पोषण ट्रैकर ऐप के प्रभावी उपयोग पर संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न
बिलासपुर/ महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग संबंधी संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में संभाग के सभी जिलों के पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
प्रार्थना सभा भवन में आयोजित कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सुश्री रूपल जायसवाल एवं श्री पलाश जायसवाल द्वारा प्रतिभागियों को तकनीकी तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, बिलाईगढ़-सारंगढ़, सक्ती गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही,एवं जांजगीर-चांपा जिलों से आए सेक्टर पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।दो सत्रों में हुए प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री पलाश जायसवाल द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप में हितग्राहियों का वर्गवार पंजीयन, शत-प्रतिशत फेस कैप्चर सुनिश्चित करने की प्रक्रिया तथा रेडी-टू-ईट (आरटीई) / टीएचआर (टेक होम राशन) वितरण की सटीक गणना के लिए साप्ताहिक प्रविष्टि की अनिवार्यता पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी कारणवश जो हितग्राही लाभ से वंचित रह जाते हैं, उन्हें केंद्र पर आमंत्रित कर फेस कैप्चर कराया जाए, साथ ही, विशेष अथवा विषम परिस्थितियों में केंद्र पर उपस्थित न हो पाने वाले हितग्राहियों के लिए नामिनी विकल्प के माध्यम से वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे पोषण ट्रैकर ऐप में शत-प्रतिशत एवं त्रुटिरहित प्रविष्टि सुनिश्चित हो सके। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित पर्यवेक्षकों द्वारा उठाई गई ऐप से संबंधित तकनीकी समस्याओं एवं प्रश्नों के उतार मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिए गए।कार्यशाला का समापन जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सूर्यकान्त गुप्ता द्वारा व आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी श्री मिलिन्द द्विवेदी द्वारा किया गया।








.jpg)

Leave A Comment