फॉक्सवैगन की अगले साल भारत में पहली इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना
कोच्चि। जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन की भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में कदम रखने की योजना है। कंपनी ने तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक परिवहन क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिए अगले साल अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एसयूवी आईडी.4 की पेशकश के साथ ईवी क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बनायी है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फॉक्सवैगन को 2030 तक भारत में अपनी कुल बिक्री का 25-30 प्रतिशत ईवी से आने की उम्मीद है।
कंपनी को इस साल 40-45 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि की उम्मीद है। इसने भारतीय बाजार में अपने मौजूदा पारंपरिक इंजन मॉडल, टाइगुन और वर्टुस के कई नए संस्करण पेश किए हैं। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ब्रांड के निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिये कदम उठा रही है। गुप्ता ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन प्रणाली उम्मीद से ज्यादा तेजी से बढ़ी है और विभिन्न अध्ययनों के आधार पर कंपनी का मानना है कि 2030 तक देश में यात्री वाहन खंड में ईवी की हिस्सेदारी कुल बिक्री का लगभग 18-30 प्रतिशत हो सकती है।
Leave A Comment