ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का प्राथमिकता से हितग्राहियों को लाभ दें: सांसद श्री सोनी

-सांसद श्री सुनील सोनी ने विशेष डीएलआरसी की बैठक ली 
-सभी बैंकों को शिविर लगा कर और स्ट्रीट वेंडर्स से संपर्क कर प्रक्रियागत समस्याओं को दूर करने के दिए निर्देश
 रायपुर  / सांसद श्री सुनील सोनी ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष मे जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक (विशेष डीएलआरसी) की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे छोटे व्यापारी विशेष कर स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय मदद मिलती है जिससे वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सक्षम हो  सके। श्री सोनी कहा कि यह कोरोना महामारी के समय प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को सहायता प्रदान करने लाई गई थी। यह ऐसी योजना है जो समाज के निर्धन वर्ग को सशक्त बना सकती है। सभी बैंक इस योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दें। 
 श्री सोनी ने कहा बैकों के अधिकारी-कर्मचारी शिविर लगाएं और साथ ही हितग्राहियों के पास स्वयं पहुंचे और योजना की जानकारी दें, लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। यदि उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया में कठिनाई होती है तो उनका समाधान करें। यह बैंक अधिकारियों की जिम्मेदारी है यदि कोई हितग्राही उनके पास आता है तो संवेदनशीलता के साथ योजनाओं और प्रक्रिया की जानकारी दें और ऋण प्रदान करें। नगर निगम के माध्यम से आए आवेदनों को रिजेक्ट न करें बल्कि हितग्राहियों से स्वयं संपर्क या मिल कर जो कमियां है उन्हे पूरी कराएं। सांसद श्री सोनी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सभी वयस्कों का खाता खोलने का निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं जनधन योजना की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों को लाभ देने कहा। 
 कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे रे कहा कि बैंकिंग करेस्पान्डेंट शाम को सडकों में लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के पास पहुंचे और उन्हें इस योजना के बारे में समझाएं और सहमत होने पर फॉर्म भरवाएं। यदि पहले चरण में 10 हजार रूपये का ऋण प्राप्त कर चुके हैं तो उन्हे दूसरे चरण का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर ऋण एवं अन्य लाभ देना सुनिश्चित करें। नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि नेटबैंकिग और डिजिटल ट्रांजेक्शन करने में तकनीकी समस्या आ रही है बैंक उसका समाधान करें और हितग्राहियों की मदद करें। 
 बैठक में लीड डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, लीड बैंक श्री अमित रंजन ने जिले के विभिन्न योजनाओं के तहत प्रकरणों में प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 536 बैंक के शाखाओं में कुल जमा राशि 73095 करोड हैं। ऋण राशि 82730 ऋण-जमा अनुपात 118.13 प्रतिशत जो कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सर्वाधिक है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 31 मार्च 2023 तक 10 हजार 641 प्रकरणों को स्वीकृति दी गई है और 10 हजार 81 प्रकरणों को वितरित किया गया है। वहीं जुलाई महीने तक बढकर स्वीकृत प्रकरण 12 हजार 927 हो गए है। साथ ही द्वितीय चरण में 1806 प्रकरणों को स्वीकृति दी गई है। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से 149 लक्ष्य के विरूद्ध 355 हितग्राहियों को ऋण प्रदान किया गया। वहीं एनयुएलएम के तहत 773 और एनआरएलएम के तहत 4 हजार 326 हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 99 हजार 784 हितग्राहियों को 945.57 करोड़ ऋण राशि स्वीकृत की गई है। रायपुर जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2023 तक 9 लाख 33 हजार 45 हितग्राहियों का और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 4 लाख 23 हजार 387 हितग्राहियों का नामांकन हो चुका है। साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत रायपुर जिले में 31 मार्च 2023 तक 11 लाख 82 हजार 485 खाते खोले गए है। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 1 लाख 23 हजार 978 हितग्राहियों ने अपना नामांकन करवा चुके है। डीडीएम नाबार्ड द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्री पीएलपी प्रस्तुत किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english