जिला स्तरीय प्रथम लेवल स्क्रीनिंग टेस्ट के पहले समस्त प्रतिभागियों की एक साथ परीक्षा हेतु टेस्टिंग आज
- दुर्ग जिले के पात्र 190 प्रतिभागियों का पंजीकृत ट्रेड में टेस्ट 21 जनवरी को
- राज्य द्वारा चयनित 19 ट्रेड/स्किल में पंजीकृत प्रतिभागियों का मूल्यांकन
दुर्ग / भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं चरणबद्ध चयन प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी तथा समयबद्ध रूप से संपादित करने हेतु राज्य द्वारा चयनित 19 ट्रेड/स्किल में पंजीकृत प्रतिभागियों का मूल्यांकन की जानी है। प्रथम चरण में जिला स्तर पर ऑनलाईन एमसीक्यू आधारित स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित कर प्रतिभागियों की प्रारंभिक योग्यता का निष्पक्ष मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे द्वितीय चरण में राज्य स्तर पर व्यावहारिक / हैंड-वर्क स्किल टेस्ट हेतु उपयुक्त प्रतिभागियों का चयन किया जा सके। एसआईडीएच पोर्टल पर पंजीकृत दुर्ग जिले के पात्र 190 प्रतिभागियों का पंजीकृत ट्रेड में जिला स्तरीय प्रथम लेवल स्क्रीनिंग टेस्ट 21 जनवरी 2026 को शासकीय आई.टी.आई. दुर्ग पुलगांव चौक, जिला दुर्ग में समय प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी को परीक्षा हेतु मोबाईल एन्ड्रायड / स्मार्ट फोन लाना अनिवार्य है। प्रतिभागी परीक्षा आरंभ होने के 1 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होंगें।
उपसंचालक रोजगार एवं प्रभारी अधिकारी, जिला कौशल विकास प्राधिकरण दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्तरीय प्रथम लेवल स्क्रीनिंग टेस्ट के पहले समस्त प्रतिभागियों का एक साथ परीक्षा हेतु टेस्टिंग मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रतिभागियों के पंजीकृत मोबाईल नंबर ही आईडी एवं पासवर्ड होंगे। सभी प्रतिभागियों से अपील की गई है कि इस स्क्रीनिंग टेस्ट में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना सुनिश्चित करेंगे।

.jpg)


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment