प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पर सख्ती, दुकानों से 8 बंडल मांझा जप्त
-कलेक्टर डॉ सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई
रायपुर । कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के सख्त निर्देशों के तहत नगर पालिक निगम द्वारा जनहित में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक-6 द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ मिलकर आज औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान संतोषी नगर स्थित राज ट्रेडर्स और भाठागांव चौक के पास स्थित दो पतंग दुकानों की जांच की गई। जांच में दोनों दुकानों से लगभग 8 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पाया गया जिसे तत्काल जप्त कर लिया गया।
कलेक्टर डॉ सिंह के निर्देशानुसार जनजीवन, पशु-पक्षियों एवं पर्यावरण की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। संबंधित दुकानदारों को भविष्य में चाइनीज मांझा का विक्रय या भंडारण न करने की सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








.jpg)
Leave A Comment