रायपुर गॉट टैलेंट: पावना नृत्य स्पर्धा, किरण कविता पाठ में रहीं विजेता
रायपुर। राजधानी के एक मॉल में आयोजित रायपुर गॉट टैलेंट में महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय (एसडीवी) की पांचवीं की छात्रा पावना लासिया नृत्य श्रेणी की स्पर्धा में विजेता रहीं। इसी तरह एसडीवी की शिक्षिका किरण तिवस्कर ने काव्य पठन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने स्पर्धा में स्वरचित कविताओं का ही पठन किया।
रायपुर गॉट टैलेंट में विविध स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसमें डासिंग, सिंगिंग, प्लेइंग म्यूजिकल इंस्टूमेंट सहित किड्स फैशन भी शामिल थे। समूची स्पर्धाएं पांच से 16 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के लिए ही थीं। साहित्य से जुड़ी स्पर्धा में आयु वर्ग का बंधन नहीं था। एसडीवी के प्राचार्य मनीष गोवर्धन, उप प्राचार्य राहुल वोडितेलवार सहित स्टाफ सदस्यों ने दोनों विजेताओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।












Leave A Comment