- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 ने गुरुवार को को फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' की घोषणा की, जिसमें पंजाबी अभिनेता जस्सी गिल और दिवंगत सुरेखा सीकरी ने अभिनय किया है। सीकरी की यह आखिरी फिल्म है। सौरभ त्यागी द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित है जब ‘सोनम गुप्ता बेवफा है' को एक नोट पर लिखा गया था और वह तुरंत वायरल हो गया था। "क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है" से लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति की बॉलीवुड करियर की शुरुआत हो रही है, जिसमें उनकी जोड़ी गिल के साथ बनी है। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर की कहानी पर आधारित, यह फिल्म एक युवक, सिंटू (गिल) के बारे में है, जिसे सोनम गुप्ता (ज्योति) से प्यार हो जाता है और कहानी तब रोचक हो जाती है जब सोनम उसकी भावनाओं का प्रतिकार करती है, जिससे सिंटू और भी भ्रमित हो जाता है। एक नोट पर लिखी गई एक पंक्ति वायरल हो जाती है और फिर घटनाओं की एक श्रृंखला शुरू होती है, जिसे कॉमेडी में अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। सीकरी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी, जिनका जुलाई में 75 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। जी5 इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि वे रोमांस और हास्य से भरी एक सच्ची घटना पर आधारित एक काल्पनिक कहानी को पेश करने के लिए रोमांचित हैं।
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन की नई फिल्म भुज: द प्राइड इंडिया डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है क्योंकि इसके ट्रेलर में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर डाली गई थी।अजय देवगन ने बीती रात भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। अगर रिपोट्र्स की मानें तो सभी को यह फिल्म काफी पसंद आई है। फिल्म पत्रकारों ने इसे परफेक्ट फिल्म कहा है। फिल्म पत्रकारों के साथ-साथ अजय देवगन के परिवार ने भी हाल में ही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का लुत्फ उठाया है। अजय देवगन ने बताया है कि उनके परिवार को भुज अच्छी लगी है। अजय के अनुसार, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें मेरी फिल्म पसंद आएगी। न्यासा अपने विचार खुलकर शेयर करती है। उसे मेरी ज्यादातर फिल्में पसंद नहीं आती हैं लेकिन उसे भुज पसंद आयी है। मुझे खुशी है कि मेरी बेटी को मेरी कोई तो फिल्म पसंद आई। उसने कहा कि यह फिल्म काफी सेंसिबल है और सीधे अपनी बात रखती है। उसे नहीं लगता है कि फिल्म में एक भी सीन एक्स्ट्रा है। ्र
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्दी ही अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली हैं। इस बीच शाहरुख खान की लाडली ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जो लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं।सुहाना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ये तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सुहाना की इन तस्वीरों की उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इन फोटोज में सुहाना खान अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं। कुछ वक्त पहले ही सुहाना ने सोशल मीडिया पर अपनी ये तस्वीर शेयर की थी। जिसे देख पता लगता है कि वो इस वक्त पुर्तगाल में वक्त बिता रही हैं।रिपोट्र्स की मानें तो सुहाना को फिल्म निर्माता-निर्देशक जोया अख्तर अपने अपकमिंग नेटफ्लिक्स शो के साथ लॉन्च करने की तैयारी में हैं। सुहाना के अलावा उनके साथ अमिताभ बच्चन का नाती अगस्तय नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर को भी जोया अख्तर लॉन्च करेंगी। जहां तक सुहाना की बात है तो उन्हें अपने पिता की तरह ही काला रंग काफी पसंद है और वे अक्सर काली रंग की ड्रेस में फोटो क्लिक करवाती रहती हैं।------
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता मधु मेंटेना जल्द ही रामायण पर आधारित एक बिग बजट फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। इस फिल्म का निर्देशन दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी करेंगे, जो इन दिनों स्क्रिप्टिंग का काम कर रहे हैं। खबरें थीं कि नितेश तिवारी इस मेगा बजट प्रोजेक्ट में भगवान राम के किरदार में महेश बाबू को कास्ट करना चाहते हैं। महेश बाबू के चेहरे की मासूमियत नितेश कुमार के दिल को भा गई है, जिस कारण वो इसमें उन्हें लेने की सोच रहे हैं।हालांकि महेश बाबू ने डायरेक्टर राजामौली को अपनी डेट्स पहले से दे रखी हैं। ट्रिपल आर खत्म होने के बाद राजामौली कलाकार महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म शुरू करेंगे। खबर है कि ऐसे में उन्होंने नितेश तिवारी की रामायण का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। महेश बाबू की ना सुनने के बाद मेकर्स ने रणबीर कपूर को साइन करने का फैसला किया है।ताजा रिपोर्ट की मानें तो नितेश तिवारी ने खुद रणबीर कपूर को रामायण में भगवान राम बनने का ऑफर दिया है। लव रंजन की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त रणबीर कपूर जल्द ही इस फिल्म को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। अगर रणबीर कपूर फिल्म को हरी झंडी दे देते हैं तो उनकी भिड़ंत ऋतिक रोशन से होगी, जो रामायण में रावण का किरदार अदा करेंगे।खबरों के अनुसार नितेश तिवारी अपनी फिल्म में बेस्ट एक्टर्स को कास्ट करना चाहते हैं, जो किरदारों के लिए हर तरह की मेहनत करने को तैयार रहें। उन्हें लगता है कि भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर एकदम परफेक्ट रहेंगे। रणबीर कपूर भी इस ऑफर से काफी उत्साहित हैं और जल्द ही फिल्म का नरेशन ले सकते हैं। उन्होंने अभी तक नितेश कुमार को हरी झंडी नहीं दी है , लेकिन उन्हें यह प्रोजेक्ट काफी एक्साइटिंग लग रहा है। फिल्म में सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी, जिनके साथ उनकी जोड़ी हमेशा हिट रही है।
- तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से आई खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। अफगानिस्तान का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ काफी पुराना नाता रहा है। अफगानिस्तान के कई खूबसूरत इलाके में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हुई। आइए इस देश में शूट की गई फिल्मों पर डालें एक नजर..धर्मात्माधर्मात्मा पहली हिंदी फिल्म थी जिसे अफगानिस्तान में शूट किया गया था। फिरोज खान, हेमा मालिनी, रेखा और प्रेमनाथ की फिल्म काफी हद तक प्रतिष्ठित फिल्म 'द गॉडफादर' पर आधारित थी।खुदा गवाहअमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और नागार्जुन की इस फिल्म का निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था। फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान के चट्टानी जंगलों में हुई थी । 'खुदा गवाह' को अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म कहा जाता है।जानशीनफिरोज खान निर्देशित जानशीन में फरदीन खान और सेलिना जेटली मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म तालिबान के बाद अफगानिस्तान में बनी थीकाबुल एक्सप्रेसकबीर खान द्वारा निर्देशित 'काबुल एक्सप्रेस' को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म की कहानी दो भारतीय पत्रकारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें सितंबर 2001 के बाद अमेरिका के नेतृत्व वाले आक्रमण के बाद लोगों के जीवन की रिपोर्ट करने के लिए देश भेजा गया था।तोरबाजगिरीश मलिक निर्देशित यह फिल्म अफगानिस्तान में बच्चों के आत्मघाती हमलावरों के बारे में है, जो यह मानने के लिए मजबूर हैं कि दुश्मनों को मारना पुण्य की निशानी है। फिल्म में संजय दत्त और नरगिस फाखरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
- मुंबई। अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म “मेडे” में अमिताभ बच्चन को निर्देशित करना बेहतरीन अनुभव रहा। इस फिल्म में देवगन एक पायलट की भूमिका में हैं और बच्चन के किरदार का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। देवगन ने एक साक्षात्कार में कहा, “उनके साथ काम करने में खुशी हुई। मैंने इतना समर्पित अभिनेता पहले कभी नहीं देखा, हम उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। एक बार वह सेट पर होते हैं तो वह रिहर्सल करते रहते हैं, सीन के बारे में सोचते रहते हैं। यह अद्भुत है।” इससे पहले देवगन ने 2008 में आई फिल्म “यू मी और हम” और 2016 में आई “शिवाय” का निर्देशन किया था। उन्होंने कहा कि 78 वर्षीय अभिनेता के साथ उनका संबंध अभिनेता-निर्देशक के रिश्ते से कहीं अधिक है। देवगन ने कहा, “मैं उन्हें तब से जानता हूं , जब मैं बच्चा था। इसलिए उनसे जो भी सीखना था, मैंने तभी सीख लिया होगा। यह मेरे भीतर है। उनके साथ एक अलग तरह का रिश्ता है।” फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और अंगिरा धर ने भी काम किया है और इसकी शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई। देवगन ने कहा कि “मेडे” की शूटिंग पूरी होने में अब केवल पांच दिन रह गए हैं।
- मुंबई। अभिनेता अभिमन्यु सिंह सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘अन्नाथे' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण कर रहे सन पिक्चर्स ने शनिवार को यह घोषणा की। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म की पटकथा शिवा ने लिखी है और वही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। वह ‘सिरुथल', ‘वेदलम' और ‘विश्वासम' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सन पिक्चर्स ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सिंह के इस फिल्म से जुड़ने की जानकारी साझा की। ‘अन्नाथे' में नयनतारा, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ, प्रकाश राज समेत अन्य कलाकार हैं। सिंह ‘रक्तचरित्र', ‘ आई एम', ‘मॉम', ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला' , ‘गुलाल', ‘जन्नत' और ‘लक्ष्य' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ‘अन्नाथे' को इस साल दिवाली पर रिलीज करने की खबरें हैं।
- मुंबई। देश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति वाली फिल्मों को रिलीज करने का चलन लंबे समय से है और इस वर्ष भी जाने माने अभिनेताओं की देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। धर्मा प्रोडक्शन की ‘शेरशाह', अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' और अक्षय कुमार की ‘बेलबॉटम' इस सप्ताह रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में भी देश से जुड़े सरोकार हैं, लेकिन ये फिल्में 50 और 60 के दशक में आईं ‘नया दौर', ‘उपकार' और ‘शहीद' से काफी अलग हैं, जो स्वतंत्रा संग्राम तथा किसानों से जुड़े मुद्दों पर केन्द्रित थीं। फिल्म इतिहासकार एस एम एम असूसजा कहते हैं,‘‘ पहले की फिल्में दिखाती थीं कि भारत ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई किस प्रकार से लड़ी, किस प्रकार से नए भारत को प्रगति के लिए समाजवाद, समानता, धर्मनिरपेक्षता की जरूरत थी। लेकिन अब ये बातें पीछे रह गई हैं। देशभक्ति का कथानक राष्ट्रवाद के अर्थ के साथ बदल गया है।'' 70 के दशक में ‘पूरब और पश्चिम', ‘रोटी कपड़ा और मकान' और ‘बलिदान' जैसी फिल्में आईं, अनेक कलाकारों वाली ये फिल्में भारतीय संस्कृति और उस पर मंडरा रहे खतरे पर केंद्रित थीं। 80 के दशक में आई फिल्म ‘क्रांति' भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक काल्पनिक चित्रण पेश करती थी, वहीं ‘जाने भी दो यारो' और ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है' व्यंग्य वाली फिल्में थीं, तो ‘अर्द्ध सत्य' सभी क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आधारित थी और पूंजीवाद पर प्रहार करती थी। 90 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में ‘बॉर्डर', ‘लक्ष्य' और ‘गदर' जैसी फिल्में आईं जिन्होंने जनता का खूब दिल जीता। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे लोगों पर फिल्में बनी जिन्होंने देश की रक्षा के लिए और प्रगति के लिए उल्लेखनीय कार्य किए लेकिन जिनके नाम गुमनाम ही रहे। इनमें ‘राजी', ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', ‘मिशन मंगल', ‘पैडमैन' आदि प्रमुख हैं।
- मुंबई। बहुचर्चित टेलीविजन शो ''बड़े अच्छे लगते हैं'' का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इसमें इस बार अभिनेता नकुल मेहता तथा अभिनेत्री दिशा परमार लीड रोल में नजर में आएंगे। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो का पहला सीजन दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था, जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।एकता कपूर ने गुरुवार को सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर शो के नये सीजन का प्रोमो वीडियो साझा कर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ''बड़े अच्छे लगते हैं, आइए राम और प्रिया से मिलिए।'' दरअसल, शो में राम और प्रिया दोनों अहम किरदारों के नाम हैं। नकुल और दिशा इससे पहले 2012 में प्रसारित स्टार प्लस के हिट शो ''प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा'' में साथ नजर आए थे। गौरतलब है कि छोटे पर्दे पर ''बड़े अच्छे लगते हैं'' का पहला सीजन सोनी टेलीविजन पर 2011 में प्रसारित होना शुरू हुआ था। इस शो की कहानी एक मध्यम आयु वर्ग के जोड़े राम और प्रिया के जीवन पर आधारित थी। शो बेहद सफल और लोकप्रिय रहा था, तथा जुलाई 2014 तक इसके 600 से अधिक ऐपिसोड प्रसारित किए गए।
- मुंबई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अजय देवन ने बृहस्पतिवार को कहा कि डिजिटल मीडिया को ‘ एक हद तक नियमित' किए जाने की जरूरत है, क्योंकि पूर्ण स्वतंत्रता से लोग माध्यम का गलत फायदा उठाएंगे। केंद्र ने 25 फरवरी को ओटीटी (ओवर द टॉप- ऑनलाइन) मंचों और डिजिटल समाचार मीडिया के लिए नए नियम अधिसूचित किए थे, जिसके तहत उनके लिए जरूरी है कि वे अपना ब्यौरा सार्वजनिक करें और शिकायत निवारण प्रणाली स्थापित करें। देवगन डिजिटल माध्यम पर अपनी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं और ‘रूद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' नाम की सीरीज़ के जरिए ऑनलाइन माध्यम में कदम रखने जा रहे हैं। उनका मानना है कि नियमन गलत दिशा में उठाया गया कदम नहीं है। देवगन ने एक समूह साक्षात्कार में कहा, “ यह एक हद तक चिंता का विषय है। एक हद तक इसे नियमित किए जाने की जरूरत है लेकिन हमें पीछे नहीं लौटना चाहिए। नियमन सही होने चाहिए। डर यह नहीं है कि इसका नियमन हो रहा है। डर यह है कि नियमन क्या हैं।” देवगन ने कहा कि किसी भी तरह की अवांछित सामग्री को नियंत्रित करने के लिए नियमन होना चाहिए लेकिन इस पर अधिक स्पष्टता की जरूरत है ऑनलाइन माध्यम पर क्या समस्याग्रस्त हो सकता है। अभिनेता ने कहा, “ अगर हम किसी चीज़ को नियमित नहीं करते हैं तो लोग उसका फायदा उठाते हैं। चार लोग उसका फायदा उठाएंगे तो पूरे उद्योग का नाम खराब होगा। अगर आप इसे नियमित नहीं करेंगे तो लोग इसपर अश्लील फिल्में डालना शुरू कर देंगे। इसलिए नियमन जरूरी है लेकिन एक रेखा खींची जानी चाहिए।”
- मुंबई। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘चेहरे' 27 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसका निर्माण ‘आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स' और 'सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के बैनर तले किया गया है। पंडित ने एक बयान में कहा, ‘‘ फिल्म ‘चेहरे' जुलाई 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई। इसके बाद 30 अप्रैल को इसे रिलीज होना था, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण एक बार फिर रिलीज टाल दी गई। टीम ने काफी मेहनत की है और हम हमेशा चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघर में ही रिलीज हो...।'' मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित देश के अधिकांश हिस्सों में सिनेमाघर खुल गए हैं। महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। फिल्म में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती ने भी अभिनय किया है।
- मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग बुडापेस्ट में पूरी कर ली। निर्देशक रजनीश रज़ी घई की इस फिल्म में कंगना एक अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। उनके किरदार का नाम एजेंट अग्नि है।अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘ मेरी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अभी से ‘धाकड़’ की याद आ रही है।’’रनौत ने फिल्म सेट का एक वीडियो भी साझा किया। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे। ‘सोहेल मकलाई प्रोडक्शन्स’ और ‘एसाइलम फिल्म्स’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म निर्माताओं ने जनवरी में घोषणा की थी कि फिल्म एक अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन 21 वर्षों से जारी अपने लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन की शुरुआत की और इस दौरान व इससे जुड़ी यादों में खो गये। बच्चन ने निरंतर प्यार एवं सहयोग के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। अमिताभ बच्चन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर सोनी टीवी सोनी के सेट से तस्वीरें डालीं। मंगलवार को शो के 13 वें सीजन के लिए शूटिंग शुरू करने वाले मेगास्टार ने लिखा, 2000 से उस कुर्सी की तरफ नजर दौड़ता हूं... 21 साल हो गये।.. इस दौरान जो भी साथ आये , उनसभी के प्रति आभार।'' अमिताभ बच्चन 2000 में इस शो की शुरुआत के साथ से ही इसकी मेजबानी करते आये हैं। बस 2007 ही अपवाद था जब इसकी मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख ने की थी। सोनी टीवी ने मंगलवार देर शाम घोषणा की कि यह शो 23 अगस्त से प्रसारित होगा। फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की कई फिल्में भी आने वाली हैं इनमें ' चेहरे', नागराज मंजुले की 'झुंड' और करण जौहर के सहयोग से बनी बनी ' ब्रह्मास्त्र' और अजय देवगन के निर्देशन वाली 'मेडे' हैं।
- मुंबई। रैपर बादशाह ने बुधवार को "बचपन का प्यार" गीत का नया संस्करण पेश किया जिसमें इंटरनेट पर मशहूर हुए सहदेव दिरदो को देखा जा सकता है। सहदेव छत्तीसगढ़ के सुकमा का रहने वाला है और उसकी उम्र 10 साल है।दरअसल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सहदेव को "बचपन का प्यार" गाते हुए दिखाया गया था। इस वीडियो के बाद वह रातोंरात मशहूर हो गया था। खबरों के मुताबिक सहदेव ने 2019 में अपनी कक्षा में यह गाना गया था और उसके शिक्षक ने वीडियो बनाया था। इससे प्रभावित होकर रैपर बादशाह ने सहदेव को अपने नए गाने में मौका दिया।बुधवार को जारी हुए संगीत वीडियो का निर्देशन 'बीटूगेदर प्रोस' द्वारा किया गया है तथा इसमें सहदेव, बादशाह, गायिका आस्था गिल और संगीतकार रीको ने काम किया है। "पानी पानी" और "गेंदा फूल" जैसे लोकप्रिय एलबम लाने वाले बादशाह (35) ने कहा कि यूनिवर्सल म्यूजिक के लिए वह "बचपन का प्यार" का नया संस्करण पेश कर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस गीत ने आज के समय में सोशल मीडिया की ताकत का जश्न मनाने का अवसर दिया है। बादशाह ने कहा कि वह, रीको और आस्था एक नए हीरो सहदेव को पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। गीत के नए संस्करण को हितेन ने संगीतबद्ध किया है और इसके बोल बादशाह ने लिखे हैं।
- मुंबई। फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि बाजार महिला केन्द्रित फिल्मों के लिए तैयार है लेकिन ऐसी फिल्मों की कमी है जिसमें महिला को मुख्य किरदार के तौर पर पेश किया गया हो। वेब सीरीज 'लैला' और 'महारानी' में मुख्य भमिका निभाने वाली हुमा कुरैशी अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' में एक 'अंडरकवर एजेंट' की भूमिका में नजर आएंगी।हुमा कुरैशी ने एक साक्षात्कार में कहा, ''महिला केन्द्रित फिल्मों की संख्या कम है। ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी और फिल्में बननी चाहिए। ऐसी फिल्मों की जरूरत है और बाजार भी ऐसी कहानियों के लिए तैयार है।'' कुरैशी ने यह भी बताया कि कोविड-19 के दौरान खाली समय में उन्होंने लिखना भी शुरू किया है। उन्होंने कहा, ''एक अभिनेता के तौर पर, हमें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है जो हमारे लिए कहानियां लिखते हैं। आखिर मैं अपने लिए खुद क्यों नहीं लिख सकती हूं? मुझे तो ऐसा करने में मजा आ रहा है।''फिल्म 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वाणी कपूर, आदिल हुसैन भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने किया है। फिल्म को पहले अप्रैल में रिलीज होना था फिर इसकी रिलीज की तारीख बढ़ाकर 27 जुलाई की गई, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण यह तब भी रिलीज नहीं हो पाई। फिल्म अब 19 अगस्त को बड़े परदे पर रिलीज होगी। वैश्विक महामारी
- मुंबई। अभिनेता सनी देओल इस समय डायरेक्टर आर. बाल्की के साथ एक थ्रिलर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें दुलकर सलमान भी दिखाई देंगे। आर. बाल्की की इस थ्रिलर फिल्म के लिए सनी देओल पहली बार दुलकर सलमान के साथ हाथ मिलाने वाले हैं। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि आर. बाल्की ने आधिकारिक तौर पर सनी देओल को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया है। आर. बाल्की लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पा और चीनी कम जैसी फिल्में बनाकर लोगों का दिल जीता था।तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया है इस फिल्म में पूजा भट्ट भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। ट्वीट के अनुसार, आर. बाल्की की अगली फिल्म में सनी देओल और दुलकर सलमान दिखाई देंगे। फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। इस फिल्म को अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत में ज्यादातर एक्शन फिल्में कीं, लेकिन अपनी दूसरी पारी में वो एक्सपेरिमेंट करने के मूड में हैं। सनी देओल आने वाले सालों में खूब एक्सपेरिमेंट करके दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।सनी देओल आर. बाल्की के साथ-साथ डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ भी अपने 2 नाम की फिल्म कर रहे हैं, जिसमें देओल खानदान की तीनों पीढिय़ां नजर आएंगी। इस फिल्म की तैयारियां भी चल रही हैं। अपने 2 फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।
-
नई दिल्ली। टीवी का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर दर्शकों के सामने आने वाला है। आने वाली 23 तारीख से रात 9 बजे से 'कौन बनेगा करोड़पति 13Ó का आगाज हो जाएगा। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोमो शेयर कर दिया है।
सोनी टीवी के जरिए शेयर किया गया प्रोमो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि पार्ट एक और दो पर जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। अब हम आपके लिए तीसरा पार्ट का फाइन सीरीज शेयर कर रहे हैं! 23 अगस्त, रात 9 बजे से सिर्फ सोनी।
बता दें कि कि कौन बनेगा करोड़पति (पार्ट-13) के प्रोमो को एक फिल्म फॉर्मेट की तरह बनाया गया है। लॉन्ग फॉर्मेट फिल्म की संकल्पना फिल्मकार नितेश तिवारी ने किया है। नितेश तिवारी ने ही इसे लिखा और निर्देशन भी उन्होंने ने ही किया है। पहली बार इसे तीन हिस्सों बनाया है। इस फिल्म का शीर्षक है सम्मान है। - मुंबई। अभिनेता एवं फिल्मकार फरहान अख्तर ने अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फिल्म बनाने की मंगलवार को घोषणा की । फरहान ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जिसका नाम ‘जी ले जरा'' होगा। इस फिल्म का निर्माण फरहान तथा रितेश सिधवानी की निर्माण कम्पनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट' और जोया अख्तर तथा रीमा कागती की ‘टाइगर बेबी' के बैनर तले किया जाएगा। फरहान अख्तर (47) ने फिल्म ‘दिल चाहता है' के साथ निर्देशन जगत में कदम रखा था और इस फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर ही उन्होंने इस नई फिल्म की घोषणा की। फरहान ने कहा, ‘‘ नई फिल्म की घोषणा करने के लिए ‘दिल चाहता है' के 20 साल पूरे होने से अच्छा अवसर कोई और नहीं हो सकता था। प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ 2022 में फिल्म ‘जी ले जरा' की शूटिंग शुरू करेंगे।'' फरहान ने आखिरी बार 2011 में आई फिल्म ‘डॉन-2' का निर्देशन किया था। फिल्म ‘जी ले जरा' की कहानी जोया, फरहान और रीमा मिलकर लिखेंगे। फिल्म के 2023 में रिलीज होने की संभावना है।
- मुंबई। जाने-माने अभिनेता अनुपम श्याम का सोमवार को निधन हो गया। वे 63 साल के थे। गुर्दे में संक्रमण के कारण उन्हें पिछले सप्ताह शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई अंगों के काम करना बंद करने के बाद सोमवार को उनका निधन हो गया। अभिनेता के दोस्त यशपाल शर्मा ने यह जानकारी दी।अनुपम श्याम इन दिनों धारावाहिक 'मन की आवाज :प्रतिज्ञा' में काम कर रहे थे। वह फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'बैंडिट क्वीन' में भी नजर आ चुके हैं। श्याम के दोस्त एवं अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि वह पिछले चार दिन से उपनगर गोरगांव के 'लाइफलाइन अस्पताल' में भर्ती थे। उन्होंने अपने दो भाइयों अनुराग और कंचन की मौजूदगी में अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।श्याम ने अपने तीन दशक लंबे करियर में 'सत्या', 'दिल से', 'लगान', 'हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी' जैसी कई फिल्मों में काम किया और 2009 में आए धारावाहिक 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में उनके ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार को समीक्षकों की काफी सराहना भी मिली। वे हाल में 'मन की आवाज :प्रतिज्ञा' के दूसरे सीजन के लिए शूटिंग कर रहे थे।
- मुंबई। अभिनेता हृतिक रोशन ने विज्ञान-गल्प पर आधारित अपनी फिल्म “कोई मिल गया” के रिलीज होने की 18वीं वर्षगांठ मनाई और जीवन को “खुशियों और जादू” से भरने के लिए फिल्म के काल्पनिक किरदार ‘जादू' को एक पत्र लिखकर धन्यवाद दिया। निर्देशक राकेश रोशन द्वारा 2003 में बनाई गई फिल्म में हृतिक रोशन ने रोहित नामक लड़के की भूमिका अदा की थी जिसका मानसिक विकास पूरी तरह नहीं हुआ था। फिल्म की कहानी में रोहित, ‘जादू' नामक एक परग्रही जीव का दोस्त बन जाता है। “कोई मिल गया” उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। हृतिक ने 2000 में आई “कहो ना प्यार है” से फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत की थी जिसका निर्देशन भी उनके पिता राकेश रोशन के किया था। हृतिक ने ‘जादू' को लिखे पत्र को इंस्टाग्राम साझा किया और साथ में फिल्म के दृश्य भी पोस्ट किये। अभिनेता ने रविवार को लिखा, “यह उसके लिए है जिसने रोहित और व्यक्तिगत तौर पर मेरे जीवन को खुशियों और जादू से भर दिया। उसने रोहित का हाथ पकड़ा, उसके घाव भरे और जादू में विश्वास करना सिखाया।” हृतिक ने अपने प्रशंसकों से पूछा कि आज ‘जादू' होता तो कैसा दिखता। उन्होंने लिखा, “जादू केवल तीन साल का था जब वह रोहित के जीवन में आया था। 18 साल बाद आज वह 21 का होगा। कभी-कभी मुझे लगता है कि वह आज कैसा दिखता होगा। आप क्या सोचते हैं? जादू को जन्मदिन की शुभकामनाएं।” फिल्म में प्रीति जिंटा और रेखा ने भी काम किया था। “कोई मिल गया” को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले थे।
- मुंबई। एकता कपूर का जाना माना शो सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं जल्द ही अपने दूसरे सीजन के साथ टीवी पर बड़ा धमाका करने वाला है। सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीजन में टीवी अदाकारा दिशा परमार और नकुल मेहता ( लीड के तौर पर नजर आने वाले हैं। 8 साल बाद दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी साथ नजर आने वाली है। दिशा परमार और नकुल मेहता इससे पहले सीरियल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में साथ काम कर चुके हैं। बीते कुछ समय से लगातार सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 के कलाकारों और कहानी को लेकर तरह तरह की खबरें आ रही हैं।इसी बीच सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2 की कास्ट में एक और सितारे की एंट्री हो चुकी है। ताजा मिल रही जानकारी की माने तो कई टीवी और फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अजय नागरथ की एंट्री हो गई है। अजय नागरथ सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में एक अहम किरदार निभाने वाले हैं। हालांकि सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 के मेकर्स ने अब तक भी अजय नागरथ के किरदार से पर्दा नहीं हटाया है।अजय नागरथ सीआईडी, श्रीमान श्रीमती और चश्मे बद्दूर जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं। इसके अलावा अजय नागरथ ने ये है जलवा, परदेस और कानून जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। अजय नागरथ ने फिल्म ये है जलवा में सलमान खान और कादर खान जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी।गौरतलब है कि दिशा परमार और नकुल मेहता ने सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ समय पहले ही सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 के सेट से एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में दिशा परमार और नकुल मेहता शो के गेटअप में नजर आ रहे थे। खबरों की मानें तो एकता कपूर का ये शो अगस्त के आखिरी हफ्ते तक टीवी पर दस्तक देने वाला है। सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 सोनी टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा।बड़े अच्छे लगते हैं , शो के पहले भाग में साक्षी कंवर और रामकपूर ने लीड रोल में काम किया था और इस जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
- मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने अपनी आगामी सामाजिक-हास्य फिल्म “दसवीं” की शूटिंग पूरी कर ली है और कहा है कि 10 माह पहले शुरू हुआ सफर आखिरकार “सुखद अंत” के साथ खत्म हुआ। तुषार जालोता के निर्देशन में बनी ‘दसवीं' की कहानी रितेश शाह ने लिखी है जो अपनी फिल्मों- ‘पिंक' और ‘बाटला हाउस' के लिए जाने जाते हैं। कौर ने शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से तस्वीरें पोस्ट कीं।‘द लंचबॉक्स' और ‘एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों के लिए प्रख्यात अभिनेत्री ने बिमला देवी चौधरी के रूप में अपनी भूमिका को सबसे पसंदीदा भूमिकाओं में से एक बताया। उन्होंने फिल्म के बारे में हालांकि और ज्यादा जानकारी साझा नहीं की।कौर ने तस्वीर के साथ लिखा, “बिमला देवी चौधरी (उर्फ बिम्मो) इस तरह की एक भेंट है जो मेरे दिल में सबसे पसंदीदा, सबसे रोमांचक और मज़ेदार हिस्से के तौर पर बस जाएगी जो मुझे इतने उत्साह और प्यार से सौंपे गए एक हिस्से के माध्यम से तलाशने को मिली।” अभिनेत्री ने मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। इसमें उनके साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम भी नजर आएंगी।
- मुंबई । अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपनी आगामी हिंदी फिल्म ''उमा'' की शूटिंग शनिवार को पूरी कर ली। उन्होंने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। फिल्म का निर्देशन तथागत सिंह जबकि निर्माण अभिषेक घोष (एवीएमए मीडिया) तथा मंत्रराज पालिवाल (मिराज ग्रुप) ने किया है। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ''फिल्म के निर्देशक तथागत सिंह, निर्माता अभिषेक घोष और सभी कलाकारों व तकनीशियनों का साथ शानदार रहा। कुछ किरदार हमेशा आपके साथ रह जाते हैं और 'उमा' हमेशा मेरी यादों में मेरे साथ रहेगी।'' फिल्म में टीनू आनंद, हर्ष छाया, मेघना मलिक, श्रीस्वरा और गौरव शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म एक संयुक्त परिवार में होने वाली शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें एक अजनबी उमा के आगमन के साथ काफी चीजें बदल जाती हैं।
- मेलबर्न। विद्या बालन अभिनीत ‘शेरनी', अनुराग बासु के निर्देशन वाली ‘लूडो' और सूर्या अभिनीत ‘सोरारई पोटरू' को इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) पुरस्कार 2021 में शीर्ष फिल्म पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। पिछले साल के डिजिटल संस्करण की सफलता के बाद आईएफएफएम का 12वां संस्करण कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की मौजूदगी के साथ और वर्चुअल, दोनों तरीकों से होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा लॉकडाउन के कारण पुरस्कार समारोह का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जाएगा। पुरस्कार समारोह के लिए नामांकन की जानकारी बृहस्पतिवार को दी गयी। सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में मलयालम भाषा की ‘‘कायट्टम'', ‘‘लूटकेस'' और बंगाली फिल्म ‘‘ताशेर घावर'' शामिल हैं। फिल्म निर्माता अजीतपाल सिंह की ‘‘फायर इन द माउंटेन्स'' को सर्वश्रेष्ठ ‘इंडी फिल्म' की श्रेणी में नामांकित किया गया है। इस फिल्म को हाल ही में सनडांस फिल्म फेस्टीवल 2021 में दिखाया गया था। अन्य नामांकन में ‘‘गॉड ऑन द बालकनी'' (असमी), ‘‘लैला और सात गीत (गोजरी, हिंदी), ‘‘नासिर'' (तमिल), ‘‘पिंकी इल्ली?'' (कन्नड़), ‘‘सेठथुमान'' (तमिल), ‘‘स्थलपूरण'' (मराठी) और ‘‘द ग्रेट इंडियन किचन'' (मलयालम) शामिल हैं। ‘‘लूडो'' के अभिनेता राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी, सूर्या, बेंजामिन दाइमरी, हरीश खन्न, जितिन पुथानचेरी, कुमारने वलावने और नील देशमुख के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं। विद्या बालन का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में निमिशा सजायन, रसिका दुग्गल, रीमा कलिंगल, स्वास्तिका मुखर्जी और विनम्रता राय से मुकाबला होगा। अमेजन प्राइम वीडियो के तीन लोकप्रिय कार्यक्रम ‘‘द फैमिली मैन'' दूसरा सीजन, ‘‘मिर्जापुर'' दूसरा सीजन और ‘‘बंदिश बैंडिट्स'' नेटफ्लिक्स की ‘‘मिसमैच्ड'' और जी5 की ‘‘चुरैल्स'' के बीच सर्वश्रेष्ठ सीरीज की श्रेणी में मुकाबला होगा।
- कोलकाता। देश की एक मल्टीप्लेक्स श्रृंखला कंपनी ने बुधवार को कहा कि छह अगस्त को सिनेमाघरों के दोबारा खुलने पर वह कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में हॉलीवुड की एक नई फिल्म रिलीज करेगी। कोविड-19 दिशानिर्देशों के चलते तीन महीने बाद सिनेमाघर फिर खुलेंगे। आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स श्रृंखला के क्षेत्रीय प्रमुख अमिताव गुहा ठाकुरता ने कहा कि शुक्रवार से उसके छह सिनेमाघरों में हॉलीवुड की नई फिल्म ‘सुसाइड स्क्वाड' का प्रदर्शन किया जाएगा। ठाकुरता ने कहा, “धीरे-धीरे हम कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए बाकी 16 मल्टीप्लेक्स खोलेंगे।” इन नियमों के तहत दर्शकों की संख्या के पचास प्रतिशत के साथ सिनेमाघर संचालित किये जाएंगे, ऑडिटोरियम को संक्रमण मुक्त किया जाएगा, बिना स्पर्श के टिकट देने की व्यवस्था की जाएगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मल्टीप्लेक्स चलाने वाली एक अन्य कंपनी एसवीएफ प्रोडक्शंस के प्रवक्ता ने कहा कि उनके सिनेमाघर 13 अगस्त से खुलेंगे।















.jpg)
.jpg)










.jpg)