- Home
- मनोरंजन
- जब कोई इंसान किसी से सच्चे दिल से प्यार करता है, तो वह रंग-रूप उम्र या कद-काठी नहीं देखता , बल्कि वह सिर्फ उसकी अच्छाईयों को देखकर उससे प्यार करता है। कहते तो सुना होगा कि प्यार अंधा होता है। लेकिन जब आप कुछ ऐसे कपल्स को देखते होंगे, जो एक दूसरे को शक्ल से नहीं, उम्र से नहीं बल्कि दिल से प्यार करते हैं, तो आपको सच में प्यार अंधा ही लगता होगा। लेकिन शायद यह कुछ हद तक सच भी है। जब कोई इंसान किसी से सच्चे दिल से प्यार करता है, तो वह रंग-रूप उम्र या कद-काठी नहीं देखता वह सिर्फ उसकी अच्छाईयों को देखता है और उससे प्यार करता है।हम आज अभिनय की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसी जोडिय़ों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए प्यार पहले है। उम्र का फासला उनके लिए कभी मायने नहीं रखता। इन्होंने प्यार किया उम्र का अंतर नहीं देखा और ना ही वो मज़ाक उड़ाए जाने से घबराए।मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवरमिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर दोनों ऐसे कपल हैं, जो प्यार करने वालों के बीच मिसाल हैं। मिलिंद सोमन करीब 52 साल के हैं और उन्होंने खुद 25 साल छोटी अंकिता कुंवर से शादी की। इससे पहले दोनो ने एक-दूसरे को समझा और जानने के बाद प्यार कर बैठे। फिर लंबे समय तक डेट करने बाद मिलिंद और अंकिता ने एक-दूसरे से शादी कर ली। हालांकि मिलिंद सोमन की यह दूसरी शादी है लेकिन फिर भी दोनों के बीच गहरा प्यार है। यह ऐसा कपल है, जिन्हें ऑनलाइन ट्रोल भी बहुत किया जाता है। मिलिंद का अंकिता से शादी करने पर न केवल मजाक उड़ाया गया, बल्कि इतना तक कहा गया कि अंकिता आपकी बेटी हैं क्या? लेकिन मिलिंद और अंकिता को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों आज अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।तनाज़ ईरानी और बख्तियार ईरानीतनाज़ ईरानी और बख्तियार ईरानी इन दोनों के प्यार की शुरूआत हर प्यार करने वाले की तरह दोस्ती से हुई और फिर इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। हालांकि तनाज तलाकशुदा हैं लेकिन आज वह अपनी प्यार के साथ खुश हैं। तनाज़ की उम्र 47 साल है जबकि बख्तियार की उम्र 39 साल है। उम्र में 8 साल का अंतर होने और बाकी दिक्कतों के बावजूद दोनोंं ने शादी की और हर मुश्किल वक्त को साथ रहकर झेला। दोनों आज काफी खुश हैं।अनस राशिद और हिना इक़बाल'दीया और बाती हम ,सीरियल से घर- घर में अपनी पहचान बनाने वाले कलाकार अनस राशिद को शायद ही कोई न जानता हो। अनस की प्रेम कहानी भी ऐसी ही है, उन्होंने हिना इकबाल के साथ शादी की, जो कि कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं। अनस भी अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहे, जब उन्होंने बताया था कि हिना उनसे पूरे 14 साल छोटी हैं। अनस की उम्र 39 है वहीं हिना की उम्र 25 साल है। अनस और हिना दोनों ही हैप्पी मैरिड कपल की लिस्ट में हैं। जिससे यह तो कहा जा सकता है कि शादी में उम्र नहीं दिल अच्छा होना जरूरी है।संजीव सेठ और लता सभरवालस्टार प्लस का काफी पुराना और फेमस नाटक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शायद ही कोई अनजान हो। बस इसी धारावाहिक से शुरूआत हुई संजीव और लता की प्रेम कहानी। संजीव और लता की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। जिसमें कि दोनों पति-पत्नी का किरदार निभा रहे थे वहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया।संजीव की पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं, इसके बावजूद लता को उनसे प्यार हुआ और इनका प्यार परवान चढ़ा और ये रिश्ता शादी में भी बदल गया। संजीव की उम्र 58 साल है जबकि लता 44 साल की हैं, दोनों की उम्र में 14 साल का अंतर है लेकिन यह कपल हैप्पी और सफल शादियों की लिस्ट में गिना जाता है।उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीरउर्मिला ने जब शादी की तब उनकी उम्र 42 थी जबकि उनके शौहर मोहसिन उनसे 10 साल छोटे थे। वहीं उर्मिला एक जाना पहचाना नाम और मोहसिन एक मॉडल और स्ट्रगलिंग एक्टर थे। लेकिन यहां प्यार का अंधापन वाली बात ही लागू होती है। इन दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने सपनों को पूरा करने की ठानी और दोनों ने 2016 में शादी कर ली और अब दोनों साथ में बहुत खुश हैं। हालांकि प्यार के बाद इनकी शादी इतनी भी आसान नहीं थी, क्योंकि दोनों के अलग-अलग धर्म का होना सबसे बड़ा रोड़ा था। लेकिन प्यार की जंग में जीत इनकी हुई और दोनों आज काफी खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं।अर्जुन कपूर और मलाइका अरोराअभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा ने हालांकि अब तक शादी नहीं है, लेकिन अपने रिश्ते को लेकर वे हमेशा से चर्चा में रहे हैं। मलाइका ने अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। अरबाज से तलाक लेने के बाद मलाइका इन दिनों अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। अर्जुन जहां 35 साल के हैं, तो वहीं मलाइका 47 साल की हो चुकी हैं।
- मुंबई । अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद पहले वाले जीवन के ढर्रे पर आने के लिए उन्हें अपने शरीर को समय देना शुरू किया ताकि वह अपनी गति से ठीक हो सके। अभिनेत्री (37) अप्रैल में संक्रमित हो गईं थीं।शनिवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्होंने यही सोचा कि शरीर को अपने हिसाब से ठीक होने के लिए पर्याप्त वक्त मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने के लिए व्यायाम की दुनिया में वापसी से पहले उन्हें अपने शरीर के साथ धैर्य रखना था। अभिनेत्री ने कहा कि संक्रमण मुक्त होने के बाद ऐसा होता है कि कभी बहुत अच्छे से दिन गुजरता है और कभी थकान होने लगती है। ऐसे में अपने शरीर के ख़ुद ही ठीक होने की प्रक्रिया पर विश्वास रखते हुए खुद को समय देना होता है। कैफ, रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी' के रिलीज़ होने की प्रतीक्षा कर रही हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार अजय देवगन इन दिनों कई फिल्मों को लेकर चर्चाओं में है। साथ ही वो अपने प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही फिल्मों को लेकर भी काफी सतर्क हो रहे हैं। हाल ही में उनके होम प्रोडक्शन तले बनी एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल को दर्शकों ने खूब सराहा था। अब अजय देवगन के हाथ एक धांसू साउथ फिल्म लगी है। जिसे वो हिंदी में रीक्रिएट करने वाले हैं। अजय देवगन ने इस साउथ फिल्म के अधिकार भी खरीद लिए हैं।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो अजय देवगन तेलुगु फिल्म ब्रोचेवरेवरुरा की हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। ये एक दिलचस्प क्राइम कॉमेडी फिल्म है। जिसमें श्री विष्णु और निवेथा थॉमस ने लीड रोल निभाया था। फिल्म के निर्देशक विवेक अथ्रेया थे। ये एक लो बजट फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। अब अजय देवगन इसी फिल्म को हिंदी में बनाने की तैयारी कर रहे हैं।दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को अजय देवगन 90 के दशक के एक्शन हीरो सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ बनाने वाले हैं। वो करण देओल के साथ ऑन स्क्रीन आने की तैयारी में है। इस फिल्म का नाम वैली बताया जा रहा है। ताजा खबरों के मुताबिक अजय देवगन इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं। जिसे हिंदी दर्शकों के हिसाब से बनाया जाने वाला है। फिल्म के हिंदी रीमेक को देवेन मुंजाल डायरेक्ट करने वाले हैं। जो इससे पहले ओम शांति ओम और चलते चलते जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
- मुंबई। दिगग्ज दिलीप कुमार को सांस लेने दिक्कत के चलते यहां हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराए जाने के पांच दिन बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिलीपकुमार (98) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंटर पर कहा गया, आप सभी की दुआओं से दिलीप साहब अस्पताल से घर जा रहे हैं। आपका अपार प्यार और स्नेह हमेशा साहब के दिल को छू जाता है।दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने यह ट्वीट साझा किया। जांच से पता चला था कि उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था। बुधवार को तरल पदार्थ बाहर निकाला गया। दिलीप कुमार की पत्नी तथा गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा कि डॉक्टरों ने कुमार को एंटीबायोटिक दवाएं लेने की सलाह दी है।सायरा बानो ने दोपहर करीब पौने एक बजे कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पत्रकारों के कहा, 'तरल पदार्थ को निकाल दिया गया है। कुछ दिन उन्हें अस्पताल में आराम करने के लिये रखा गया। अब हम घर जा रहे हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिये दुआ करें और दुआ करें कि वह बिल्कुल ठीक हो जाएं।' दिलीप कुमार को पहले गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी, लेकिन परिवार और चिकित्सकों ने कुमार को एक दिन और अस्पताल में रखने का फैसला किया। 'मुगल-ए-आजमÓ, 'देवदासÓ, 'नया दौरÓ, 'राम और श्यामÓ जैसी हिट फिल्मों के अदाकार दिलीप कुमार को पिछले महीने भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में प्रदर्शित फिल्म "किला" में नजर आए थे।
- मुंबई । दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत स्थिर है और बृहस्पतिवार को वह अस्पताल में ही रहेंगे। अभिनेता के पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी। कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुमार (98) को रविवार को खार उपनगर में स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो गैर कोविड-19 केन्द्र है। उन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी लेकिन उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने कहा कि कुमार को एक दिन अस्पताल में ही आराम करने देने का फैसला लिया गया है। जांच से पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था। बुधवार को उस तरल पदार्थ बाहर निकाला गया। फारूकी ने कहा, ''उनकी तबीयत ठीक है और वह अस्पताल में आराम कर रहे हैं। उन्हें आज छुट्टी देने का विकल्प रखा गया था, लेकिन परिवार और डॉक्टरों ने फैसला किया कि हमें उन्हें अस्पताल में एक और दिन आराम करने देना चाहिये। '' ‘मुगल-ए-आजम', ‘देवदास', ‘नया दौर', ‘राम और श्याम' जैसी बहुचर्चित फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को पिछले महीने नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में प्रदर्शित फिल्म "किला" में नजर आए थे।-file photo
- मुंबई ।अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि बॉलीवुड में ‘‘सबसे अधिक भुगतान पाने'' वाली अभिनेत्री होने के बावजूद वह समय पर अपने कर का भुगतान नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनके पास ‘‘कोई काम नहीं'' था। उन्होंने मंगलवार रात को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें सरकार को कुल देय टैक्स का आधा अभी देना है। रनौत ने कहा, ‘‘भले ही मैं उच्चतम टैक्स स्लैब के तहत आती हूं और अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत कर के रूप में देती हूं, भले ही मैं सबसे अधिक कर देने वाली अभिनेत्री हूं, लेकिन काम नहीं होने के कारण मैंने अपने पिछले साल के कर का आधा भुगतान नहीं किया है, मेरे जीवन में पहली बार मुझे कर चुकाने में देरी हो रही है।'' हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाली अभिनेत्री ने कहा कि सरकार बकाया राशि पर ब्याज ले रही है, और वह इस कदम का स्वागत करती है। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे कर चुकाने में देर हो रही है, लेकिन सरकार इस बकाया कर राशि पर ब्याज वसूल रही है, फिर भी मैं इस कदम का स्वागत करती हूं। व्यक्तिगत रूप से हमारे लिए समय कठिन हो सकता है लेकिन हम सब साथ मिलकर वक्त से मजबूत बन सकते हैं।'
- मुंबई। बॉलीवुड की इस दुनिया में अब तक आपने सेलेब्स के लिंकअप और ब्रेकअप के बारे में सुना होगा। लाइमलाइट की दुनिया में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनकी पहली शादी इतनी सफल नहीं रही और उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया। हालांकि आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने तलाक लेने के बाद दोबारा कभी शादी नहीं की। आइए देखें ये पूरी लिस्टअनुराग कश्यपअनुराग कश्यप अब तक दो बार तलाक ले चुके हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह अब सिंगलहुड जाना चाहते हैं। उनकी पहली पत्नी आरती बजाज थीं और दूसरी कल्कि कोचलिन थीं।पूजा भट्टपूजा भट्ट ने मनीष मखीजा के साथ शादी की, जो पेशे से वीजे थे। ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और दोनों का 2014 में तलाक हो गया। वे आज भी अच्छे दोस्त हैं।ऋतिक रोशनसुजैन खान से अलग होने के बाद ऋतिक काफी विवादों में फंस गए थे। उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के जोड़ा गया था। हालांकि अभिनेता ने तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं करने का फैसला किया। ऋतिक और सुजैन के रास्ते अलग हैं, लेकिन बच्चों की परवरिश की बात आने पर वे एक साथ ही खड़े नजर आते हैं।मनीषा कोइरालामनीषा कोइराला ने नेपाल में रहने वाले सम्राट दहल के साथ शादी की और 2012 में वे अलग हो गए। मनीषा ने फिर से बॉलीवुड में सक्रिय होने का फैसला लिया।अमृता सिंहसैफ अली खान और अमृता का काफी पहले तलाक हो गया था। हालांकि सैफ ने दोबारा शादी की लेकिन अमृता ने सिंगल रहने का फैसला किया। अमृता ने अपने दो बच्चों सारा और इब्राहिम की परवरिश अकेले ही की है।संगीता बिजलानीसलमान खान की एक्स गर्लफ्रैंड रही संगीता बिजलानी ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की। साल 2010 में दोनों ने एक-दूसरे से दूर होने का फैसला किया। यही नहीं संगीता ने कभी दोबारा शादी नहीं की।महिमा चौधरीमहिमा ने बॉबी मुखर्जी के साथ शादी की और 2013 में दोनों अलग हो गए। महिमा आज अकेले अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं।कल्कि कोचलिनकल्कि ने बहुत पहले 2015 में अनुराग कश्यप के साथ संबंध तोड़ लिया। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने पर फोकस किया।चित्रांगदा सिंहचित्रांगदा सिंह ने ज्योति सिंह रंधावा नाम के एक गोल्फर के साथ शादी की और 2014 में दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक के बाद चित्रांगदा सिंह ने अपना करियर बनाने पर फोकस किया।करिश्मा कपूरअपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक करिश्मा कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 2016 में संजय कपूर से तलाक लेने के बाद करिश्मा ने भी दोबारा शादी का जोड़ा नहीं पहना। एक्ट्रेस आज भी सिंगल ही अपनी लाइफ जी रही हैं। उनके दो बच्चे हैं।कोंकणा सेन शर्माबॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक कोंकणा सेन शर्मा ने मशहूर एक्टर रणवीर शौरी से तलाक लेने बाद कभी शादी नहीं की। वो आज भी सिंगल हैं।
- मुंबई। प्रियंका चोपड़ा जोनस, ओलिविया कोलमैन, लियाम नीसन जैसे कलाकारों और गायिका कैटी पेरी सहित कई हस्तियों ने यूनिसेफ के एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पत्र में समूह सात के सदस्य देशों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने कोविड टीकों का 20 प्रतिशत हिस्सा उन देशों को दान करें जिन्हें इसकी सख्त आवश्यकता है। यूनिसेफ की वेबसाइट पर प्रकाशित इस पत्र में कहा गया है कि समूह सात (जी-7) का आगामी शिखर सम्मेलन यह सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण मौका होगा कि दुनिया भर में निर्धन आबादी तक टीके पहुंच सकें। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली 29 हस्तियों में पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम, टेनिस सितारे एंडी मरे भी शामिल हैं। समूह सात का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन ब्रिटेन के कॉर्नवाल में 11 से 13 जून के बीच आयोजित होगा जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि समूह किस प्रकार कोरोना वायरस से उबरने में विश्व का नेतृत्व कर सकता है। महामारी शुरू होने के बाद समूह सात के नेताओं की यह पहली बैठक हो रही है।संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) अंतरराष्ट्रीय टीका पहल ‘कोवैक्स' की ओर से टीके वितरित कर रहा है, लेकिन अभी ‘कोवैक्स' को 19 करोड़ खुराकों की कमी है। पत्र में कहा गया है कि कुछ देशों ने इस साल के अंत में टीके दान देने की प्रतिबद्धता जतायी है, लेकिन टीकों की अभी आवश्यकता है। यूनिसेफ के विश्लेषण से पता चलता है कि समूह सात देशों के पास जून से अगस्त के बीच अपने टीकों का 20 प्रतिशत दान करने के लिए पर्याप्त खुराकें होंगी।
- मुंबई। विख्यात अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर है और उन्हें तीन से चार दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। कुमार का इलाज कर रहे श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ जलील पार्कर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कुमार (98) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने के बाद खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में रविवार को भर्ती किया गया था। पार्कर ने कहा, “वह स्थिर हैं। कल फ्लूइड निकालने पर निर्णय लिया जाएगा। उन्हें तीन से चार दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।” कुमार की पत्नी सायरा बानो ने कल शाम अपने ट्विटर खाते पर प्रशंसकों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया था।
- -64 साल की हुई बॉबी एक्ट्रेस डिंपलमुंबई। फिल्म एक्ट्रेस डिंपल कपाडिय़ा अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी डेब्यू फिल्म बॉबी से रातों-रात बॉलीवुड में छाने वालीं डिंपल कपाडिय़ा अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। चलिए आपको उनके जीवन की कुछ खास बातें बताते हैं...16 साल की डिंपल ने 32 साल के राजेश खन्ना से की थी शादीडिंपल कपाडिय़ा ने खुद से 16 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी। उस वक्त में राजेश खन्ना देश के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक थे। शादी के वक्त डिंपल की उम्र महज 16 साल थी तो वहीं राजेश की उम्र 32 साल थी। दोनों की शादी 1973 में हुई थी। इस शादी के काफी चर्चे हुए।शादी के बाद 11 साल फिल्मों से दूर रहींशादी होने के बाद डिंपल कपाडिय़ा फिल्मों से दूर हो गईं। वे दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना मां बनी। इस दौरान वे करीब 11 साल तक फिल्मों से दूर रहीं। इसी बीच उनके और राजेश खन्ना के बीच कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हुई।इस वजह से राजेश खन्ना से दूर हो गईं डिंपल!मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक शादी के बाद भी डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन राजेश खन्ना ऐसा नहीं चाहते थे और यही वजह रही कि दोनों के बीच रिश्ते बहुत ज्यादा खराब हुए। दोनों ने बच्चों की खातिर कभी तलाक नहीं लिया लेकिन कभी फिर एक साथ रहे भी नहीं।बॉबी से ही मशहूर हो गई थीं डिंपल कपाडिय़ाडिंपल कपाडिय़ा ने साल 1973 में आई ऋषि कपूर के साथ 'बॉबी' फिल्म से डेब्यू किया था। फिल्म एकदम सुपरहिट रही और रातों-रात डिंपल फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन गईं। फिल्म में उन्होंने बिकनी पहनकर शॉट दिया और पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में छा गईं।सनी देओल से जुड़ा था डिंपल कपाडिय़ा का नामराजेश खन्ना से दूरी बनाने के बाद डिंपल कपाडिय़ा की दुनिया मे सनी देओल की एंट्री हुई। दोनों की जोड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरीं लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका। उनके कई वीडियोज वायरल हुए जिनमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए।दूर होकर भी राजेश के पास रहीं डिंपलडिंपल और राजेश का रिश्ता भले ही टूट गया हो लेकिन डिंपल ने राजेश को तलाक नहीं दिया। वे 27 साल तक उनसे दूर रहीं लेकिन जरूरत के वक्त हमेशा राजेश के साथ रहतीं। साल 2012 में जब राजेश खन्ना बीमार हुए और फिर उनके आखिरी दिनों में डिंपल उनके साथ ही थीं।खूबसूरती ही बन गई करियर की दुश्मनकरियर के शुरुआती दौर में डिंपल कपाडिय़ा इतनी खूबसूरत थीं कि देखने वाले अपना दिल निकालकर रख दें। कहा जाता है कि इसी के कारण वे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को नखरे दिखाने लगी थीं। इसके अलावा वे कई सारे रोल्स में फिट नहीं होती थीं । इसीलिए कहा जाता है कि उनकी खूबसूरती ही उनके करियर की दुश्मन बन गई। इसलिए बॉबी के बाद उन्होंने कोई और फिल्म साइन नहीं की।इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं डिंपल कपाडिय़ाडिंपल कपाडिय़ा ने 11 साल फिल्मों से दूर रहकर 'सागर' फिल्म से कमबैक किया। इत्तफाक से इस बार भी उनके हीरो ऋषि कपूर ही थे। इसके बाद डिंपल ने अपने सिने करियर में 'जांबाज', 'कब्जा', 'रामलखन', 'खून का कर्ज', 'अजूबा', 'रुदाली', 'क्रांतिवीर', 'मृत्युदाता', 'दबंग', 'कॉकटेल', 'टेनेट' जैसी फिल्में कीं। हाल ही में वे 'तांडव' जैसी वेब सीरीज का भी अहम हिस्सा रहीं।
- मुंबई। बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार ने कुछ महीनों पहले ही कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपनी फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी थी। अक्षय कुमार रामसेतु की शूटिंग शुरू कर चुके और जल्द ही कुछ नई फिल्मों की शुरुआत करने वाले थे लेकिन कोरोना ने उनकी पूरी प्लानिंग ही खराब कर दी। अगर ताजा रिपोट्र्स की मानें तो अक्षय दोबारा अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके चलते फिल्मों की शूटिंग भी दोबारा शुरू हो जाएगी।मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो अक्षय कुमार की ओह माई गॉड 2 की कास्टिंग इन दिनों जोर-शोर से हो रही है। बीते दिन ही खबर आई थी कि इसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल करते दिखाई देंगे और अक्षय कुमार का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। पंकज त्रिपाठी के बाद ओह माई गॉड में अदाकारा यामी गौतम की एंट्री हो गई है। यामी गौतम पहली बार अक्षय कुमार की फिल्म में नजर आएंगी।यामी गौतम पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। यामी गौतम ने हाल में ही डायरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी रचाई है। यामी गौतम और आदित्य धर ने केवल परिवारजनों के सामने ही सात फेरे लेकर एक-दूसरे को पति-पत्नी माना और जन्म-जन्म के बंधन में बंध गए।फिल्म ओह माई गॉड 2 की बात करें तो इसके पहले भाग में परेश रावल ने मुख्य किरदार निभाया था और अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के रूप में दिखाई दिए थे। इस बार मेकर्स ने पंकज त्रिपाठी पर भरोसा जताया है। फिल्म में यामी का रोल क्या होगा, अभी स्पष्ट नहीं है।----
- मुंबई । हिंदुजा अस्पताल में भर्ती होने के बाद दिलीप कुमार की पहली तस्वीर सामने आई है। दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी शायरा बानो के साथ नजर आ रहे हैं।दिलीप कुमार इस समय मुंबई के के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। वहीं, अब अस्पताल में भर्ती होने के बाद दिलीप कुमार की पहली तस्वीर सामने आई है। उनकी यह तस्वीर उनके ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। ऐक्टर की एक झलक पाने के बाद उनके चाहने वालों को सुकून मिला है। इसके साथ ही यह जानकारी दी गई है कि यह तस्वीर 7 जून को शाम को 5:51 पर क्लिक की गई। ऐक्टर के लिए लगातार दुआ करने वालों ने उनकी तस्वीर देखकर राहत की सांस ली है।इससे पहले दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ जलील पारकर ने बताया था, 'दुआ करें कि दिलीप कुमार जल्द स्वस्थ होकर घर चलें जाएं और उनकी तबीयत कल से बेहतर है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन गोखले ने सोमवार सुबह उनका चेकअप किया है। उसके बाद फोन पर हमारा डिस्कसन भी हुआ है। उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि मैं सभी रिपोट्र्स भी देख लूं। हम दोनों ने रिपोट्र्स पर चर्चा की। उनकी तबीयत में सुधार है। ऑक्सीजन सैचुरेशन भी इम्प्रूव हो चुका है। उनकी सांस लेने की जो तकलीफ थी वो कम हो चुकी है।'डॉ जलील पारकर ने आगे बताया, 'दिलीप कुमार के साथ सायरा जी भी हैं। वह भी उनके इम्प्रवूमेंट से खुश हैं। जो भी हम प्रोसिजर करना चाहते थे, वो हमने होल्ड कर दिया है, क्योंकि इम्प्रूवमेंट दिख रहा है। जो पानी भरा था, वो अब कम हुआ है। यदि ऐसे ही सब ठीक रहा तो उन्हें जल्द छुट्टी दे देंगे। जो पानी भरा था, वो दवाइयों से कम हो चुका है तो इसलिए हम अग्रेविस प्रोसिजर नहीं कर रहे हैं। अभी सब ठीक रहा तो संभवत: 2-3 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।'दिलीप कुमार का ट्विटर हैंडल उनकी पत्नी सायरा बानोही देखती हैं। रविवार देर शाम दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया, 'वॉट्सऐप पर आने वाले मेसेजेज पर भरोसा न करें। दिलीप साहब की हालत स्थित है। आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। डॉक्टर्स का कहना है कि वह 2 से 3 दिनों में घर लौट आएंगे। इंशाल्लाह।'
- मुंबई। टीवी अभिनेत्री तरला जोशी का निधन हो गया है। तरला जोशी को रविवार को दिल का दौरा पड़ा था और इसी वजह से उनकी जान चली गई। तरला जोशी, निया शर्मा के साथ 'एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल में नजर आई थीं। निया शर्मा समेत टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने तरला जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपने संवेदना जताईं।निया शर्मा द्वारा तरला जोशी के निधन की जानकारी दी गई। निया ने अपने सोशल मीडिया पर तरला जोशी के निधन की सूचना देते हुए उन्हें याद किया और उनके साथ बिताए गए पलों को साझा किया। एक फोटो में निया शर्मा ने लिखा- "आपकी आत्मा को शांति मिले बड़ी बीजी। आपको बहुत याद किया जाएगा। " आपको बता दें कि एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल में तरला जोशी ने बड़ी बीजी का किरदार निभाया था।तरला जोशी ने बंदिनी , साराभाई वर्सेज साराभाई और एक हजारों में मेरी बहना है जैसे टीवी शोज में शानदार अभिनय किया था। तरला जोशी ने सीरियल बंदिनी के जरिए घर घर में अपनी नई पहचान बनाई थी। सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है के दौरान तरला जोशी ने निया शर्मा और क्रिस्टल डिसूजा के साथ काम किया था। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले तरला जोशी ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। तरला जोशी की गांधी माई फादर, मजियारा हैया और हम जो कह ना पाए जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए भी काफी तारीफ की जाती है।
- मुंबई। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और लेखिका-फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने रविवार को ''कैंसर सर्वाइवर्स डे'' मनाया और कहा कि इस बीमारी से जंग के बाद वे और अधिक मजबूत हुई हैं।''कैंसर सर्वाइवर्स डे'' उन लोगों के प्रयासों को दर्शाता है जोकि कैंसर को मात देने के बाद अन्य मरीजों के लिए उम्मीद की किरण की तरह सामने आए हैं। 1990 के दशक में ''सरफरोश'' और ''डुप्लीकेट'' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली मशहूर अभिनेत्री बेंद्रे के उच्च श्रेणी के कैंसर से पीडि़त होने का पता चलने के बाद वर्ष 2018 में पांच महीने तक उनका न्यूयॉर्क में उपचार हुआ था। 46 वर्षीय अभिनेत्री ने इलाज से पहले और बाद की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कहा, '' समय कितनी तेजी से गुजर जाता है....आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मैं अपनी मजबूती और कमजोरी को देखती हूं लेकिन इससे भी अधिक मैं अपनी उस इच्छाशक्ति को देखती हूं कि मैं ''सी'' (कैंसर) शब्द को अपने बाद के जीवन को परिभाषित करने का मौका नहीं दूंगी।''फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप भी स्तन कैंसर की चपेट में आने के बाद वर्ष 2018 में उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुकी हैं। 38 वर्षीय कश्यप ने इंस्टाग्राम की एक कहानी को साझा किया और कहा कि कैंसर के निशन मजबूती को दर्शाते हैं।
- मुंबई। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते रविवार सुबह यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।उनकी पत्नी एवं मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने बताया कि दिलीप कुमार (98) को सुबह करीब साढ़े आठ बजे उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सायरा बानो ने से कहा, आज सुबह उनकी (कुमार) तबीयत खराब हो गयी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह अभी खार स्थित गैर कोविड हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी जांच चल रही है। अभिनेता को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पिछले महीने भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।दिलीप कुमार ने 1944 में ''ज्वार भाटाÓÓ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और वह पांच दशकों के अपने करियर में ''कोहिनूरÓÓ, ''मुगल-ए-आजमÓÓ, ''देवदासÓÓ, ''नया दौरÓÓ, ''राम और श्यामÓÓ समेत कई हिट फिल्मों में नजर आए। फिल्मी पर्दे पर उन्हें पिछली बार 1998 में ''किलाÓÓ फिल्म में देखा गया था।
- मुंबई। हिन्दी फिल्मी गानों का क्रेज आज भी बरकरार है। आज भी लोग पुराने गानों को ज्यादा गुनगुनाना पसंद करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे गाने भी हुए हैं जिन्हें लेकर विवाद उठा। ऐसे ही एक गाने के बारे में हम बता रहे हैं जो दोस्ती पर आधारित है। यह गाना जब सामने आया तो काफी बवाल मचा। आखिरकार गीतकार से विवादास्पद लाइन को बदलवाया गया और फिर से इसे रिकॉर्ड किया गया। जानते हैं कौन सा है ये गाना....ये गाना साल 1977 में आई फिल्म 'धरम वीर' का गाना 'सात अजूबे इस दुनिया में' है। इस गाने के रिलीज होते ही देश में महिला संगठनों ने इसे लेकर बवाल किया था। जब इस फिल्म का म्यूजिक एलबम रिलीज किया गया तो कुछ ही दिनों में महिला संगठनों ने अपना विरोध करवाना शुरू कर दिया। बाद में निर्माता ने गाने के बोल बदलकर गाने को फिर से रिकॉर्ड करवाया और रिलीज किया। इस पूरे विवाद की वजह गाने के कुछ बोल थे। गाने के दूसरे अंतरे में लेखक आनंद बक्शी ने कुछ ऐसा लिख दिया था जिस पर खासा विवाद हुआ था। दरअसल गाने के दूसरे अंतरा कुछ यूं था, 'ये लड़की है या रेशम की डोर है। कितना गुस्सा है, कितनी मुंह जोर है। ढीला छोड़ न देना हंस के, रखना दोस्त लगाम कसके। मुश्किल से काबू में आए लड़की हो या घोड़ी।' बस इसी लाइन 'लड़की हो या घोड़ी' पर विवाद हुआ ।महिला संगठनों ने गाने में महिला की तुलना घोड़ी से करने पर विरोध जताया। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने गीतकार आनंद बक्शी से कहकर दूसरी लाइन लिखवाई। आनंद बक्शी ने मामले की गंभीरता समझते हुए झट से आखिरी लाइन के बोल बदलते हुए लिखा, 'मुश्किल से काबू में आए थोड़ी ढील जो छोड़ी'। इसके बाद गाने के इस सीन को फिर से शूट किया गया। इस गाने को धर्मेंद्र, जीतेंद्र और जीनत अमान पर फिल्माया गया है। इस गाने को मोहम्मद रफी और मुकेश ने अपनी आवाजें दी हैं।----
- मुंबई। मुंबई पुलिस ने एक और टीवी एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल नागिन 3 स्टार पर्ल वी पुरी की जिन्हें 16 साल की नाबालिग से रेप और छेड़छाड़ के आरोप में बीती रात मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि एक लड़की और उसके परिवार की शिकायत के बाद पर्ल समेत 6 अन्य लोगों को बीते शुक्रवार की देर रात अरेस्ट किया गया। अब सभी पुलिस कस्टडी में हैं।मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया, 'पर्ल को वसई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।' हालांकि, उन्होंने मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी। वहीं, पीडि़ता का कहना है कि उसके साथ कार में बार-बार रेप किया गया। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।दूसरी तरफ, पर्ल की दोस्त और ऐक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने ऐक्?र का बचाव किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पर्ल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'पर्ल के बारे में बेतुकी से खबर के साथ उठी हूं। मैं उसे जानती हूं! यह सच नहीं है... सच नहीं हो सकता... सब झूठ है। मुझे यकीन है कि इसमें कुछ और बात है और सच जल्द सामने आएगा। लव यू पर्ल।पर्ल वी पुरी का नाम अब तक टीवी अदाकारा करिश्मा तन्ना के साथ जोड़ा जाता था। दावा किया जा रहा था कि पर्ल वी पुरी, करिश्मा तन्ना को डेट कर रहे हैं। कुछ समय बाद ही खबर आई थी कि पर्ल वी पुरी और पर्ल वी पुरी का ब्रेकअप हो गया है। दोनों सितारे एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं। चंद महीनों पहले ही टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी ने अपने पिता को खो दिया था। कोरोना वायरस के कहर के बीच पर्ल वी पुरी के पिता का देहांत हो गया था। पिता के देहांत के बाद पर्ल वी पुरी बुरी तरह टूट गए थे। पिता के जाने के बाद पर्ल वी पुरी ने खुद को पूरी तरह से काम में व्यस्त कर लिया था। वे सीरियल ब्रह्मराक्षस 2 की शूटिंग कर रहे हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री नीना गुप्ता उनमें से एक हैं जिन्होंने 1989 में बिना शादी के मां बनकर लोगों को चौंकाया था। फिर उन्होंने 50 की उम्र में शादी का फैसला लेकर लोगों को आश्चर्य में डाला था। नीना वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचड्र्स के बच्चे की मां बन गई थीं और दोनों की शादी नहीं हुई। नीना गुप्ता जब प्रेग्नेंट हुईं तो दोनों ने फैसला किया कि वो अकेले ही बेटी को पालेंगी। नीना गुप्ता ने जब ये फैसला किया तब वो दौर था जब ऐसे रिश्तों को समाज में आसानी से स्वीकार नहीं किया जाता था। नीना गुप्ता का ये फैसला उस समय के हिसाब से काफी बोल्ड स्टेप था पर वह इस पर ही कायम रहीं।वैसे वे हमेशा से अपनी निजी जिदंगी को लेकर चर्चा में रहती आई हैं। हाल ही में नीना ने बताया कि जब उन्होंने शादी का फैसला लिया , तो उनकी बेटी मसाबा की प्रतिक्रिया क्या थी।नीना गुप्ता ने बताया था, 'सच कहूं तो मुझे उसे बताने की जरूरत नहीं थी। विवेक और मैं 8-10 साल से साथ घूम रहे थे। वह मुंबई में मेरे घर आते थे और मैं अक्सर दिल्ली जाया करती थी। लेकिन हां, जब मैंने मसाबा से कहा कि मैं शादी करना चाहती हूं तो उसने जानना चाहा कि ऐसा क्यों है। मैंने उससे कहा कि अगर आपको इस समाज में रहना है तो शादी जरूरी है नहीं तो आपको सम्मान नहीं मिलेगा।'नीना गुप्ता ने आगे बताया था, 'मसाबा ने मुझे समझा। मसाबा एक ऐसी शख्सियत है जो अपनी मां की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है चाहे वह उसे पसंद करे या नहीं। इसलिए मुझे चिंता नहीं थी। मुझे उसे यह बताते हुए थोड़ा अजीब लग रहा था।' एक न्यूज पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा कि क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के प्रति प्यार की वजह से ही आज मसाबा है और रातों-रात प्यार नफरत में नहीं बदल सकता है। हालांकि, नीना गुप्ता ने मसाबा की परवरिश की, लेकिन बड़े होने पर उसने अपने पिता के साथ भी बहुत समय बिताया है। नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि उनकी बेटी मसाबा माता-पिता दोनों का सम्मान करती है। नीना गुप्ता ने बताया कि सच्चा प्यार सिर्फ माता-पिता और बच्चों के बीच होता है। उनके अनुसार, बाकी सब प्यार तो सिर्फ वासना और फिर एक आदत बन जाती है।नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म 'गुडबाय' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और पवैल गुलाटी भी हैं।वैसे नीना गुप्ता इस समय अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर चर्चा में हैं, जो 14 जून को लॉन्च हो रही है। उनकी ऑटोबायोग्राफी में नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनके शुरुआती दिनों से लेकर मुंबई आने और 80 के दशक में फिल्मों में पहचान बनाने की पूरी कहानी होगी। इसके साथ ही नीना गुप्ता और विवियन रिचड्र्स की कहानी और सिंगल मॉम के रूप में मसाबा की परवरिश की कहानी भी किताब में फैन्स को पढऩे को मिलेगी। इसमें फिल्म इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स, कास्टिंग काउच जैसे मुद्दों पर भी बात है।
- मुंबई। एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी शादी कर ली है और उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। यामी ने राइटर और डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए हंै। यामी गौतम के अलावा आदित्य ने भी सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर की है।यामी गौतम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की हैं। तस्वीर में यामी गौतम ने शादी का लाल जोड़ा पहन रखा है और आदित्य धर ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है। दोनों एक-दूसरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।शादी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए यामी गौतम ने लिखा है, 'तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा। अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है। बेहद निजी व्यक्ति होते हुए हमने ये उत्सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है। जैसे ही हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करते हैं तो हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।' बता दें कि आदित्य धर ने सेम फोटो सेम कैप्शन के साथ पोस्ट की है।यामी गौतम ने आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी हिट फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में काम किया है। फिल्म में विकी कौशल लीड रोल में थे। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। बताया जाता है कि यामी गौतम और आदित्य धर इसी फिल्म के समय से ही रिश्ते में थे। हालांकि, दोनों ने कभी इसके बारे में बात नहीं की थी।कॅरिअर की बात करें तो यामी गौतम ने डायरेक्टर सुजीत सरकार की फिल्म 'विकी डोनर' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कई बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है। यामी गौतम अब 'भूत पुलिस' और 'दसवी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
- मुंबई। कई टीवी सीरियलों और फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ की कोरोना वायरस के कारण जान चली गई है। रिंकू काफी दिनों से कोरोना से जूझ रही थीं और हॉस्पिटल में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके कारण उनका निधन हो गया। रंकू की रिश्तेदार चंदा सिंह निकुंभ ने इसकी पुष्टि की है।चंदा ने बताया कि 25 मई को रिंकू की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में थीं। इसके बाद रिंकू का बुखार नहीं उतर रहा था। कुछ दिन बाद रिंकू को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में रिंकू को कुछ समय बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। बाद में रिंकू की हालत आईसीयू में ही बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। रिंकू पहले से दमा (आस्थमा) की भी शिकार थीं।रिंकू के अलावा उनके परिवार के कई लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें से कुछ लोग अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। चंदा ने बताया कि रिंकू 7 मई को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुकी थीं और जल्द ही वह इसकी दूसरी डोज लेने वाली थीं। रिंकू ने 'चिडिय़ाघर' और 'बालवीर' जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया था। पिछली बार वह ऐमजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'हेलो चार्ली' में नजर आई थीं।---
- मुंबई। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के खाते में कई सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं। इनमें भुज, बुलबुल तरंग और फालन जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। अब खबरें आ रही हैं कि सोनाक्षी को एक और फिल्म मिल गई है। मेकर्स इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के हिसाब से प्लान कर रहे हैं। सोनाक्षी ने फिल्ममेकर रोनी स्क्रूवाला की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म साइन की है।इस फिल्म में रितेश देशमुख लीड रोल में होंगे। इस फिल्म के डायरेक्शन के लिए किसी डेब्यू डायरेक्टर को भी साइन किया गया है। दोनों स्टार्स ने फिल्म साइन कर ली है और अपने वर्तमान प्रोजेक्ट को साइन करके फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म के साथ सोनाक्षी और रितेश पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी के एक साथ आने की खबर फैंस को एक्साइटेड कर देगी। माना जा रहा है कि ये फिल्म दिनेश विजान की फिल्म स्त्री और रूही की थीम पर है लेकिन थोड़ी अलग है।पीपिंग मून की एक खबर के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर के महीने में राजस्थान में शुरू होगी। दोनों के लिए इस फिल्म के रोल्स एकदम नया एक्सपीरियंस होगा। दोनों पहली बार इस तरह का रोल करेंगे। सोनाक्षी श्री नारायण सिंह का नेटफ्लिक्स ऑरिजनल प्रोजेक्ट पूरा करके इस फिल्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगी। वहीं रितेश शशांक घोष की फिल्म का काम पूरा करके इस प्रोजेक्ट के लिए काम शुरू करेंगे। सोनाक्षी ने हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन मनाया है। रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दी हैं। इनमें केदारनाथ, उरी जैसी फिल्में शामिल हैं। इनके अलावा विकी कौशल की अश्वत्थामा, मेजर ध्यानचंद की बायोपिक और पिप्पा जैसी बड़ी बजट की फिल्मों का प्रोडक्शन काम भी जल्द ही शुरू होगा।
-
मुंबई। गायिका नीति मोहन और उनके पति एवं अभिनेता निहार पांड्या बुधवार को एक बेटे के माता-पिता बन गए। मोहन ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं, निहार पांड्या और हमारा परिवार बहुत खुश हैं क्योंकि कल हमने हमारे बेटे का स्वागत किया। इस छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लेना सबसे सुंदर, सुखद एहसास है।'' 41 वर्षीय गायिका ने पांड्या के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘हम बहुत खुश हैं और प्यार एवं शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं।'' ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के गीत ‘इश्क वाला लव' और ‘जब तक है जान' के गीत ‘जिया रे' के लिए जानी जाने वाली मोहन ने इस साल की शुरुआत में अपनी शादी की दूसरी वर्षगांठ पर बताया था कि वह गर्भवती हैं। ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के अभिनेता पांड्या (37) ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरी खूबसूरत पत्नी ने मुझे हमारे छोटे से बेटे को वह सिखाने का अवसर दिया है, जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया। वह हर रोज मेरे जीवन को और प्यार से भर रही हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नीति और हमारा नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मोहन और पांड्या के परिवार हाथ जोड़कर ईश्वर, चिकित्सकों, अपने परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं।'' गायिकाओं श्रेया घोषाल, हर्षदीप कौर, जोनिता गांधी, संगीतकार विशाल ददलानी और अभिनेता गौहर खान सहित कई हस्तियों ने इस जोड़े को बधाई दी। मोहन और पांड्या फरवरी 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे।
- मुंबई। कैंसर से जूझ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरण खेर ने मुश्किल समय में प्यार और समर्थन देने के लिए अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है। किरण मल्टीपल माइलोमा से पीडि़त हैं जो एक प्रकार का रक्त कैंसर है।दिग्गज अभिनेता एवं किरण के पति अनुपम खेर ने अप्रैल में एक वक्तव्य जारी कर बताया था कि किरण कैंसर से पीडि़त हैं और मुंबई में ही अपना इलाज करवा रहीं हैं। किरण के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। 68 साल की किरण ने अपने बेटे एवं अभिनेता सिकंदर खेर के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बुधवार शाम को प्रशंसकों से लाइव बातचीत की। वीडियो में किरण सोफे पर आराम करती हुईं दिखीं। सिकंदर ने वीडियो में कहा, '' लगातार उनकी सेहत के बारे में फिक्रमंद होने के लिए आप सभी का शुक्रिया। वह पहले से बेहतर महसूस कर रहीं हैं।'' वीडियो में किरण ने सिकंदर को रोकते हुए कहा कि वह अपने प्रशंसकों को अपना चेहरा दिखाना चाहतीं हैं और सीधे उनसे रूबरू होना चाहतीं हैं। अभिनेत्री ने कहा, '' इस मुश्किल समय में प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। '' वीडियो में किरण थोड़ी कमजोर दिखाईं दे रहीं थीं।दिग्गज अभिनेत्री ने देवदास, खामोश पानी, दोस्ताना और वीर जारा जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाओं के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
- मुंबई। गायिका वैशाली माडे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गईं। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने यह जानकारी दी। गुरुवार को श्री पवार ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें राकांपा के फिल्म एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का सदस्य बनाया गया है और वह प्रकोष्ठ के विदर्भ मंडल की प्रमुख होंगी।फिल्म 'बाजीराव मस्तानी के चर्चित गाने "पिंगा" समेत कई फिल्मों में गाने गा चुकीं 36 वर्षीय गायिका वैशाली माडे ने अजीत पवार और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। वे 2009 में गानों पर आधारित रियलिटी टीवी शो "सा रे गा मा पा" जीतने के बाद सुर्खियों में आई थीं। वे "बिग बॉस मराठी" रियेलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
- -अमिताभ बच्चन- जया भादुड़ी शादी की सालगिरह पर विशेषमुंबई। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेमिसाल जोडिय़ों में से एक मानी जाती है। 3 जून 1973 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। जया और अमिताभ की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है।अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के चैट शो के दौरान अमिताभ ने अपनी और जया की पहली मुलाकात और लव स्टोरी के बारे में बताया था। बिग बी ने जया को पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था। मैगजीन पर जया को देखते ही अमिताभ काफी प्रभावित हुए थे। अमिताभ ने बताया कि वो हमेशा से ऐसी लड़की चाहते थे जो अंदर से ट्रेडिशनल और बाहर से मॉडर्न हो। जया बिल्कुल वैसी ही थीं। इसी वजह से अमिताभ मन ही मन जया को पसंद करने लगे थे। इसके काफी समय बाद ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म 'गुड्डी' की स्क्रिप्ट लेकर अमिताभ के पास आए। 'गुड्डी' के बाद दोनों ने फिल्म 'एक नजर' में साथ काम किया। इस फिल्म के साथ ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो चुकी थी। इसके बाद 3 जून 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में अमिताभ और जया के कुछ रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। शादी बहुत ही सादगी भरे अंदाज में हुई थी। आज उनकी शादी की सालगिरह पर उनसे जुड़ा एक किस्सा हम बता रहे हैं-यह किस्सा फिल्म कुली से जुड़ा है। आज इस फिल्म को रिलीज हुई 39 साल हो चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कादर खान, वहीदा रहमान, पुनीत इस्सर और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के एक सीन को फिल्माने के दौरान अमिताभ बच्चन पुनीत इस्सर द्वारा की गई गलती से बुरी तरह से घायल हो गए थे। अमिताभ के पेट और आंत में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद बिग बी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान उनका लगभग आठ घंटों तक ऑपरेशन चला और फिर बहुत लंबा इलाज चला था। अमिताभ बच्चन की हालत इतनी नाजुक हो गई थी कि देशभर में मौजूद उनके हजारों फैंस सलामती की दुआ मांगने लगे थे। वहीं अमिताभ बच्चन के लिए उनकी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन ने खुद सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचकर बप्पा से अपने पति की सलामती की दुआ की थी।खबरों की मानें तो पति की सलामती के लिए जया बच्चन मुंबई के ताकतवर और मशहूर डॉन में से एक वरदा राजन के गणेश पांडाल में भी गई थीं। मशहूर लेखक एस हुसैन जैदी की किताब 'डोंगरी से दुबई तक: मुंबई माफिया के छह दशक' के अनुसार धार्मिक व्यक्ति होने के कारण डॉन वरदा राजन माटुंगा स्टेशन के बाहर गणेश पांडाल पर अनगिनत पैसे खर्च करता था। किताब के अनुसार वरदा राजन के कद के साथ पंडाल का आकार और चमक- दमक भी बढ़ती गई। इसी दौरान बहुत सी बड़ी हस्तियां पंडाल में दुआ मांगने के लिए आने लगी थीं। जिसके बाद ऐसी अफवाह उड़ी थी कि जया बच्चन ने भी इसी पंडाल में तब अमिताभ बच्चन की जिंदगी की दुआ मांगी थी।













.jpg)


.jpg)





.jpg)




.jpg)