रामकी के अधिकारी को जम कर फटकार
नियमानुसार 1 दिन का लगभग 18 लाख कटौती के साथ अतिरिक्त 5 लाख का जुर्माना तत्काल करने के महापौर के सख्त निर्देश 0*
*अपर आयुक्त को सख़्त निर्देश..दोबारा होने पर अनुबंध पर पुनर्विचार करें.*
अधिकारी काम से संतुष्ट होने पर ही भुगतान के फाइल को आगे बढ़ायें.
रायपुर/रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र हेतु सफाई के लिए अनुबंधित एजेंसी रामकी कंपनी के वाहन चालको और हेल्परो द्वारा अचानक हड़ताल पर विगत दिवस चले जाने और उससे शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने को लेकर आज नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम मुख्यालय के महापौर कक्ष में बुलवाकर रामकी कंपनी के प्रतिनिधि अधिकारी लोकल हेड श्री योगेश कुमार को गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर फटकार लगायी। महापौर ने सख्त निर्देश दिये कि दोबारा रायपुर शहर में अचानक बेमुद्दत हड़ताल की स्थिति नहीं आने दिया जाना संबंधित रामकी कंपनी प्रबंधन सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में हड़ताल के कारण व्यवस्था सफाई को लेकर शहर में प्रभावित होने पर रामकी कंपनी नियमानुसार कड़ी कार्यवाही का सामना करने तैयार रहे।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा आज महापौर कक्ष में शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान नगर निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री योगेश कड्डु, स्वच्छ भारत मिशन विषय विशेषज्ञ श्री प्रणीत चोपड़ा की रामकी कंपनी की लोकल हेड श्री योगेश कुमार की उपस्थिति रही।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने निगम अधिकारियों को अनुबंध की शर्तों के अनुसार रामकी कंपनी पर एक दिन की हड़ताल एवं काम बंद के कारण व्यवस्था प्रभावित होने से नियमानुसार 18 लाख रू. रामकी कंपनी के देयक में कटौती किया जाना और रामकी कंपनी पर 5 लाख रू. का जुर्माना किया जाना तत्काल सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।
महापौर ने कहा कि रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा हीला हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा एवं संबंधितों पर नियमानुसार कडी कार्यवाही व्यवस्था सफाई में शहर में प्रभावित होने पर की जायेगी। महापौर ने रामकी कंपनी के शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने विशेष ध्यान देने निर्देशित किया।

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment