रिजर्व बैंक ने रीपो रेट में कटौती की- होम, कार और अन्य तरह के बैंक लोन की मासिक किस्तें घटेंगी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस और उसके कारण हुए लॉकडाउन से नुकसान को देखते हुए अब रिजर्व बैंक ने राहत भले ऐलान किए हैं। आरबीआई ने रीपो रेट में कटौती कर ईएमआई और घटने का रास्ता साफ कर दिया है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है। आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है। उन्होंने आज रीपो रेट में 75 बीपीएस (बेसिक प्वाइंट ) की कटौती का ऐलान किया है, अब नया रेट 4.4 प्रतिशत होगा। आम लोगों के लिए राहत की बात है कि इस ऐलान से लोन की मासिक किस्तें घटेंगी।
इसके साथ ही आरबीआई ने रिवर्स रीपो रेट 4 प्रतिशत घटा दिया गया है। गवर्नर ने कहा कि कच्चे तेल के घटे भाव के कारण अर्थव्यवस्था पर दबाव घटा है। पिछले दो पॉलिसी रिव्यू में रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी से निबटने के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, आरबीआई के इस कदम से होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह की ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को काफी राहत मिल सकती है। आम लोगों के साथ कारोबार पर कोरोना के असर को देखते हुए सरकार कर्ज की ईएमआई पर राहत देने की तैयारी कर चुकी है।
क्या है मुख्य बातें
-रीपो रेट में 75 बीपीएस की कटौती, नया रीपो रेट हुआ 4.4 प्रतिशत।
-रिवर्स रीपो रेट में 90 बीपीएस की कटौती, नया रेट 4 प्रतिशत
-सभी बैंकों के लिए कैश रिजर्व रेशो में 100 बीपीएस की कटौती, नया रेशो नेट डिमांड का 3 प्रतिशत , यह 28 मार्च से शुरू हो रही फोर्टनाइट से लागू, एक साल के लिए।
-सीआरआर में 100 बीपीएस की कटौती, इससे बाजार में 1.37 लाख करोड़ रुपये आएंगे।
-आरबीआई ने व्यावसायिक और क्षेत्रीय बैंकों को तीन महीने तक कर्ज और ब्याज पर राहत देने की सलाह दी है।
---
Leave A Comment