एआई क्राइम...शिक्षक से 35 हजार की ठगी...!
छत्तीसगढ़ आज डॉट कॉम ने पहले ही किया था अलर्ट
छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी जारी किया अलर्ट
रायपुर। देश के विभिन्न राज्यों के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी एआई ठगी का मामला सामने आ गया। जांजगीर-चांपा के पामगढ़ में एआई की डीपफेक तकनीक की मदद से एक शिक्षक को उसके साथी शिक्षक की की हूबहू आवाज में कॉल करके 35 हजार रुपए ठग लिये गये। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ आज डॉट कॉम ने सोमवार, 31 जुलाई को ही अपने प्रसिद्ध साप्ताहिक कॉलम युग चेतना के माध्यम से अलर्ट कर दिया था कि सायबर अपराध का स्वरूप बदल गया है और देश के हर राज्य को एडवायजरी जारी करना जरूरी है। इस कॉलम के माध्यम से हमने देश के विभिन्न जगहों में हो रही वारदात का उल्लेख करते हुए डीपफेक तकनीक की महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया था। हमारा पुन: सभी से आग्रह है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बात पर भरोसा न करें। मित्र, रिश्तेदार फोन कर पैसों की मांग करते हैं तो सतर्कता रखें। अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल्स, आईडी प्रूफ व अन्य दस्तावेज, ओटीपी आदि कभी भी फोन कॉल या ऑनलाइन किसी के साथ शेयर न करें। हर एकाउंट का अलग-अलग मजबूत पासवर्ड रखें। इसके साथ ही अपने निजी छायाचित्रों और वीडियो आदि को सोशल मीडिया में शेयर करने से बचें क्योंकि डीपफेक तकनीकी में फेक वीडियो से भी सायबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।
Leave A Comment