आर. बाल्की की फिल्म करेंगे सनी देओल
मुंबई। अभिनेता सनी देओल इस समय डायरेक्टर आर. बाल्की के साथ एक थ्रिलर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें दुलकर सलमान भी दिखाई देंगे। आर. बाल्की की इस थ्रिलर फिल्म के लिए सनी देओल पहली बार दुलकर सलमान के साथ हाथ मिलाने वाले हैं। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि आर. बाल्की ने आधिकारिक तौर पर सनी देओल को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया है। आर. बाल्की लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पा और चीनी कम जैसी फिल्में बनाकर लोगों का दिल जीता था।
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया है इस फिल्म में पूजा भट्ट भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। ट्वीट के अनुसार, आर. बाल्की की अगली फिल्म में सनी देओल और दुलकर सलमान दिखाई देंगे। फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। इस फिल्म को अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत में ज्यादातर एक्शन फिल्में कीं, लेकिन अपनी दूसरी पारी में वो एक्सपेरिमेंट करने के मूड में हैं। सनी देओल आने वाले सालों में खूब एक्सपेरिमेंट करके दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।
सनी देओल आर. बाल्की के साथ-साथ डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ भी अपने 2 नाम की फिल्म कर रहे हैं, जिसमें देओल खानदान की तीनों पीढिय़ां नजर आएंगी। इस फिल्म की तैयारियां भी चल रही हैं। अपने 2 फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।

.jpg)


.jpg)




.jpg)
Leave A Comment