छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में तालपुरी ने दिखाया दमखम

-पारंपरिक खेलों को लेकर बच्चों, युवक-युवतियों और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में रविवार को राजीव युवा मितान के तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। क्लब हाउस परिसर में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में बच्चों, युवक-युवतियों और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समय की कमी और उमस के कारण पिट्ठूल, रस्साकशी एवं सौ मीटर दौड़ ही हो पाई। जबकि बच्चे पारंपरिक खेल खो-खो, कबड्डी और बिल्लस में अपना हाथ आजमाना चाहते थे। इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के जिला सचिव एवं वार्ड अध्यक्ष अमनदीप सोढ़ी ने कहा कि इन खेलों का मकसद विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों में नई जान फूंकना था।
ओलिंपिक खेलों के नतीजों के मुताबिक रस्साकशी, बालिका वर्ग में कुहू, ख्वाहिश, अमृता, नेहा, जस्मित, अनुभूति एवं जश्मूर ने जीत दर्ज की है, जबकि बालक वर्ग में अनिकेत, श्रेयश, अंश, अर्नव, देवांश, प्रियमदेव, जबजीत और आरव विरोधी टीम पर भारी पड़े। उधर महिलाओं ने भी रस्साकशी में जोर आजमाया। रेखा सिंह की अगुवाई में उतरी टीम ने कड़े मुकाबले में विरोधी टीम को शिकस्त दी। विजेता टीम के अन्य सदस्यों में माला यादव, कृतिका, मनीषा हाडगे, मोना सिंह, आशा जानी, विद्या शर्मा एवं अक्षिता शामिल हैं।
बालक वर्ग में सौ मीटर दौड़ की तीन प्रतियोगिताएं हुईं। पहले मुकाबले में जहां मौलिक प्रथम, अनिकेत सोनी द्वितीय तथा सम्यक बोरकर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं इसी वर्ग के दूसरे मुकाबले में प्रथम स्थान पर साहिल, द्वितीय श्रेयश और अर्नव को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा, तीसरे मुकाबले में प्रियोम, प्रियांश तथा अद्वय को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय मिला । दूसरी ओर बालिका वर्ग में दो प्रतियोगिताएं रखी गईं। पहली प्रतियोगिता में आयशा सिंह फर्स्ट, दक्षता राउत सेकंड और विधि गुप्ता थर्ड रही, जबकि दूसरी में पहला रीत, दूसरा कुहू और तीसरा स्थान अमृता ने हासिल किया।
महिलाओं ने भी दौड़ में अपनी रफ्तार आजमाई, जिसमें पल्लवी सबसे आगे रहीं और उसके बाद रूपाली तथा तीसरे नंबर पर महिमा रहीं। पिट्ठूल के नतीजों के अनुसार बालिका वर्ग में वान्या वर्मा, अक्षिता, दक्षजा राउत, ओमी गुप्ता, चैतन्य वर्मा तथा दक्ष पवार ने जीत हासिल की, जबकि महिला वर्ग में रेखा सिंह, दानेश्वरी वर्मा, मनीषा हाडगे, सुनीता ठाकुर, माला यादव एवं आशा जानी ने विजय प्राप्त की। सभी विजेताओं को तालपुरी के वरिष्ठजनों ने मैडल प्रदान किए।
Leave A Comment