- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई। बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने शनिवार को अपने ब्लॉग पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने सह-कलाकार रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ सेट की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। ब्रम्हास्त्र करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की तीन फिल्मों की श्रृंखला की पहली फिल्म है। साल के अंत में प्रदर्शित होने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट्, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे। -
मुंबई। तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद पहले दिन मूवी ने अच्छी कमाई की है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सभी दर्शक इस मूवी का इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि तापसी की यह मूवी घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं पर बनी हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन के शुरुआत में मूवी ने कुछ खास कमाई नहीं की है, लेकिन दोपहर के बाद मूवी की कमाई में इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पहले दिन मूवी ने 3.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिलहाल पहले दिन मूवी ने उम्मीद से कम कमाई की है। इसके अलावा पहले दिन के आंकड़ों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि तापसी पन्नू की फिल्म इस हफ्ते में 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। तापसी पन्नू की थप्पड़ को फिल्म समीक्षक काफी पसंद कर रहे हैं।
-
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं। इस समय इस फिल्म की शूटिंग जोरों से चल रही है। रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने अमिताभ के साथ कई फिल्में की हैं। अब बेटे की बारी है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर पर तीस साल पुरानी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के अपने सह-कलाकार रणबीर कपूर संग नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर तब और अब की यह तस्वीर साझा की है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, तब और अब..अजूबा के सेट पर शशि जी और मेरे साथ मासूम रणबीर..और आज ब्रह्मास्त्र के सेट पर मेरे साथ सशक्त रणबीर..1990 से 2020!!!! काफी वक्त हो गया है।
तस्वीर में नन्हें रणबीर अजूबा फिल्म के सेट पर अपने दिवंगत दादा शशि कपूर के पास खड़े नजर आ रहे हैं और अमिताभ को उनसे मिलते हुए देखा जा सकता है। इस कोलाज में ब्रह्मास्त्र के सेट से अमिताभ और रणबीर की एक हालिया तस्वीर भी है।
अमिताभ ने इस पोस्ट पर लिखा-बड़ी बड़ी हैरान आंखें, रणबीर की अजूबा के सेट पे, शशि जी और मेरे साथ; और अब एक मझा हुआ सशक्त रणबीर, ब्रहमास्त्र के सेट पे!! समय चलता है अपनी समय सिद्ध चाल। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन 4 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। -
नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म बागी 3 सिनेमाघरों में 6 मार्च, 2020 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, टाइगर के पिता के रोल में नजर आएंगे। जैकी ने पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है। इन दिनों टाइगर फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। टाइगर ने बताया कि बचपन में उन्हें स्कूल ना जाने में पिता उनकी मदद करते थे। मुंबई मिरर के साथ इंटरव्यू में टाइगर ने कहा, मैंने किसी भी चीज के लिए पैरेंट्स ने कभी कुछ नहीं कहा। मैं व्यावहारिक बच्चा था। जब मेरा स्कूल जाने का मन नहीं होता था तो मैं सुबह जल्दी उठकर पिता से लिपट जाता था। मां मुझे बेड से उठाने के लिए खींचती तो मैं पिता को कसकर पकड़ लेता था। वह मां को मना लेते थे और मुझे घर पर रहने देने के लिए कहते। फिर पिता बोलते थे कि छोड़ा ना, रहने दे बच्चे को, नहीं जाना है उसको। जब कभी भी मैं परेशानी में होता हूं तो मैं पिता के पास जाता हूं। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। वह मेरे हीरो हैं।
-
बिग बॉस 13 में टॉप 4 कंटेस्टेंट में जगह बनाने वाली रश्मि देसाई शो में अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरी। बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री लेने वाले अरहान खान उनके ब्वॉयफ्रेंड थे लेकिन शो में आने के बाद रश्मि को अरहान के बारे में कई बातें पता चली जिसके बाद उन्होंने अरहान से दूरी बना ली। -
नई दिल्ली। बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही शहनाज गिल को नया प्रोजेक्ट मिल गया। चैनल ने उन्हें स्वंयवर शो का ऑफर दिया जिस पर शहनाज के पिता भड़क गए और आरोप लगाया कि उनकी बेटी को कटरीना कैफ से राखी सावंत बनाने की कोशिश हो रही है हालांकि विवाद के बावजूद शहनाज का शो आ गया। इस बीच हैरानी की बात ये रही कि हमेशा अपने बेबाक बयानों से खबरों में रहने वाली राखी सावंत इस पर चुप थीं लेकिन अब उन्होंने इस मामले पर शहनाज के पिता जवाब दिया है। एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा, संतोख सिंह मेरा नाम इज्जत के साथ लो। मैं बहुत मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची हूं। मैंने प्रियदर्शन, यशराज, राकेश रोशन और कई अन्य प्रतिष्ठित निर्माताओं के लिए फिल्में की हैं। मुझे कभी भी शहनाज की तरह माता-पिता का समर्थन नहीं मिला। और, वैसे आप शहनाज की कमाई के जरिए खाने की कोशिश कर रहे हैं। तुम्हारी बेटी मेरे नक्शे कदम पर चल रही है। वो पंजाब की राखी सावंत है। तुम उसकी तुलना कटरीना कैफ से कैसे कर सकते हो। वो कभी कटरीना नहीं बन सकती है।
-
मुंबई। एक्ट्रेस तब्बू भूल भुलैया 2 में विद्या बालन का बंगाली लिरिक्स वाला गाना आमी जे तोमार में अपना हॉरर डॉस दिखाएंगी। फिल्म गोलमाल 4 के बाद तब्बू की यह दूसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी लीड रोल में नजर आएंगे। 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल भूल भुलैया 2 पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब इस फिल्म में एक और बड़ा बदलाव होने वाला है। 'भूल भुलैया' में विद्या का बंगाली लिरिक्स वाला गाना आमी जे तोमार जबरदस्त हिट हुआ था। इस गाने में विद्या के डांस से लेकर उनका डरावना अंदाज तक लोगों को बड़ा पसंद आया था। अब विद्या का यह आइकॉनिक गाना इस फिल्म में तब्बू पर फिल्माया जाएगा। निर्देशक अनीस बाजमी की इस फिल्म में पिछली फिल्म के दो गानों को रिक्रिएट किया जाएगा। वो गाने होंगे हरे कृष्णा हरे राम और आमी जे तोमार - मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक फिट एक्टर हैं। अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने स्वस्थ और फिट रहने के लिए वेगन डाइट अपनाई है। आइये जाने क्या है यह वेगन डाइट।अक्षय काफी नियमबद्ध तरीके से जीवन बिता रहे हैं। वे रोजाना सुबह जिम के लिए 4 बजे उठ जाते हैं। अक्षय कभी भी अपनी डाइट और एक्सरसाइज को लेकर कोई समझौता नहीं करते। इसके साथ ही अक्षय कुमार घर का बना खाना ही पसंद करते हैं और बाहर जाते समय भी वो अपने साथ ही घर का खाना पैक करा कर ले जाते हैं। अक्षय के अनुसार वेगन डाइट में उनके मन मुताबिक, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर है। अक्षय कुमार ने अपनी पूरी डाइट प्लान को बदल लिया है और पहले की डाइट का त्याग कर अब वो सिर्फ वेगन डाइट का पालन कर अपने आपको फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं।अक्षय कुमार वेगन डाइट प्लान है-1. जामुन के साथ चिया सीड2. टोस्ट पर एवोकैडो3. ताजा फल4. मूंग दाल चिल्ला5. ज्वार6. पालक हरी टोफू करी और चावल7. लेंटील पैटीज, मशरूम पैटीज8. पालक सॉस पास्ता के साथ टोफूएक्टर अक्षय कुमार का अपना एक स्पेशल जिम है। जिसमें जाने के लिए सीढिय़ों की कमी है, जिसकी वजह से अक्षय कुमार कूदकर जिम तक पहुंचते हैं। ये एक अलग तरह का तरीका है जिम जाने का। सुबह साढ़े छह बजे, अक्षय कुमार अपना ब्रेकफास्ट कर लेते हैं और अपने काम पर निकल जाते हैं। अक्षय कुमार अपना लंच दोपहर करीब 12 बजे के आसपास कर लेते हैं। इसके बाद वह शाम के स्नेक्स में अखरोट का दूध और सेंडविच जैसी चीजों का सेवन करते हैं। फिर रात का खाना वो 6:30 बजे तक कर लेते हैं। इसके साथ ही अक्षय कोशिश करते हैं कि रात की शूटिंग दूरी बनी रहे।---
-
मुंबई। एक्टर संजय मिश्रा अभिनीत फिल्म कामयाब का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस किया है। फिल्म में दीपक डोबरियाल के साथ सारिका सिंह और ईशा तलवार जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म को हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है। कई फेस्टिवल में धूम मचाने वाली फिल्म कामयाब अब 6 मार्च 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। -
मुंबई। एक्ट्रेस कंगना राणावत फिल्म तेजस के फर्स्ट लुक से बाजी मार गई हैं। रॉनी स्क्रूवाला की इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट के रूप में नजर आएंगी। कंगना अब जमीन से आसमां की छलांग लगाई है। सीधे एयरफोर्स पायलट। अब इस फिल्म को लेकर कंगना का फर्स्ट लुक जारी किया गया। तेजस के ठीक बगल में एयरफोर्स पायलट के रूप में कंगना के इस नए अवतार को देखते ही सलाम करने का दिल करता है। फर्स्ट लुक से कंगना बाजी मार गई हैं। यही वजह है कि यह तस्वीर शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इससे पहले कंगना फिल्म 'पंगा' में कबड्डी प्लेयर की भूमिका में काफी पसंद की गईं। वहीं जयललिता पर बन रही फिल्म में भी लीड भूमिका में हैं। -
बिग बॉस के फिनाले में बचे हुए 6 कंटेस्टेंट में सबसे पहले पारस छाबड़ा ने गेम छोड़ दिया। सलमान खान के ऑफर को स्वीकार करते हुए पारस ने 10 लाख रूपये का बैग लिया और शो छोड़ने का फैसला कर लिया। ये ऑफर सलमान ने सभी घरवालों को दिया था। तीस सेकेंड के अंदर कंटेस्टेंट को एक बर्जर दबाना था, इसमें बाजी मारते हुए पारस ने सबसे पहले बर्जर दबाया और शो से बाहर हो गए। पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के घर में दमदार कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी। शुरुआत में वो सभी कंटेस्टेंट पर भारी पड़ते भी नजर आए थे। खासकर सिद्धार्थ शुक्ला से उनका छत्तीस का आंकड़ा रहा। लेकिन वक्त के साथ उनका गेम बदलता गया। पारस शो में माहिरा शर्मा की तरफ आकर्षित रहे और बाद में दोनों साथ आ गए। शहनाज, पारस और माहिरा का लव ट्रायंगल भी खूब छाया रहा।
-
नई दिल्ली। सुपरस्टार अक्षय कुमारने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह तीन किरदार में नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार है जब अक्षय कुमार तीन किरदार एक साथ निभा रहे हैं. अक्षय को तीन अवतार- बेटा, पिता और दादा के तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि अभी इसमें संदेह है कि यह तीनों अवतार किसी फिल्म के लिए है या फिर यह सिर्फ ब्रांड के लिए है. हालांकि अक्षय का यह पोस्ट इस बात की ओर इशारा करता है कि यह एक फिल्म ही है, और जिसका नाम है बाप रे बाप. अब अगर ब्रांड की लिहाज से देखा जाए तो वह इस बात का संकेत कर रहा है कि वह पारिवारिक मनोरंजन का सबसे चहेता स्नैक्स है या फिर अक्षय इस साल किसी 'मसालेदार' किरदार के साथ पर्दे पर आ रहे हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. -
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने हाल ही में अपने फैंस को एक जबरदस्त सप्राइज दिया था. यह सरप्राइज था उनकी आगामी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का ऐलान. जिसके बाद से लगातार सलमान के फैंस इस फिल्म को लेकर अपडेट्स की तलाश में रहते हैं. अब इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी बनने जा रही है. अब तक इस फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं. वहीं अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर पर्दा उठ गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर साजिद नाडियाडवाला ने खुद इस राज को खोल दिया है. साजिद ने बताया है कि रितिक रोशन के ऑपोजिट मोहनजो दारो से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े पहली बार सलमान खान के साथ दिखाई देंगी.
-
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र को कोड दिया है। इसी कोड के माध्यम से परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि परीक्षा की तैयारी कर ली गयी है। किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सावधानी बरती जा रही है। सभी केंद्रों को आवश्यक निर्देश भेजे गये हैं।
बोर्ड सूत्रों की माने तो प्रश्न पत्र हर केंद्र के लिए अलग-अलग भेजे जायेंगे। विषयवार प्रश्न पत्रों के बैग बनाए गए हैं। हर बैग को एक कोड दिया गया है। संबंधित केंद्राधीक्षक इस बैग पर लगे कोड की तस्वीर लेकर सीबीएसई के पास भेजेंगे। केंद्राधीक्षक द्वारा कोड की तस्वीर भेजने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी से कन्फर्म होने के बाद ही केंद्राधीक्षक उस बैग को ले पायेंगे। इसका ट्रायल परीक्षा शुरू होने के पहले कई बार किया जा चुका है। समय से प्रश्न पत्र की जानकारी केंद्रों को हो, इसके लिए पूरा इंतजाम किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से प्रश्न पत्र लीक की अफवाहें उड़ती रही हैं। इस कारण परीक्षा में व्यवधान पड़ता था। बार-बार बोर्ड को इसके लिए सफाई भी देनी पड़ती थी। इन सबसे बचने के लिए बोर्ड कोड सिस्टम शुरू कर रहा है।
15 फरवरी से परीक्षा
गौरतलब है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। इस बार सारे विषयों के प्रश्न पत्र एक साथ नहीं भेजे जाएंगे। एक बार में तीन विषयों के प्रश्न पत्र आएंगे। परीक्षा के लगभग दस दिन पहले प्रश्न पत्र भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि इसके पहले सारे विषयों के प्रश्न पत्र एक बार भेज दिये जाते थे। -
चित्तौडग़ढ़। राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले में टूरिस्ट्स की कार जलिया चेक पोस्ट पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन घायल हो गए, इनमें 2 की हालत नाजुक है। कार सवार लोग सबी (महाराष्ट्र) से राजस्थान घूमने आए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार शनिवार तड़के 3 बजे निंबाहेड़ा मध्यप्रदेश सीमा के पास जलिया चेक पोस्ट पर पहुंचे, तभी यहां सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार हादसे में धुलिया (महाराष्ट्र) के सौरभ महेंद्र पाटिल, अब्दुल सुभान पिंजारी और गिरीश वि_ल मराठा की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में 3 अन्य हेमंत रमेश पाटिल, नवदीप विजय सिंह गिराशे और नीलेश रायसिंह पंवार को उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों में से 2 के शव निम्बाहेड़ा मोर्चरी और एक का शव चित्तौडग़ढ़ मोर्चरी में रखवाया है। -
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म- शिकारा द अनटोल्ड स्टोरी आफ कश्मीरी पंडित रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर अब तक मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, लेकिन यह कई लोगों के दिलों में बस गई है। फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है जिन्हें रातों-रात कश्मीर घाटी छोडऩा पड़ी थी। इस फिल्म को देखने के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी भावुक हो गए। हाल ही में फिल्म की स्पशेल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी बुलाया गया था। फिल्म देखने के बाद आडवाणी की आंखे नम हो गईं। लालकृष्ण आडवाणी के भावुक होने का वीडियो विधु विनोद चोपड़ा ने खुद अपने प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में आडवाणी फिल्म शिकारा देखने के बाद बहुत भावुक हो जाते हैं। इस भावनात्मक वीडियो को साझा करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, लालकृष्ण आडवाणी ने शिकारा देखी। हम आपकी प्रशंसा और फिल्म के लिए आपके आशीर्वाद के लिए आभारी हैं। वीडियो में विधु विनोद आडवाणी को सांत्वना देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिल्म शिकारा 1989 के बाद और 1990 के दशक की शुरुआत में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडित पलायन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। -
मुंबई। फिल्म 83 की शूटिंग पूरी करने के बाद रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म जयेशभाई जोरदार की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी। यशराज फिल्म्स की इस फिल्म में रणवीर सिंह, जयेशभाई जोरदार नाम के एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब है कि इस फिल्म में शालिनी पांडे रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर दिव्यांग ठाकुर कर रहे हैं। जयेशभाई जोरदार साल 2020 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हालांकि यह कब रिलीज होगी इसके बारें अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जयेशभाई जोरदार की शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते हुए रणवीर ने एक फोटो भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है कि जयेश भाई जोरदार, मनीष सर, बैंड बाजा बारात से लेकर जयेश भाई जोरदार तक। 10 साल का यह सफर आपके मार्गदर्शन में अद्भुत रहा है। -
मुंबई। अभिषेक बच्चन बुधवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटो शेयर करते हुए एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा। इस दौरान पूरा बच्चन परिवार साथ नजर आया। अभिषेक बच्चन के माता-पिता, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी मस्ती के मूड में दिखाई दिए। अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। ये उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है। अमिताभ लिखते हैं कि 5 तारीख, धीरे-धीरे सुबह हो रही थी, अभिषेक ने जन्म लिया था, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में। पूरा दिन घबराहट में निकला था। और इनके आने की खुशी भी थी। ये आए और पूरे घर में खुशहाली आई। मायने नहीं रखता चाहे कितने भी साल गुजर जाएं, बच्चा हमेशा बच्चा ही रहता है। आज अभिषेक 44 साल के हो गए हैं। लेकिन आज भी उनका वही मासूम चेहरा मैं देखता हूं।
-
मुंबई। कुछ दिनों तक दिल्ली अस्पताल में भर्ती रहने के बाद ऋषि कपूर वापस मुंबई पहुंच गए। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी। उन्हें शुक्रवार को दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां पर वे अपनी अपकमिंग फिल्म शर्माजी नमकीन की शूटिंग कर रहे थे। कपूर ने मंगलवार को लगातार दो ट्वीट करते हुए उनका हाल पूछने वाले फैंस को शुक्रिया किया साथ ही एडमिट होने की वजह भी बताई। ऋषि ने अपने ट्वीट में लिखा-प्रिय परिवारजनों, दोस्तों, विरोधियों और अनुयायियों मेरे स्वास्थ्य को लेकर आपके द्वारा जताई गई चिंता से मैं अभिभूत हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में शूटिंग कर रहा हूं और प्रदूषण और न्यूट्रोफिल्स में कमी की वजह से मुझे इंफेक्शन हो गया था। जिसकी वजह से मुझे हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। उन्होंने लिखा, इस दौरान मुझे हल्का बुखार रहा और जांच के दौरान डॉक्टरों को एक पैच मिला, जिसकी वजह से निमोनिया हो सकता था, फिलहाल उसे ठीक किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि लोगों ने इस बारे में बिल्कुल ही अलग समझ लिया था। मैं उन सभी कहानियों को विराम दे दिया है और मैं आगे भी आपको मनोरंजन और प्यार देने के लिए तत्पर हूं। अब मैं मुंबई में हूं। -
नई दिल्ली। अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म तानाजी : द अनंसग वॉरियर इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म मानी जा रही है। 10 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खबरों की मानें तो फिल्म 24वें दिन भी शानदार कमाई की है। फिल्म ने अपने 24वें दिन यानि अपने चौथे संडे को 6.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने 24 वें दिन 250 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। मूवी क्रिटिक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म ने अपने चौथे सप्ताह में दिन शुक्रवार को 2.77 करोड़, शनिवार 4.48 करोड़, रविवार को 6.28 करोड़ कमाई की। इस हिसाब से इसकी कुल कमाई 251.40 करोड़ हो गई है। तानाजी के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ है कि फिल्म को लेकर अभी भी ऑडियंस में क्रेज बना हुआ है। ओम राउत के निर्देशन में बनी तानाजी द अनसंग वॉरियर एक पीरियड ड्रामा है। इसमें अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। गौरतलब है कि तानाजी द अनसंग वॉरियर के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की छपाक भी 10 जनवरी को रिलीज हुई थी, लेकिन तानाजी पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा।
-
नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र को नई रिलीज डेट मिल चुकी है। आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अमिताभ बच्चन और निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ नजर आ रही हैं। और उन्होंने खुद हाथ में एक प्लाकार्ड पकड़ा हुआ है जिसमें फिल्म की रिलीज डेट लिखी हुई है। फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कहती नजर आ रही हैं कि देखो, ये हो चुका है। फिल्म ब्रह्मास्त्र, 04.12.20, वादा। इस वीडियो को आलिया ने खुद रिकॉर्ड किया है। इसमें रणबीर कपूर निर्देशक अयान मुखर्जी से कहते नजर आ रहे हैं कि मेरे दोस्त और परिवार वाले मेरा मजाक उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म ब्रह्मास्त्र दो साल से बन रही है रिलीज कब होगी। ये फेयर नहीं है। ये एक जोक बन चुका है। ऑडियंस भी अब तो मजाक उड़ा रही है। -
मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों सबसे अधिक चर्चा दिशा पाटनी की रहती है। चाहें वह कोई फिल्म कर रहीं हों या ना कर रही हों, इंडस्ट्री में पटानी हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। अपनी मासूमियत और खूबसूरती के कारण वह फैंस के दिलों पर तो राज करती ही हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी उनका प्रदर्शन अब तक बेहतर रहा है। हालांकि पाटनी अभी खुद को सक्सेसफुल नहीं मानती। उनका मानना है कि अभी उन्हें बहुत कुछ करना है। दिशा पाटनी की फिल्म मलंग आ रही है। पोस्टर और ट्रेलर के साथ ही यह फिल्म जबरदस्त चर्चा में है। आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा की बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है। फिल्म के गाने पहले ही हिट हैं। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ फिल्म राधे कर रही हैं। -
मुंबई। अभिनेत्री हिना खान ने कहा, मैं आगे बढ़ना चाहती थी। कुछ नया करने की कोशिश करना चाहती थी। मैंने टीवी छोड़कर सबसे बड़ा रिस्क लिया। अगर आज भी मैं शो कर रही होती, तो दादी या नानी कुछ तो बन गई होती। मुझे लगता है कि घाघरा चोली वाले इस शो को छोड़ना मेरा सबसे सही फैसला था। अब वह वक्त नहीं रहा जब किसी अभिनेत्री का करियर 30-40 साल चलता था। मैं कॉलेज में पढ़ रही थी, वहीं से ऑडिशन देकर शो मिल गया और फिर सेट से घर और घर से सेट। यही चल रहा था। जब वहां से बाहर निकली तब पता चला कि मैं और क्या क्या कर सकती हूं। शो 'बिग बॉस' मेरे लिए बहुत अच्छा मुकाम बनाकर तैयार किया। अब मैं ऐसे किरदार चुन रही हूं जिसमें मुझे कुछ अलग करने का मौका मिले। जिनमें मेरी अलग-अलग प्रतिभाएं नजर आएं। मेरे दर्शकों को पता चलना चाहिए कि हिना कॉमेडी, थ्रिलर, ड्रामा, हॉरर, रोमांस सब कर सकती है। डैमेज्ड 2 वेब सीरीज में मेरे लिए सबसे मुश्किल रहा धूम्रपान करना। मेरा यह किरदार नशे में भी रहता है। यह सब मैं निजी जिंदगी में पसंद नहीं करती। कुछ लोगों ने मुझे इसके बारे में थोड़ा बताया और मैंने भी मेहनत की तो सब हो गया। मैं चाहती तो यह किरदार बिना इन सबके भी निभा सकती थी लेकिन किरदार को मजबूती प्रदान करने के लिए यह करना मुझे जरूरी लगा।
-
देश इस साल 26 जनवरी को 71वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। इस खास दिन के करीब आते ही एक गर्व का एहसास होता है। देशभक्ति की भावना लेकर आने वाले यह दिन धूमधाम से मनाया जाता है और विशेष बात यह है कि इस मौके पर हर कोई देशभक्ति के गीत बजाता, गाता और गुनगुनाता है। यहां ऐसे ही देशभक्ति के दस गानों की लिस्ट दी जा रही हैं जिन्हें सुनकर गर्व महसूस होगा और आप जोश महसूस करेंगे।
ऐ मेरे वतन के लोगों
एक ऐसा गीत जो आज भी हर भारतीय को गुदगुदा सकता है। लता मंगेशकर की आवाज में भावनात्मक ट्रैक अमर हो गया और 1962 के चीन-भारतीय युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सम्मानित करने के लिए गाया गया था। यह गाना आज भी बेहद लोकप्रिय है।
ऐ वतन (राजी)
शंकर एहसान लॉय के इस गीत के बोल गुलजार ने लिखे गए हैं। आलिया भट्ट और विक्की कौशल का यह गाना राष्ट्र के लिए गर्व की भावना पैदा करने के लिए तैयार है।
संदेशे आते हैं (बॉर्डर)
जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का यह ट्रैक जवानों के प्यार और रिश्तों के जुड़ाव की सुंदर भावना को बताता है जो सीमा पर देश की सेवा के लिए जुटे हुए हैं। गीतकार जावेद अख्तर ने इस गाने को लिखा और संगीत अनु मलिक ने तैयार किया था।
जय हो (स्लमडॉग मिलियनेयर)
साल 2009 में एआर रहमान को ऑस्कर में दिलाने वाला यह गीत भारतीयों का पसंदीदा रहा है और अभी भी दिलों में बसता है। गुलजार और तन्वी के लिखे इस गीत के बिना गणतंत्र दिवस का जश्न अधूरा है।
कंधों से मिलते हैं कंधे (लक्ष्य)
रितिक रोशन की फिल्म लक्ष्य का यह ट्रैक 26 जनवरी को हर भारतीय गाकर सैनिकों के समर्पण को नमन कर सकता हैं। यह गाना हर भारतीय की एकजुटता और जवानों के जोश को दिखाता है।
तेरी मिट्टी (केसरी)
अक्षय कुमार की 2019 की फिल्म केसरी के इस गाने में दिल को छूने वाली धुन देशभक्ति का जज्बा पैदा करेगी। इस गाने को बी प्राक ने तैयार किया है और बोल मनोज मुंतशिर के हैं।
मेरा रंग दे बसंती चोला (द लीजेंड ऑफ भगत सिंह)
हमारे देशों के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करते हुए यह गाना सोनू निगम ने गया है। इस गाने को सुनकर आंखों में आंसू आ जाएंगे।
चक दे! इंडिया
प्रेरणा और उत्साह से भरपूर शाहरुख खान की फिल्म का यह टाइटल ट्रैक आपको अपने सभी सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की इच्छा पैदा करेगा। इस गीत को सुखविंदर सिंह, सलीम मर्चेंट, मैरिएन डी'क्रूज ने गाया है।
ऐसा देश है मेरा (वीरजारा)
लता मंगेशकर, उदित नारायण, गुरदास मान और प्रीता मजूमदार द्वारा गाया गया गीत भारत की कृषि सम्पन्ना को बताता है। शाहरुख खान और प्रिटी जिंटा स्टारर यह गाना खूब जोश से भर देगा।
मां तुझे सलाम (वंदे मातरम)
एआर रहमान के उन अनगिनत दिल को छूने वाले ट्रैक में से एक है जो किसी भी भारतीय को देशभक्ति से भर सकता है। हर भारतीय के सच्चे देशभक्ति को छूने वाले इस गाने के बिना यह त्योहार अधूरा है। -
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता गौरव झा जल्द ही मूसा भाई के किरदार में नजर आने वाले हैं. गौरव झा की डिमांड इन दिनों इंडस्ट्री में काफी बढ़ी हुई है. यही वजह है कि वे इस साल भी एक के बाद एक कई फिल्में करते नजर आयेंगे. इसी क्रम में लहसी फिल्म्स इंटरटेंमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म मूसा भाई भी उनके हिस्से में आयी है. इस फिल्म में एक बार फिर से ऋतु सिंह भी नजर आयेंगी. इसके अलावा फिल्म में खूबसूरत तनुश्री भी इस फिल्म में लव का ट्राएंगल बनाती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग आज यानी 22 जनवरी बुधवार से शुरू हो चुकी है. मूसा भाई को लेकर गौरव झा को काफी उम्मीदें हैं. वे कहते हैं कि इस फिल्म की पटकथा और प्रजेंटेशन दोनों काफी नया और अलग है. मेरे लिए यह किरदार काफी अहम है. इसका फर्स्ट लुक जितना तूफानी लग रहा है, फिल्म उससे कहीं ज्यादा इंटरटेनिंग होने वाली है. आज से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और मुझे लगता है कि शूटिंग के दौरान हमें खूब मजा आने वाला है.



























.jpg)