आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध देशी मदिरा व दो वाहन जब्त
रायपुर । आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में देशी मदिरा और दो वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. संगीता, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश तथा प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
यह कार्रवाई बीते 17 दिसंबर 2025 को आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम देवदा, थाना आरंग, जिला रायपुर में कार्रवाई की। इस दौरान रामेश्वर बारले के घर से 62 पाव देशी मदिरा मसाला (कुल 11.16 बल्क लीटर) और एक एच.एफ. डिलक्स वाहन जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इसी तरह लखौली–रीवा मार्ग पर सुमित देवदास को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। मौके से 22 पाव शोले मसाला मदिरा और शराब बिक्री में इस्तेमाल की जा रही स्प्लेंडर प्लस बाइक को जब्त किया गया। आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) के तहत कार्रवाई की गई।
दोनों मामलों की जांच आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री प्रीति कुशवाहा द्वारा की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में आरक्षक राकेश दुबे और वाहन चालक अविनाश थूल का विशेष योगदान रहा है।





.jpg)
.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment