पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट में भारत के सुजीत कल्कल ने जीता स्वर्ण पदक
नई दिल्ली। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में, पोलाक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट में, भारत के सुजीत कल्कल ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने यह पदक 65 किलोग्राम पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में जीता। सुजीत ने फाइनल में, चार बार के यूरोपीय पदक विजेता अज़रबैजान के अली रहीमज़ादे को हराया। यह इस वर्ष यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग रैंकिंग श्रृंखला की किसी भी प्रतियोगिता में देश का पहला स्वर्ण पदक है। प्रतियोगिता में, एक अन्य भारतीय पहलवान राहुल ने 57 किलोग्राम पुरुष फ्रीस्टाइल डिवीजन में जर्मनी के निकलास स्टेचेले को हराकर कांस्य जीता है।
Leave A Comment