- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान बीते 4 साल से ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं। साल 2016 के बाद फरदीन खान जैसे बॉलीवुड से गायब ही हो गए थे। अचानक से फरदीन खान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस लाइमलाइट की वजह बनी है फरदीन खान की ट्रांसफॉर्मेशन पिक्चर्स... जिसमें वे काफी फिट नजर आ रहा है।फरदीन खान का ट्रांसफॉरर्मेशन देखकर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि फरदीन खान अपने पुराने लुक में वापस आ चुके हैं। फरदीन खान को कुछ समय पहले ही मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है। तस्वीर में फरदीन खान, मुकेश छाबड़ा के ऑफिस से बाहर आते दिख रहे हैं। फरदीन खान फिल्मी दुनिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही फरदीन खान ओटीटी प्लेटफॉर्म और बॉलीवुड फिल्म्स में अभिनय करते नजर आएंगे।एक दौर ऐसा भी आया था जब फरदीन खान का वजन बहुत बढ़ गया था। फरदीन खान काफी बूढ़े नजर आने लगे थे। फरदीन खान का ये हाल देखकर लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था। उस समय ट्रोलिंग को करारा जवाब देते हुए फरदीन खान ने कहा था, 'ट्रोल होने पर मुझे बुरा नही लगता है। मैं न ही शर्मिंदा हूं और न ही मुझे डिप्रेशन की शिकायल है। मैं तो बस अपनी जिंदगी खुशहाली के साथ जी रहा हूं।खैर देखना ये है कि अब फरदीन खान क्या कमाल दिखाते हैं।---
- मुंबई। शाहरुख खान का ऑन स्क्रीन बेटा जिबरान खान अब काफी बड़ा हो चुका है। बीते दिन ही जिबरान खान ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। जिबरान खान शाहरुख खान और काजोल की फिल्म कभी खुशी कभी गम से चर्चा में आए थे। इस फिल्म में इन स्टार्स के बेटे के रोल में जिबरान खान ने पूरे देश का दिल जीत लिया था। अब जिबरान खान बड़े हो चुके हैं और फिल्म ब्रह्मास्त्र से एक बार फिर अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं।चाइल्ड एक्टर के तौर पर करिअर शुरू करने वाले जिबरान खान अब बड़े हो चुके हैं। बीते दिन ही जिबरान खान ने अपना 27वां जन्मदिन मनाया है। बचपन में वे जितने क्यूट थे, बड़े होने पर वे बिल्कुल एक चॉकलेटी बॉय की तरह दिखाई देते हैं। जिबरान खान इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को पूरा करने में जुटे हुए हैं। इस फिल्म के साथ वो वापसी कर रहे हैं। फिल्म में वे अभिनय नहीं, बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।जिबरान खान ने कभी खुशी कभी गम के अलावा रिश्ते, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता और बड़े दिलवाला जैसी फिल्मों में भी काम किया था। जिबरान खान बी. आर. चोपड़ा के मशहूर सीरियल महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं। अब देखना ये है कि वे कब अभिनेता के तौर पर अपनी फिल्मी पारी शुरू करते हैं।

- मुंबई। लॉकडाउन में ढील मिलते ही फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू की है। फिल्म के सेट पर निर्माता सभी इंतजामों का खास ख्याल रख रहे हैं ताकि कोई कोरोना जैसे गंभीर वायरस की चपेट में ना आ जाए। लेकिन फिल्म 'जुग जुग जियो' के सेट पर। ताजा रिपोट्र्स की मानें तो फिल्म 'जुग जुग जियो' की लीडिंग स्टारकास्ट वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर को कोरोना हो गया है।फिल्मफेयर की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया है कि वरुण, नीतू और अनिल के साथ-साथ डायरेक्टर राज मेहता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग रोक दी है। निर्माता फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग तब तक शुरू नहीं करेंगे, जब तक ये चारों लोग पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं। फिल्म 'जुग जुग जियो' में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन के साथ-साथ कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोहली जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म 'जुग जुग जियो' एक फैमिली ड्रामा है, जिसे निर्माता करण जौहर बना रहे हैं। कलाकार ऋषि कपूर की मृत्यु के बाद नीतू कपूर 'जुग जुग जियो' के माध्यम से ही दर्शकों के सामने आएंगी।
- मुंबई। बॉलीवुड एक्टर देवानंद इंडस्ट्री के उन गिने चुने सितारों में से एक हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया था। एक समय ऐसा भी था जब देवानंद का जुडऩे भर से फिल्म सुपरहिट हो जाती थी। देवानंद को बॉलीवुड के पहले एवरग्रीन हीरो के नाम से बुलाया जाता है। देवानंद जितने बड़े सुपरस्टार थे उनका दिल उससे भी ज्यादा बड़ा था। मौका मिलने पर देवानंद लोगों की मदद जरूर करते थे। देवानंद ने बॉलीवुड में कई खूबसूरत अदाकाराओं को भी लॉन्च किया था। इस लिस्ट में तब्बू, जीनत अमान और टीना अंबानी जैसी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है।देवानंद की इन अच्छाइयों की वजह से लोग आज भी उनको बड़े ही सम्मान के साथ याद करते हैं। बीते दिन ही देवानंद की पुण्यतिथि थी। देवानंद की पुण्यतिथि के मौके पर टीना अंबानी ने बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को याद किया। टीना अंबानी ने सोशल मीडिया पर अपनी और देवानंद की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में टीना अंबानी, देवानंद के साथ स्क्रिप्ट पढ़ती नजर आ रही हैं। इन दोनों सितारों के चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है। तस्वीर को शेयर करते हुए टीना अंबानी ने देवानंद का शुक्रिया अदा किया है।
टीना अंबानी ने लिखा, 'ऐसे इंसान की तारीफ करना चाहिए जो हर किसी के किस्मत के रास्ते खोल देता था। देवानंद ने मुझे खोजा था। उन्होंने मेरे अंदर के क्रिएटिव कलाकार को पहचाना। उनको यकीन था कि मैं एक स्टार बन सकती हूं। देवानंद साहब मुझे पर इतना भरोसा करने के लिए आपका धन्यवाद...। मुझे इतनी शानदार यादें देने के लिए आपका बहुत शुक्रिया...। आपकी कमी मुझे आज भी महसूस होती है।'गौरतलब है कि देवानंद ने टीना अंबानी को साल 1978 में आई अपनी फिल्म 'देस परदेस' में लॉन्च किया था। इस फिल्म को देवानंद ने ही प्रोड्यूज और डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में टीना अंबानी के अलावा प्राण, अजीत खान, अमजद खान, बिंदु, प्रेम चोपड़ा और महमूद जैसे सितारे नजर आए थे।-- - मुंबई। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो खुद को एक किरदार में बांध कर नहीं रखना चाहतीं। बल्कि कोंकणा सेन शर्मा को तो अपने कॅरिअर में प्रयोग करना पसंद है। अक्सर कोंकणा सेन शर्मा ऐसी फिल्मों का चुनाव करती हैं जिनमें काम करने से बाकी अदाकाराओं को डर लगता है। वहीं कोंकणा सेन शर्मा बड़ी ही शान ने इन फिल्मों का हिस्सा बन जाती हैं। कोंकणा सेन शर्मा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।डॉली किट्टी और वो चमकते सितारेसाल 2019 में आई फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में कोंकणा सेन शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आईं। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा के साथ भूमि पेडनेकर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने एक चुलबुली लड़की का रोल निभाया था। एकता कपूर की इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा के बोल्ड अवतार ने जमकर फैंस की तारीफें बटोरी थीं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी।एक थी डायन2013 में रिलीज हुई फिल्म 'एक थी डायन' में कोंकणा सेन शर्मा ने एक डायन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा के अलावा इमरान हाशमी, कल्की, हुमा कुरैशी जैसे सितारे भी नजर आए थे। कोंकणा सेन शर्मा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। कोंकणा सेन शर्मा का ये एक्सपेरीमेंट उनके फैंस को बहुत पसंद आया।सात खून माफफिल्म 'सात खून माफ' में प्रियंका चोपड़ा के साथ कोंकणा सेन शर्मा को भी इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला था। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा का किरदार काफी छोटा था इसके बावजूद उन्होंने इस रोल को प्ले किया। कोंकणा सेन शर्मा के इस केमियो रोल का नाम नंदिनी कुमार था।वेक अप सिडरणबीर कपूर की फिल्म 'वेक अप सिड' में कोंकणा सेन शर्मा ने एक गंभीर मिजाज लेखिका आयशा का किरदार निभाया था। फिल्म में आयशा एक बिगड़ैल कॉलेट स्टूडेंट सिद्धार्थ मेहरा को जिंदगी के पाठ पढ़ाती है। फिल्म में सिद्धार्थ मेहरा का रोल रणबीर कपूर ने निभाया है। फिल्म में सिद्धार्थ मेहरा और आयशा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने साल 2009 में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।लागा चुनरी में दागरानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' में भी कोंकणा सेन शर्मा ने दमदार रोल प्ले किया था। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रानी मुखर्जी की बहन बनीं थीं। भले ही रानी मुखर्जी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी लेकिन कोंकणा सेन शर्मा की अदाकारी ने फैंस का दिल जीत लिया था। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी।पेज 3साल 2005 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'पेज 3' में भी कोंकणा सेन शर्मा ने काम किया था। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी जो मुंबई में नौकरी की तलाश में आती है। उसे पेज 3 की खबरें लिखने के लिए हायर कर लिया जाता है। जिसके बाद वह पेज 3 के ग्लैमर की दुनिया में बुरी तरह उलझ कर रह जाती है। माधवी शर्मा नाम के इस किरदार में भी कोंकणा सेन शर्मा ने जान डाल दी थी।अतिथि तुम कब जाओगे?साल 2010 में आई फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे? में कोंकणा सेन शर्मा को अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म में अजय और कोंकणा सेन शर्मा ने पति पत्नी पुनीत और मुनमुन का किरदार निभाया। अतिथि तुम कब जाओगे? में पुनीत और मुनमुन की जिंदगी में इस समय भूचाल आ जाता है जब उनके घर पर एक अतिथि का आगमन हो जाता है। ये अतिथि घर में इन दोनों का जीना हराम कर देता है।लाइफ इन अ मेट्रोसाल 2007 में आई बॉलीवुड की मल्टी स्टारर फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में कोंकणा सेन शर्मा ने श्रुति घोष नाम की एक महिला का किरदार निभाया है। फिल्म में आम महिलाओं की रोजमर्रा की तकलीफों को बहुत की बारीकी से दिखाया गया है। फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में कोंकणा सेन शर्मा के अलावा शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत और शाईनी अहूजा जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म के लिए कोंकणा सेन शर्मा ने फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार जीता था।
- मुंबई। बुधवार 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को दो साल पूरे हो गए। इस मौके पर दोनों ने फैंस के साथ अपनी शादी की कुछ अनदेखी और बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही दोनों ने एक-दूसरे के लिए प्यारा पोस्ट भी लिखा।प्रियंका और निक ने 2 दिसंबर 2018 को जोधपुर के मशहूर उम्मेद पैलेस में शादी की थी। जो तस्वीरें प्रियंका ने शेयर कीं, उनमें से एक तस्वीर में लाल जोड़े में बेहद खबूसूरत नजर आ रही हैं।दूसरी एनिवर्सरी पर निक ने प्रियंका के लिए लिखा, 'दो दिन, दो शादियां और दो साल। मैंने प्रियंका चोपड़ा से उन्हीं के देश में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर खुद को सम्मानित महसूस किया। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि मैं कितना लकी हूं और समय कितना तेजी से बीतता है। हिंदू एनिवर्सरी मुबारक हो ब्यूटीफुल।'प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के लिए एक खास मैसेज लिखा। प्रियंका ने लिखा, '2 साल चले गए। अभी अनंत और जाने हैं।प्रियंका और निक की हाई प्रोफाइल शादी को लेकर काफी चर्चा थी। निक उम्र में प्रियंका से 10 साल छोटे हैं। लोगों को उम्मीद थी कि प्रियंका विदेश में शादी करेंगी, लेकिन प्रियंका ने भारत में शादी कर लोगों को चौंका दिया था। अपनी शादी में प्रियंका की हंसी देखते ही बन रही थी। निक अमरीकी गायक हैं और प्रियंका के साथ उनका काफी समय तक अफेयर रहा और फिर उन्होंने शादी की। उन्होंने साल 2018 में एक और दो दिसबंर को अलग-अलग रीति-रिवाज से अमेरिकन गायक निक जोनस से शादी की थी। निक जोनस से शादी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा उनके बारे कई मेजदार खुलासे भी करती रहती हैं।प्रियंका चोपड़ा ने कहा था उनके पति उनके लिए हर समय काफी आकर्षित रहते हैं और हर दिन सुबह उठकर उनका चेहरा देखते हैं। अभिनेत्री ने कहा था, 'यह थोड़ा अजीब हो सकता है लेकिन निक जोनस हर सुबह उठकर मेरे चेहरे को देखते हैं जब मैं सोकर उठती हूं।' मजाकिया अंदाज में प्रियंका ने आगे कहा, 'निक मुझे जब ऐसे देखते हैं फिर मैं कहती हूं एक मिनट रुको मैं थोड़ा मेकअप कर लूं।'प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा था, 'जब भी वह मुझे देखते हैं तो थोड़ा अजीब लगता है और मैं बस यही कहती हूं कि मुझे अभी नींद आ रही है, लेकिन वह हमेशा मेरी नींद भरी आंखो को देखकर कहते हैं यह अद्भुत और स्वीट है। यही आप अपने पति से करना चाहती हैं। थोड़ा अजीब है, लेकिन ठीक है। अगर उन्हें पसंद है तो। वह मुझे हमेशा कहते हैं कि मुझे इन्हें देखने दो। प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा,'मैं मजाक नहीं कर रही हूं। सच में अद्भुत लगता है।'
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार यश और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की आने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 साल 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसका इंतजार ना केवल साउथ दर्शक बल्कि हिन्दी भाषी दर्शक भी कर रहे हैं। फिल्म केजीएफ 2 के कई पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं, जिसके बाद लोगों की फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। इन पोस्टर्स को देखने के बाद फैंस यही पूछ रहे हैं कि फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर और ट्रेलर कब रिलीज होंगे ? अगर आप भी फिल्म केजीएफ 2 के टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए खुशखबरी है।फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का पहला टीजर जनवरी 2021 में रिलीज होगा। यश और उनकी टीम 8 जनवरी के दिन फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का पहला टीजर रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि 8 जनवरी को ऐसा क्या है कि मेकर्स ने इसे चुना है तो हम आपको बता दें कि इस दिन सुपरस्टार यश का जन्मदिन है।फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त के किरदार की बात करें तो वो खलनायक अधीरा की भूमिका में दिखाई देंगे। संजय दत्त ने अधीरा के किरदार के लिए एकदम अलग लुक धारण किया है। फिल्म के मेकर्स ने कुछ महीनों पहले संजय दत्त का फस्र्ट लुक रिलीज किया था, जो चंद मिनटों में वायरल हो गया था।
- मुंबई। अभिनेता प्रभास और दीपिका पादुकोण जल्द ही जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन की अपकमिंग एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। नाग अश्विन की इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन की भी एंट्री हो चुकी है। कुछ समय पहले ही खबरें आई थीं कि अमिताभ बच्चन ने प्रभास और दीपिका पादुकोण की इस मेगा बजट फिल्म के लिए नाग अश्विन से हाथ मिला लिया है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।इसी बीच खबरें आ रही हैं कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में काम करने के लिए काफी मोटी रकम वसूलने वाले हैं। दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन फिल्म के लिए 21 करोड़ रुएप की मोटी फीस चार्ज करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के प्रोड्यूसर किसी भी हालत में बिग बी को इस फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते है। मेकर्स ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन का कितना नाम है। यही वजह है जो मेकर्स अमिताभ बच्चन को मुंहमांगी रकम देने के लिए राजी हो गए हैं।वहीं प्रभास भी इस समय किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। साहो के फ्लॉप होन के बाद प्रभास को एक हिट फिल्म की दरकार है। ऐसे में नाग अश्विन की फिल्म प्रभास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। नाग अश्विन की ये फिल्म प्रभास के कॅरिअर की 21वीं फिल्म है जिसको लेकर साउथ का ये सुपरस्टार काफी उत्साहित है।खबर है कि अमिताभ इस फिल्म में अहम किरदार निभाने जा रहे हैं। हालांकि उनके रोल को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।
- मुंबई। सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के होस्ट आदित्य नारायण ने अपनी मंगेतर श्वेता अग्रवाल के साथ बीते दिन शादी रचा ली है। मंगलवार को एक छोटे से समारोह में आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। शादी के बाद आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल की वेडिंग फोटोज सामने आई है।श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण ने मुंबई के इस्कॉन टेम्पल में जाकर शादी की है। शादी में श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण के परिवार के गिनेचुने लोग ही शामिल हुए। फेरों से ठीक पहले श्वेता उदित नारायण और उनकी पत्नी शादी की रस्में निभाती नजर आए।शादी समारोह के दौरान आदित्य नारायण गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आए। जिसके साथ उन्होंने बेशकीमती ज्वैलरी कैरी की है। वहीं श्वेता अग्रवाल भी व्हाइट गोल्डन कलर के खूबसूरत लहंगे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।शादी की सभी रस्मों को निभाने के बाद आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने एक दूसरे का हाथ थामकर सात फेरे लिए। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। फैंस आदित्य नारायण और उनकी पत्नी की तारीफ करते थक नहीं रहे है।बीते दिन से ही आदित्य नारायण के चाहने वाले उनको सोशल मीडिया के जरिए शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। फैंस का मानना है कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की जोड़ी साथ में कमाल लग रही है। शादी की रस्मों के दौरान आदित्य नारायण पूरी मस्ती के मूड में नजर आए। इस तस्वीर में आदित्य नारायण पूरे जोश के साथ कैमरे के आगे पोज दे रहे हैं। वहीं श्वेता अग्रवाल बॉलीवुड के इस सिंगर का ये अंदाज देखकर मुस्कुरा रही थीं।श्वेता अग्रवाल एक अभिनेत्री हैं। श्वेता ने अपना कॅरिअर टीवी से शुरू किया था। वो टीवी शो जैसे बाबुल की दुआएं लेती जा (2000), शगुन (2001) और देखो मगर प्यार से (2004) में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने स्टार प्लस के शो शगुन में आरती का रोल प्ले किया था। उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया। वो शॉर्ट फिल्म सुन साहिबा सुन (2004) में नजर आई, जिसमें उपेन पटेल लीड रोल में थे। श्वेता ने तंदूरी लव, शापित जैसी फिल्मों में काम किया है। शापित में आदित्य नारायण के अपोजिट श्वेता का रोल था। शापित आदित्य नारायण की लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म थी। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था।
- शिमला। बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सनी देओल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे।स्वास्थ्य सचिव ने को बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की योजना बना रहे थे, लेकिन मंगलवार को कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए।सनी देओल अक्सर हिमाचल प्रदेश जाते रहते हैं। इस बार भी कंधे की सर्जरी के बाद आराम के लिए वो मनाली आए थे। इस दौरान उनके घरवाले भी उनके साथ आए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही उनकी फैमली वापस लौट गई। सनी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, ऐसे में अभी उन्हें कुछ दिन हिमाचल प्रदेश में ही रहना होगा। फिलहाल, वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.64 वर्षीय अभिनेता सनी देओल ने बीते दिनों ही मुंबई में अपने कंधे की सर्जरी कराई थी। इसके बाद कुछ समय आराम करने के लिए मनाली में अपने फॉर्म हाउस चले गए थे। इस बीच 3 दिसंबर को सनी देओल अपने एक दोस्त के साथ मुंबई वापस लौटने की योजना बना रहे थे, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण अब वे कुछ समय और मनाली में रहेंगे।---
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हो गईं। उर्मिला ने वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था।उर्मिला ने पांच महीने तक कांग्रेस में रहने के बाद सितंबर 2019 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित उनके निवास मातोश्री में शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। खबरों के अनुसार राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद का सदस्य बनाने के लिए पार्टी ने उनका नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजा है।उल्लेखनीय है कि पिछले साल उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से मातोंडकर को भाजपा के गोपाल शेट्टी से हार मिली थी। उर्मिला हाल में अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने पर उनकी निंदा करने की वजह से चर्चा में आई थीं।
- मुंबई। एक्स बिग बॉस विनर रहीं अदाकारा गौहर खान की शादी को लेकर बीते काफी दिनों से चर्चाएं चल रही हैं। रिपोट्र्स थीं कि अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी रचाने वाली है। इन खबरों के बीच गौहर खान ने जैद दरबार के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर ये इशारा दिया था कि वो इंगेज्ड हो चुकी हैं। अब अभिनेत्री ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि वो किस दिन जैद दरबार के साथ शादी करेंगी। गौहर खान ने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए शादी की तारीख का खुलासा कर दिया है। गौहर खान ने बताया है कि वो 25 दिसंबर को शादी रचाने वाली है। उन्होंने एक बेहद प्यारी सी पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो जैद दरबार के साथ जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रही हैं।शादी का खुलासा करते हुए गौहर खान ने बताया है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए वो बेहद सादे तरीक से अपने परिजनों के बीच ही शादी करने वाली है। ये एक निजी कार्यक्रम होगा जिसमें करीबी लोग ही शामिल होंगे। इतना ही नहीं, गौहर खान ने ये खबर सुनाते हुए अपने चाहने वालों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया है।गौहर खान इन दिनों अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ दुबई में हैं। जहां से अक्सर गौहर खान अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। ये कपल यहां अपने परिवार वालों से मिलने के लिए गए हुए हैं। गौहर खान ने बिग बॉस 7 की ट्रॉफी हासिल की थी। इसके बाद अदाकारा बीते दिनों ही बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर सदस्य एंट्री मारी थी। जहां गौहर खान के तल्ख और तेज-तर्रार तेवर खासे सुर्खियों में रहे। सबसे ज्यादा चर्चा तो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रही गौहर खान की तीखी बहस भी हुई थी।----
- मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्दी ही मां बनने वाली हैं। इन दिनों अनुष्का अपनी प्रेग्नेंसी का हर पल खूब एन्जॉय कर रही हैं और इसकी जानकारी एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अक्सर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अदाकारा ने एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसे देखने के बाद लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं।दरअसल, अनुष्का शर्मा ने अपनी हालिया तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया है कि प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में भी वो शीर्षासन अच्छे से कर लेती हैं। उन्होंने बताया, यह एक्सरसाइज हाथ नीचे और शरीर ऊपर सबसे मुश्किल है। नोट- क्योंकि योग मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहा है, मेरे डॉक्टर्स ने मुझे कहा था कि मैं वो सभी योगासन कर सकती हूं जो गर्भवती होने से पहले कर रही थी मगर एक निश्चित अवधि के बाद मुझे इन आसनों को करने के लिए किसी सहारे की जरूरत होगी। शीर्षासन... जो मैं सालों से कर रही हूं। मैंने सुनिश्चित किया कि मैं दीवार के सहारे से ये आसन करूं और इसके लिए मुझे मेरे पति का सपोर्ट मिला। जो बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है। मैंने ये योग मेरे टीचर की देखरेख में किया था, जो इस दौरान मेरे साथ ही थे। मुझे खुशी है कि मैं अपनी गर्भावस्था में भी ये अभ्यास जारी रख सकी।अनुष्का शर्मा की ये तस्वीर इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। एक्ट्रेस की इस तस्वीर को देखने के बाद तो उनके चाहने वाले भी दंग रह गए हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने तो हैरानी जताते हुए यहां तक लिख दिया, 'इस वक्त बेबी सोचता होगा... आज मैं ऊपर, आसमान नीचे। बता दें कि अनुष्का शर्मा की डिलीवरी साल 2021 की जनवरी में ड्यू है। प्रेग्नेंसी के बीच ही हाल ही में अनुष्का ने अपनी फिल्म की शूटिंग भी की है।---
- मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र ने वर्ष 2007 में आई अपनी हिट फिल्म 'अपने' का सीक्वेल बनाने की घोषणा की, जिसमें धर्मेंन्द्र के साथ उनके दो पुत्र सनी देओल तथा बॉबी देओल महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे ।''गदर: एक प्रेम कथा'' के निर्देशक अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'अपने' में धर्मेन्द्र ने हताश पूर्व मुक्केबाज का किरदार निभाया था जो अपने बेटों के जरिये अपने कॅरिअर में खोया हुआ सम्मान वापस पाने के प्रयास करता है। धर्मेन्द्र (84) ने पुरानी फिल्म की एक क्लिप अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, ''ऊपर वाले की कृपा से, आपकी दुआओं से हमने आपके लिये अपने-2 बनाने का फैसला किया है।'' बताया जा रहा कि 'अपने-2' अगले साल पर्दे पर आएगी। नई फिल्म के लिये बधाई देने वाले एक प्रशंसक को जवाब देते हुए धर्मेन्द्र ने कहा कि वह अपने सभी प्रशंसकों के बहुत आभारी हैं। अभिनेता ने कहा कि उनकी नयी फिल्म ''आधुनिक'' युग पर आधारित होगी। 'अपने' फिल्म में धर्मेन्द्र तथा देओल बंधुओं के अलावा कैटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और किरन खेर ने भी अभिनय किया था।
- मुंंबई। 'इंडियन आइडल 12' के होस्ट आदित्य नारायण अपनी जिंदगी के एक नए सफर की शुरूआत करने जा रहे हैं। आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ 1 दिबंसर को शादी करने वाले हैं। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी में अब काफी कम समय बचा है। ऐसे में आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के परिवार ने शादी की रस्मों को निभाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। बीते दिन ही आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की तिलक सेरेमनी का आयोजन किया गया था।तिलक सेरेमनी के दौरान आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल अपने परिवार के साथ जश्न मनाते नजर आए। सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की तिलक सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं। इनमें से एक वीडियो में आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल साथ बैठे नजर आ रहे हैं। श्वेता अग्रवाल वीडियो में ऑरेंज कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। तो वहीं आदित्य नारायण ने ग्रीन कलर का कुर्ता पहना हुआ है। वीडियो में आदित्य नारायण के साथ उनके मम्पी और पापा को साथ देखा जा सकता है। वीडियो को देखकर लग रहा है जैसे तिलक सेरेमनी की थीम ऑरेंज रखी गई है। समारोह में गर कोई ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिख रहा है।वहीं दूसरी वीडियो में आदित्य नारायण अपने परिवार के साथ डांस फ्लोर पर नाचते नजर आ रहे हैं। आदित्य नारायण की खुशी इस वीडियो में साफ देखने को मिल रही है। आदित्य नारायण के साथ उनकी मम्मी भी डांस फ्लोर पर जा पहुंची हैं। इसके अलावा एक तस्वीर में आदित्य नारायण अपने पूरे परिवार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। राहुल रॉय को फिल्म एलएसी- लाइव द बैटल की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ। इस फिल्म की शूटिंग कारगिल में की जा रही थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत कारगिल से श्रीनगर और फिर मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस वक्त राहुल रॉय मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उन्हें इलाज के लिए आईसीयू में रखा गया है। इस बारे में उनके भाई रोमिर सेन ने खबर की पुष्टि की है। इसके साथ ही रोमिर सेन ने बताया है कि एक्टर अभी ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं।ताजा जानकारी के मुताबिक कारगिल में कड़ाके की ठंड और प्रतिकूल मौसम के चलते एक्टर राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आ गया। कारगिल में चल रही उनकी इस फिल्म की शूटिंग में राहुल रॉय एक मेजर का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को नितिन कुमार निर्देशित कर रहे हैं। जबकि चित्रा वकील शर्मा और निवेदिता बसु इसे को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।आशिकी से पाई थी पहचानएक्टर राहुल रॉय ने 90 के दशक में अपनी सुपरहिट फिल्म आशिकी से रातों-रात शोहरत पाई थी। इस फिल्म के साथ राहुल रॉय ने फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी। जबकि फिल्म में उनके साथ लीड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी डेब्यू किया था। इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था। उस वक्त इस फिल्म का बजट करीब 30 लाख रूपये था। जबकि बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये एक शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। जिसके गाने आज तक लोगों की जुबां पर हैं। इसके बाद एक्टर उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने बिग बॉस के पहले सीजन में एंट्री ली और इस सीजन के विजेता भी बने थे।
- मुंबई। कोरोना लॉकडाउन में एक्टर सोनू सूद ने गरीब मजदूरों और लोगों की ना केवल मदद की बल्कि उसके बाद उनके रोजगार की व्यवस्था भी की। हाल ही में सोनू सूद ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अपनी मां के नाम से एक स्कॉलरशिप शुरू की थी। इस स्कॉलरशिप के तहत यूपीएसी एस्पिरेंट्स को आर्थिक मदद दे जाती है। अब बारी मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की मदद करने की है।शनिवार को सोनू सूद ने SONUISM नाम से एक मेरिट बेस्ट स्कॉलरशिप की शुरुआत की है। इसमें वे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की आर्थिक मदद मुहैया करवाएंगे। इस मुहिम का पूरा नाम 'स्कॉलरशिप ऑफर्ड टु नीडी एंड अनप्रीवीलेज्ड इंडियन स्टूडेंट्स फॉर मेडिकल एजुकेशन अब्रोड'। यानी कि जो स्टूडेंट विदेश से एमबीबीएस करना चाहता है लेकिन पैसों की कमी है, इसके लिए सोनू सूद मदद करेंगे।सोनू ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। सोनू ने लिखा, 'मैं हर उस बच्चे को डॉक्टर बनते देखना चाहता हूं जिसने डॉक्टर बनने का सपना देखा है। यहां मैं SONUISM के लॉन्च की घोषणा कर रहा हूं। यह ढ्ढस्रू एजुटेक के साथ मिलकर जरूरतमंद बच्चों को डॉक्टर बनने में मदद के लिए मेरा स्कॉलरशिप प्रोग्राम है। आइए मिलकर एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करें।इस योजना के तहत छात्रों को ढ्ढस्रू संस्थान की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद एक तय समय पर ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसमें सबसे अधिक अंक लाने वाले चुनिंदा स्टूडेंट्स को विदेश से एमबीबीएस करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। विदेश के जिन संस्थानों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है, उनमें इंटरनेशल हायर स्कूल ऑफ मेडिसिन (किर्गिस्तान), ईस्ट यूरोपियन यूनिवर्सिटी और कजाख रसियन मेडिकल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान शामिल हैं।---
- मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी रिलेशनशिप को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और खबर है कि जल्द ही शादी कर सकते हैं। अब खबरें आ रही हैं कि आलिया ने एक अपार्टमेंट खरीदा है और वो भी रणबीर कपूर के अपार्टमेंट वाली बिल्डिंग में।मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो आलिया भट्ट ने बांद्रा के पाली हिल स्थित उसी बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें रणबीर कपूर का भी अपार्टमेंट है। आलिया का अपार्टमेंट 2460 स्क्वॉयर फीट का है। रणबीर का अपार्टमेंट इस बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है। वहीं आलिया ने 5वें माले पर अपार्टमेंट लिया है। इसकी कीमत 32 करोड़ रुपये बताई जा रही है। फिलहाल आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ जुहू स्थित घर में रहती हैं। खबरें हैं कि वे जल्द ही अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगी।खबरें ऐसी भी हैं कि आलिया ने अपने नए अपार्टमेंट की इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए किंग खान शाहरुख की बीवी गौरी खान से बात की है। गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने खुद ही अपना दिल्ली वाला आलीशान बंगला डेकॉरेट किया है। साथ ही आलिया ने अपने नए अपार्टमेंट में हवन और लक्ष्मी जी की पूजा भी करवाई है। इस दौरान रणबीर, करण जौहर और अयान मुखर्जी मौजूद रहे। रणबीर और आलिया जल्द ही 300 करोड़ से भी अधिक के बिग बजट वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।
- मुंबई। टीवी जगत धीरे धीरे पटरी पर आने की कोशिश कर रहा है। कोरोना वायरस की वजह से टीवी जगत पर काफी बुरा असर पड़ा है। लाख सावधानी बरतने के बाद भी टीवी जगत के लोग कोरोना वायरस के शिकार हो रहे हैं। स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अदाकारा दिव्या भटनागर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद दिव्या भटनागर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। दिव्या भटनागर की हालत खराब होते ही मां और भाई उनके पास पहुंच गए।दिव्या भटनागर का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है। दिव्या भटनागर की मां ने बताया, 'इस समय मेरी बेटी वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। उनकी हालत काफी नाजुक हो चुकी है। जब हमें उसकी बीमारी का जब पता चला तो हम तुरंत ही मुंबई आ गए। दिव्या भटनागर की मां ने बताया कि दिव्या का पति धोखेबाज है। दिव्या भटनागर की मां ने कहा, 'उसकी शादी में काफी समय से दिक्कतें चल रही हैं। इस वजह से वो काफी परेशान थी। उसने साल 2019 में गगन नाम के लड़के से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद गगन मेरी बेटी को अकेला छोड़कर चला गया। जिसके बाद से मेरी बेटी मुंबई में अकेली रह रही है।कुछ समय पहले ही दिव्या भटनागर के इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में दिव्या भटनागर अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। कुछ समय पहले ही दिव्या भटनागर को निमोनिया हुआ था। निमोनिया बिगडऩे के बाद दिव्या भटनागर को 26 नवंबर के दिन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उस दौरान दिव्या भटनागर सीरियल 'तेरा याद हूं मैं' की शूटिंग कर रही थीं। कोरोना टेस्ट होने पर दिव्या भटनागर की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। जिसके बाद एहतियातन सेट के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया।
- मुंबई। अभिनेत्री सना खान ने हाल ही में शादी रचाई है। अदाकारा की शादी की फोटोज ने बीते दिनों खूब सुर्खियां बटोरी। शादी को हफ्ता भर पूरा होते ही सना खान ने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर कर पति मौलाना मुफ्ती अनस पर खूब प्यार लुटाया है। इतना ही नहीं, अदाकारा ने खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर हलाल लव की तारीफ भी कर डाली है।अदाकारा ने हाल ही में अपनी तस्वीरें शेयर कर बताया है कि उनकी शादी को हफ्ता भर भी पूरा हो चुका है। सना खान ने पति मौलाला मुफ्ती अनस के साथ शादी की इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है कि उन्हें पता नहीं था कि हलाल लव इतना खूबसूरत हो सकता है। जब तक वो उनसे मिली नहीं थी।अदाकारा सना खान की वायरल हुईं तस्वीरों में सबसे पहले अदाकारा इसी व्हाइट गाउन में दिखी थीं। इसके साथ ही अदाकारा ने हरे रंग के शरारा में अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सना खान बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन की तरह ही दिख रही हैं। लेटेस्ट फोटोज में सना खान ने खूबसूरत मांग टीका स्टाइल का झूमर पहना हुआ है। सना खान ने शादी के बाद हरे और गोल्डन कलर की शरारा ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को जमकर तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। इस ड्रेस में अदाकारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। सना खान ने अपनी इन तस्वीरों के जरिए बताया है कि वो कैसे अपने ससुराल में घुलमिल गई हैं। सना खान अब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी है। इसके बारे में खुद अदाकारा ने सोशल मीडिया के जरिए ही बताया था।---
- मुंबई। साउथ सिने जगत के जाने-माने स्टार राणा दग्गुबाती ने हाल ही में फिल्म स्टार समांथा अक्किनेनी के चैट शो में हिस्सा लिया था। सैम जैम शो के सेशन के दौरान बाहुबली फिल्म के भल्लालदेव उर्फ राणा दग्गुबाती ने एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया। जिसमें उन्होंने अपनी क्रिटिकल हेल्थ सिचुएशन के बारे में बताकर दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए थे।राणा दग्गुबाती ने अपनी सेहत के बारे में बताते हुए कहा, जब जीवन तेजी से आगे बढ़ रहा होता है जब जिंदगी एक ब्रेक लगा देती है। मेरे हॉर्ट में केल्कीफिकेशन की वजह से काफी दिक्कत हो गई। किडनी फेल हो चुकी थी। हालत ऐसी हो गई थी 70 फीसदी स्ट्रोक का खतरा था और 30 फीसदी सीधा-सीधा मौत का खतरा था। राणा दग्गुबाती की ये बातें सुनकर वहां मौजूद दर्शकों की आंखों से आंसू निकल आए। इतना ही नहीं, अपने देवर राणा दग्गुबाती की ये बातें सुनकर अदाकारा समांथा अक्किनेनी भी इमोशनल हो गई थी। समांथा अक्किनेनी, राणा दग्गुबाती की बातें सुनकर रुआंसी हो गईं।राणा दग्गुबाती के इस खुलासे ने उस वक्त की याद दिला दी जब बीते साल एक्टर के बेहद पतले होने की तस्वीरें सामने आई थी। इस दौरान एक्टर का वजन काफी तेजी से गिरा था और वो बेहद दुबले हो गए थे। उन तस्वीरों में एक्टर को पहचानना भी खासा मुश्किल हो रहा था। एक्टर की इन फोटोज को देखने के बाद पूरे देश में उनके करोड़ों फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई थी। हालांकि उस वक्त एक्टर ने अपनी बीमारी के बारे में न बताते हुए गिरते वजन का कारण फिल्म के लिए ट्रांसफॉर्मेशन को बताया था। मगर अब एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि वो कैसे मौत के मुंह में जाते-जाते बाल-बाल बचे थे।हाल ही में राणा दग्गुबाती ने रचाई है शादीराणा दग्गुबाती ने इसी साल अपनी मंगेतर मिहीका बजाज के साथ शादी रचाई है। मिहीका बजाज और राणा दग्गुबाती की शादी साउथ सिने जगत की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। इनकी शादी पर लोगों की नजरें टिकी हुई थी और इनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी।समांथा अक्किनेनी के देवर हैं राणा दग्गुबातीअदाकारा समांथा अक्किनेननी और राणा दग्गुबाती रिश्ते में देवर-भाभी हैं। दरअसल, राणा दग्गुबाती, अदाकारा समांथा अक्किनेनी के मामा ससुर के बेटे हैं। जिसकी वजह से इनका पारिवारिक रिश्ता है।कुछ समय पहले एक चैट शो में राणा ने यह भी खुलासा किया था कि वे अपनी दायीं आंख से देख नहीं सकते और उन्हें सिर्फ बायीं आंख से दिखाई देता है। यह आंख भी उन्हें मरने के बाद किसी ने डोनेट की थी। उनका कहना था अगर वह अपनी लेफ्ट आंख बंद कर लें तो किसी को देख नहीं पाएंगे। इन सब के बाद भी राणा ने अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है।------
- मुंबई। साउथ सुपरस्टार प्रभास की सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भारी फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में फिल्म स्टार प्रभास की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी है। जिन्हें देखने के बाद प्रभास के चाहने वालों की आंखें चौंधिया गई हैं। सामने आई इन ताजा तस्वीरों में बाहुबली स्टार प्रभास काफी दुबले दिख रहे हैं। फोटोज को देखकर पता लगता है कि प्रभास ने कई किलो वजन घटा लिया है।प्रभास की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस में हलचल तेज हो गई है। इन तस्वीरों में प्रभास काले रंग की शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रभास ने नीले रंग का मास्क भी कैरी किए हुआ है। साथ में प्रभास इन तस्वीरों में ब्लू कलर के चश्मे और स्टाइलिश कैप भी पहनी है। ये तस्वीरें इस वक्त जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।प्रभास ने शुरू की आदिपुरूष की तैयारीएक्टर प्रभास अपनी फिल्म राधे श्याम की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। जल्दी ही वो तान्हाजी फेम निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरूष की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि प्रभास का ये लुक उनकी इसी फिल्म के लिए है। जिसके लिए ही एक्टर ने कई किलो वजन घटाया है। इस फिल्म के बारे में बात करें तो निर्देशक ओम राउत की ये फिल्म रामायण की कहानी से प्रेरित है। फिल्म में एक्टर प्रभास श्रीराम का किरदार निभाने वाले हैं। जबकि फिल्म में लंकेश का किरदार सैफ अली खान निभाने वाले हैं। इस फिल्म में अभी तक प्रभास के अपोजिट लीडिंग लेडी की कास्टिंग फाइनल नहीं हुई है। मगर सुनने में आ रहा है कि प्रभास की हीरोइन बनने के लिए जारी दौड़ अदाकारा कृति सेनॉन का नाम सबसे आगे है।------
- नयी दिल्ली। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने बुधवार को कहा कि लीजो जोस पेल्लिसेरी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘जलीकट्टू' को ऑस्कर में अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजने का फैसला किया गया है। हिंदी, उड़िया, मराठी और अन्य भाषाओं की 27 प्रविष्टियों के बीच इस फिल्म को सर्वसम्मति से चुना गया। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के चयन मंडल के अध्यक्ष फिल्मकार राहुल रवैल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘हिंदी, मलयालम और मराठी समेत कुल 27 फिल्में आयी थी। चयन मंडल ने फैसला किया है कि मलयालम फिल्म ‘जलीकट्टू' ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।'' यह फिल्म हरीश की लघु कथा पर आधारित है। इसमें एंटनी वर्गीज, चेम्बन विनोद जोस, सबुमन अब्दुसमद और सेंथी बालाचंद्रण ने भूमिका निभायी है । चयन मंडल ने ‘छपाक', ‘शकुंतला देवी', ‘छलांग', ‘गुलाबो सिताबो', ‘द स्काय इज पिंक', ‘बुलबुल' और ‘द डिसाइपल' जैसी फिल्मों के बीच इसका चयन किया । ‘अंगामली डायरीज' और ‘ऐ मा यू' जैसी कई चर्चित फिल्में बनाने वाले जोस पेल्लिसेरी को ‘बहुत कुशल निर्देशक' बताते हुए रवैल ने कहा कि ‘जलीकट्टू' जैसी फिल्म पर देश को नाज होना चाहिए । अध्यक्ष ने कहा, ‘‘समूची फिल्म में एक पशु की बात कही गयी है जिसके सिर पर खून सवार है...फिल्म में अच्छे से चित्रण किया गया है और बहुत अच्छे से फिल्माया गया है। फिल्म के दौरान कई तरह की भावनाएं उमड़ती रहती हैं।'' ‘जलीकट्टू' को सितंबर 2019 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था और इसे काफी सराहना मिली थी। पिछले साल पेल्लिसेरी को भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला था। वर्ष 2019 में जोया अख्तर की फिल्म ‘‘गली ब्वॉय'' को भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर ऑस्कर के लिए भेजा गया था।
- मुंबई। जब भी हम बॉलीवुड स्टार्स की बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यही बात सामने आती है कि ये स्टार्स ग्लैमरस और शानदार लाइफ बसर करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। कई स्टार्स के परिवार वाले बहुत ही सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं।पंकज त्रिपाठीपंकज त्रिपाठी का नाम आज बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में गिना जाता है। अभिनेता को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'अग्निपथ' और 'स्त्री' जैसे कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। पंकज त्रिपाठी पेशे से किसान पंडित बनारस त्रिपाठी के बेटे हैं, जो बिहार के गोपालगंज के बेलसंड गांव में रहते हैं और वहीं आरामदायक जीवन बसर कर रहे हैं।कार्तिक आर्यनकार्तिक आर्यन का जन्म ग्वालियर के एक छोटे से शहर में हुआ था। उनके माता-पिता मेडिकल फील्ड में थे। कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं और उनकी मां माला तिवारी एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। उनके माता-पिता अभी भी ग्वालियर में ही रहते हैं।आर. माधवनबॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आर. माधवन कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उनके पिता रंगनाथन शेषाद्री टाटा स्टील कंपनी में एक फॉर्मर मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव हैं और फिलहाल वो एक साधारण जीवन जीते हैं। माधवन कभी भी अपने पिता से मिलने और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं।आयुष्मान खुरानाआयुष्मान खुराना इन दिनों बॉलीवुड के टॉप टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उनकी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। आयुष्मान के पिता पी. खुराना एक ज्योतिषी हैं और अभी भी चंडीगढ़ के उसी गांव में रहते हैं, जहां आयुष्मान का जन्म हुआ था।अनुष्का शर्माअनुष्का शर्मा ने 'रब ने बना दी जोड़ी' के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अनुष्का शर्मा बॉलीवुड में अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। अनुष्का अजय कुमार शर्मा की बेटी हैं, जो भारतीय सेना के रिटायर्ड ऑफिसर हैं। एक्ट्रेस के पिता अपनी रिटायरमेंट के बाद अपनी पत्नी के साथ एक साधारण जीवन व्यतीत कर रहे हैं।बिपाशा बसुलोकप्रिय एक्ट्रेस और मॉडल बिपाशा बसु ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इसके बाद बिपाशा ने टीवी के फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की। बिपाशा हीरक बसु की बेटी है, जो एक सिविल इंजीनियर है और एक साधारण जीवन जी रहे हैं ।सिद्धार्थ मल्होत्रासिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्टुडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरुआत की थी। इन दिनों अभिनेता कई फिल्मों पर काम रहे हैं और एक शानदार लाइफ बसर कर रहे हैं। वहीं सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में पूर्व कप्तान थे। फिलहाल उनके पिता लाइमलाइट से दूर रहते हैं।मनोज बाजपेयीमनोज बाजपेयी बॉलीवुड में एक लोकप्रिय चेहरा हैं जिन्हें बिना गॉडफादर और भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) के साथ प्रसिद्धि मिली। उन्हें फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। जहां अभिनेता अपने वाइफ और बच्चों के साथ शानदार जिंदगी जीते हैं। वहीं उनके पिता राधाकांत बाजपेयी आज भी अपने गांव में एकदम सिंपल लाइफ व्यतीत कर रहे हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इरा भले ही अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं हैं। इसके बावजूद वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लगातार चर्चा में रहती हैं। इरा खान पिछले काफी लंबे समय से मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं। लगभग दो साल तक मिशाल के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2019 में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। रिलेशनशिप खत्म करने के बाद इरा ने अपना सारा ध्यान डायरेक्शन की तरफ लगाया। हालांकि इस बीच चर्चा यह है कि इरा खान को एक बार फिर अपना प्यार मिला है।रिपोट्र्स के मुताबिक, इरा खान एक फिर रिलेशनशिप में हैं। इस बीच इरा ने अपने रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा है। आमिर खान की बेटी इरा पिछले छह महीनों से अपने पिता आमिर खान के फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं। जाहिरा तौर पर इस लॉकडाउन के दौरान जब इरा खान ने अपनी बॉडी पर काम करने के बारे में सोचा तभी दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। उन्होंने महाबलेश्वर में इरा खान के फार्महाउस में एक-दूसरे के साथ छुट्टियां मनाई हैं। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर लगभग सभी त्योहार मनाए। इरा ने नुपुर शिखर अपनी मां रीना दत्ता से भी मिलवाया।नुपुर शिखर के बारे में बात करें तो, वह फिटनेससिस्म के फाउंडर होने के साथ-साथ एक फिटनेस एक्सपर्ट और कंसलटेंट भी है। वो भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पर्सनल ट्रेनर भी हैं।



.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)


.jpg)








.jpg)
.jpeg)
