भिलाई निगम की एमआईसी बैठक में विकास कार्यों की 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त राजीव कुमार पांडेय की उपस्थिति में संपन्न हुई। जनहित और शहर के विकास को गति देने के उद्देश्य से इस बैठक में कुल 10 प्रमुख प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
निगम के 66 MLD फिल्टर प्लांट (WTP) से निकलने वाले वेस्ट वाटर के लिए खम्हरिया माईनर नहर का आर.सी.सी. कवर सहित लाइनिंग कार्य किया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 07 स्थित रानी अवंती बाई सरोवर के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण कार्य को मंजूरी दी गई।
एस.एल.आर.एम. सेंटरों में कचरा पृथकीकरण और गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने पर सहमति बनी। मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत वार्ड 22 कुरूद बस्ती से गोकुल नगर तक डामरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य को हरी झंडी दी गई। संजय नगर तालाब (वार्ड 06, जी.ई. रोड) पर नए वाणिज्यिक परिसर के निर्माण हेतु परिषद ने अपनी सहमति प्रदान की।
पूर्व साडा द्वारा 30 वर्षीय लीज पर आवंटित भूखंडों के प्रयोजन परिवर्तन हेतु विधि अनुसार प्रक्रिया निर्धारण को स्वीकृत किया गया। जोन 02 वैशाली नगर के सांस्कृतिक भवन को शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय, दुर्ग को किराए पर देने का निर्णय लिया गया है।
वाहन शाखा के सुचारू संचालन हेतु उच्च कुशल, कुशल एवं अर्द्धकुशल चालक व हेल्परों की नियुक्ति को स्वीकृति दी गई।
आम जनता को राहत देने के उद्देश्य से जल कर संशोधन के तहत विशेष छूट का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अपर आयुक्त सह सचिव राजेंद्र कुमार दोहरे, उपायुक्त डी के कोसरिया, महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, साकेत चंद्रकार, चंद्रशेखर गंवई, संदीप निरंकारी, केशव चौबे, मालती ठाकुर उपस्थित थे। साथ ही जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, कार्यपालन अभियंता वेशराम सिंहा, अनिल सिंह, अरविंद शर्मा, लेखाधिकारी चंद्रभूषण साहू, सहायक राजस्व अधिकारी जे.पी. तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।













.jpg)
Leave A Comment