'वॉर 2' के ट्रेलर में बिकिनी अवतार से कियारा आडवाणी ने फिर से मचाई धूम
नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत में जब वॉर 2 का टीजर रिलीज हुआ, तो कियारा आडवाणी के शानदार लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। आज शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर प्रशंसकों ने कियारा के दमदार अवतार की जमकर तारीफ की। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ कियारा के एक्शन सीन और आकर्षक लुक ने सबका ध्यान खींचा।
हाल ही में मां बनीं कियारा वॉर 2 के ट्रेलर में बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी और आत्मविश्वास के साथ नजर आईं। उनका यह लुक प्रशंसकों को बहुत पसंद आया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके स्क्रीनशॉट वायरल हो गए। कुछ लोग उन्हें "सबसे हॉट" बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि उनका एक्शन से भरा किरदार सभी को हैरान कर देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैशन स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने कियारा का लुक डिजाइन किया है। उन्होंने बताया कि कियारा का बिकिनी लुक एक खास रंग में है - न हरा, न पीला, बल्कि इनके बीच का एक अनोखा रंग जो सभी को आकर्षित करता है।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'war 2' यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जो 2019 की सुपरहिट फिल्म वॉर की अगली कड़ी है। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक एक्शन फिल्म है। फिल्म की रिलीज को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
Leave A Comment