स्व. ताराचंद साहू का सपना छत्तीसगढ़ की खुशहाली और गांवों की तरक्की था, जो आज साकार हो रहा है- उप मुख्यमंत्री श्री साव
- स्व. ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह में 36 रत्न हुए सम्मानित
- उप मुख्यमंत्री श्री साव ने स्व. ताराचंद साहू की प्रतिमा स्थापना के लिए 40 लाख रूपए की घोषणा की
दुर्ग / दुर्ग संभाग स्तरीय साहू सम्मेलन एवं स्वर्गीय ताराचंद साहू स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन आज गरिमामय वातावरण में रविशंकर स्टेडियम मानस भवन में किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समाज सेवा, शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न समाजों के 36 रत्नों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि स्वर्गीय ताराचंद साहू एक कुशल संगठनकर्ता और जननेता थे, जो सभी समाजों को साथ लेकर चलने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने आचरण और व्यक्तित्व से समाज और राजनीति में अलग पहचान बनाई। उनका निधन 11 नवंबर 2012 को हुआ। आज उनके बताए मार्ग पर आज समाज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय ताराचंद साहू के बाद उनके पुत्र श्री दीपक ताराचंद साहू समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर समाज और राजनीति दोनों क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय ताराचंद साहू का सपना छत्तीसगढ़ की खुशहाली और गांवों की तरक्की था, जो आज साकार हो रहा है। छत्तीसगढ़ के विकास में “सबका साथ, सबका विकास” की भावना से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मांग पर स्वर्गीय ताराचंद साहू की प्रतिमा स्थापना के लिए 40 लाख रुपये देने की घोषणा की।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि यह सम्मान समारोह स्वर्गीय ताराचंद साहू की स्मृति में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक समाजों में होने वाले परिचय सम्मेलन हमारे पुरोधा स्वर्गीय ताराचंद साहू की देन हैं। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा स्थापना के लिए उप मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने दुर्ग-भिलाई के बीच वाई-शेप ब्रिज के निर्माण में स्वर्गीय ताराचंद साहू के योगदान का उल्लेख करते हुए उनकी प्रतिमा स्थापना का आग्रह किया।
कार्यक्रम में सांसद श्री विजय बघेल, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू एवं श्रीमती रमशीला साहू, पूर्व विधायक बालोद श्री प्रीतम साहू, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कवर्धा डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, श्री दीपक ताराचंद साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष श्री नंदलाल साहू, श्री दिनेश साहू, श्री चंद्रभूषण साहू सहित दुर्ग संभाग के विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।











.jpg)

Leave A Comment