वेदांता को सेमीकंडक्टर संयंत्र निर्माण का काम अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुरू होने की उम्मीद
नयी दिल्ली। वेदांता समूह को उम्मीद है कि 1.5 लाख करोड़ रुपये के उसके सेमीकंडक्टर संयंत्र का निर्माण कार्य इस वर्ष अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुरू हो जाएगा और 2027 में पहली छमाही तक इलेक्ट्रॉनिक चिप का उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वेदांता सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले उद्योग के वैश्विक प्रबंध निदेशक आकर्ष हेब्बर और वेदांत-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर्स लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डेविड रीड ने कहा कि समूह ने सभी प्रौद्योगिकी समझौते सरकार के समक्ष पेश किये हैं। बैंक सब्सिडी समायोजन के बाद इस परियोजना में 70 और 30 (कंपनी की तरफ से) के अनुपात में राशि लगाने के लिए तैयार हैं। रीड ने कहा, “हम इस साल की चौथी तिमाही में भूमिपूजन की योजना बना रहे हैं। हम 2027 तक राजस्व अर्जित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। हम इसे 2027 की पहली छमाही में 5,000 इलेक्ट्रॉनिक चिप से शुरुआत करेंगे और फिर बाद में 40,000 चिप मासिक तक ले जाएंगे।”
Leave A Comment