- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। फिल्म और टीवी कलाकार शफीक अंसारी का निधन हो गया है। शफीक लंबे टाइम से टीवी शो क्राइम पेट्रोल में काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक शफीक अंसारी स्टमक कैंसर से जूझ रहे थे।10 मई को शफीक अंसारी ने आखिरी सांस ली है। कई साल से उनका कैंसर का इलाज भी चल रहा था, लेकिन शफीक इस जंग से जीत हासिल नहीं कर सके। शफीक अंसारी को लेकर ये भी जानकारी सामने आई है कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उनके घर में एकमात्र शफीक ही कमाने वाले थे। कैंसर के कारण लंबे टाइम से शफीक को काम भी नहीं मिल पा रहा था। इलाज कराने के लिए भी उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे।शफीक अंसारी के परिवार में पत्नी और 3 बेटियां हैं। अब शफीक के दोस्तों ने फेसबुक पर उनका एक पेज बनाया है, जहां पर लोगों से आर्थिक मदद की अपील की जा रही है।शफीक अंसारी एक्टर के साथ-साथ लेखक भी थे। शफीक सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के भी सदस्य थे और पिछले 12 साल से इससे जुड़े हुए थे।
- मुंबई। लग्जरी कारों का शौक भला किसको नहीं होता। हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी उन लोगों की लिस्ट में शुमार हैं जिन्हें न सिर्फ महंगी कारों का शौक है। बल्किन इनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों की फौज है। अपनी इस लिस्ट के जरिए हम आपको उन स्टार्स की लिस्ट बताने वाले हैं जिनके पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं।आमिर खान-आमिर खान के पास भी शानदार कारों का कलेक्शन है। वो मर्सीडीज एस 600 चलाना पसंद करते हैं। भारत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुकेश अंबानी के बाद वो तीसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो इस कार के मालिक है। इस कार की कीमत 10 करोड़ रुपये है।शाहरुख खान- किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के पास भी शानदार गाडिय़ों का कलेक्शन हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू से लेकर ऑडी, मर्सीडिज जैसी सभी रॉयल कार्स हैं। उनकी फेवरेट है बुगाटी वेयरन जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है।सलमान खान- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के गैरज में भी शानदार कारों का कलेक्शन हैं। वो ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और रेंज रोवर जैसी कारें रखते हैं। जिनकी कीमत 2 से लेकर 4 करोड़ रुपये तक के करीब है।अमिताभ बच्चन- अमिताभ बच्चन भी महंगी कारों के दीवाने हैं। खबरों की मानें तो बच्चन परिवार के पास 20 से भी ज्यादा कारें है। उनके गैराज में रेंज रोवर से लेकर बीएमडब्ल्यू, मर्सीडीज बेंज और रोल्स रॉयज फैंटम भी है। रोल्स रॉयस फैंटम की कीमत करीब 3.4 करोड़ रुपये है।अक्षय कुमार- खिलाडिय़ों के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भी लग्जरी कार्स का शौक है। उनके पास मर्सीडिज बेंज, बेंटली, पोर्श कैनी और फेरारी जैसी कारें हैं। बता दें कि असीन स्टारर फिल्म खिलाड़ी 786 के गाने लॉन्ग ड्राइव गाने में इस्तेमाल हुई लाल रंग की फेरानी उनकी ही गाड़ी है।ऋतिक रोशन- सुपर 30 स्टार ऋतिक रोशन को भी कारों का जबरदस्त शौक है। उनके पास भी मर्सीडीज बेंज से लेकर बीएमडब्ल्यू, जगुआर और रेंज रोवर जैसी कारें है। उनके पास सबसे महंगी कार पोर्श कैयेन है जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जाती है।जॉन अब्राहम- धूम स्टार जॉन अब्राहम को भी रफ्तार का काफी क्रेज है। इसीलिए उनके गैराज में भी एक से बढ़कर एक बाइक और कारें है। उनके पास लैम्बोर्गिनी गैलारडो कार है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है।अजय देवगन- अजय देवगन भी महंगी गाडिय़ों के शौकिन हैं। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो एक्टर के पास टोयोटो सेलिका, बीएमडब्ल्यू जेड4, फेरारी और रेंज रोवर जैसी कारें हैं। जिनकी कीमत करोड़ों रुपयों में है।रणबीर कपूर- कपूर खानदान के यंग और टैलेंटेड एक्टर रणबीर कपूर के पास भी लग्जरी गाडिय़ां है। वो ऑडी आर 8 चलाना पसंद करते हैं जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।---
- मुंबई। एक दौर था जब बिना मां के रोल के हिन्दी फिल्में बनने की कल्पना नहीं की जा सकती थी। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हुई हैं, जिन्होंने मां को रोल में अपना सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल किया है। आइये आज मदर्स डे के मौके पर ऐसी ही फिल्मी मांओं का जिक्र करते हैं जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया।दुर्गा खोटे- इन्हें भला कौन भूल सकता है। प्यारी सी मां के रोल में दुर्गा खोटे ने बरसों तक फिल्मों में काम किया। फिल्म मुगल ए आजम में उन्होंने दिलीप कुमार की मां जोधा बाई के रोल में काफी प्रशंसा पाई थी। उनके बेमिसाल अभिनय और मुस्कान को आज तक लोग याद करते हैं। मराठी में लिखी अपनी आत्मकथा मी दुर्गा खोटे (हिन्दी अनुवाद मैं दुर्गा खोटे नाम से प्रकाशित) मेें उन्होंने अपने जीवन की मर्मस्पर्शी घटनाएं विस्तार से बयान की हैं।निरुपा रॉय- फिल्म दीवार में बच्चों के लिए पूरा जीवन न्यौछावर करने वाली मां को कौन भूल सकता है। उन्होंने बरसों तक मां के रोल में लोगों के दिलों में राज किया। उनका मूल नाम कोकिला बेन था। वैसे तो उन्होंने अपने फिल्मी जीवन की शुरूआत 1946 के दौरान प्रदर्शित गुजराती फिल्म गणसुंदरी से की थी लेकिन हिन्दी फिल्मों में जब निरुपा राय ने कदम रखा तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। निरूपा रॉय को जितनी भी फिल्मों में कार्य मिला, मां के किरदार के रूप में ही मिला, लेकिन उन्होंने इसे चुनौती के रूप स्वीकार किया और यही उनकी सफलता का कारण बना।दीना पाठक- चितचोर, खूबसूरत जैसी फिल्मों में मां के रोल में दीना पाठक को लोग आज भी याद करते हैं। खूबसूरत फिल्म की अनुशासित मां की भूमिका में उन्होंने खूब रंग जमाया था। निजी जिंदगी में वे काफी शांत स्वभाव की थी। उनके पास थियेटर में काम करने का एक लंबा अनुभव था।
राखी- फिल्म करण-अर्जुन में अपने बेटों का इंतजार करती मां किसे याद नहीं है। राखी के द्वारा फिल्म में बोला गया डायलॉग -मेरे करण-अर्जुन आएंगे , आज भी लोगों की जुबान पर है। फिल्म शक्ति में उन्होंने अपने हीरो रहे अमिताभ बच्चन तक की मां का रोल निभाया था।फरीदा जलाल- गोलमटोल फरीदा जलाल ने 90 के दशक में कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया है। फरीदा जलाल को काजोल और शाहरुख खान की फिल्मों में खूब देखा गया है। फिल्मकार करण जौहर की वे फेवरेट मां रही हैं।रीमा लागू- 90 के दशक में रीमा लागू ने कई सारी फिल्मों में मां के किरदार निभाए लेकिन सलमान खान की मां के किरदार में उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली। आज भी रीमा लागू को सलमान खान की ऑनस्क्रीन मां के रूप में जाना जाता है।जया बच्चन- जया बच्चन ने बहुत कम फिल्मों में मां के किरदार निभाए हैं , लेकिन जब-जब वो पर्दे पर मां के रूप में आई हैं ,लोगों ने उन्हें बहुत सराहा है। खासकर शाहरुख की मां के रोल में उन्हें खूब प्रशंसा मिली।
किरण खेर- बिंदास मां का रोल हो या फिर गंभीर मां की भूमिका, सबके साथ किरण खेर ने न्याय किया है। ओम शांति ओम हो या फिर दोस्ताना फिल्म, किरण खेर ने मां के रोल में अलग ही रंग जमाया है।रत्ना पाठक शाह- अदाकारा रत्ना पाठक शाह भी मां के रोल में अलग ही अंदाज में नजर आती हैं। टीवी हो या फिर फिल्म, रत्ना शाह पाठक ने मां के रोल में अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया है।नीना गुप्ता- एक वक्त था जब बॉलीवुड की मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देती थी, लेकिन नीना गुप्ता ने आज की मां प्रस्तुत की। उन्होंने फिल्मी परदे पर मां के रोल में दिखाया कि मां हमेशा त्याग ही नहीं करती है, वो अपने लिए भी कुछ फैसले ले सकती है।---- - मुंबई। बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उस राज से पर्दा हटा दिया है, जिस पर ज्यादातार बॉलीवुड प्रेमियों की नजर बनी हुई है। सारा अली खान के धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू के साथ ही ये सवाल सभी के जहन में था कि आखिर सारा के बाद सैफ अली खान के नवाबजादे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में कब कदम रखने वाले हैं।इस बात को लेकर तरह-तरह की कयासबाजी भी चल रही थी। सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है, इब्राहिम जरुर बॉलीवुड में आना चाहता है। लेकिन इससे पहले उसे अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी। इसके बाद ही वो प्रोफेशनल एक्टर बनने के बारे में सोच सकता है। लेकिन सारा अली खान जरुर इन दिनों बॉलीवुड में अपने पैर मजबूत बनाने की तैयारी में है। तो वहीं, इब्राहिम को अभी अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी है। तो क्या सारा अली खान आगे चलकर अपने भाई को लॉन्च कर सकती है। इस सवाल पर सारा ने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं उसे लॉन्च करुंगी। ये सिर्फ एक ऑप्शन हो सकता है। लेकिन फिल्मी कॅरिअर इससे काफी बड़ा होता है। वो बहुत स्पोर्टी है और फिल्मों में आने का उसे शौक भी है। तो सारा अली खान की बातों से साफ है कि इब्राहिम देर-सवेर बॉलीवुड में कदम रखने ही वाले हंै।---
- लोगों को डराने आ रही है फिल्म बेताल , 24 मई को नेटफिलिक्स पर रिलीज होगीमुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली हॉरर फिल्मों की हकीकत आप जानते हैं। ये फिल्में डराती कम हैं और हंसाती ज्यादा हैं। आप ऊंगलियों पर गिन सकते हैं कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने कितनी अच्छी हॉरर फिल्में रिलीज की हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म आने से यह सिलसिला टूटा है। घोल जैसी हॉरर सीरीज ने उम्मीद जताई है कि अब भारत में भी अच्छी हॉरर फिल्में बनेंगी।शाहरुख खान की कंपनी के बैनर में बनी बेताल का ट्रेलर दर्शकों के सामने है और उसे देखकर लग रहा है कि अब भारतीय फिल्मकार सही ट्रैक पर हैं। इस हॉरर थ्रिलर का ट्रेलर देखकर आप सहम जरूर जाएंगे। ं पाएंगे। बेताल के ट्रेलर में विनीत कुमार और अहाना कुमरा अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। आप इस हॉरर फिल्म को 24 मई से नेटफिलिक्स पर देख सकेंगे।कुल 2 मिनट 26 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको खूब डर महसूस होगा। जो कहानी ट्रेलर के ज़रिए दिखाई गई है उसके मुताबिक इसमें जॉम्बी से भरा एक गांव है। जिनसे लडऩे और गांव वालों को बचाने के लिए इंडियन आर्मी आती है। इसमें मुक्काबाज फेम विनीत कुमार और लिपिस्टक अंडर माई बुर्का फेम आहाना कुमरा लीड रोल में हैं। जो खुद भी जॉम्बी के बीच फंस जाते हैं। ट्रेलर को देखने पर ये काफी डरावना लगता है। जॉम्बीज़ काफी भयानक हैं।---
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते टीवी इंडस्ट्री ठप्प पड़ गई है। जिसके चलते नए शोज टीवी पर दस्तक नहीं दे पा रहे हैं। पुराने टीवी शोज और वेब सीरीज के जरिए लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है। ऐसे में कलर्स टीवी का सुपरहिट रिएलिटी शो डांस दीवाने टीवी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो शो की जज माधुरी दीक्षित जल्द ही वर्चुअल ऑडिशन लेना शुरु कर देंगी। कुछ समय पहले ही माधुरी दीक्षित ने डांस दीवाने 3 के लिए एक प्रोमो की शूटिंग की है जिसमें वह कंटेस्टेंट्स से वायाकॉम 18 के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑडिशन वीडियो शेयर करने के लिए कह रही हैं। इन वीडियोज को चैनल टीवी पर ऑन एयर करेगा। शो में माधुरी दीक्षित के अलावा शशांक खेतान और तुषार कालिया जज के तौर पर नजर आने वाले हैं।इस बारे में बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने बताया कि, इस कठिन समय में भी हमें डांस के जज्बे को याद रखना है क्योंकि डांस एक्सप्रेशन का खेल है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि इस कठिन समय में भी हम डांस दीवाने का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा डांस दीवाने 3 की तरह ही वल्र्ड डांस डे के दिन माधुरी दीक्षित एक वर्चुअल डांस फेस्टिवल का आयोजन करने वाली हैं।टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी बाकी 2 सीजन की तरह ही डांस दीवाने 3 को होस्ट करने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए हाल ही में अर्जुन बिजलानी ने कहा था कि, मैं कलर्स टीवी के साथ कई साल से जुड़ा हुआ हूं। मेरे फैंस मुझे इस शो को होस्ट करते हुए देखना चाहते हैं। बस कुछ दिन का इंतजार कीजिए। सच्चाई अपने आप सबको पता चल ही जाएगी क्योंकि इस शो में केवल मैं ही नजर आने वाला हूं। पिछले 2 सीजन्स को भी मैंने ही होस्ट किया है।'कुछ दिन पहले खबर आ रही थी कि अर्जुन बिजलानी की जगह इस बार डांस दिवाने 3 को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल होस्ट करने वाले हैं। बताया जा रहा था कि, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जबरदस्त पॉपुलैरिटी देखने के बाद ही मेकर्स ने ये फैसला किया है। खबरें तो यह भी आई थीं कि शहनाज गिल ने इस शो के लिए चैनल से मीटिंग भी कर ली है। अब देखना ये है कि यह शो कब ऑन एयर होता है।-----------
- मुंबई। हिंदी फिल्मों में डांस एक अहम भूमिका निभाता है। इसीलिए खासकर अभिनेत्रियों को कुछ आए या न आए डांस आना जरुरी है। आज हम आपकों 8 ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया, लेकिन डांस के मामले में वे फिसड्डी हैं, लेकिन उसके बाद भी वे सफल कलाकार मानी जाती हैं।तब्बू -अपनी एक्टिंग से अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ा देने वाली अदाकारा तब्बू डांस के मामले में कमजोर हैं। हालांकि उनका गाना मुझे रंग दे... काफी सुपरहिट हुआ था और उनके डांसिंग मूव्स की आज तक तारीफ होती है। लेकिन कहा जाता है कि तब्बू को यह डांस करने में काफी मुश्किल हुई थी।विद्या बालन- विद्या बालन भी इस लिस्ट में शामिल है। वे भी डांस करने से बचने का प्रयास करती हैं। हालांकि फिल्म डर्टी पिक्चर में जरुर उन्होंने लटके-झटके दिखाए थे।कंगना रनौत - 3 बार नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुकी बॉलीवुड की दमदार अदाकारा कंगना रनौत भी अपनी एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में झंडा बुलंद कर चुकी हंै। लेकिन इसके बावजूद वो डांस के मामले में काफी पीछे हैं।काजोल- काजोल की हंसी और बेबाक अंदाज का भला कौन दीवाना नहीं है। सालों तक फिल्मी दुनिया पर राज कर चुकी अदाकारा काजोल भी डांस के मामले में फिसड्डी हैं।रानी मुखर्जी- काजोल की कजिन रानी मुखर्जी भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती है। हालांकि वो भी डांस के मामले में पीछे ही हंै।कोंकणा सेन शर्मा -बंगाली ब्यूटी कोंकणा सेन शर्मा ने बेहद कम फिल्मों से अपनी एक्टिंग की धार सिने प्रेमियों को महसूस करा दी। लेकिन डांस करना लगता है उनके बस की बात नहीं है।कल्कि कोचलीन - बॉलीवुड स्टार कल्कि कोचलीन भी अपनी एक्टिंग का दबदबा बना चुकी हैं। लेकिन डांस के मामले में वो जरुर मात खा जाती हैं।नरगिस फाखरी- रॉकस्टार फेम अदाकारा नरगिस फाखरी का भी यही हाल है। भले ही उनका गाना मरजावां सुपरहिट रहा हो। उनके डांसिंग मूव्स भी फैंस को पसंद आए हो, लेकिन खबरों के अनुसार डांस करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहता है।--
- मुंबई। किताबें हमेशा से प्रेरणास्त्रोत रही हैं। आज के समय की बात की जाए तो कुछ ऐसे लेखक हैं जो अपनी सोच से पाठकों को चौंका देते हैं। इनकी किताबें पाठकों के ज्ञान में तो वृद्धि करती ही हैं, साथ ही साथ ये समाज को भी मजबूती देती हैं। आज हम कुछ ऐसी वेब सीरिज के बारे में बता रहे हैं, जो काफी लोकप्रिय रही हैं और ये सभी किसी न किसी किताब पर आधारित रही हैं।अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लोगों के बीच धमाल मचाया और सिनेमा जगत से जुड़े लोगों ने इन पर जबरदस्त वेब सीरीजों का निर्माण किया।1. लैला -हुमा कुरैशी स्टारर लैला धर्म की राजनीति करने वाले लोगों पर आधारित थी, जिसने कई लोगों को प्रभावित किया। यह वेब सीरीज लेखक प्रयाग अकबर की किताब लैला पर आधारित थी।2. सेक्रेड गेम्स -सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर सेक्रेड गेम्स उन चुनिंदा वेब सीरीजों में से एक है, जिसे दर्शक बार-बार देखने के बाद भी नहीं थकते हैं। इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। सेक्रेड गेम्स को पसंद करने वाले बहुत कम लोग जानते हैं कि यह लेखक विक्रम चंद्रा की किताब सेक्रेड गेम्स पर आधारित थी।3. बार्ड ऑफ ब्लड - शाहरुख खान के बैनर रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनी इमरान हाशमी स्टारर बार्ड ऑफ ब्लड दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आई, जितनी उम्मीद की जा रही थी। इस सीरीज में इमरान हाशमी ने एक एक्स-रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। यह वेब सीरीज बिलाल सिद्दिकी की किताब बार्ड ऑफ ब्लड पर आधारित थी।4. दि फाइनल कॉल -जी5 पर रिलीज हुई अर्जुन रामपाल स्टारर दि फाइनल कॉल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह वेब सीरीज प्रिया कुमार की किताब आई विल गो विथ यू- दि फाइट ऑफ लाइफ टाइम पर आधारित थी, जिसे 2015 में छापा गया था।5. स्टेट ऑफ सीज-26/11 - भारत देश के मुंबई शहर पर हुआ 26/11 हमला आज तक कोई नहीं भूला है। इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हमले पर आधारित कई फिल्में दर्शकों के सामने पेश की जा चुकी हैं। हाल में जी5 ने स्टेट ऑफ सीज-26/11 नाम की वेब सीरीज पेश की थी, जिसने इसी हमले की कहानी दर्शकों को बताई। यह वेब सीरीज लेखक संदीप उन्नीथन की किताब ब्लैक टोरनैडो पर आधिरत थी।6. सिलेक्शन डे -नेटफिलिक्स पर कुछ महीनों पहले रिलीज हुई बेब सीरीज सिलेक्शन डे की बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हुई । यह शो लेखक अरविंद अडिग की किताब सिलेक्शन डे पर आधारित थी।7. हाउस ऑफ काड्र्स-भारतीय वेब सीरीजें ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सीरीजें भी किताबों पर आधारित होती हैं। अगर आप हॉलीवुड सिनेमा से परिचित हैं तो हाउस ऑफ काड्र्स के बारे में जरूर जानते होंगे। यह सुपरहिट वेब सीरीज ब्रिटिश राजनेता माइकल डूब्बस की किताब हाउस ऑफ काड्र्स पर आधारित है। इस सीरीज के अब तक कई सीजन रिलीज हो चुके हैं और सभी फैंस के द्वारा पसंद किए गए हैं।---
- मुंबई। महानायक अमिताभ ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने पूरा एहतियात बरतते हुए सामाजिक संदेशों वाले वीडियो के साथ-साथ अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो की शूटिंग की है।अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट में अभिनेता ने कहा कि सारे वीडियो क्लिप सिर्फ एक दिन में शूट किए गए। उन्होंने लिखा, हां मैंने काम किया। अगर आपको उससे समस्या है, तो उसे अपने पास रखिए। काम के दौरान पूरी सावधानी बरती गई। श्री बच्चन ने लिखा, और जो काम दो दिनों के लिए निर्धारित किया गया था, वह एक दिन में ही पूरा हो गया। अमिताभ ने कहा कि सामाजिक संदेशों वाले वीडियो स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को रेखांकित करने के लिये बनाए गए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में एन्जिल्स इन व्हाइट कहा।उन्होंने आगे लिखा, वे लगातार इस स्थिति में काम कर रहे हैं जिसके कारण हम अपने घरों में शांति पूर्वक सो सकते हैं। मैं व्यक्तिगत रुप से उन सभी का आभारी हूं। उन्होंने बताया, और फिर मैंने केबीसी के 10-12 वीडियो शूट कर उनके लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पूरी की।गौरतलब गै कि मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें संस्करण में चयन प्रक्रिया कोइस बार पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है।----
- मुंबई। टीवी सीरियल और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में अपने बचपन के दिनों की याद ताजा करते हुए अपनी एक बेहद प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में एकता कपूर अपने पापा जितेंद्र, मम्मी और भाई तुषार कपूर के साथ दिखाई दे रही हंै।सीरियल और फिल्म निर्माता ने अपनी इस रेयर थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, तो, अब हम बहुत दूर तक पहुंच गए है। जरा अंदाजा लगाइए कि मेरे पिता क्या सोच रहे हैं। एकता कपूर की ओर से शेयर की गई इस फोटो में वो काफी अलग लग रही है। एकता कपूर की इस बचपन की फोटो पर टीवी सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।एकता कपूर की इस फोटो पर कई सेलेब्स ने लिखा है, वाकई, एक लंबा सफर है। तो वहीं, इस पर कमेंट करते हुए रोनित रॉय ने लिखा है, वाकई लेकिन यहां सिर्फ खुशियां ही जरुरी होती हैं। शेयर की गई इस फोटो में एकता कपूर काफी मोटी दिख रही है। इस फोटो में एकता कपूर के शॉर्ट हेयर हैं जिसमें वो बेहद स्मार्ट दिख रही हैं।एकता कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज बारिश 2 को लेकर चर्चा ं में है। इस वेब शो में शरमन जोशी, आशा नेगी, प्रिया बैनर्जी, मानित जोरा जैसे कलाकार हैं। इस वेब सीरीज को जी5 और एएलटी बालाजी पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। ये वेब सीरीज आज से स्ट्रीम होनी है। लेकिन इससे पहले ही ये वेब सीरीज काफी सुर्खियां जुटा रही है। इस वेब सीरीज के पहले पार्ट बारिश को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऐसे में इसे लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है। क्या आप भी इस वेब सीरिज को लेकर उत्साहित हैं।----
- मुंबई। अभिनेता ऋषि कपूर की मृत्यु की खबर से पूरा बॉलीवुड हिल गया है । अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और सलमान खान समेत लगभग सभी बड़े कलाकार ऋषि कपूर की याद में भावुक बातें कर रहे हैं। डायरेक्टर कुणाल कोहली ने भी एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की है और कहा है कि कुछ महीनों पहले ही दोनों की बात हुई थी।कुणाल कोहली ने बताया है कि, जब मैंने यह खबर सुनी तो मैं भरोसा ही नहीं कर पाया। मैंने तुरंत ही मनीष मल्होत्रा को कॉल किया क्योंकि ट्विटर पर लगातार ट्वीट आ रहे थे। मनीष ने ही मुझे बताया कि ऋषि कपूर साहब अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। मैं यह शब्द सुनते ही टूट गया और रोने लगा। हम किसी की जिंदगी उनके बिना पहले जैसी नहीं होने वाली है। ऋषि जी के बिना हमारी पार्टीज पहले जैसी नहीं रहेंगी। वो ऐसे नहीं जा सकते हैं, उन्हें इससे बेहतर फेयरवेल मिलनी चाहिए थी।कुणाल कोहली ने ऋषि कपूर को याद करते हुए कहा, ऋषि जी से मेरी बात इसी साल फरवरी या मार्च में हुई थी। वो मुझसे पूछ रहे थे कि क्या कर रहे हो मैं तुमसे एक बड़ी फिल्म चाहता हूं। तुमसे कम टैलेंट वाले डायरेक्टर फिल्में बना रहे हैं, तुम जल्दी से वापसी करो और सबको गलत साबित करो। मैं उनसे अक्सर कहता था कि उनकी तरह कोई भी हीरो गाना नहीं गा सकता है, वो जिस तरह से लिप सिंकिंग किया करते थे वो बेमिसाल था। मैं नहीं जानता था कि यह हमारी आखिरी कॉल है।---
- मुंबई। दूरदर्शन पर सीरियल श्रीकृष्ण की वापसी हुई है। रामानंद सागर के इस सीरियल को बहुत पसंद किया जा रहा है।इस सीरियल के शुरू होने के साथ ही लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इसके किरदार अब कहां हंै और क्या कर रहे हैं? तो चलिए आज बात करेंगे श्रीकृष्ण में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता सर्वदमन डी बैनर्र्जी की, जिन्होंने युवा श्रीकृष्ण का रोल निभाया था। उनकी प्यारी, मधुर मुस्कान, उनकी ठहरी हुई आवाज और संवाद अदायगी का अंदाज लोग भूले नहीं हैं। वे आज 55 साल के हो चुके हैं और ऋषिकेश में रहते हैं।सर्वदमन डी बनर्जी का जन्म 14 मार्च 1965 को उन्नाव के मगरवाड़ा में हुआ था। कानपुर से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद सर्वदमन ने पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन की शिक्षा पाई। श्रीकृष्ण सीरियल के अलावा उन्होंने अर्जुन, जय गंगा मैया और ओम नम: शिवाय जैसे धारावाहिकों में भी काम किया। इनमें भी ज्यादातर वो विष्णु या श्रीकृष्ण के रूप में ही नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी, तेलुगू और बंगाली फिल्मों में काम किया। फिल्मों की शुरुआत उन्होंने 1983 की आदि शंकराचार्य से की थीं। उसके बाद वल्लभाचार्य गुरु, श्री दत्ता दर्शनम, सिरिवेनेला, स्वयम कृषि, माधावत्याना, स्वामी विवेकानंद, और पैरों में भगवान। कुछ साल पहले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जिंदगी पर आधारित फिल्म एम एस धोनी- द अनटॉल्ड स्टोरी में वे धोनी के कोच के रूप में दिखे थे। एक इंटरव्यू में सर्वदमन ने बताया था कि आखिर क्यों उन्होंने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। सर्वदमन ने कहा था, मैंने श्रीकृष्ण सीरियल करते वक्त ही फैसला कर लिया था कि मैं 45-47 साल की उम्र तक ही काम करूंगा। बस फिर मुझे मेडिटेशन का सहारा मिल गया और अब मैं पिछले 20 साल से वही कर रहा हूं।सर्वदमन फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वो अब पहाड़ों की वादियों के बीच ऋषिकेश में अपना एक मेडीटेशन सेंटर चलाते हैं, जहां लोग प्रकृति के बीच में मेडीटेशन का लुफ्त उठाते हैं। यही नहीं वे एक एनजीओ भी चलाते हैं, जिसका नाम है पंख। इस एनजीओ के जरिए वह करीब 200 बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का ध्यान रखते हैं । इसके अलावा वे उत्तराखंड की 50 गरीब महिलाओं को रोजगार मूलक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराते हैं, ताकि वे आर्थिक रूप से सबल हो सकें।----
- मुंबई। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे परदे पर अपना लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति लेकर आ रहे हैं। इस बार इसकी 12 वीं कड़ी का प्रसारण होगा। इतने बरसों में इस शो ने हर उम्र के लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है।शो की नई कड़ी के प्रसारण की जानकारी सोनी टीवी ने अमिताभ बच्चन का एक वीडियो शेयर कर दी है। इस वीडियो में अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति-12 के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देते नजर आ रहे हैंं। हाल ही में सोनी टीवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अमिताभ बच्चन का यह वीडियो शेयर किया है। अमिताभ बच्चन इस वीडियो में कह रहे हैं, हर चीज पर ब्रेक लग सकता है। नुक्कड़ की चाय को, चाय पर होने वाली हैलो-हाय को, सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को, हर चीज को ब्रेक लग सकता है, ऑफिस वाली चाकरी को, आधी रात वाली तफरी को, शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को....इस वीडियो के आखिर में अमिताभ कहते हैं कि एक चीज को ब्रेक नहीं लग सकता... सपनों को.. सपनों को उड़ान देने फिर आ गए हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन 9 मई रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर। यानी अमिताभ बच्चन ने अपनी कविता के जरिये केबीसी-12 के रजिस्ट्रेशन एनाउंस कर दिए हैं, जो कि 9 मई से शुरू हो रहे हैं।केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 मई तक चलेगी। इस दौरान अमिताभ बच्चन हर दिन रात 9 बजे सोनी चैनल पर एक सवाल पूछेंगे। इन सवालों का जवाब एसएमएस या सोनीलिव के प्लेटफार्म के माध्यम से दिया जा सकेगा। सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से संपर्क किया जाएगा। तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और उन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से भेजना होगा। चौथे और आखिरी चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू होगा।ये सारी प्रकिया होने के बाद प्रतिभागी को केबीसी 12 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस बार सबसे खास बात यह है कि प्रोमो रिकॉर्डिंग से लेकर प्रतिभागियों के चुनाव तक पूरी प्रोसेस घर बैठे डिजिटल माध्यम से होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोमो का वीडियो अमिताभ बच्चन ने अपने घर से ही शूट किया है। फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी ने इसका निर्देशन किया।----
- मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते टीवी चैनल्स के बीच एक अलग ही जंग शुरु हो चुकी है। हर चैनल टीआरपी लिस्ट में दूरदर्शन को पछाडऩे के लिए अहम कदम उठा रहे हैं। कुछ समय से दूरदर्शन ने अपने पुराने शोज के दम पर टीआरपी लिस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। इन टीवी शोज में महाभारत, रामायण और उत्तर रामायण जैसे शोज का नाम शामिल है। दूरदर्शन को कड़ी टक्कर देने के लिए कलर्स टीवी बीआर चोपड़ा की महाभारत का टेलीकास्ट करने जा रहा है। ॉमहाभारत इन दिनों डीडी भारती पर दिखाया जा रहा है जिसकी पॉपुलैरिटी दिन ब दिन बढ़ती ही चली जा रही है। वैसे डीडी भारती पर महाभारत अब खत्म होने जा रहा है। इन दिनों इस टीवी शो में महाभारत के युद्ध की लड़ाई दिखाई जा रही है।अब कलर्स टीवी भी इसी प्रोग्राम के जरिए टीआरपी बटोरने की प्लॉनिंग में है। बीरआर चोपड़ा की महाभारत में नितिश भारद्वाज, रुपा गांगुली, गजेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार और पुनित इस्सर जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखे थे। यह टीवी शो 2 अक्टूबर 1988 से लेकर 24 जून 1990 तक दूरदर्शन पर ऑन एयर किया गया था।---
- मुंबई। स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की दिली इच्छा है कि सुभाष घई की 1980 की सुपरहिट फिल्म कर्ज की कहानी सच हो जाये और अभिनेता ऋषि कपूर का पुनर्जन्म हो।अपने पांच दशक के फिल्मी सफर में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया था ।लता ने ट्वीट में कहा कि ऋषि का जिस तरह फिल्म कर्ज में मृत्यु के बाद पुनर्जन्म दिखाया गया था , वह चाहती है कि असल जिंदगी में भी ऐसा हो । उन्होंने लिखा , ऋषि जी हम आप सभी को बहुत याद कर रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे । यह सोचना मेरी मूर्खता है लेकिन मैं चाहती हूं कि आप उसी तरह वापिस आये जैसे कर्ज में आये थे । उन्होंने इस फिल्म के एक गीत ओम शांति ओम का एक वीडियो भी पोस्ट किया ।लता दीदी ने गुरुवार को ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया था जिसमें वे शिशु ऋषि को गोद में उठाये हुए नजर आ रही थीं। े इस फोटो के बारे में लता दीदी ने बताया था कि कुछ दिन पहले ही ऋषि ने मुझे वह तस्वीर भेजी थी । मैं उन दिनों को और अपनी बातचीत को याद कर रही हूं । मेरे पास शब्द नहीं हैं।

- मुंबई। रामानंद सागर के सीरियल रामायण के दोबारा प्रसारण से इसके कलाकारों की लोकप्रियता बढ़ी है। सीरियल में वीर हनुमान का किरदार रेसलर और अपने जमाने के मशहूर अभिनेता दारा सिंह ने निभाया था।बताते हैं कि दारा सिंह यह रोल करने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि उस वक्त वे 60 साल के हो चुके थे और लगातार कुश्ती करने के कारण उनके घुटनों और कांधों में दर्द रहता था। रामानंद सागर भी कहां मानने वाले थे, उन्होंने दारा सिंह को अपने सीरियल के लिए मना ही लिया।इस सीरियल में काम करने के लिए दारा सिंह को रामानंद सागर ने दूसरे कलाकारों की तुलना में सबसे अधिक पारिश्रमिक दिया। बताते हैं कि दारा सिंह को करीब 33 लाख रुपए पारिश्रमिक के तौर पर दिए गए थे। उस वक्त इतनी रकम किसी टॉप के फिल्मी हीरो को मिला करती थी।रामानंद सागर ने रामायण में वीर हनुमान के रोल के लिए दारा सिंह को सबसे सटीक पाया था। दारा सिंह ने अपने किरदार को बखूबी निभाया भी था। दारा सिंह का हुनर और लंबी-चौड़ी पर्सलैनिटी खूब पसंद की गई। उन्होंने अपने आगे अच्छे-अच्छे स्टार्स को फेल कर दिया था। ें दारा सिंह ने रामायण के अलावा फिल्म बजरंगी (1976) में भी हनुमान का रोल निभाया था।दारा सिंह पहले ऐसे स्पोट्र्स पर्सन थे जो राज्यसभा के लिए नॉमिनेट हुए थे। उन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया। दारा सिंह अपने जमाने के विश्व प्रसिद्ध फ्री स्टाइल पहलवान रहे। उन्होंने पचपन वर्ष की आयु तक पहलवानी की। 1983 में उन्होंने अपने जीवन का आखिरी मुकाबला जीतने के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था।--
- मुंबई। रामानंद सागर के सीरियल रामायण ने पुन: प्रसारण के बाद भी विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। दूरदर्शन ने ट्वीट करते हुए बताया कि 16 अप्रैल को रामायण 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो बन गया है।दूरदर्शन ने एक वीडियो क्लीप जारी करते हुए बताया कि रामायण के पुन: प्रसारण के पहले सप्ताह में इसके दर्शकों की संख्या 556 मिलियन से अधिक रही।लॉ$कडाउन के दौरान दर्शकों की मांग पर दूरदर्शन के राष्ट्रीय प्रसारण में रामायण सीरियल का प्रसारण किया गया। सीरियल को एक बार फिर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब उत्त्तर रामायण सीरियल को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोकप्रियता के मामले में आज भी रामायण सीरियल नंबर वन है। शायद इसीलिए अब दूरदर्शन के बाद स्टार प्लस भी इसे प्रसा्रित करने जा रहा है।बार्क की 16वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है। इस बार भी रामायण का जलवा बरकरार है। रावण का वध होने के बाद उत्तर रामायण शुरू हुई। खास बात ये है कि उत्तर रामायण को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं महाभारत की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है।1. रामायण- रामायण टीआरपी में पहले नंबर पर है। ये राम-रावण युद्ध और राम के अयोध्या लौटने के दौरान की टीआरपी है। शो को 68687 इंप्रेशंस मिले हैं।2. उत्तर रामायण- राम के अयोध्या लौटने के बाद उत्तर रामायण सीरियल शुरू हुआ है। सीता के राम से अलग होने और लव-कुश के जन्म की कहानी लोगों को लुभा रही है।3, महाभारत- रामायण और उत्तर रामायण के पहले दो स्थानों पर काबिज होने की वजह से महाभारत तीसरे नंबर पर खिसक गई है। उम्मीद है अगले हफ्ते शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिले।4. चौथे नंबर पर सीरियल बाबा ऐसो वर ढूंढो है। पिछले हफ्ते ये शो टीआरपी रेटिंग में तीसरे नंबर पर था।5. शो महिमा शनिदेव की टीआरपी में भी गिरावट देखने को मिली है। चौथे नंबर से खिसक कर ये शो अब पांचवें स्थान पर काबिज है।----
- मुंबई। दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर एक बार फिर अपना जलवा दिखाने आ रहा सीरियल श्रीकृष्ण। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कल रविवार 3 मई से रोज रात 9 बजे देखें- भगवान श्रीकृष्ण की महिमा की कथा। श्री कृष्ण केवल डीडी नेशनल पर । जरूर देखें। .रामानंद सागर ने इस सीरियल का निर्माण किया था। 1996 में प्रसारित इस सीरियल ने अपने दौर में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी।देश में लॉकडाउन के दौरान रामायण , महाभारत सहित कई पुराने क्लासिक सीरियलों की दूरदर्शन पर वापसी हुई है। अब जनता की मांग पर दूरदर्शन पर एक और लोकप्रिय सीरियल श्रीकृष्णा की वापसी हो रही है।रामानंद सागर के शो श्रीकृष्णा को फिर से दिखाए जाने की फैंस काफी समय से डिमांड भी कर रहे थे। श्रीकृष्णा सीरियल में अभिनेता सर्वदमन डी बनर्जी ने युवा श्रीकृष्ण और विष्णु का रोल निभाया था। वहीं स्वप्निल जोशी ने युवा कृष्ण का रोल निभाया था।
- मुंबई। पांच दशक लंबे कॅरिअर के दौरान करीबन 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार 30 अप्रैल को सुबह 8.45 बजे निधन हो गया। रोमांटिक हीरो के तौर पर दर्शकों के बीच फेमस हुए कलाकार के निधन से पूरा देश अभी तक शोक में हैं। किसी इंसान को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं है। उनके आकस्मिक निधन के बाद अमूल ने दिग्गज अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।अमर अकबर एंथोनी से लेकर बॉबी, मेरा नाम जोकर और चांदनी जैसी कई फिल्मों के जरिए ऋषि कपूर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया और दर्शकों के दिलों पर 44 से अधिक सालों तक राज किया।अमूल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, कई दशकों से वो एक महान और बहुत लोकप्रिय स्टार थे...। साथ ही उन्होंने इमेज पर लिखा है कि, आप किसी से कम नहीं। दिलचस्प बात यह है कि आलिया भट्ट ने भी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए दिल वाली इमोजी बनाई है। ऋषि कपूर के निधन के बाद से आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ साया बनकर उनके साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़ी है। मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के वक्त भी आलिया भट्ट वहां मौजूद थीं।-----
- रायपुर। महान गायक मन्ना डे का आज जन्मदिन है। यदि आज वे जीवित होते तो 101 साल के होते। उनके जन्मदिन पर लता मंगेशकर ने उन्हें याद करते हुए एक गाना ट्वीट किया है। ठेठ शास्त्रीय राग पर आधारित इस गीत को जरूर सुनिएगा। यह गीत 1959 में प्रदर्शित हुई चाचा जिंदाबाद का था। फिल्म सफल नहीं रही, इसलिए इसके गाने भी ज्यादा नहीं चले।
गाने के बोल हैं प्रीतम दरस दिखाओ.... राजेन्द्र कृष्ण के लिखे इस गीत को सुरों में ढाला था मदनमोहन साहब ने। फिल्म की कहानी के अनुसार इस गाने को मदनमोहन ने राग ललित में स्वरबद्ध किया और इसमें मन्ना डे तथा लता मंगेशकर को मौका दिया। हालांकि उनकी दिली ख्वाहिश थी कि इस गीत को उस्ताद अमीर खां साहब और लता मंगेशकर गाएं, पर ऐसा नहीं हो पाया।दरअसल जब लता जी के कानों में यह ख़बर पहुंची कि मदन जी उनके साथ उस्ताद अमीर खां साहब को गवाने की सोच रहे हैं, वो नर्वस हो गईं। उन्होंने निर्माता ओम प्रकाश और मदन मोहन से कहा कि उन्हें इस गीत के लिए माफ़ कर दिया जाए और किसी अन्य गायिका को खां साहब के साथ गवाया जाए। मदन मोहन अजीब स्थिति में फंस गए। वो लता जी के सिवाय किसी और से यह गीत गवाने की सोच नहीं सकते थे, और दूसरी तरफ़ ख़ां साहब को गवाने की भी उनकी तीव्र इच्छा थी। जब उन्होंने लता जी से कारण पूछा तो लता जी ने उन्हें कहा कि वो इतने बड़े शास्त्रीय गायक के साथ गाने में बहुत नर्वस फ़ील करेंगी जिनकी वो बहुत ज़्यादा इज़्ज़त करती हैं। आखिरकार प्रीतम दरस दिखाओ... को मन्ना डे और लता जी ने गाया और गाना काफी सुरीला है। मन्ना डे के साथ लता मंगेशकर ने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं।लता दी और मन्ना दा के 10 हिट गीत1. ये रात भीगी भीगी..2. चुनरी संभाल गोरी उड़ी चली जाए रे3. आजा सनम मधुर चांदनी में हम4. प्यारा हुआ इकरार हुआ5. तेरे बिना आग ये चांदनी6. रमैया वस्ता वैया7. दिल की गिरह खोल दो चुप न बैठो8. जहां मैं जाती हूं वहीं चले आते होॉ9. दैया रे दैया चढ़ गयो पापी बिछुआ10. यशोमती मैया से----- - बॉलीवुड गलियारे से कई बार ऐसी खबरें आती हैं, जिसे सुनकर दिल बैठ जाता है। हमारी इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज कलाकार रहे हंै, जिनकी मौत की खबर से पूरा देश हिल गया था।देखें ऐसे ही कलाकारों की लिस्ट....ऋषि कपूर- ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को मुंबई में अंतिम सांस ली। 67 साल के ऋषि कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके अचानक यूं चले जाना उनके प्रशंसकों और बॉलीवुड को हैरान-परेशान कर गया।इरफान खान- अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली है। कोलोन इंफेक्शन के चलते इरफान को अस्पताल में भर्ती किया गया था । वे 53 साल के थे।अमजद खान- फिल्म शोले के गब्बर सिंह को कौन भूल सकता है। इस किरदार में अमजद खान ने इस कदर जान फूंकी थी कि आज भी लोग इसी किरदार के जरिए ही याद करते है। अमजद खान ने 51 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। अमजद खान को दिल का दौरा पड़ा था।लक्ष्मीकांत बेर्डे - मराठी और हिन्दी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता लक्ष्मीकांत 50 साल की उम्र में सभी को अलविदा कहकर चले गए थे। लक्ष्मीकांत किडनी की दिक्कत से काफी लम्बे समय तक परेशान रहें।विनोद मेहरा- साल 1990 में विनोद मेहरा का निधन हुआ था। विनोद मेहरा को 45 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा था।श्रीदेवी - सुपरस्टार श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में दुबई में अंतिम सांस ली थी। श्रीदेवी की मौत होटल के बॉथटब में डूबने से हुई थी। हालांकि यह पहले घोषित किया गया था कि मौत का कारण दिल का दौरा है, लेकिन बाद में दुबई पुलिस द्वारा जारी की गयी फोरेंसिक रिपोर्ट में संकेत मिले है कि इनकी मृत्यु होटल में बॉथटब में दुर्घटनाग्रस्त रूप से डूबने से हुई है।मीना कुमारी - महज 39 साल की उम्र में मीना कुमारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीना कुमारी के निधन की खबर सुनकर हर कोई बैचेन हो उठा था।
संजीव कुमार - संजीव कुमार भी कम उम्र में ही रुठकर इस दुनिया से चले गए थे। दिल का दौरा पडऩे के कारण उन्होंने 47 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया।मधुबाला- साल 1969 में मधुबाला ने अंतिम सांस ली थी और उनकी अचानक हुई मौत ने हर किसी को अंदर से झकझोंर दिया था। वे मात्र 36 साल की थी। जन्मजात हृदय रोग ने उनकी जान ली।सौंदर्या - साल 2004 में हुए एक प्लेन क्रैश दुर्घटना में सौंदर्या की मौत हो गई थी। उस वक्त वे केवल 28 साल की थीं। रिपोर्ट के अनुसार जब उनकी मृत्यु हुई, वे मां बनने वाली थीं। अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने सूर्यवंशम में काम किया , जो सुपर हिट थी।गीता बाली - गीता बाली ने भी महज 35 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। गीता की मौत स्मॉलपॉक्स के चलते हुई थी। उन्होंने शम्मी कपूर से विवाह किया था।
दिव्या भारती- 19 साल की उम्र में दिव्या भारती अपने घर की बिल्डिंग से गिर गई थी। दिव्या भारती के मौत का कारण आज भी एक राज है।आदेश श्रीवास्तव - बॉलीवुड के जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर आदेश श्रीवास्तव पांच साल तक कैंसर से जूझते रहे। 51 साल की उम्र में आदेश ने अंतिम सांस ली थी।स्मिता पाटिल- बचपन के पुराने कॉम्पलिकेशंस के चलते स्मिता पाटिल की मौत हुई थी। 31 साल की उम्र में स्मिता पाटिल ने दुनिया को अलविदा कहा था।
- मुंबई। जाने-माने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें मुंबई के एच. एन. रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल में दाखिल कराया गया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट में यह जानकारी दी है।ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि वह अस्पताल में हैं। वह कैंसर से पीडि़त हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अब स्थिर है।गौरतलब है कि ऋषि कपूर कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में न्यूयार्क से भारत लौटे हैं।-----
- मुंबई। सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले अभिनेता इरफान खान ने ट्वीटर पर अपने अंतिम पोस्ट में इमोशनल बातें लिखीं थीं। उन्होंने अपने जीवन का अंतिम ट्वीट 12 अप्रैल को किया था। इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने अंग्रेजी मीडियम फिल्म की जानकारी दी थी।इस फिल्म में उनका किरदार चंपक लाल का था जो अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता था। इरफान ने अपने अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, चंपक लाल के दिमाग की स्थिति, अंदर से प्यार और बाहर उसे कैसे दिखाएं इसकी कोशिश। साथ ही उन्होंने एक इमोजी और फिल्म का पोस्टर भी ट्वीट किया था। कोई नहीं जानता था कि इरफान खान का ये अंतिम पोस्ट होगा। तीन-चार दिन पहले उनकी मां का निधन हुआ था। वो लॉकडाउन के कारण मां के अंतिम संस्कार में शािमल नहीं हो पाये थे।मां की अंतिम आरजू पूरी नहीं कर सके इरफान खानइरफान के भाई सलमान ने बताया कि 95 साल की मां की अंतिम इच्छा थी कि इरफान भाई जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर घर लौटें, मगर ऐसा ना हो सका। वो जिंदगी से जंग हार गए।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। तबीयत बिगडऩे के बाद कल मंगलवार को उन्हें मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ट्विटर पर इरफान खान के दोस्त और जाने-माने फिल्मकार सुजीत सरकार ने ट्वीट कर उनके निधन की खबर दी है।सुजीत सरकार ने अपने ट्वीट में लिखा है, मेरे प्यारे दोस्त इरफान खान तुम लड़े, लड़े और लड़े.... मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम जल्द ही मिलेंगे। मैं आपके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। आपकी पत्नी ने आपके लिए हर संभव जंग लड़ी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.... मैं तुम्हें सलाम करता हूं इरफान खान।इरफान ने साल 2018 में बताया था कि वे हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीडि़त हैं। उनका लंदन में लंबा इलाज चला और वे पिछले साल ही भारत लौटे थे। इरफान खान ने अपनी बीमारी के कारण ही फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लिया था। अंग्रेजी मीडियम उनके कॅरिअर की आखिरी फिल्म है, जिसे कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है।अभिनेता इरफान खान लम्बे समय से अदाकारी के क्षेत्र से जुड़े हुए थे। उन्होंने अपने करिअर की शुरूआत थिएटर और टीवी से की थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। इरफान ने मकबूल, लाइफ इन अ मेट्रो, द लंच बॉक्स, पीकू, तलवार और हिंदी मीडियम और अंग्रेजी मीडियम जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। उन्हें हासिल (निगेटिव रोल), लाइफ इन अ मेट्रो (बेस्ट एक्टर), पान सिंह तोमर (बेस्ट एक्टर क्रिटिक) और हिंदी मीडियम (बेस्ट एक्टर) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। पान सिंह तोमर के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। कला के क्षेत्र में उन्हें देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री भी मिल चुका है।उनके निधन की खबर लगते ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। अमिताभ बच्चन ने लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर मिली। यह सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है। एक शानदार टैलेंट, एक महान कलीग, सिनेमा की दुनिया के एक शानदार योगदानकर्ता हमें बहुत जल्दी छोड़ के चले गए। प्रार्थना और दुआएं। जॉन अब्राहम ने लिखा कि आपको याद किया जाएगा आरआईपी इरफान खान। वहीं रणदीप हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान का जाना सिनेमा और कला के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। आपकी आत्मा को शांति मिले।इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू, के के मेनन, हैदर अली, आईफा, अक्षय कुमार, कियारा अडवानी, कंगना रानौत के अलावा मोहम्मद कैफ, आदित्य पाटिल, ज्योर्र्तििदत्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, जैसी नामी हस्तियों ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उनके असंख्य प्रशंसकों ने भी अपने फेवरेट हीरो के इसतरह चले जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
- मुंबई। इन दिनों छोटे परदे पर प्रसारित हो रहा सीरियल महाभारत लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस पुराने सीरियल को देखने के बाद लोग ज्यादा से ज्यादा इस शो के बारे में जानना चाहते हैं। यही वजह है कि महाभारत के किस्से और कहानियां आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।पिछले कुछ समय में ही महाभारत की कास्ट को लेकर काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं जिनके मुताबिक बीआर चोपड़ा ने महाभारत के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स का चयन किया था। इसमें से एक नाम जैकी श्रॉफ का भी था जो कि महाभारत में अर्जुन के किरदार को निभाने वाले थे। इस बात का खुलासा महाभारत के असली अर्जुन यानी फिरोज खान ने किया है।फिरोज खान ने बताया कि अर्जुन के रोल के लिए जैकी श्रॉफ का नाम फाइनल किया गया था। किस्मत की बात है कि ये रोल मुझे मिल गया। ऑडिशन के एक हफ्ते बाद भी मुझे प्रोडक्शन की तरफ से कोई फोन नहीं आया था। ऐसे में मैं फटाफट बीआर चोपड़ा के ऑफिस पहुंच गया। यहां पर मुझे कॉस्ट्यूम और मूंछे लगाने को दी गईं। जिसके बाद मैं बीआर चोपड़ा से मिलने उनके केबिन में चला गया। उस समय वह महाभारत के राइटर्स के बात कर रहे थे। इन लोगों ने मुझे बताया कि मैं अर्जुन का किरदार निभाने वाला हूं।े फिरोज खान ने बताया कि, महाभारत के बाद मुझे सब लोग अर्जुन के नाम से ही बुलाने लग गए थे। एक गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ था। मैंने रोल मिलने के बाद बीआर चोपड़ा के ऑफिस में फोन किया था। जब मैंने फोन पर अपना नाम फिरोज खान बताया तो उन्होंने फोन काट दिया। ऐसे में मुझे बीआर चोपड़ा और बाकी लोगों ने नाम बदलने के लिए कहा और सब मुझे अर्जुन के नाम से ही बुलाने लग गए। हालत तो यह हो गई थी कि मेरी मां ने भी मुझको अर्जुन कह कर बुलाना शुरू कर दिया था।महाभारत सीरियल के अलावा फिरोज खान कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।---















.jpg)


.jpg)





.jpeg)
