशन कार्ड वितरण करने कर्मचारियो की डयूटी लगाई गई है। जिसके अनुसार दो राशन दुकानों में एक निगम कर्मचारी नियुक्त किया गया है।आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर राशन कार्ड वितरण हेतु कर्मचारियो की डयूटी आदेश जारी किया गया है। निगम क्षेत्र में निवास कर रहे नागरिको को नया राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत पुराने राशन कार्ड में नये हितग्राहीयो का नाम दर्ज कर एवं मृत हितग्राहियो का नाम विलोपित कर नवीन राशन कार्ड वितरण किया जा रहा है। निगम के पाॅचो जोन के कर्मचारियो को राशन कार्ड का वितरण किये जाने के लिए दो से तीन दुकानों के बीच में एक निगम कर्मचारियो की डयूटी लगाई गई है। ताकि नागरिको को नया राशन कार्ड वितरण के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। राशन कार्डधारी अपरे कापरेटी पर ही पुराने राशन कार्ड को जमा करेगे दुसरे दिन निगम के कर्मचारी नया राशन कार्ड बनाकर दे देगे, जिससे उन्हे नया राशन कार्ड आसानी से प्राप्त हो जायेगा।निगम अयुक्त ने लोगो से अपील की है कि अपना पुराना राशन कार्ड को जल्द से जल्द जमा कर नया राशन कार्ड प्राप्त कर ले। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर नगर निगम के जोन कार्यालय में जोन के राजस्व अधिकारी से संपर्क कर सकते है। जोन स्तर पर ही निराकरण हो जायेगा।
- -शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, पर्यटन विकास पर विशेष जोर-किसानों का आय बढ़ाने कृषि के अलावा मछली पालन और उद्यानिकी फसलों की खेती के लिए करें प्रेरित-राजस्व के एक भी प्रकरण लंबित नहीं हो, सीमांकन के सभी 90 लंबित प्रकरण एक सप्ताह के भीतर करें निराकृतरायपुर।, जीपीएम जिले के प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज जिला प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल एवं पर्यटन विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जमीन से संबंधित एक भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए तथा सीमांकन के सभी 90 लंबित प्रकरण एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से निराकृत करें। प्रभारी मंत्री ने किसानों का आय बढ़ाने के लिए कृषि के अलावा उन्हे जिले में निर्मित 119 अमृत सरोवरों में मछली उत्पादन हेतु निशुल्क मछली बीज उपलब्ध कराने और उद्यानि फसलों- आम, केला, पपीता, कटहल आदि की खेती के लिए करें प्रेरित करने कहा।उन्होने मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने तथा सुगंधित धान की खेती करने वाले किसानों को मिनी राइस मिल के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने कहा।प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने जीपीएम जिले को पर्यटन जिले के रूप में पहचान दिलाने पर्यटन विकास और आजीविका पर जोर देते हुए कहा कि राजमेरगढ़, कबीर चबूतरा सहित अन्य पर्यटन स्थलों के विकास के लिए वृहद दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रस्ताव तैयार करें। इसके लिए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को शामिल करते हुए वनमण्डलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्जा, जल संसाधन, लोक निर्माण एवं राजस्व विभाग के समन्वय से समिति गठित करें। उन्होने पढ़ाई की गुणवत्ता का ध्यान रखने, समय पर शाला में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा जिन स्कूलों में बाउंड्रीवाल है वहां उद्यानिकी विभाग के सहयोग से फूल-पौधों की बागवानी के साथ ही किचन गार्डन के तहत मुनगा, कटहल एवं केला अनिवार्य रूप से लगाने कहा।प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने समीक्षा के दौरान मलेरिया उन्मूलन के लिए मच्छरदानी वितरण, डीडीटी छिड़काव एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय करने कहा। उन्होने किसानों से अधिक से अधिक खाद-बीज का उठाव कराने, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने एवं गिरदावली को अधार मानकर वास्तविक किसानो का ही पंजीयन करने कहा। उन्होने शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, सिंचाई का रकबा बढ़ाने हेतु बड़े नहर लाइन का प्रस्ताव भेजने तथा छोटे-छोटे नहर लाइन का कार्य मनरेगा मद से कराने, रेत खदानों के लिए पट्टा देने हेतु प्रस्ताव भेजने, नगरीय निकायों में वार्डों का परिसीमन, नियमित रूप से समाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, वन अधिकार अधिनियम के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा दिलाने के साथ ही विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धि में गति लाने के निर्देश दिए।
- - प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रगतिरत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देशरायपुर । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के शासी परिषद की बैठक में 44 कार्यों के लिए 8 करोड़ 83 लाख 21 हजार रुपए का अनुमोदन किया गया। मंत्री श्री जायसवाल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 की अवधि के प्रगतिरत 418 कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत जानकारी सहित सूची उपलब्ध कराने कहा।बैठक में कलेक्टर सह शासी परिषद की पदेन अध्यक्ष श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने डीएमएफ के तहत जिले को अब तक प्राप्त आबंटन, स्वीकृत एवं व्यय राशि की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले को अब तक प्राप्त कुल 98 करोड़ 14 लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई है तथा 1280 स्वीकृत कार्यों में से 862 कार्य पूर्ण हो गए है, जबकि 418 कार्य प्रगति पर है। बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नवीन कार्यों की विस्तृत जानकारी से परिषद को अवगत कराया।कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित शासी परिषद की बैठक में डीएमएफ के नोडल अधिकारी ने बिन्दुवार कार्यों एवं राशि की जानकारी दी। बैठक में उच्च प्राथमिकता के तहत पेयजल के लिए 3.10 लाख, स्वास्थ्य देखभाल के 131.12 लाख, शिक्षा के लिए 250 लाख, कृषि के लिए 40 लाख, स्वच्छता के लए 38.30 लाख, सतत आजीविका के लिए 48.16 लाख और जनकल्याण के लिए 26 लाख रूपए और अन्य प्राथमिकता के तहत भौतिक अधोसंरचना के लिए 119.05, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण के लिए 9.21 लाख, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ और आकस्मिक व्यय, अंकेक्षण, स्थापना व्यय के लिए 18.27 लाख का अनुमोदन किया गया है।

.jpg)
.jpg)




.jpg)











.jpg)







