- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। अभिनेत्री नीतू कपूर ने एक बार फिर फिल्मों की ओर रुख किया है। उन्होंने फिल्म जुग जुग जियो साइन की है जिसमें वे अनिल कपूर के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवानी की जोड़ी भी नजर आएगी।बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवानी ने अपनी आने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग 16 नवंबर से चंडीगढ़ में शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद बॉलीवुड के मशहूर के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।करण जौहर ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा, 'लंबी और समृद्ध जिंदगी के 'जुग जुग जियो' को हर बुजुर्ग का आशीर्वाद चाहिए। आपके आशीर्वाद के साथ ये जर्नी शुरू हो रही है।' करण जौहर ने फिल्म के शूटिंग सेट से क्लिप बोर्ड की एक फोटो शेयर की है। हालांकि, ट्विटर पर ज्यादातर फैंस इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए खूब बधाई दे रहे हैं। वहीं कई यूजर्स आज भी फिल्म को ना देखने की डिमांड कर रहे हैं।वरुण धवन और कियारा आडवानी की इस फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी लीड रोल में दिखाई देंगे। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर की यह पहली फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग इस समय चंडीगढ़ में चल रही है। रिपोट्र्स की मानें तो अनिल और नीतू फिल्म में वरुण के माता-पिता का किरदार निभाते दिखाई देंगे।नीतू कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो फिल्म के सभी लीड एक्टर्स के साथ दिखाई दी थीं। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। राज मेहता इससे पहले अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की सुपरहिट फिल्म 'गुड न्यूज' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
- मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन काफी जल्दी बड़ी हो रही हैं। बीते 16 नवम्बर के दिन आराध्या बच्चन ने अपना 9वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। हर साल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी रखते हैं लेकिन इस बात कोरोना वायरस की वजह से आराध्या का जन्मदिन घर पर ही मनाया गया है। बच्चन परिवार ने कोरोना वायरस की वजह से घरवालों के साथ ही आराध्या का जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। अभिषेक और ऐश ने बेटी आराध्या के जन्मदिन को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में आराध्या बच्चन काफी खुश नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी बेटी को 9वें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मेरी बेटी आराध्या मैं तुमसे बिना शर्त की मोहब्बत करती हूं। यह प्यार हमेशा ऐसा ही बना रहेगा। भगवान तुम्हारी रक्षा करे और तुम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। मेरी तरफ से तुम्हें बहुत सारा प्यार।'बीते दिन आराध्या बच्चन की एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई, जिसमें वो भगवान राम की आराधना करती नजर आ रही थीं। इस वीडियो को बच्चन परिवार के फैंस ने काफी पसंद किया और आराध्या की जमकर तारीफ की। आराध्या बच्चन को चाहने वाले लोग उनकी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बच्चन परिवार की लाडली बेटी कितनी संस्कारी है।----
- कोलकाता। लोकप्रिय अभिनेता और दादासाहेब फाल्के पुरस्?ंकार से सम्मानित सौमित्र चैटर्जी का आज कोलकाता के एक नर्सिंग होम में देहांत हो गया। वे 85 वर्ष के थे। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले महीने की छह तारीख को अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, बाद में वह कोरोना से उबर गए थे। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अन्य बीमारियों के कारण उनका निधन हो गया।सौमित्र चैटर्जी ने आकाशवाणी कोलकाता केंद्र में एक उद्घोषक के तौर पर अपने कॅरिअर की शुरूआत की थी। उन्होंने सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी फिल्म 'अपुर संसार' में अपु का चरित्र निभाकर बड़े पर्दें पर पहली बार कदम रखा था। बीमार होने से पहले वे बड़े और छोटे पर्दों पर सक्रिय रहे। रंगमंच के जाने माने व्यक्तित्व और कवि सौमित्र चटर्जी प्रशसंकों के बीच बहुत लोकप्रिय थे। उन्हें बंगाल के सांस्कृतिक जगत की दिग्गज हस्ती माना जाता है।उन्होंने देश और विदेश में कई पुरस्कार हासिल किए, जिसमें पद्मभूषण और फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'लिजन ऑफ ऑनर' शामिल हैं।----
- चेन्नई। दीवाली का त्योहार ही ऐसा है कि क्या नॉर्थ और क्या साउथ, हर कोई हर्ष और उल्लास के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करता है। फिल्म इंडस्ट्री तो इस त्योहार को अच्छे से सेलिब्रेट कर ही रही है, साउथ स्टार्स भी पीछे नहीं रह रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी अपने परिवार के साथ दीवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं।उनकी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं। इन तस्वीरों में सौंदर्या अपने परिवार के साथ खड़ी हैं और फुलझड़ी जला रही हैं। वहीं साउथ सिनेमा के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत फुलझड़ी और पटाखे जला रहे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए सौंदर्या ने लिखा, 'हमारी फैमिली से आप सभी को और आपके परिवार को सुरक्षित और खुशियों भरी दीवाली विश कर रही हूं। प्यार और सकारात्मकता फैलाइए। भगवान और गुरू हमें हमेशा आशीर्वाद देंगे। सुरक्षित रहें और जिम्मेदार बनें।इस दौरान रजनीकांत पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।अगर रजनीकांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म 'दरबार' में नजर आए थे। उनकी आने वाली तमिल फिल्म 'अन्ना_े' अगले साल पोंगल के मौके पर रिलीज हो सकती है। इसे 'वीरम' और 'विश्वासम' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले शिवा निर्देशित किया है।
- मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार हैं। सबसे बैंकेबल स्टार्स होने की वजह से निर्माताओं की भी पहली पसंद अक्षय कुमार ही रहते हैं। दीवाली के मौके पर सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दीवाली के दिन अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है।एक्टर जल्दी ही अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म राम सेतु में दिखाई देने वाले हैं। निर्माताओं ने इस फिल्म का धमाकेदार फस्र्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जारी किए गए 2 पोस्टर्स में अक्षय कुमार एक आम आदमी की तरह दिख रहे हैं, लेकिन उनके पीछे बैक ग्राउंड में प्रभु श्रीराम का पोस्टर दिखाई दे रहा है।सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा है, इस दीपावली, भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों-युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढिय़ों को राम से जोड़ कर रखे। इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है- राम सेतु। आप सबको दीपावली की शुभ कामनाएं।इस फिल्म को अरुण भाटिया और विक्रम मल्होत्रा को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। जबकि फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी है। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर हाल ही में रिलीज किया गया है। इसी के साथ इस फिल्म ने अब तक सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करने का रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है। अभी जब फैंस इस फिल्म को लेकर चर्चाओं में ही बिजी हैं तब अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर फैंस का क्रेज कई गुना बढ़ा दिया है।
- टीवी सितारे अपने लुक्स को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। यही वजह है जो चाह कर भी टीवी सितारे अपनी डाइट को नहीं भुला पाते। वहीं कुछ ऐसी टेस्टी डिशेज भी हैं जिनका केवल नाम सुनते ही टीवी सितारों के मुंह में पानी आ जाता है और वह अपनी डाइट को भूल जाते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही टीवी सितारों और उनके फेवरेट फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।हिना खानहिना खान कश्मीर से ताल्लुख रखती हैं। यही वजह है जो हिना खान को कश्मीरी वाजवान और मुलगई चिकन खाना बहुत पसंद आता है। वाजवान को चखने के लिए तो हिना खान हमेशा ही तैयार रहती हैं।एरिका फर्नांडिससीरियल कसौटी जिंदगी स्टार एरिका फर्नांडिस भले ही छरहरी काया की मालकिन हों , लेकिन उनको भी चटपटा खाना बहुत पसंद है। एरिका फर्नांडिस को गोलगप्पे, चाट, बिरयानी और पिज्जा खान बहुत पसंद है। इस तीनों जीचों को खाने के लिए एरिका फर्नांडिस अपनी डाइट को भी भूल जाती हैं। इसके अलावा एरिका फर्नांडिस को श्रीलंकन करी खाने का भी बहुत शौक है।पार्थ समथानअपनी कोस्टार एरिका फर्नांडिस की तरह ही पार्थ समथान को भी बिरयानी खाने में बहुत मजा आता है। चिकन बिरयानी के आगे तो पार्थ समथान सब कुछ भूल जाते हैं।सुरभि चंदनानागिन 5 स्टार अपनी डाइट की काफी पक्की हैं। फेवरेट खाना सामने आने के बाद भी सुरभि चंदना का दिल नहीं ललचाता है। वह बात अलग है कि अपना दिल खुश करने के लिए वह अपनी फेवरेट डिश को चखना नहीं भूलतीं। सुरभि चंदना को बचपन से मैकडॉनल्ड्स के बर्गर खाना बहुत पसंद करती हैं।आशा नेगीटीवी एक्ट्रेस आशा नेगी को भी बाहर का खाना बहुत पसंद आता है। आशा नेगी हमेशा चॉकलेट खाने के लिए तैयार रहतीं हैं। इसके अलावा आशा नेगी को बटर चिकन, सीफूड और चावल बहुत पसंद आते हैं। आशा नेगी तेज मिर्च मसाले वाले पकवान मजे से खाती हैं।दृष्टि धामीदृष्टि धामी टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनकी परफेक्ट फिगर है। दृष्टि धामी अपनी डाइट को लेकर काफी गंभीर रहती हैं लेकिन आइसक्रीम के आगे वह सबकुछ भूल जाती हैं। दृष्टि धामी को मिंट चॉको चिप आइसक्रीम खाना बहुत पसंद है। आइसक्रीम का मजा लेने के लिए वह अपनी डाइट को भी नजरअंदाज कर देती हैं।करण वाहीटीवी एक्टर करण वाही की पसंद बाकी सितारों से थोड़ा हट कर है। करण वाही को इटैलियन फूड बहुत पसंद है। इटैलियन खाना खाने के लिए करण वाही कहीं भी जाने के लिए तैयार हो जाते हैं।सनाया ईरानीसनाया ईरानी की सेहत को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि टीवी की ये हसीना खाने पर जान देती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सनाया ईरानी एक नंबर की फूडी हैं। सनाया ईरानी गोलगप्पे और सेवपुरी पर जान छिड़कती हैं। इसके अलावा वह घर के खाने को सबसे ज्यादा अहमियत देती हैं।गुरमीत चौधरीगुरमीत चौधरी टीवी के सबसे फिट सितारों में से एक हैं , लेकिन खाने के मामले में वह किसी से भी कम नहीं है। समोसा, पालक पनीर, पाव भाजी देखकर गुरमीत चौधरी खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं। यही वजह है जो जंक फूड खाने के बाद गुरमीत चौधरी हमेशा ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं।---
- मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बॉलीवुड हस्तियां दिवाली सेलिब्रेशन अपने निजी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाने का प्लान कर रही हैं। हालांकि कई स्टार्स ने इस साल के सेलिब्रेशन को कैंसल भी कर दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने खुलासा किया कि वह मुंबई शहर से दूर 'धर्मशाला' (हिमाचल) में अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर रही हैं।सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी 'भूत पुलिस' की शूटिंग धर्मशाला में कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में करीना प्लानिंग कर रही हैं कि वो इस बार शहर से दूर दिवाली मनाएंगी। करीना ने कहा कि सैफ धर्मशाला में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और मैं वहां कभी नहीं रही। इसलिए तैमूर और मैं वहां उन्हें ज्वॉइन करेंगे। हम वास्तव में बाहर सेलिब्रेशन की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, 'पहाड़ों की यात्रा करना और खुली हवा और धूप में समय बिताना बहुत अच्छा अनुभव होगा। इस साल हमने अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिताया है। इसलिए हम धर्मशाला जाकर वहां कुछ दिन बिताना चाहते हैं।'एक्ट्रेस ने कहा, 'हम बहुत शांति से खुले में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की प्लानिंग बना रहे हैं। जाहिर तौर पर यह बड़ी दिवाली नहीं होगी और मैं इससे बहुत खुश हूं।'करीना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और इस समय वे अपना ज्यादातर समय घर पर ही बिता रही हैं।-------
- तिरुवनंतपुरम। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्याप्त चिंता के बीच, केरल का एक सांस्कृतिक केंद्र पौराणिक ग्रन्थ रामायण में वर्णित, महिलाओं की सुरक्षा और गौरव के लिए लडऩे वाले पक्षी 'जटायु' के सम्मान में एक ऑनलाइन लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है।इस फिल्म महोत्सव का शीर्षक 'शी' है और इसे जटायु राम सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रामायण के अनुसार, जटायु ने सीता का अपहरण कर ले जा रहे असुर रावण को रोकने का प्रयास किया था और रावण ने जटायु के पंखों को काट दिया था। आयोजकों का कहना है जटायु महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले दानवों के खिलाफ प्रतिरोध और बलिदान का प्रतीक है। महोत्सव में तीन से पांच मिनट की लघु फिल्में शामिल की जाएंगी।प्रसिद्ध अभिनेत्री मल्लिका सुकुमारन की अध्यक्षता वाला, 10 सदस्यीय निर्णायक मंडल इस पुरस्कार के लिए प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करेगा ।---
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) के एक कॉम्प्लेक्स में फांसी में लटके पाए गए हैं। खबरें ऐसी भी हैं कि आसिफ ने अपने पालतू कुत्ते के बेल्ट से फंदा बनाया और फिर इससे फांसी लगा ली।आसिफ आज सुबह अपने कुत्ते को घुमाने गए थे और दोपहर उनका शव फांसी पर लटकता हुआ मिला। इस बारे में कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के एसएसपी विमुक्त रंजन ने मामले की जानकारी दी है। विमुक्त ने बताया, 'फिल्म एक्टर आसिफ बसरा धर्मशाला के एक प्राइवेट कॉम्प्लेक्स में फंदे से लटके पाए गए हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।'आसिफ ने गुरुवार दोपहर फांसी लगाई। वे पिछले कई सालों से मैक्लॉडगंज के एक होटल में अपनी विदेशी महिला मित्र के साथ रह रहे थे। मामले में एसएसपी विमुक्त रंजन ने आगे कहा, 'पहली नजर में ये केस सुसाइड का लग रहा है लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं। एक्टर के शव को पॉस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।'आसिफ एक नामी एक्टर हैं जिन्होंने कई फिल्मों में किरदार निभाए थे। उन्होंने 'जब वी मेट', 'काय पो छे', 'ये है बकरापुर', 'परजानियां', 'हिचकी', 'वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई', 'कृष- 3', 'ब्लैक फ्राईडे' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। साथ ही वे 'पाताल लोक', 'होस्टेजेस' जैसी कई मशहूर वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।---
- मुंबई। लोकप्रिय टीवी सीरियल 'बालिका वधु' में आनंदी का लीड रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस अविका गोर ने अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। अविका रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने इसका खुलकर इजहार कर दिया है। अविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो प्यारी तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी।अविका गोर टीवी शो रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। मिलिंद और अविका इन दिनों गोवा में हैं। इंस्टाग्राम पर अविका ने मिलिंद के साथ दो फोटोज पोस्ट किए हैं। इनमें एक में दोनों हाथों में हाथ डाल समुद्र किनारे चल रहे हैं और दूसरे में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं।फोटो शेयर करते हुए अविका ने लिखा, 'मेरी प्रार्थनाएं स्वीकार कर ली गई हैं। मुझे अपने जीवन का प्यार मिल गया है। यह शख्स मेरा है और मैं इसकी। हम सब उस पार्टनर को डिजर्व करते हैं जो हमें समझे, हम पर विश्वास करे, हमें प्रेरित करे, हमें आगे बढऩे में मदद करे और सच में हमारी परवाह करे। हम में से अधिकतर को लगता है कि ऐसा पार्टनर पाना असंभव है। इसलिए ऐसा होना एक सपना लगता है, लेकिन यह सच है। एकदम सच। मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं चाहती हूं कि आप सभी को ऐसा फील करने का मौका मिले जो मैं कर रही हूं। मैं ये अनुभव देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। यह अनुभव मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा होगा। हाहा, नहीं-नहीं, अभी या जल्द ही शादी करने नहीं जा रही हूं। लेकिन लोग क्या कहेंगे जैसे विचार तो अब चुके हैं।'अविका ने आगे लिखा, 'इसलिए मैं इस प्यार के बारे में खुले आम बताना चाहती थी। मैं बहुत खुश हूं कि यह शख्स मुझे हंसाने के लिए मेरे जीवन में आया है। आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि यह इडियट मेरे दिल को हमेशा खुश रखता है। चलो इतने पैसे में इतना ही मिलेगा। इससे ज्यादा तारीफ करूंगी तो मि. चंदवानी चांद तक उड़ेगा। मुझे पता है कि ये काफी गंदा जोक था। मैं तुमसे अपने दिल की गहराइयों तक प्यार करती हूं। मुझे पूरा करने के लिए शुक्रिया मिलिंद चंदवानी।
- मुंबई। फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बोनी कपूर और श्रीदेवी की प्रेम कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं हैं। बोनी कपूर अदाकारा श्रीदेवी को उस वक्त दिल दे बैठे थे जब पहली बार उन्होंने उनकी फिल्म सोलहवां सावन देखी थी। इस फिल्म में श्रीदेवी को देखने के बाद ही फैसला ले लिया था कि वो उनके साथ जल्दी ही एक फिल्म में काम करेंगे। बोनी कपूर उन्हें अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए कास्ट करना चाहते थे।इसके लिए उन्होंने अदाकारा को अप्रोच किया। एक मीडिया इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया था कि उस वक्त श्रीदेवी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी। वो एक फिल्म के लिए 8 से लेकर साढ़े आठ लाख रुपये तक चार्ज किया करती थी। श्रीदेवी की फीस से जुड़े फैसले उनकी मां लिया करती थी। श्रीदेवी को अपनी फिल्म में लेने के लिए जब बोनी कपूर ने उनकी मां को अप्रोच किया तो वो उनकी फीस सुनकर हैरान रह गए थे। बावजूद इसके उन्होंने श्रीदेवी को अपनी फिल्म में लेने के लिए 11 लाख रुपये का ऑफर दिया था। ्रबोनी कपूर ने बताया, श्री हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी। मुझे पता चला कि वो एक फिल्म के लिए 8-8.5 लाख रुपये चार्ज करती थी। शायद ये उनकी मां का बात करने का तरीका था। मैंने आंकड़े सुने और कहा नहीं मैंने उन्हें 11 लाख रुपये दूंगा। उन्हें लगा कि मैं बॉम्बे का कोई पागल प्रोड्यूसर हूं जो उन्हें उससे भी ज्यादा रकम देने की पेशकश कर रहा हूं जो वो पहले से ले रही है। इस तरह से मैं उनकी मां के करीब जा पाया।बोनी कपूर ने श्रीदेवी के लिए अपना प्यार कभी किसी के सामने नहीं छुपाया। मिस्टर इंडिया फिल्म की शूटिंग के दौरान, बोनी कपूर ने श्रीदेवी के लिए बेस्ट मेकअप रूम से लेकर बेस्ट कॉस्ट्यूम तक मुहैया कराने के लिए हर दुकान छान मारी थी। उस वक्त वो मोना शौरी के साथ शादीशुदा होने के बावजूद श्रीदेवी के प्यार में पडऩे से खुद को नहीं रोक पाए थे। इस बारे में बोनी कपूर ने इंटरव्यू में बताया था, सही बताउं तो, मैंने अपनी एक्स वाइफ के सामने भी कबूला था कि मैं उनके प्यार में हूं। मैंने खुद को ऐसा करने से रोक ही नहीं पाया था। बोनी ने बाद में अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर श्रीदेवी से शादी की थी। कहा जाता है कि उस वक्त श्री प्रेगनेंट हो चुकी थी। श्रीदेवी से उनकी दो बेटियां जान्हवी और खुशी हैं। वहीं पहली पत्नी मोना से बोनी के दो बच्चे अर्जुन कपूर और एक बेटी है। अर्जुन इस शादी के लिए अपने पिता को कभी माफ नहीं कर पाए, लेकिन बहनों जान्हवी और खुशी के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं।
- मुंबई। साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब सालों में से एक है। साल के 7 महीनों में सिनेमाहॉल्स कोरोना के कारण बंद रहे और इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करीब 3500 करोड़ का नुकसान हुआ। 15 अक्टूबर से देशभर में सिनेमाहॉल्स तो खुले, लेकिन दर्शक नहीं आए। मल्टीप्लेक्स ऑनर्स को ये दीवाली सीजन भी फीका ही लग रहा है।ऐसे में यशराज फिल्म्स ने इस दीवाली को बॉक्स ऑफिस के लिए जगमग करने की कोशिश की है। इस साल यशराज ने अपने 50 साल पूरे किए हैं। इसी सेलिब्रेशन के चलते यशराज फिल्म्स ने देश के बड़े सिनेमाहॉल्स को अपनी सदाबहार और सुपरहिट फिल्में फ्री चलाने की इजाजत दे दी है। अब सिनेमाघरों में पुरानी फिल्में फिर से रिलीज होंगी। इन सिनेमाहॉल्स में सिनेपॉलिस, पीवीआर और आईनॉक्स शामिल हैं। ्रयशराज फिल्म्स ने अपनी सुपरहिट फिल्मों की लाइब्रेरी से 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'सिलसिला', 'बंटी और बबली', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'एक था टाइगर', 'जब तक है जान', 'बैंड बाजा बारात', 'दम लगा के हईशा', 'सुल्तान', 'मर्दानी', 'वीर जारा' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्में मल्टीप्लेक्स ऑनर्स को फ्री में चलाने की परमिशन दे दी है। इसका मतलब है कि लोगों को ये सुपरहिट फिल्में बड़े पर्दे पर देखने के लिए महज 50 रुपये के करीब राशि खर्च करनी होगी।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में कहा जाता है कि वो अपने आप में एक फिल्म इंडस्ट्री हैं। जहां बॉलीवुड के बाकी अभिनेता एक साल में एक-दो फिल्में करते हैं, वहीं अक्षय कुमार एक साल में 4-5 फिल्में निपटा देते हैं। अगर साल 2020 की बात की जाए तो उन्होंने कुछ दिनों पहले ही रंजीत तिवारी की स्पाई थ्रिलर 'बेल बॉटम' शूट की है और इस समय वो यशराज बैनर की 'पृथ्वीराज' में व्यस्त हैं। फिल्म 'पृथ्वीराज' के बाद अक्षय कुमार डायरेक्टर आनंद एल. राय की 'अतरंगी रे' शूट करेंगे और उसके बाद साजिद नाडियाडवाला के बैनर में बनने वाली 'बच्चन पांडे' के सेट पर पहुंच जाएंगे।अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है, वो बच्चन पांडे के बाद एकता कपूर की एक्शन-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनेंगे और ताजा रिपोट्र्स की मानें तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म भी साइन कर ली है।रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ने मुदस्सर अजीज की अपकमिंग फिल्म की कहानी सुन ली है और इसे हरी झंडी दे दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार हमेशा की तरह रियल लाइफ कहानियों और मनोरंजक फिल्मों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिस कारण उन्होंने मुदस्सर अजीज की फिल्म साइन की है। मुदस्सर अजीज की आने वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल जुलाई में शुरू होगी।मुदस्सर अजीज की फिल्म के साथ-साथ अक्षय कुमार को एक सोशल ड्रामा और एक्शन थ्रिलर फिल्में भी ऑफर हुई है। खबर के मुताबिक अक्षय कुमार के पास इस समय कुल मिलाकर 10 फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग 2021 तक पूरी हो जाएगी। फिलहाल वे इस समय अपनी फिल्म लक्ष्मी को लेकर चर्चा में हैं और इस फिल्म में एक बार फिर उनके अभिनय की तारीफ हो रही है।-----------
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की 2018 की फिल्म सिम्बा का एनिमिटेड रूप स्मैशिंग सिम्बा आ रहा है। यह शो बच्चों के लिए है और इसका प्रसारण पोगो चैनल पर होगा।यह एक ऐसे सिम्बा की कहानी होगी जो पुलिस अधिकारी बनना चाहता है और वह तेजतर्रार, शरारती और निडर किशोर है। मूल फिल्म सिम्बा का निर्देशन करने वाले रोहित शेट्टी ने कहा कि वह सिम्बा के इस एनिमेटेड अवतार को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीरिज को बनाया गया है, वह उससे खुश हैं। इससे पहले भी रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम को बाल कलाकार के साथ एनिमेट करके लिट्ल सिंघम नाम से बनाया गया था।----
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के चाहने वालों को एक बड़ा झटका लगा है। फिल्म स्टार चिरंजीवी ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। उनकी कोविड-19 पोस्ट पॉजिटीव पाई गई है। इतना ही नहीं, इसी के साथ उनकी फिल्म आचार्य की शूटिंग भी अब अटक गई है। सुपरस्टार चिरंजीवी ने ट्वीट कर बताया कि वो अपनी फिल्म आचार्य की शूटिंग शुरू करने जाने वाले थे। इससे पहले उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत अपना कोविड-10 टेस्ट करवाया जोकि पॉजिटिव आया है। इसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए फिल्म की टीम ने शूटिंग रोक दी है।चिरंजीवी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर लिखा है, आचार्य की शूटिंग शुरू करने से पहले प्रोटोकॉल के तहत कोविड-19 टेस्ट करवाया जोकि दुर्भाग्यवश पॉजिटिव आया है। अभी मुझे कोई लक्षण नहीं हंै और मैं खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर रहा हूं। मैं उन सभी से अपील करता हूं जो मुझसे 5 दिनों पहले तक मिले हैं कि वो अपना भी टेस्ट करवा लें। मैं अपनी सेहत के बारे में आगे भी जानकारी देता रहूंगा।फिल्म स्टार चिरंजीवी एक्टर राम चरण के पिता हैं। एक्टर राम चरण ही अपने पिता की फिल्म आचार्य को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वो खुद भी इस फिल्म में एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि इन दिनों एक्टर राम चरण एसएस राजामौली स्टारर अपनी फिल्म आरआरआर की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद ही वो अपने पिता चिरंजीवी की फिल्म आचार्य की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। लेकिन मौजूदा परिस्थिती में एक बार फिर फिल्म आचार्य की शूटिंग अटक गई है। अब दोबारा फिल्म को शुरू होने में एक-दो महीने का वक्त और भी लग सकता है
- मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड का ड्रग्स एंगल खंगाल रही जांच एजेंसी ने 'फिर हेरी फेरी' सहित कई नामी फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार कर लिया है।इस बारे में एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जानकारी दी। समीर ने बताया कि उनकी टीम ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को अरेस्ट किया है। इससे पहले रविवार को ही एनसीबी ने मुंबई में कई ठिकानों पर रेड की थी। एजेंसी ने फिरोज के घर पर भी रेड डाली और इसमें ड्रग्स बरामद की। रेड में एजेंसी को 10 ग्राम मैरीजुआना (ड्रग्स) के अलावा 3 मोबाइल फोन भी मिले। इसके बाद एजेंसी ने प्रोड्यूसर की पत्नी को समन जारी किया और शाम होते-होते अरेस्ट कर लिया। इस पर फिरोज ने कहा, 'जल्द ही सच सामने आएगा। मेरे लिए प्रार्थना कीजिए।'मालूम हो, फिरोज नाडियाडवाला ने 'फिर हेरा फेरी', 'दीवाने हुए पागल', 'कारतूस', 'आन: मैन एट वर्क', 'आरक्षण' और 'वतन के रखवाले' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। उन्होंने मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती से शादी की थी और फिर कुछ ही महीने के बाद दिव्या की रहस्यमयी ढंग से अपनी बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई थी। दिव्या की मौत का कारण अब तक रहस्य बना हुआ है।------
- मुंबई। मशहूर कॉमेडियन राजीव निगम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कुछ महीनों पहले ही उनके पिता का निधन हुआ था और अब उनके जन्मदिन (8 नवंबर) के मौके पर उनके बेटे देवराज ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस दुख भरी खबर को खुद राजीव निगम ने फैंस के साथ शेयर किया है।राजीव निगम का जन्मदिन 8 नवंबर को था। इस खुशी के मौके पर उन्हें बुरी खबर मिली। राजीव निगम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बेटे देवराज के साथ एक फोटो पोस्ट किया। साथ में राजीव ने लिखा, 'जन्मदिन पर कैसा सरप्राइज गिफ्ट है। मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ के चला गया, बिना बर्थडे केक काटे। पगले ऐसा गिफ्ट कोई देता है?'उनका बेटा लंबे समय से बीमार था। खबरों की मानें तो 2 साल पहले उनका बेटा बाहर से खेलकर अपने घर आया। अचानक वह बेहोश हो गया और फिर इसके बाद वह कोमा में चला गया। इसके बाद से उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। उन दिनों राजीव 'हर शाख पे उल्लू बैठा' सीरियल की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने मुश्किलों से सीरियल की शूटिंग पूरी की और अपने बेटे का ध्यान रखने के लिए वापस गांव आ गए। बेटे के लिए राजीव ने अपना कॅरिअर दांव पर लगा दिया।
- मुंबई। अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी के एक बार फिर से साथ आने की खबरें हैं। दोनों एक थ्रिलर फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। फिल्म में अजय और अमिताभ लीड रोल में दिखेंगे, साथ ही अजय फिल्म के निर्देशक के रूप में भी नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन ना सिर्फ फिल्म में अमिताभ के साथ लीड रोल में दिखेंगे बल्कि फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे।इस फिल्म का नाम 'मेडे' है। यह पहली बार होगा जब अजय देवगन अमिताभ को फिल्म में डायरेक्ट करेंगे। जब अजय देवगन फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिख रहे थे तो उनके दिमाग में केवल अमिताभ बच्चन का नाम आया। वे अमिताभ को ही फिल्म में रखना चाहते थे। यह एक थ्रिलिंग मानवीय फिल्म है और कहा जा रहा है कि अमिताभ को भी फिल्म की कहानी पसंद आई। जब अजय ने उन्हें फिल्म ऑफर की तो अमिताभ ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी।हालांकि फिल्म की कहानी और दोनों किरादरों से जुड़ी अधिक जानकारी मिलने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। खबरें हैं कि फिल्म में अजय देवगन एक पायलट का किरदार निभाएंगे। बिग बी के किरदार के लिए अभी कोई जानकारी नहीं है। फिल्म की बाकी कास्ट पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी। फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर से हैदराबाद में शुरू होने की उम्मीद है।अजय देवगन फिलहाल फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग में लगे हुए हैं और वहीं अमिताभ बच्चन फिलहाल 'कौन बनेगा करोड़पति' में बिजी हैं।
- मुंबई। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' शूटिंग शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में है। इन दिनों फिल्म के लिए कास्ट की फीस काफी सुर्खियां बटोर रही है। पहले जॉन अब्राहम की फीस को लेकर अलग-अलग रिपोट्र्स आईं तो अब फिल्म की लीड फीमेल एक्ट्रेस दीपिका की फीस सुनकर लोग हैरान हैं। .रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण 14-15 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रही हैं। दीपिका अगले साल की फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। इससे पहले जॉन अब्राहम की फीस ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। खबरें हैं कि जॉन अब्राहम को फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।फिल्म 'पठान' यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने के सेलिब्रेशन का हिस्सा है। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे। फिल्म को 'वॉर' फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे। इस मेगा बजट फिल्म का टोटल बजट 200 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है।खबर है कि आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्मों को इंटरनेशनल लेवल की बनाने को जमकर पैसे खर्च करने के लिए जाने जाते हैं। दीपिका और जॉन की फीस के बारे में आदित्य ने एक बार भी नहीं सोचा और तुरंत हामी भर दी। यह यशराज फिल्म्स की बहुत बड़ी फिल्म है और आदित्य शाहरुख की पर्दे पर वापसी से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते। शाहरुख फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर अंत से शुरू करेंगे, वहीं दीपिका और जॉन अगले साल फिल्म की शूटिंग करेंगे।----
- मुंबई। जब भी देश के सबसे कम उम्र के सेलिब्रिटीज की बात होती है तो तैमूर अली खान का नाम सबसे ऊपर आता है। हाल ही में सैफ अली खान और करीना के लाडले तैमूर अपने पैरेंट्स के साथ पटौदी स्थित अपनी पुश्तैनी हवेली में छुट्टियां बिताने गए थे। इस ट्रिप के दौरान तैमूर खेतों में किसान बने नजर आ रहे हैं!दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में तैमूर अली खान अपने पिता सैफ के साथ खेत में काम कर रहे हैं। दोनों की प्यारी तस्वीरें लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। इन तस्वीरों में सैफ ने काले रंग की टीशर्ट और सफेद पायजामा पहना हुआ है। वहीं तैमूर ने भी टीशर्ट और हाफ जींस पहनी है।इससे पहले तैमूर क्रिकेटर भी बन चुके हैं। उनकी मां करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमूर की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें तैमूर पिच पर बल्ला लिए खड़े हैं। फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'आईपीएल में कोई जगह है क्या? मैं भी खेल सकता हूं।'सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग शुरू करने के लिए टीम के साथ हिमाचल प्रदेश निकल चुके हैं। वहीं करीना कपूर ने हाल ही में आमिर के साथ अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग खत्म की है।
- मुंबई। अभिनेता कमल हासन अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से फैंस बधाई दे रहे हैं। उनकी बेटी और फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने पिता के जन्मदिन पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है। श्रुति ने पापा के साथ अपने बचपन का एक फोटो शेयर किया।फोटो में पिता कमल ने श्रुति को गोद में लिया हुआ है। यह प्यारा फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे बापू जी, अप्पा और सबसे प्यारे डैडी को हैप्पी बर्थडे। यह साल भी आपके सबसे अच्छे सालों की लाइब्रेरी में शामिल हो। दुनिया के लिए आपके पास जो कुछ है, उसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।'श्रुति हासन , कमलहासन और सारिका की बेटी हैं और वे भी अपने पिता की तरह प्रतिभाशाली हैं।कमल हासन मल्टी टैलेंटड पर्सनैलिटी हैं। वे केवल एक्टर ही नहीं बल्कि स्क्रीन राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर भी हैं। अभी तक उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। कमल ने तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। अगर उनकी हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'एक-दूजे के लिए', 'सनम तेरी कसम', 'जरा सी जिंदगी', 'सदमा', 'सागर', 'गिरफ्तार' और 'ये देश' जैसी फिल्मों में काम किया है।
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते टीवी इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है। अब तक टीवी पर आने वाले कई शोज पर ताला लग चुका है और अब तो ये लिस्ट दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।विद्या- मीरा देओस्थले स्टारर इस शो को इसी साल बंद किया गया है। शो के प्रोड्यूसर महेश पांडे ने जानकारी दी थी कि लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान के चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा था।बेहद 2- जहां सीरियल बेहद के पहले पार्ट ने दर्शकों का दिल जीत लिया था वहीं इसका दूसरा पार्ट कुछ खास नहीं चल पाया। ऐेसे में मेकर्स ने जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग के इस शो को बंद ही कर दिया।मेरी गुडिय़ा- अलीशा पंवार स्टारर इस शो को भी बंद कर दिया गया है। बीते साल दिसम्बर में शुरु हुआ ये शो टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा था।कार्तिक पूर्णिमा- लॉकडाउन की वजह से इस शो को भी बहुत नुकसान हुआ है। इस शो की एक्ट्रेस पौलमी दास ने ही शो के बंद होने की खबर की पुष्टि की थी।पटियाला बेब्स- सोनी टीवी ने एक साथ अपने कई शोज के ऑफ एयर जाने की घोषणा की थी। पटियाला बेब्स सीरियल के बंद होने की खबर सुनकर अशनूर कौर टूट गई थी।इश्क शुभान अल्लाह- इस शो ने टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचाया है, लेकिन हाल ही में इसे भी ऑफ एयर किया गया है।दिल ये जिद्दी है- इस शो को भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बंद किया गया है। इस शो में 'बिग बॉस 12' फेम रोहित सुचांती मुख्य रोल में थे।नजर 2- अभिनेत्री मोनालिसा स्टारर इस शो को शुरु हुए कुछ दिन हुए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रोड्यूसर गुल खान ने इसे बंद करने का ऐलान कर दिया था।इशारों इशारों में- लॉकडाउन के नुकसान को इस शो के मेकर्स भी नहीं झेल पाए और कहानी पूरी किए बिना ही यह सीरियल बीच में ही बंद कर दिया गया है।दिल जैसे धड़के धड़कने दो- स्टार प्लस के इस शो पर भी कोरोना की मार पड़ी है और यह सीरियल बंद कर दिया गया है। हालांरि इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में खास कमाल नहीं दिखाया था।दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ ना- इस शो पर भी कोरोना ग्रहण लग चुका है और इस खबर के सामने आते ही दर्शक काफी निराश भी हुए थे। सीरियल अपनी कहानी की वजह से लोगों को पसंद आ रहा था। लोगों की जिज्ञासा भी कहानी का रहस्य जानने की थी, लेकिन इसका खुलासा हुआ ही नहीं और इसे बीच में ही बंद करना पड़ा।नागिन 4- लॉकडाउन से हो रहा नुकसान तो एकता कपूर भी नहीं झेल पाईं और उन्होंने अपने सुपरनैचुरल शो 'नागिन 4' के बंद होने की घोषणा कर दी थी।शुभारंभ- कलर्स चैनल पर आने वाले इस शो के मेकर्स ने हाल ही में इसे बंद करने का ऐलान किया है। सीरियल दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाने में असफल साबित हुआ है।कसौटी जिंदगी के 2- एकता कपूर के इस शो के आखिरी एपिसोड को 3 अक्टूबर को ऑन एयर किया गया है।अकबर का बल वीरवल- चारू असोपा स्टारर इस शो को हाल ही में शुरू किया गया था। मेकर्स ने अब इस शो को भी बंद करने का फैसला सुना दिया है।मेरे डैड की दुल्हन- श्वेता तिवारी और वरुण बडोला स्टारर इस टीवी शो को भी बंद किया जा रहा है। यह सीरियल लोगों को पसंद आया है और इसकी रोचकता बनी हुई है। इसके बाद भी इसे बंद करने का निर्णय लेने से दर्शक निराश हुए हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री अमृता राव और आरजे अनमोल ने अपने नवजात बेटे का नाम रख लिया है और उन्होंने अपने चाहने वालों को इसकी जानकारी दी है।इसी महीने की शुरुआत में अमृता राव और आरजे अनमोल पैरेंट्स बने हैं। अमृता ने एक बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने फैंस से बेटे के नाम के लिए सजेशन मांगे थे। अब दोनों ने बच्चे का नाम रख लिया है और इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। इस जानकारी को शेयर करते हुए आरजे अनमोल ने बेटे की मुठ्ठी की एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की।इस कपल ने अपने घर के नए सदस्य का नाम वीर रखा है। प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए अनमोल ने लिखा, 'हैलो वल्र्ड, मिलिए हमारे बेटे वीर से। आप सबका आशीर्वाद चाहते हैं।' उनके इस पोस्ट को पत्नी अमृता ने भी रीपोस्ट किया।हम बता दें कि अमृता राव ने 15 मई 2016 को आरजे अनमोल से शादी की थी। इसके चार साल बाद दोनों के घर किलकारी गूंजी है। शादी से पहले दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में थे। यह शादी एकदम सीक्रेट तरीके से हुई थी।
- मुंबई। अभिनेत्री कति खरबंदा ने शुक्रवार को खुद के मलेरिया से पीडि़त होने की जानकारी देते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है। 29 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट कर बताया की उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और वह जल्द ही फिर काम शुरू करने को लेकर आशान्वित हैं।उन्होंने कहा, "हैलो! यह मेरा मलेरिया वाला चेहरा है। यह बीमारी ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी क्योंकि मुझे काम पर वापस जाना है।" उन्होंने कहा, "जो लोग भी मुझे लेकर चिंतित हैं मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आज मेरे स्वास्थ्य में सुधार है और मुझे उम्मीद है कि कल यह और बेहतर होगा।" उन्होंने कहा कि 2020 ने उन्हें धैर्य रखना और खुद से प्यार करना सिखाया।हाल ही में खरबंदा बीजॉय नांबियार की फिल्म तैश में पुलकित सम्राट, जिम सरभ, हर्षवर्धन राणे और संजीदा शेख के साथ नजर आयी थीं। यह फिल्म जी5 पर 29 अक्टूबर पर प्रसारित हुई थी।---ृ-
- मुंबई। सोनी टीवी का रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' इन दिनों फैंस का जमकर मनोरंजन कर रहा है। 'कौन बनेगा करोड़पति 12' 28 सितंबर से टीवी पर ऑनएयर किया गया था लेकिन अब तक भी इस शो में कोई कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बन पाया है। ज्यादातर कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के कठिन सवालों से सामने नहीं टिक पाए लेकिन जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को अपना पहला करोड़पति मिलने वाला है।दिल्ली की नाजिया नसीम 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के इस सीजन की पहली करोड़पति महिला बनने वाली हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने 'कौन बनेगा करोड़पति 12' का 30 सेकेंड का एक नया प्रोमो फैंस के साथ साझा किया है। इस प्रोमो में नाजिया नसीम 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देती नजर आ रही हैं। प्रोमो में अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि आपने अब तक बहुत अच्छे खेल खेला है। जिस सवाल पर भी आपकी निगाह गई है उसका जवाब बिल्कुल सही निकला है। आगे बहुत होशियारी के साथ खेल खेलिएगा।अमिताभ बच्चन ये बात सुनकर नाजिया नसीम कह रही हैं कि मैंने जिंदगी में बहुत से रिस्क उठाएं हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति 12' में एक रिस्क और सही...। नाजिया नसीम का गेम देखकर तो खुद अमिताभ बच्चन भी गंभीर मुंद्रा में नजर आने वाले हैं। बता दें कि नाजिया नसीम दिल्ली की एक कंपनी में कम्यूनिकेशन मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं।नाजिया नसीम का ये एपिसोड में 11 नवंबर को ऑन एयर होने वाला है। प्रोमो सामने आने के बाद फैंस नाजिया नसीम को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के फॉर्मेट में कई बदलाव किए गए हैं। लाइव ऑडियंस न होने की वजह से इस बार ऑडियंस पोल्स लाइफलाइन को हटा दिया गया है। इसके अलावा 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के ऑडिशन भी ऑनलाइन लिए गए थे।



.jpg)
















.jpg)

.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)