महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त ने रजत जयंती वर्ष, देवउठनी एकादशी की दी शुभकामनायें
0 सभी नागरिकों से राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को देश में प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देने की विनम्र अपील 0
रायपुर. राजधानी शहर की प्रथम नागरिक रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने समस्त नगरवासियों को राज्योत्सव दिनांक 1 से 5 नवंबर 2025, छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025 एवं 1 नवंबर 2025 को देव जागरण पर्व देवउठनी एकादशी के अवसरों पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए परमपिता परमेश्वर से समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शान्ति प्रदान करने राजधानी रायपुर शहर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्धि और खुशहाली लाने कार्य करने सकारात्मक प्रेरणा ऊर्जाशक्ति प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना की है।
दिनांक 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भव्य एवं गरिमापूर्ण राज्योत्सव का आयोजन राज्य के निवासियों के लिए रखा गया है। जिसका शुभारंभ 1 नवंबर को भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी की गरिमामयी उपस्थिति में होने जा रहा है, इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी नगरवासियों को महापौर, सभापति, संस्कृति विभाग अध्यक्ष, सभी एमआईसी सदस्यों, समस्त वार्ड पार्षदों ने अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें दी हैँ। वर्ष 2025 छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का रजत जयंती वर्ष है। दिनांक 1 नवंबर 2025 को देव जागरण के प्रतीक पर्व देवउठनी एकादशी का पावन अवसर है। इस दिन देश भर में नागरिक अपने घरो में तुलसी और शालीग्राम का विवाह गन्ने के मंडप सजाकर करते है और देवजागरण पर्व मनाया जाता है। इसके बाद वैदिक मान्यताओ के अनुसार अधिकांश स्थानो पर मांगलिक कार्यक्रमो का प्रारंभ किया जाता है। इस कारण यह सकारात्मक उर्जा जीवन में प्राप्त करने का एक श्रेष्ठ सुअवसर माना जाता है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने सभी नगरवासियों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर शहर को प्रथम रैंकिंग दिलवाने अधिकाधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देकर सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील की है।









.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment